समाचार ; देहरादून 22 दिसम्बर
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) Presents ; 22 Dec. Top News: Uttrakhand; CS JOSHI- EDITOR
देहरादून 22 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेमनगर चौक देहरादून का नाम स्व0 देवेन्द्र सिंह सेठी जी के नाम से नामकरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा प्रेमनगर चौक, देहरादून का स्व0 सरदार देवेन्द्र सेठी की स्मृति में सौन्दर्यीकरण एवं द्वार के निर्माण कार्य, देहरादून शहर के विभिन्न स्थानों पर 30 स्मार्ट पोल्स एवं 100 एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट निःशुल्क लगाये जाने, बल्लूपुर(वार्ड-59) में कमला नगर पार्क के सौन्दर्यीकरण कार्य, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के अन्तर्गत रिस्पना नदी पर स्थित हैलीपैड के समीप मलिन बस्ती में शौचालय ब्लाक के निर्माण कार्य, व सचिवालय में राजपुर रोड पर उत्तराखण्ड के मुख्य स्थलों के म्यूरल्स का निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं जनपद देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में बेघर बेसहारा हेतु रैन बसेरा के निर्माण का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देहरादून उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार लगातार देहरादून व मसूरी के सौन्दर्यीकरण के लिये कार्य कर रही है। सरकार की कोशिशों के चलते इस वर्ष भारी बरसात होने के बावजूद देहरादून में कहीं भी पानी भराव नहीं हुआ।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री रावत प्रेमनगर में ही स्थित प्राचीन वाल्मिकी मन्दिर जाकर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्राचीन वाल्मिकी मन्दिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रू0 10 लाख भी स्वीकृत किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने 14वीं इन्डो-नेपाल कराटे चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर लौटी बालिका आस्था शुक्ला को सम्मानित किया।
देहरादून 22 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उद्योग निदेशालय में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की विभिन्न योजनाओ का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर रिंगाल व काॅपर प्रोडक्सट् की कैटालाॅग, ईज आॅफ र्डूइंग बिजनेस की पुस्तिका एवं यू.एच.एच.डी.सी. वैबसाईट भी लांच की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने उत्तराखण्ड की पहली सात महिला उद्यमियों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने ईज आॅफ डूईंग बिजनेस और सिंगल विंडो टीम को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने एम.एस.एम.ई. को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड एक सही परिवेश में दिखाई दे रहा है। जितने तेज गति से हमने अपनी कार्य प्रणाली विशेषतौर पर उद्योगों के प्रति अपने कार्यक्रमों को बदला है, वह उत्साहजनक है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इज आॅफ र्डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में हम पहले से नौ नम्बर के बीच आए। उन्होंने कहा कि हमारी पाॅलिसी में स्थायित्व जैसा दिखाई देता है, वह इन्वेस्टर को भी एक विश्वास दिलाने के साथ-साथ राज्य के विकास में हमारे कांफिडेंस लेवल को उपर उठाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि जब हम आश्वस्त होते है, तब हम तरक्की करते है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें उत्साहित करने की कला आनी चाहिए, इसके लिए मल्टीफैक्टर ऐपरोच आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में कुछ खास होता है, उस खास को आगे लाना होता है उसको उभारना होता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारी, छोटे कार्मिक आदि सभी को लीड कर उन्हें उत्साहित व तराशने का काम करें और उनकी सम्भावनाओं को बढ़ाने का प्रयास करें। उन्हें यह लगना चाहिए कि हम उनके साथ है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारी भौगौलिक परिस्थितियां अनुकूल नही है, अगर हमें भौगौलिक परिस्थियों को पराजित करना है, तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम अपने मैन पाॅवर को उबारे व अपने मैन पावर में वो गुणवत्ता व खासियत लाए, ताकि जो लोकेशनल डिस्एडवान्टेज है, उसके उपर विजय पा सकें। उन्होंने कहा कि हमारे पास मैनुफैक्चर वस्तुओं के लिए मार्केट व रा मेटिरियल नही है, हम इन कमियों को तभी दूर कर सकते है, जब हम अपने मैन पावर को तराशे और उसके जरिए अपने प्रोडक्ट को क्वालिटी प्रोडक्ट के रूप में बदलें, ताकि हमको हमारी मेहनत के अनुरूप लाभ मिल सकें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रा मेटिरियल के आधार पर हम अपने उद्योग स्थापित करें। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने स्थानीय उत्पादो का उपयोग करें, तो हमें उसका अधिक लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, निदेशक उद्योग आर.राजेश कुमार, उद्योग संघ के प्रतिनिधि अरूण नैथानी, अपर निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, अध्यक्ष, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड पंकज गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष उद्योग विभाग राज्य कर्मचारी संगठन माधो सिंह, उप निदेशक उद्योग अनुपम द्विवेदी आदि उपस्थित थे।