चमोली तथा देहरादून- मुख्‍य समाचार- 23 जुलाई –

DSC_0056 copyदेहरादून 23 जुलाई 2016 राजपुर रोड स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में पर्यटन स्थल गुच्चु पानी (रोबर्स केव) तथा सहस्त्रधारा की पर्यटन गन्तव्य प्रबन्धन संयुक्त समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने दोनो पर्यटन स्थलों की समुचित व्यवस्था तथा पर्यटन स्थलों को और अधिक आकर्षित बनाने हेतु उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदौरिया, पर्यटन विभाग, थानाध्यक्ष सहस्त्रधारा एवं गुच्चुपानी, लो.नि.वि, जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने उप जिलाधिकारी को निरीक्षण करके पर्यटन क्षेत्र में अतिक्रमण, , बिना अनुमति के संचालित किये जा रहे रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा, जनरल स्टोर, ठेले, फड़, फोटोग्राफी, तालाब, फड़, पार्किंग इत्यादि की एन.ओ.सी को देखकर बिना अनुमति वाले संचालकों को नोटिस/ प्रतिबन्ध, बकाया शुल्क की वसूली के साथ उचित आर्थिक दंड की कार्रवाई कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने पर्यटन स्थलों पर टायलेट काम्पलैक्स संचालन हेतु नया टैण्डर निर्गत करने, पार्किंग शुल्क, धूम्रपान तथा शराब पीने, कूड़ा फैंकना प्रतिबन्धित सम्बन्धि बोर्ड चस्पा करने तथा चेंजिगरूम, कूड़ा उठान इत्यादि व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने पर्यटन पर एक स्वामी के केवल एक ही रेस्टोरेंट के संचालन की अनुमति देने, व्यक्तिगत पार्किंग पर तय सरकारी शुल्क से अधिक राशि वसूलने वालों संचालकों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये। उन्होने थानाध्यक्ष सहस्त्रधारा को पेंइग गेस्ट व होम स्टे योजना को छोड़कर अवैधरूप से संचालित हो रहे गेस्ट हाउस को सत्यापित करके उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने पर्यटन स्थल पर संयुक्त रूप से आवंटित की गयी दुकान जिसका पंजीकरण एक व्यक्ति के नाम हो तो उसमें लाभ दोनो व्यक्तियों को समानरूप से करने के निर्देश दिये। उन्होने पर्यटन विभाग को उद्यान विभाग से संयोजन करके पर्यटन स्थलों पर फलदार व फूलों वाले वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। उन्होने स्टेक होल्डरों से निर्धारित प्रबन्धन शुल्क उगाई हेतु पूर्व में दो पी.आर.डी कर्मियों के कार्यो का सत्यापन करने अगस्त के पश्चात केवल एक स्थानीय व्यक्ति को 6 हजार रू0 के वेतन में रखने के निर्देश दिये। उन्होने दोनो पर्यटन स्थलों पर सीजन के दौरान 2 पुरूष तथा एक-एक महिला होमगार्ड तैनात करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदौरिया, संयुक्त निदेशक पंचायतराज, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान सहित दोनो पर्यटन स्थलों के प्रधान एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
######
देहरादून 23 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-02
शुक्रवार देर रात बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रात से गुरूमेज सिंह प्रधान के नेतृत्व में इंदिरा मार्केट रोडमेप एवं जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोशियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री श्री रावत को अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त भगवानपुर विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम प्रधानों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के हो रहे निर्माण कार्य ग्राम प्रधानों के स्तर पर भी कराये जाने की मांग के साथ ही अन्य क्षेत्रीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रधान रेखा, शिवकुमार, मांगे राम, मीना देवी, आदिल नावेद, रागिनी आदि उपस्थित थे।
######
देहरादून 23 जुलाई:
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन की दो महान विभूतियों के जन्म दिन के अवसर पर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हेें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने दोनों महान विभूतियों को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि इन दोनों महानायकों ने पूरे विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जहां लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी ने आन्दोलन में स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है नारा देकर युवा वर्ग को आजादी के आन्दोलन से जोड़ने का काम किया वहीं महान क्रांन्तिकारी चन्द्र शेखर आजाद ने काकोरी काण्ड को अंजाम देकर ब्रिटिश सरकार की चूलंे हिला दी थी। देश की आजादी में उनके द्वारा दिये गये योगदान के लिए भारत राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री सुन्दर लाल मन्दरवाल, डाॅ0 जीतराम, प्रदेष उपाध्यक्ष जोत सिंह बिश्ट, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, विजय सारस्वत, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र षाह, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, प्रदीप बगवाड़ी, जे.पी. षर्मा, सचिव विनोद चैहान, गिरीष पुनेड़ा, प्रवक्ता लखपत बुटोला, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, गरिमा दसौनी, राकेष नेगी, प्रदीप भट्ट, संजय भट्ट, नवीन पयाल, दीप बोरा, अमरजीत ंिसह, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, लालचन्द षर्मा, प्रमोद कुमार ंिसह, विनय सारस्वत, प्रणीता बडोनी, षान्ति रावत, महेन्द्र लुण्ठी, राजेन्द्र भट्ट, महेष जोषी, जयेन्द्र रमोला, सुलेमान अली, विषाल मौर्य, अनुराधा तिवारी, राजेष चमोली, आदि अनेक कंाग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून 23 जुलाई 2016 मा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार हरीश रावत द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2016 को बल्लीवाला फ्लाई ओवर का किये जाने वाले लोकार्पण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ राज्य के पहले फ्लाई ओवर के लोकार्पण से पूर्व स्थलीय निरीक्षण कर सभी पहलुओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सहित एस.पी यातायात से भी ब्रिज पर निर्धारित गति सीमा, पैदल यात्री सम्बन्धी सभी नियमों पर चर्चा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दिनांक 25 जुलाई 2016 को मा मुख्यमंत्री द्वारा बल्लीवाला फ्लाई ओवर का लोकार्पण किया जायेगा तथा यातायात के लिए खोल दिया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस सम्बन्ध में जो भी तैयारियां एवं व्यवस्था की जानी है वह सभी व्यवस्थाएं समय से कर लें तथा कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग को अस्थाई ट्रांस्फार्मर लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होने अधिक्षण अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि को राजेश चन्द्र शर्मा को निर्देश दिये कि फ्लाई ओवर पर जो स्ट्रीट लाईट लगाई गयी हैं उसके लिए नियमानुसार विद्युत कनैक्शन लगाये जाए। जिसके लिए जो भी धनराशि व्यय की जायेगी उसका भुगतान विद्युत विभाग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा विद्युत कनैक्शन होने के बाद स्ट्रीट लाईटों का रखरखाव तथा विद्युत का भुगतान नगर निगम द्वारा किया जायेगा, जिसके लिए उन्होने मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम को निर्देश दिये। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर भी उचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम को दिये।
बैठक के बाद जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा बल्लीवाला फ्लाई ओवर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को लोकार्पण कार्यक्रम हेतु की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग को यह भी निर्देश दिये कि फ्लाई ओवर से होने वाली पानी निकासी के लिए उचित प्रबन्ध करें जिससे पुल के नीचे से गुजरने वाले राहगीरों को समस्या न हो। जिलाधिकारी ने 25 जुलाई को होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस अधीक्षक यातयात धीरेन्द्र गुंज्याल को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट ललित नारायण मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग राजेश शर्मा, डी.जी.एम आलोक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग महिपाल सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत श्री तिवारी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
######
देहरादून 23 जुलाई 2016 जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने जनपद में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए तथा इससे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों सभी बच्चे स्कूलों में ऐसे स्कूलों में पूरी बांह की वाली डेªस/ऐसी डेªेस जिससे शरीर का अधिक से अधिक भाग रहे को ही पहन कर स्कूूल में उपस्थित होने की अनुमति। उन्होेने यह भी निर्देश दिये हैं कि जिन स्कूलों में छात्रों की ड्रेस कोड पूरी बाह की पैंट/कमीज नही है ऐसे स्कूलों में बच्चों को साधारण डेªस में उपस्थित होने की अनुमति दी जाने हेतु सम्बन्धित स्कूल प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें ताकि स्कूलों बच्चों को मच्छरों के काटने से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि यह आदेश आगामी दो माह तक प्रभावी रहेगें। उन्होेन स्कूल प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों विद्यालय के आस-पास पानी एकत्र न होने देने, पानी लिकेज वाली टंकी/नल ठीक कराने, विद्यालयों स्थित फूलदान, कूलरों, रिफ्रेजरेटर की टेª, पूरी तरह खाली करने, पानी की टंकियों को ढक कर रखने, टंकियों के टूटे ढक्कन बदलवाने के निर्देश दिये। उन्होने उपरोक्त जानकारी को अपने घरों में अमल कराने हेतु छात्र/छात्राओं को प्रेरित करने की अपेक्षा की।
—0—
देहरादून 23 जुलाई 2016 केन्द्रीय बाढ नियंत्रण कक्ष, सिंचाई भवन यमुना कालोनी, देहरादून में खोला गया है जो चैबीसों घण्टे खुला रहेगा तथा जिसका दूरभाष न0 0135-2531489 है। अधिशासी अभियन्ता अवस्थापना खण्ड देहरादून संजय कुमार पाठक बाढ नियन्त्रण प्रभारी नियुक्त किया गया है।
######
देहरादून 23 जुलाई, 2016(मी0से0) प्रदेश में मच्छर जनित रोगों डेंगू एवं मलेरिया के प्रभावकारी रोक-थाम एवं नियंत्रण हेतु विधान सभा के सभागार में स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने डेंगू की रोक-थाम के लिए बचाव एवं उपायों को अपनाने से सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश संबन्धित विभागों को दिये। उन्होंने आगामी मंगलवार को संवेदनशील क्षेत्र पथरीबाग में लोक-निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग को अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं के सक्रियता से संचालन तथा कार्यदायी संस्थाओं को अपनी परियोजनाओं के निर्माण स्थल के आस-पास गढ्ढे एवं पानी के जमाव को खत्म करने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्थाएॅं कार्य करने के दौरान यह भी सुनिश्चित करें, कि उनकी परियोजना के आसपास पानी का जमाव न हो तथा डेंगू रोग को बढ़ावा देने वाली स्थिति यथा पानी का जमाव न हो पाये। उन्होंने चेतावनी दी, कि वे स्वयं किसी भी समय उक्त क्षेत्र मे आकस्मिक भ्रमण कर विभागों की प्रगति को देखेंगे तथा उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यदायी संस्था कार्य स्थल के आस-पास डेंगू एवं मलेरिया के लक्षण न पनपने देने के लिए निरन्तर छिड़काव कराने हेतु नगर निगम एवं पंचायतों से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा डेंगू के नियंत्रण के लिए फागिंग की जाने वाली प्रभावी एवं टेस्टेड दवा Pyriproxifen के निरन्तर छिड़काव के लिए चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में बच्चों को जागरूक कराने के साथ-साथ स्कूलों में फुल बाजू की पेंट-शर्ट पहनकर आने के निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा और यह भी कहा कि सभी प्रधानाचार्यों से प्रत्येक विद्यालय की प्रार्थना सभा में डेंगू के कारण, बचाव एवं उपायों के प्रति जागरूकता का संदेश रोज दिलवाया जाये एवं प्राइवेट स्कूलों में भी इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र लिखा जाये। स्वास्थ्य मंत्री श्री नेगी द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने निर्माण स्थल में तालाब या गढ्ढे न होने दें तथा समस्त विभागों को बैठक में दिये गये निर्देश के अनुरूप कार्य कर आगामी 20 दिन बाद पुनः आयोजित बैठक में प्रगति के साथ-साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विभागों की एक समन्वय समिति बनाने के निर्देश महानिदेशक स्वास्थ्य को दिये जो निरन्तर इस क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी देगा, समिति में प्रत्येक विभाग का एक-एक नोडल अधिकारी होगा, जिसकी अध्यक्षता में विभागीय टीम कार्य करेगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी विभागों की सहभागिता से ही डेंगू रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उनका मानना था कि मौसम में आये अचानक बदलाव के कारण मच्छर जनित रोग डेंगू ने पहले ही दस्तक दे दी है, जिसके लिए हम सबको रणनीति के तहत कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने राज्य स्तर पर उपलब्ध टोल फ्री नम्बर 18001801200 की जानकारी देते हुए आम जन से अपील की, कि यदि कही पर भी डेंगू रोग का अंदेशा लगता है तो इस नम्बर पर जानकारी दें, ताकि चिकित्सा एवं सम्बन्धित विभाग को अलर्ट किया जा सके। उन्होंने इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जोड़ने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये तथा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सहित प्रदेश के संचालित अन्य विकास प्राधिकरणों में भी निर्माण कार्यों की अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ देने की शर्त को शामिल करने के निर्देश दिये, कि निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का पानी का जमाव ना हो।
बैठक में मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम नितिन भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून आलोक कुमार पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार सुश्री सोनिका, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 कुसुम नरियाल, निदेशक स्वास्थ्य किरण बिष्ट, डाॅ0 अर्चना बिष्ट, डाॅ0 अजित गैरोला, सीएमओ देहरादून वाई.एस.थपलियाल, आर0टी0ओ0 देहरादून सुधांशु गर्ग, सहित शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम विकास, सिचाई, लोक निर्माण, पर्यटन, जल संस्थान एवं निगम के विभागध्यक्ष उपस्थित थे।
—0—######
देहरादून 23 जुलाई, 2016(मी0से0)
देहरादून महायोजना के प्रमुख भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क के दरों के निर्धारण प्रस्ताव को लेकर गठित कैबिनेट उपसमिति की बैठक गृह मंत्री प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सदस्य शहरी विकास मंत्री, प्रीतम सिंह पंवार, वी0सी0 एमडीडीए आर0मीनाक्षी सुन्दरम, टाउन प्लानर भी उपस्थित थे।
बैठक में व्यवसायिक, औद्योगिक, परिवहन, सार्वजनिक एवं अर्द्ध सार्वजनिक क्षेत्रों के भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क दरों के प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा हुई।
कैबिनेट उपसमिति के अध्यक्ष/कैबिनेट मंत्री, प्रीतम सिंह एवं सदस्य कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने बताया कि वर्ष 2005 से भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क की दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, जिसके लिए कैबिनेट द्वारा उप-समिति का गठन किया गया, जिसकी दो बैठकें पूर्व में की जा चुकी हंैै। कैबिनेट उप समिति द्वारा भू-उपयोग परिर्वतन शुल्क के प्रस्तुत प्रस्तावों पर शहरी विकास विभाग को दिशा निर्देश दिये गये हैं, जिन पर विचार करने के लिए कैबिनेट उप समिति द्वारा एक अन्य बैठक की जायेगी। जिसके पश्चात उप समिति की संस्तुतियां कैबिनेट में रखी जायेगी।
बैठक में वी0सी0 एमडीडीए आर. मीनाक्षी सुन्दरम तथा टाउन प्लानर के.सी.पन्त आदि मौजूद थे।
######
चमोली 23 जुलाई 2016
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी एवं मूलभूत जरूरतों को शीघ्र वहाल करने के उदेश्य से जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों में संचालित कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों के निमार्ण, बिजली, पेयजल एवं खाद्य सामग्री की शीघ्र आपूर्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने आपदा प्रबन्धन से जुड़े अधिकारियों को 25 जुलाई तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कार्य पूरा कर शतप्रतिशत प्रभावितों को आपदा राहत राशि वितरण करने के सख्त निर्देश दिये है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सम्मपत्तियों का विभागवार आंगणन तैयार कर आपदा मद से धनराशि अवमुक्त करते हुए तत्काल निर्माण कार्यो को शुरू करने को कहा। मानव, पशुू एवं परिसम्मपत्तियों को हुए नुकसान तथा आपदा राहत राशि वितरण की गांव वार विस्तृत रिर्पोट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला आपदा राहत टीम द्वारा विगत दिनों में किये गये राहत कार्यो की सराहना करते हुए तत्परता के साथ राहत कार्यो में जुडे रहने तथा आपदा प्रभावितों को प्रशासन के तरफ से हर सम्भव मदद पहुॅचाने को कहा।
जिलाधिकारी ने प्रभावित गांवों एवं क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर आवश्यक दवाईयों का समय से वितरण करने के निर्देश स्वास्थ्य एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिये। क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों को ठीक करते हुए स्वच्छ जल आपूर्ति शीघ्र वहाल करने तथा विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश जल संस्थान एवं विद्युत को दिये। आपदा प्रबन्धन एवं पशुपालन विभाग से छोटी यूटीलिटि गाडियां उपलब्ध कराते हुए जिलाधिकारी ने अत्यधिक प्रभावित घाट एवं चमोली क्षेत्रों के गांवों में तत्काल रशोई गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति करने के निर्देश प्रबन्धक गैस एजेन्सी नन्दप्रयाग को दिये। जिला आपूर्ति अधिकारी को खाद्यान आपूर्ति की व्यवस्थाओं को सुचारू रखते हुए खाद्यान आवंटन की अपने स्तर से समय-सयम पर समीक्षा करने को कहा।
जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त सम्मपत्तियों को आंगणन फोटोग्राफ सहित पूरा विवरण संबधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों की रिर्पोट के साथ तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि गलत आंगणन प्रस्तुत करने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को आपदा प्रभावित घाट क्षेत्र में जन समस्याओं के निराकरण के लिए बहुउदेश्यीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एसके बनरवाल, पीडी पुष्पेन्द्र चैहान, आपदा प्रबन्धन अधिकारी एनके जोशी, सीवीओ डा.लोकेश शर्मा, सीएओ दिनेश कुमार, एसीएमओ डा.वीएस पाॅल, परियोजना अधिकारी उरेडा प्रमोद कुमार गंगवार, खण्ड विकास अधिकारी, लोनिवि, पीएमजीएसवाई तथा आपदा प्रबन्धन से जुडे़ अधिकारी मौजूद थे।
######
चमोली 23 जुलाई 2016
प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने अवगत कराया कि 26 जुलाई शैर्य दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की अन्तिम रूपरेखा तैयार करने के उदेश्य से 25 जुलाई सायं 4ः00 बजे से जिला कार्यालय सभागार में बैठक आहुत की गयी है। उन्होंने सभी संबधितों को निर्धारित समय पर बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।

चमोली 23 जुलाई 2016
मुख्य कृषि अधिकारी दिनेश कुमार ने अवगत कराया है कि पंचायत प्रतिनिधियों को सक्षम बनाने के लिए पंचायती राज निदेशालय उत्तराखण्ड, डीपीआरओ चमोली एवं आगाज फैडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में 20 से 22 जुलाई तक तीन दिवसीय क्षमता एवं कौशल विकास का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजना देवाल विकासखण्ड सभागार में किया गया। जिसमें देवाल विकासखण्ड क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों को पंचयती राज एक्ट की विस्तृत जानकारी आगाज फैडरेशन के विशिष्ट विशेषज्ञ गिरीश नौटीयाल, राकेश मैठाणी, संयज भण्डारी द्वारा दी गयी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख उर्मिला बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी विक्रम शाह, ज्येष्ठ प्रमुख हरेन्द्र कोटिड़ी, कनिष्ठ प्रमुख मनोज कुमार, हीरा सिंह पहाड़ी, रबिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
######
चमोली 23 जुलाई 2016
प्रभारी अधिकारी कृते जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने अवगत कराया है कि मा0 न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय केजे ठक्कर के सुपूत्र श्री अभिष्ट ठक्कर, 24 जुलाई से जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। श्री अभिष्ट ठक्कर अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ 24 जुलाई को रूद्रप्रयाग से घांघरिया पहुॅचकर 26 जुलाई तक घांघरिया में विश्राम करेंगे तथा 27 जुलाई को श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा दर्शन कर जोशीमठ/आॅली में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रभारी अधिकारी ने सभी संबधितों को उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *