मशरूम उत्पादन स्वरोजगार एवं पलायन रोकने का सशक्त माध्यम; प्रीतम पंवार

8-9-2016-copyआज की खबर – अगले दिन नही- न्‍यूज पोर्टल द्रुतगामी मीडिया- UTTRAKHAND; प्रदेश के शहरी विकास, राजीव गांधी शहरी आवास योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, जेल, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड मंत्री प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में मशरूम उत्पादन योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) CS JOSHI- EDITOR
श्री पंवार ने कहा कि मशरूम उत्पादन पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार एवं पलायन रोकने का सशक्त माध्यम है। इसके विकास से जहां खाली हो रहे पहाड़ के गांवो में पलायन रूकेगा, वहीं ग्रामीणों की आर्थिकी का सशक्त माध्यम बनेगा। उत्पादकों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने मशरूम उत्पादन को कृषि गतिविधियों के रूप में शामिल करने के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये तथा कृषि में दी जा रही छूटो यथा विद्युत आपूर्ति व अन्य निवेश आदि में छूट दिलाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। श्री पंवार ने मशरूम की रक्षा के लिए उपयोग की जाने वाली कीटनाशक दवाईयों में सब्सिडी दिलाने के निर्देश दिए तथा हॉर्टीकल्चर मिशन में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण को भी योजना में शामिल करते हुए मशरूम उत्पादकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही ज्योलिकोट मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण केन्द्र को भी आवश्यक संसाधन से युक्त कर करने की व्यवस्था कर उत्कृष्ठ केन्द्र बनाने के निर्देश दिए ताकि मशरूम उत्पादन ग्रामीणों के आय का बेहतर संसाधन बन सके।
मशरूम उत्पादको ने मशरूम उत्पादन की प्रदेश में सैद्वान्तिक तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलाने की आवश्यकता पर बल दिया ।
इस अवसर पर अपर सचिव उद्यान टीकम सिंह पंवार, निदेशक उद्यान वी.ए.नेगी, अपर निदेशक उद्यान आर.सी.श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी पौड़ी सहित मशरूम उत्पादक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *