देहरादून शहर में 98 बड़े गढ्ढे ; सरकार ने माना

देहरादून शहर को गढ्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से बैठक #देहरादून शहर में आये दिन दुर्धटनाओं से बडी चिंता # चारधाम यात्रा मार्गों में सघन अभियान  # देहरादून शहर में इन बडे  गढ्ढेा से सैकडो जाने जा चुकी है: www.himalayauk.org (HIMALYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी मुख्य सचिवों, सचिवों और जिलाधिकारियों को न्यू इंडिया-मंथन पर संबोधित किया ।
मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्री रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, श्री उमाकांत पंवार, श्री आनंद बर्धन, सचिव श्री अमित नेगी, श्री हरबंस सिंह चुघ, श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, श्रीमती राधिका झा और अन्य अधिकारियों ने ’’संकल्प से सिद्धि’’ कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017 से 2022 तक, आजादी के 75वीं वर्षगांठ तक लागू किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी प्राप्त की। इसी तरह से 1942 से लेकर 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने संकल्प से सिद्धि वर्ष मनाया था, जिसके फलस्वरूप 1947 में हमें आजादी मिली थी। 

 

देहरादून 09 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

देहरादून शहर को गढ्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से बैठक

प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में प्रशासनिक टीम के साथ देहरादून शहर को गढ्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से बैठक ली। आज प्रारम्भिक सर्वे में पाया गया 98 बड़े गढ्ढे हैं। इन्हें 5 दिन के अन्दर भरने के निर्देश दिया जाय। इस पर तत्काल कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाय। देहरादून प्रदेश की छवि को दर्शाता है, इसको गम्भीरता से लेते हुए पिछले दिनों गढ्ढों के कारण होने वाली दुर्घटना को गम्भीरता से लिया। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन हर हाल में पूरा होना चाहिए है।
उन्होंने कहा कि तत्काल कार्य प्रारम्भ किया जाए ताकि जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए। देहरादून एवं आस-पास 982 किलोमीटर की सड़क है। इनमें से प्रमुख सड़कों का निरीक्षण डीएम/एसएसपी के निर्देश पर सुबह फोटो के साथ किया गया। प्रारम्भिक तौर पर आज 98 बड़े गढ्ढे पाये गये। इसका विवरण पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कहा-कहा विशेष कार्य की आवश्यकता है, जानकारी दी गयी।
मंत्री जी ने कहा सड़क के अनुसार तैनात जे.ई. की सूची मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराई जाए। दुर्घटना होने और दैनिक कार्य की दृष्टि से चिन्हित गढ्ढे पर कार्य करने के लिए बजट की कमी नहीं आएगी।
मंत्री ने कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। कल डीएम/एसएसपी के साथ कार्य प्रारम्भ होने की जानकारी स्वयं लेने के लिए क्षेत्र में निकलेंगे। बैठक में नगर निगम, लोनिवि,एनएच इत्यादि की सड़कों को गढ्ढा मुक्त रखने का निर्देश दिये गये।
बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी, डीएम देहरादून एस.ए.मुरूगेशन, एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती, एडीएम वीर सिंह बुधियाल, नगर आयुक्त रवनीत चीमा, एसपी ट्रैफिक डीएस गुंज्याल, सीडीओ गिरधारी सिंह रावत सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, लोनिवि, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

चारधाम यात्रा मार्गों में उपलब्ध खाद्य सामग्री, भोजन, मिठाई, नमक आदि सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी एक सप्ताह तक सघन अभियान चलाया जाए।
अपर सचिव/संयुक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय ने प्रदेश के सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत यात्रा मार्गों में उपलब्ध खाद्य सामग्री, भोजन, मिठाई, नमक आदि सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी एक सप्ताह तक सघन अभियान चलाकर चाारधाम यात्रा मार्गों में खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग की जाए। उन्होंने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य सामग्री की सैंपलिंग की प्रतिदिन की सूचना ई-मेल एवं वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।

गैरसैंण  में अन्य अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक

उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष के सभाकक्ष में आज भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में विधान सभा भवन एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी, जिसमें विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने कहा कि भराड़ीसैंण में निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाय।
माननीय अध्यक्ष विधान सभा के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा है कि भराड़ीसैंण में निर्माणाधीन विधान सभा भवन एवं अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाय। श्री अग्रवाल ने विधान सभा भवन के अलावा स्टाफ हाॅस्टल, डोरमेट्री एवं विधान सभा परिसर की सुरक्षा दीवार के कार्य को शीघ्र पूरा किया जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रमुख सचिव नियोजन उमाकांत पवांर एवं सचिव विधान सभा जगदीश चन्द्रा को निर्देशित करते हुए कहा है कि अवस्थापना सुविधाओं हेतु शीघ्र बजट की स्वीकृति की जाय। साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि यदि भूमि हस्तान्तरण से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो उसका भी शीघ्र समाधान किया जाय।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव नियोजन उमाकांत पवांर, सचिव विधान सभा जगदीश चन्द्रा, अपर सचिव भूपाल सिंह मनराल, अपर सचिव वित अर्जुन सिंह राठौर, टी.एस.सी. के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद भट्ट एवं एन.बी.सी.सी. के महाप्रबन्धक एम.के. चावला आदि उपस्थित थे।

चमोली 09 अगस्त,2017(सू0वि0)
भारत छोड़ों आन्दोलन (अगस्त क्रान्ति आन्दोलन) की 75वीं वर्षगाठ पर 09 अगस्त को जिलाधिकारी आशीष जोषी ने जिला कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नये भारत का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि 1942 में देश के स्वतत्रंता संग्राम सैनानियों ने भारत को आजाद करने का संकल्प लिया था जो 1947 में पूरा हुआ। उन्होंने अपने अधीनस्थों को स्वच्छ भारत, गरीबी व भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद, सम्प्रदायवाद व जातिवाद मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया तथा नये भारत के निर्माण के लिए मन एवं कर्म से कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी नये भारत निर्माण का संकल्प दिलाने को कहा है।
########
राष्ट्र व्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
देहरादून ,
अखिल भारतीय विरोध दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा व सीटू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका |
आज दोनों संगठनो से जुड़े कार्यकर्ता लोकल बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला लेकर लेंसडॉन चोक पर पहुचे एवम पुतले को जबर्दस्त नारेबाजी करते हुये आग के हवाले किया | इस अवसर पर किसान सभा के जिला महामंत्री कमरुद्दीन ने कहा की केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ सीटू और किसान सभा संयुक्त रूप से पुरे देश के पैमाने पर विरोध कार्यवाहियां की जा रही है |
इस अवसर पर सीटू के जिला सचिव लेखराज ने कहा कि केंद्रसरकार कोर्पोरेट घराने के पक्ष में नीतियाँ बनाई जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप देश का किसान बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है जिसके चलते देश का किसान आत्महत्या कर रहा है उन्होंने कहा कि किसान को उसकी फसल की लागत का 50 % दाम मिलना चाहिय |
इस अवसर रप पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव प्रशाद देवली ने कहा कि सात सूत्रीय मांगो को लेकर यह आन्दोलन हो रहा है जिसमे किसानो के कर्ज माफ़ किये जाये , मनरेघा को किसानी से जोड़ा जाये , किसानो को फसल की लागत का 50 % से अधिक दाम दिए जाये , केंद्र सरकार दुवारा भूमि अधिग्रहण बिल को रद्द किया जाये ,
इस अवसर पर राजेन्द्र पुरोहित , अमर बहादुर , माला गुरंग , मोनिका , अनंत आकाश ,शेरसिंह राणा , भगवंत पयाल , रविन्द्र नोडियाल , निर्लेश , गोदाम्बरी, रोशनी, कलावती, रेखा, विनोद खंडूरी आदि उपस्थित थे |

भवदीय

(लेखराज) (कमरुद्दीन)
जिला सचिव सीटू जिला सचिव किसान सभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *