चमोली तथा देहरादूुूुन केे मुख्‍य समाचार-* 26 जुलाई 2016 NEWS;

CM Photo 11, dt.26 July, 2016

#केशर जन कल्याण समिति ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि#परमार्थ निकेतन ने कांवड मेला क्षेत्र में की कूडादानों की व्यवस्था   #छोटे-छोटे छात्र-छात्रायें असावधानी से कर रहे है सोशल मीडिया का प्रयोग #खेलों इण्डिया योजना# www.himalayauk.org (Newsportal Bureau
कारगिल विजय दिवस की 17वीं वर्षगांठ के अवसर पर केशर जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक में जाकर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बोलते हुए समिति प्रदेश अध्यक्ष एन के गुसाईं ने कहा कि 8मई 1999 से पारम्भ हुए युद्ध में हमने आज ही दिन 26जुलाई 1999को कारगिल युद्ध क्षेत्र से दुशमनों को पूरी तरह से बाहर खदेड दिया था।
समिति वर्ष 2001 से लगातार समय समय पर सरकारों द्वारा की गई घोषणाओं पर उनका ध्यान आकृष्ट करती आ रही है।
उन्होंने कहा कि शिवाय हर वर्ष 26 जुलाई को शौर्य दिवस मनाने के साथ शहीदों के परिजनों की सुन व सुध भी ले भारत व राज्य सरकार।
गुसाईं ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ साथ वीरभूमि भी है इसमें किंचित मात्र भी अतिशयोक्ति नहीं है।
बात ऑपरेशन ब्लू स्टार की हो, दोनों विश्व युद्धों की हो, 1962चाईना वार की हो, 1965 व 1971के पाक से युद्ध की बात हो या फिर विश्व के किसी भी अधिकतम ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र व प्रतिकूल मौसम में लड़े जा रहे कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय की हो, हर मोर्चे पर भारतीय सेना ने ये सिद्ध कर दिखाया कि वे विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक हैं ।और इसका गढ़ रहा देवभूमि उत्तराखण्ड।
अंग्रेज सेना भी हमारा लोहा मानती है और स्वीकारती है कि पहाडी सैनिक जंग के मैदान में पूरी ईमानदारी एवं जांबाजी से दुश्मनों से मोर्चा लेता है।ब्रिटिश प्रथम सर्वश्रेष्ठ युद्ध के समय का वीरता पदक विक्टोरिया क्रास भी ससम्मान गढ़वाल की झोली में गिरा था।
ऐसे ही अनेकानेक वीरगाथाओं के रचा पड़ा है हमारी देवभूमि का इतिहास।
देशभक्तों व शहीदों की लम्बी फेहरिस्त इसके पुख्ता प्रमाण हैं हमारे पास।
किन्तु असहनीय पीड़ा तब होती है जब इन जांबाजों द्वारा अपना सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि को देने के बाद उनके परिवारों को अपने हक हुकूक के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ता है।
26 जुलाई1999 को जैसे ही कारगिल युद्ध समाप्त हुआ भारत सरकार व राज्य सरकार ने आनन फानन में घोषणाओं की झड़ी तो लगा दी किन्तु उन्हें अमलीजामा पहनाने की आज तक नहीं सोची।
हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि देश के शहीदों के परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने व देश की सीमाओं के प्रहरी सैनिकों के मनोबल को बनाये रखने हेतु अतिशीघ्र कार्यवाही करने के साथ साथ ऐसे पुण्य कार्यों में बाधक बने कर्मचारियों को दण्डित करे। श्रद्धांजलि सभा में कमाडेंट एम एस रावत, इन्द्रसिंह नेगी, शशांक, कुलदीप, मयंक रावत, शिशुपाल सिंह, अमित वर्मा, आकाश वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार पाल, जयसिंह, सहित अनेक शहीदों के परिवार के लोग उपस्थित थे।
समिति अध्यक्ष एन के गुसाईं ने कहा कि शहीद परिवारों की लम्बित पड़ी मांगों को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमण्डल राज्य के मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल से मिलेगा ।
सधन्यवाद ।
एन के गुसाईं  प्रदेश अध्यक्ष   केशर जन कल्याण समिति ।

देहरादून 26 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में वर्ग-3 की भूमि के पट्टेदारों को संक्रमणीय भूमिधर के अधिकार प्रदान करते हुए एवं विनियमित किये जाने तथा वर्ग-4 की भूमि के अवैध कब्जों एवं पट्टेदारों को भूमिधरी अधिकार प्रदान करते हुए विनियमितिकरण किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिये गए हैं।
जनपद नैनीताल के नगर पंचायत लालकुंआ में भी अवैध कब्जेधारकों व पट्टेधारकों को भी भूमिधर के अधिकार दिये जाने के शासनादेश जारी कर दिये गए हैं। इस सम्बन्ध में सचिव, राजस्व द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
यह जानकारी मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रवक्ता/मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार द्वारा दी गई है। श्री कुमार ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रदेश की गरीब जनता से किया वादा पूरा किया है। वे गरीबों के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि के विनियमितिकरण के संबंध में यदि कोई कठिनाई सामने आती है, तो उनका भी निराकरण किया जाएगा।

परमार्थ निकेतन ने कांवड मेला क्षेत्र में की कूडादानों की व्यवस्था
एसडीएम कोटद्वार ने किया नीलकण्ठ यात्रा मार्ग पर लोकार्पण
परमार्थ परिवार के लोकसेवी कार्यकर्ता रहे मौजूद
ऋशिकेष, २६ जुलाई। परमार्थ निकेतन आश्रम ने कांवड मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए कूडादानों का समुचित इन्तजाम किया है। गंगा एक्षन परिवार-परमार्थ निकेतन ने नीलकण्ठ यात्रा मार्ग पर बीस बडे कूडादानों की व्यवस्था की है। आज उपजिलाधिकारी हरिद्वार श्री गोपाल राम बिनवाल द्वारा यह कूडादान कांवड मेला क्षेत्र में रखवाए गए। इस अवसर पर तहसीलदार यमकेष्वर श्रेश्ठ गुनसोला, परमार्थ निकेतन वार्ड के सभासद गजेन्द्र नागर, परमार्थ निकेतन के प्रबन्धक राम अनन्त तिवारी, कार्यक्रम निदेषक राम महेष मिश्र भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड मेला उत्तराखण्ड, विषेश रूप से स्वर्गाश्रम, ऋशिकेष, हरिद्वार आदि के लिए बडे महत्व का लोक कार्यक्रम है। इस मेले में देष के कोने-कोने से षिवभक्त श्रद्धालुओं का आगमन तीर्थनगरी में होता है। इन भक्तजनों की सेवा, उनकी यात्रा में सहयोग, उन्हें जरूरी सुविधायें प्रदान करना तथा यात्रा में आए देषवासियों को राश्ट्रहित एवं पर्यावरण हित की प्रेरणायें देना एक बडा काम है। इस काम में सहयोग करने के लिए उन्होंने परमार्थ निकेतन परिवार की सराहना की। एसडीएम ने अन्य संस्थाओं से भी आगे बढकर इस तरह के कामों में सहयोग देने का आग्रह किया।
ज्ञातब्य है कि मजबूत लोहे से बनाये गए कूडादानों में जैविक कूडे और अजैविक कूडे को अलग-अलग रखने का इन्तजाम किया गया है। हरे रंग से रंगे गए कूडादानों को स्वच्छता क्रान्ति के सन्देष एवं अपीलों को लिखकर बेहद आकर्शक बनाया गया है और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में कांवडयात्रियों से भी सहयोग मांगा गया है। परमार्थ प्रवक्ता राम महेष मिश्र ने बताया कि ऐसे कूडादान स्वर्गाश्रम अंचल के अलावा मुनि की रेती एवं ऋशिकेष नगरपालिका क्षेत्र में भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा इस कार्य में निरन्तर प्रेरणा एवं मार्गदर्षन प्रदान किया जा रहा है।
उधर आज दोपहर कांवडयात्रियों के बीच पपेट षो के जरिये गंगा सहित विभिन्न नदियों की स्वच्छता, षौचालय निर्माण एवं उनका उपयोग, खुला षौचमुक्त भारत का नवनिर्माण, स्वच्छ भारत निर्माण आदि विशयों पर षिक्षण दिया गया। गंगा एक्षन परिवार द्वारा मंझोले ट्रक पर तैयार कराए गए स्वच्छता क्रान्ति वाहन पर पपेट षो की पूरी टीम कांवड मेला क्षेत्र में उतरी और श्रद्धालुओं को यह पाठ पढाये। रंग बिरंगे वस्त्रों में, चेहरों पर भाँति-भाँति के मुखौटे लगाए लोकसेवी कार्यकर्ताओं ने पपेट षो के माध्यम से हजारों को लोगों को लोकषिक्षण दिया। पपेट षो देखने के लिए भारी संख्या में कांवडयात्री एकत्रित हो गए थे। कांवडयों ने हाथ उठाकर खुला षौचमुक्त भारत एवं स्वच्छ भारत के निर्माण का संकल्प लिया। उन्होंने स्वच्छता क्रान्ति की झण्डियाँ उत्साहपूर्वक हवा में लहराईंं। कांवडयात्रियों ने पपेट षो के कलाकारों के फोटो खींचे, अपने क्षेत्र में दिखाने के लिए वीडियो बनाईं और सेल्फी लीं। परमार्थ निकेतन के कार्यकर्ता हरिओम षर्मा ने बताया कि यह षो मेला क्षेत्र में तीन स्थानों पर प्रदर्षित कराए गए। सान्ध्यकालीन बेला में गंगा आरती में उपस्थित गंगाप्रेमियों के बीच भी कलाकारों ने यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसको बडी सराहना मिली।

छोटे-छोटे छात्र-छात्रायें असावधानी से कर रहे है सोशल मीडिया का प्रयोग।
नन्ही सी क्लास,बस्ते का बोझ,तीन-तीन फेसबुक एकाउन्ट और सैकड़ों अन्जाने दोस्त सोशल मीडिया के बढ़ते हुये दुरूपयोग के सम्बन्ध में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, उत्तराखण्ड,देहरादून द्वारा चलाये जा रही जागरूकता अभियान में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के सोशल मीडिया में अत्यधिक सक्रिय रहने के मामले प्रकाश में आ रहे है।
अब तक साईबर थाना द्वारा शहर के 13 विभिन्न स्कूलों में सोशल मीडिया जागरूकता अभियान के दौरान कई चैकाने वाले तथ्य प्रकाश मे आये हैं। सभी स्कूलों में अधिकतर बच्चे फेसबुक और व्हाट्सअप पर अत्यधिक सक्रिय रहने लगे हैं, जिससे उनके पढ़ाई के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। यह तथ्य भी सामने आया कि बच्चों में अधिक से अधिक दोस्त बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा सैल्फी पोस्ट करने की होड़ सी मची हुई है और किसकी सैल्फी को कितने लाईक मिल रहे है यह भी एक चर्चा का विषय बन जाता है। अधिकतर बच्चों के 200 से 500 फेसबुक पर दोस्त/फॉलाओवर है। और कुछ बच्चे ऐसे है जिनके 1000 से2000 दोस्त है और उनमें से अधिकतर म्यूच्वल या अनजान है। एक स्कूल में तो एक बच्चे के 5000 फेसबुक दोस्त होने की बात प्रकाश में आई जिनमें से अधिकतर म्यूच्वल या अनजान लोग है।
जागरूकता अभियान को बढ़ाते हुये आज दिनांक 26-07-2016 को कॉन्वेन्ट आफ जीजस एण्ड मैरी,कान्वेन्ट रोड़,देहरादून में छात्राओं को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने व उनके सम्भावित खतरों से बचने के तरीकों से अवगत कराया गया। साईबर थाने के उपनिरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल ने अपनी टीम के साथ कॉन्वेन्ट आफ जीसस एण्ड मैरी की छात्राओं को फेसबुक,व्हाटसएप,ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया साईट्स के खतरों से अवगत कराया। छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रीय रहना अपनी निजी जानकारी तथा फोटो शेयर करना,अपने बारे में समय-समय पर जानकारी अपलोड करना खतरनाक हो सकता है। अनजान लोगों से फेसबुक और व्हाटसप पर दोस्ती करना छात्राओं को किसी सम्भावित खतरे में डाल सकती है। अतः इनसे बचना अधिक आवश्यक हैं। छात्राओं कों बैंकिंग तथा आनलाईन फ्रॉड से बचाव के सम्बन्ध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
उक्त जागरूकता अभियान की टीम में साईबर क्राईम पुलिस पुलिस स्टेशन से उपनिरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल,मु0आरक्षी विनोद बिष्ट,आरक्षी मुकेश कुमार थे।

देहरादून 26 जुलाई 2016 विकासभवन सभागार में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में भारत सरकार के खेलो अभियान योजना के अन्तर्गत सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की ब्लाक, जनपद एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों इण्डिया योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली बालक/बालिकाओं तथा युवक/युवतियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर देकर उनकी प्रतिभा को प्रशिक्षण द्वारा निखारकर भारत में एक सशक्त खेल संस्कृति का विकास करना है। उन्होने उप निदेशक/जिला युवा कल्याण अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिये कि मुख्य शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों के सहयोग से ब्लाक स्तर पर खेल विधाओं के सफल आयोजन हेतु कार्य करें। उन्होने ब्लाक स्तर की प्रतियोगिताओं को 16 अगस्त से 10 सितम्बर तक तथा जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं को 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने ब्लाक स्तर पर पांच-पांच सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर प्रतियोगिताएं चयनित करके खेल प्रतियोगिताओं के चयन आवश्यक खेल स्टाफ (प्रशिक्षक, रेफ्री, पीटीआई, लाईनमेन, मेडिकल स्टाफ, स्थानीय वालिंयटियर एवं पीआरडी आदि) की व्यवस्था तथा सभी प्रतियोगियों के खाने-पीनें तथा कालसी एवं चकराता जैसे दुर्गम ब्लाक के बालक/बालिकाओं के ठहरने की भी भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने महिला प्रतियोगियों हेतु शौचालय, स्वच्छ पानी तथा सुरक्षा हेतु पीआरडी की व्यवस्था तथा सभी विजेता प्रतियोगियों हेतु निर्धारित मानक के अनुसार पुरस्कार राशि के साथ-2 प्रशस्ति पत्र वितरित करने के निर्देश दिये।
बैठक में उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह ने अवगत कराया कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर चैदह प्रतियोगिताओं में से पांच-2 प्रतयोगिताओं का चयन करना है जिसमें पांच प्रतियोगिताओं में से 60 प्रतिशत् (तीन प्रतियोगिता) व्यक्तिगत तथा 40 प्रतिशत् सामुहिक (दो प्रतियोगिता) का वर्गवार आयोजन करना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि वैसे कुल 21 प्रतियोगिताएं हैं जिसमें उत्तरखण्ड में प्रदेश हेतु 14 प्रतियोगिताओं आयोजन किया सकता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक पाण्डेय, सहायक निदेशक खेल एस.के सार्की, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी सी.एन काला, जनपद के खण्ड विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून 26 जुलाई 2016 शौर्य दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड व जिला प्रशासन की ओर से शहीद स्मारक गांधी पार्क में सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कारगील विजय के उपलक्ष्य में 1999 से निरंतर राज्य में मनाये जा रहे शौर्य दिवस कार्यक्रम में मुुख्यमंत्री हरीश रावत कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक राजकुमार, टीपीएस रावत नेेे कारिगल में शहीद सपूतों के परिजनों को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में विद्वालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के अभिभाषण से हुआ। मंत्री नेेे शहीद सैनिकों के परिवारों आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पहले से ही उत्तराखण्ड के वीरों के सम्मान में हर प्रकार से भागीदार रहने के प्रण के साथ काम कर रही है लेकिन यदि कहीं कोई कदम उठाने में देरी हुई भी है तो राज्य सरकार शहीद और सैनिकोें के सम्मान और गौरव के लिए हर सम्भव प्रयास को अपनी योजनाओं के माध्यम से पूर्ण करने को संकल्पित है। यदि कोई समस्या शहीदों के परिवारों के सामने आती है तो उससे अवगत होने पर निस्तारण करना सरकार की प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर जिला अधिकारी रविनाथ रमन, अपर जिला अधिकारी प्रताप शाह सहित पुलिस विभाग के कईं अधिकारी उपस्थित रहे।
—0—
देहरादून 26 जुलाई 2016 अध्यक्ष राज्य सफाई आयोग चै किरणपाल वाल्मीकि द्वारा आज मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन श्री शत्रुघ्न सिंह से मुलाकात कर सफाई कर्मचारियों /वाल्मीकि समाज की समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होने सफाई कर्मचारियों के 6 हजार नये पद सृजत करने सम्बन्धी मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की घोषणा, पर कार्य अभी शासन स्तर पर लम्बित होने सम्बन्धी जानकारी से मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन को अवगत कराया। उन्होने बताया कि राज्य की सभी नगर निकायों में आबादी , क्षेत्रफल व मानकों के अनुसार सफाई कर्मचारियों के पद कम है। उन्होने 6 हजार पद स्वीकृत करने का अनुरोध मुख्य सचिव से किया। उन्होने सफाई कर्मचारियों की अन्य समस्याओं को उठाते हुए सभी विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारी श्रम विभाग की दरों पर वेतन भुगतान करने, प्रदेश में सभी नगर निकायों में दैनिक/संविदा पर 5 वर्षो से अधिक से समय कार्यरत सफाई कर्मचारियों को पद स्वीकृत होने के बाद नियमित करने, मौहल्ला स्वच्छता समिति में कार्यरत स्वच्छकारों का वेतन बढाने, राज्य सफाई आयोग उत्तराखण्ड समुचित ढांचा स्वीकृत कराने, सफाई कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, सफाई कर्मचारियों का प्रति तीन माह में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, सेवानिवृत्त कार्मिकों सेवानिवृत्ति का लाभ देने, सफाई कर्मचारियों आवश्यक उपकरण देने, सफाई कर्मचारियों के आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने, शिक्षित सफाई कर्मचारियों को योग्यता व वरिष्ठता के अनुसार सुपरवाईजर व तृतीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नति का लाभ देने तथ स्वच्छकार के शिक्षित बच्चों को रोजगार हेतु आरक्षण का लाभ देने की मांग की।
इस मुख्य सचिव उत्तराखण्ड द्वारा उपरोक्त मांग पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
—0—
देहरादून 26 जुलाई 2016 क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि 25 जुलाई 2016 आयोजित रोजगार मेले में सिंटैक्व प्रा0 लि0 लुधियाना, सेफ एज्यूकेट लर्निंग प्रा0 लि0 तथा इंटैक्स टैक्नालोजीज(आई) लि0 नोएडा, कंपनियों ने प्रतिभाग किया 650 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सिंटैक्व प्रा0 लि0 लुधियाना द्वारा 16 अभ्यर्थियों का , इंटैक्स टैक्नालोजीज(आई) लि0 नोएडा 36 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया तथा , सेफ एज्यूकेट लर्निंग प्रा0 लि0 40 अभ्यर्थियों का द्वितीय साक्षात्कार हेतु चयन किया गया।

—0—
देहरादून 26 जुलाई 2016 नगर मजिस्टेªट एल.एन मिश्रा ने अवगत कराया है कि आतिशबाजी से सम्बन्धित विस्फोटक सामग्री बड़ोवाला, शिमला बाईपास रोड निकट पैलेस मैरेज हाॅल स्थित गोदाम में सील किया गया है, जिसकी खुली नीलामी गठित समिति की उपस्थिति में 21 जून 2016 को होनी थी। यह नीलामी 5 अगस्त 2016 को अपरान्ह 3 बजे बड़ोवाला स्थित गोदाम पर की जायेगी।

चमोली 26 जुलाई 2016 NEWS;
चमोली 26 जुलाई 2016
सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजना एवं अन्य ऋण योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों को बैंकर्स उचित कार्यवाही करते हुए शीघ्र ऋण स्वीकृत करना सुनिश्चित करें तथा आवेदन पूर्ण न होने पर सम्बन्धित कार्यालय तथा व्यक्ति विशेष को समय से सूचित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनर्निरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक में बैंकर्स को दिये।
जिलाधिकारी ने ऋण-जमा अनुपात बढाने तथा वार्षिक ऋण योजना के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने, विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित आवेदनों को समय से ऋण उपलब्ध कराने एवं जिले में नयी विकास की सम्भावनाओं को पर कार्य करने के निर्देश बैंकर्स प्रतिनिधियों को दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं का आने वाले समय में डीबीटी मोड में संचालन किया जाना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आम जनता तक बैंकिंग सुविधाओं का विकास किया जाना आवश्यक है तथा सभी बैंक खातों को आधार नम्बर से लिंक किया जाना आवश्यक है। बैंक खातों को आधार से लिंकेज की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकर्स को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने 90 प्रतिशत से कम आधार लिंकेज वाले सभी बैंकर्स की कल दूबारा बैठक बुलायी है।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को प्राथमिक क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिससे किसानों तथा काश्तकारों को अधिक लाभ पहुॅच सके। बैंकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंक ब्राॅचों में सीसीटीवी कैमरे, सायरन तथा सुरक्षागार्ड की नियुक्ति करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड हेतु बन्दूक लांइसेंस बैंक के नाम पर जारी किया जायेगा।
जिला स्तरीय आरसेटी पुननिरीक्षण समिति के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 25 से अधिक लाभार्थी होने पर संबधित विकासखण्ड स्तर पर ही प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के निर्देश आरसेटी निदेशक को दिये। उन्होंने प्रशिक्षुकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण से ही उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही।
लीड बैंक प्रबन्धक ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2015 के सापेक्ष वर्ष 2016 में ऋण जमा अनुपात में 0.33 प्रतिशत की बृद्धि के साथ 28.48 प्रतिशत रहा है। विगत वर्ष जून 2015 तक के ऋण राशि 534.47 करोड़ के सापेक्ष 61.68 करोड़ की बृद्वि के साथ जून 2016 में 596.15 करोड़ रहा। जून 2016 तक वार्षिक फसली ऋण में 7 प्रतिशत, कृषि सावधि ऋण में 9 प्रतिशत, किसान क्रेडिट कार्ड में 31 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गयी। कृषि क्षेत्र में सकल ऋण राशि लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास किये जा रहे है। प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष 11 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल हुई है जिसमें एसबीआई पटियाल, व उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की उपलब्धि ठीक नही रही।
लीड बैंक प्रबन्धक ने बताया कि फसली ऋण में लक्ष्य 5432 के सापेक्ष 390, सावधि ऋण लक्ष्य 5137 के सापेक्ष 441, लघु उद्योग ऋण लक्ष्य 4499 के सापेक्ष 314, सेवा क्षेत्र ऋण लक्ष्य 16573 के सापेक्ष 2362 उपलब्धि जून 2016 तक हासिल की गयी है। गैर प्राथमिकता क्षेत्र में एसबीआई के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि आजीविका योजना के अन्तर्गत ऋण प्रार्थना पत्रों में 14 आवेदन तथा स्पेशल काॅम्पोनेंट प्लान अनुसूचित जाति/जनजाति के अन्तर्गत 16 आवेदन विभिन्न स्तर पर बैंकों में लंबित है।
इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक एसबीआई अनुज कुमार, मुख्य प्रबन्धक लीड बैंक एससी कक्कर, आरसेटी निदेशक बीएस रावत, परियोजना निदेशक पुष्पेंन्द्र चैहान, मुख्य कुषि अधिकारी दिनेश कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा.एमएस सजवाण, सभी बैंकों के प्रबन्धक/प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *