रोटरी क्लब ने सीएम से स्कूल खोलने के लिए मांगा सहयोग
आज की खबर- आज- देहरादून की अन्य प्रमुख खबरें- 8 Sep 2016; जो आप समाचार पत्र में अगले दिन पढेगें# मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोबाईल एप ‘एफ.आईआर’ (फर्स्ट इमिडियेट रेंस्पोंस) का शुभारम्भ#एफआईआर मोबाईल एप निर्माता कम्पनी द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को निशुल्क प्रदान #अगले तीन वर्षो के भीतर ऋषिकेश मिनी हेल्थ सेन्टर के रूप में स्थापित #ब्रहालीन श्री देवेन्द्रस्वरूप ब्रहाचारी जी महाराज की द्वादश पुण्यतिथि #रोटरी क्लब राज्य के पहाड़ी व दूरस्थ क्षेत्रों के गरीब बच्चों के लिये स्कूल खोलना चाहते हैं #विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला #उत्तराखण्ड में क्लाइमेंट चेंज सेंटर की स्थापना कर नेशनल मिशन आन सस्टेनिंग हिमालया के अनुरूप कार्य #www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)
देहरादून 08 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
गुरूवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोबाईल एप ‘एफ.आईआर’ (फर्स्ट इमिडियेट रेंस्पोंस) का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मोबाईल एप निर्माता एम्पायर ई-टेक सोल्यूशन पा्रईवेट लिमिटेड व उŸाराखण्ड पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के प्रयोग से संकटग्रस्त व्यक्ति तक पुलिस मदद अविलम्ब पहुंचाने में आसानी होगी। विशेष रूप से महिला अपराधों को रोकने में यह महत्वपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कालांतर में राज्य महिला आयोग की सहायता से इसके प्रयोग को और व्यापक किया जाएगा। जब एक बार इसका प्रचार हो जाएगा तो अराजक तत्व भी महिलाओं के प्रति हिंसा करने की साहस नहीं करेंगे।
पुलिस महानिदेशक एम.ए.गणपति ने बताया कि एफआईआर मोबाईल एप निर्माता कम्पनी द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को निशुल्क प्रदान किया गया है। उत्तराखण्ड पुलिस पहले से दो मोबाईल एप्लीकेशन का प्रयोग कर रही है। परंतु इनका उपयोग केवल उत्तराखण्ड के मोबाईल नम्बर से ही किया जा सकता है। आज लांच किए गए मोबाईल एप ‘एफआईआर’ का उपयोग देश के किसी भी मोबाईल नम्बर से किया जा सकता है। किसी संकट या परेशानी में होने में होने पर मोबाईल के मात्र एक बटन को दबाना होगा। इससे पुलिस कंट्रोल रूम को संबंघित व्यक्ति का नाम, मोबाईल नम्बर व जहां वह व्यक्ति मौजूद है वहां की जानकारी मिल जाएगी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम निकटतम पुलिस स्टेशन से सहायता के लिए एक टीम को तुरंत भेज देगा। इससे दुर्घटना, आपदा की घटना होने या महिलाओं के प्रति अपराध होने पर संबंधित व्यक्ति या महिला को तुरंत महिला सहायता मिलेगी।
देहरादून 08 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
अगले तीन वर्षो के भीतर ऋषिकेश मिनी हेल्थ सेन्टर के रूप में स्थापित हो जायेगा। ऋषिकेश, पर्वतीय प्रदेश के तल तथा मैदानों से घिरा हुआ है, यह एक अच्छी हेल्थ सिटी के लिए अनुकूल स्थिति है। चिकित्सा उपकरणों के लिए मात्र सरकार पर ही निर्भर नही रहा जा सकता है, इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र को आगे आना होगा। राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक प्रयास कर रही है। तीन नर्सिग कालेजों का उदघाटन शीघ्र होने जा रहा है। राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना आरम्भ की गई है। अब धन की कमी के कारण राज्य के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित नही होना पडे़गा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित वर्ग भी सभी उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाओ को लाभ उठा सकेगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को ़ऋषिकेश में प्राइम हैल्थ केयर डाईग्नोस्टिक सेन्टर के उद्घाटन के अवसर पर उक्त विचार व्यक्त किये।
देहरादून 08 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
हमें सभी क्षेत्रों में सहिष्णुता के समान राजनीति में भी सहिष्णुता को बनाये रखना होगा। राजनीति में सहिष्णुता राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बनी रहनी चाहिये। हमने इतिहास में जब भी असहिष्णुता का मार्ग अपनाया तब-तब हम या तो गुलाम हुए या हम एक समाज व राष्ट्र के रूप में बिखर गये। भारत आंतरिक रूप से शक्तिशाली राष्ट्र है। हमें आज अशिक्षा, गरीबी व पिछडे़पन से लड़ना है। भारत की प्राचीन अध्यात्मिकता व आधुनिक ज्ञान विज्ञान के समावेश से शिक्षा को नई दिशा दी जानी चाहिये। ब्रहालीन श्री देवेन्द्रस्वरूप ब्रहाचारी जी महाराज की शिक्षण संस्थाऐं शिक्षा व गुणवता के मामले मे दूसरो को रास्ता दिखाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को ब्रहालीन श्री देवेन्द्रस्वरूप ब्रहाचारी जी महाराज की द्वादश पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य के जनता की ओर से श्रद्धाजंलि अर्पित करते ऋषिकेश स्थित डी0 एस0 बी0 इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल गुमानीवाला में उक्त विचार व्यक्त किये।
श्री रावत ने सभी साधु सन्तों को पुण्यतिथी के अवसर पर पधारने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद सुभाष चन्द्रा, हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा तथा बड़ी संख्या में साधु सन्त उपस्थित थे।
देहरादून 08 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
गुरूवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स की स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने उनके द्वारा समाज के गरीब तबकों की सहायता हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोटरी क्लब अंकित अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब राज्य के पहाड़ी व दूरस्थ क्षेत्रों के गरीब बच्चों के लिये स्कूल खोलना चाहते हैं। इस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार ऐसे संस्थानों का स्वागत करती है, जो राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहती है। राज्य सरकार ऐसी संस्थाओं को हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ.डी.पी.नवानी, डॉ.ऑली, डॉ.जयन्त नवानी व अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।
देहरादून 08 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को सचिवालय में स्टेट काउंसिल आन क्लाइमेंट चेंज की बैठक हुई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर के प्रो.रवीन्द्र नाथ, आईआईटी, दिल्ली के प्रो.ए.के.गोसाई सहित अन्य विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उत्तराखण्ड के विशेष संदर्भ में संभावित जोखिम के आंकलन, जोखिम से बचने की तैयारी और कार्य योजना पर चर्चा की गई।
बताया गया कि उत्तराखण्ड में क्लाइमेंट चेंज सेंटर की स्थापना कर नेशनल मिशन आन सस्टेनिंग हिमालया के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। क्लाइमेंट एक्शन गु्रप, सैक्टोरल ग्रुप, नॉलेज मैनेजमेंट ग्रुप बनाकर कार्य योजना बना ली गयी है। प्रो. रवीन्द्रनाथ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के वैज्ञानिक साक्ष्य हैं। हिमालयी क्षेत्रों का तापमान बहुत अधिक बढ़ रहा है। हिम के पिघलने और ग्लेशियरों के टूटने के संकेत मिले है। इनसे होने वाले खतरों के आंकलन की जरूरत है। प्रो0 ए.के.गोसाई ने जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि चम्पावत और टिहरी गढ़वाल सबसे अधिक प्रभावित होने वाले जनपद है। इसके बाद हरिद्वार, अल्मोड़ा और बागेश्वर में जलवायु परिवर्तन का प्रतिकूल असर पडेगा। मुख्य सचिव ने आटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित करन,े 43 सदस्यां वाले क्लाइमेट एक्शन ग्रुप के गठन, 20 सदस्यीय वर्किंग ग्रुप, नालेज मैनेंजमेंट सेल के गठन की मंजूरी दी।
बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा डॉ.उमाकांत पंवार, सचिव सिंचाई आनंद बर्धन, सचिव आईटी दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।