DEHRADUN; TOP NEWS; 13 AUGUST 2019
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
जिलाधिकारी ने गांव में स्थित विद्यालय में बनाये गये राहत केन्द्र में लोगों के लिए रहन-सहन, खाने-पीने, पेयजल इत्यादि की जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा प्रभावित परिवारों को आवश्यकतानुसार जरूरी खाद्य सामग्री, चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को क्षेत्र में नियमित रूप से आवश्यक दवाईयों सहित मेडिकल टीम बनाये रखने, लोक निर्माण विभाग को लोगों को जरूरी कार्यों हेतु क्षेत्र में आर-पार आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाने, जिला पूर्ति अधिकारी पर्याप्त खाद्य सामग्री, मोमबत्ती, गैस, मिट्टी तेल इत्यादि सामग्री समुचित मात्रा में उपलब्ध करवाने, स्थानीय पुलिस प्रशासन को एस.डी.आर.एफ के साथ समन्वय स्थापत करते हुए आवश्यकता पड़ने पर रेसक्यू कार्य करने में सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील प्रशासन ऋषिकेश को प्रभावितों को मानक अनुसार मुआवजा वितरण, सिंचाई विभाग को नदी को लगातार चैनलाईज करने, जल संस्थान व पेयजल निगम को स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध करवाने, विद्युत विभाग को प्रभावित क्षेत्र में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को एक टीम क्षेत्र में बनाये रखने के भी निर्देश दिये, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत व सुधारीकरण कार्य चलाया जा सके।
शिक्षक की भूमिका में नजर आये सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चोधरीछात्रों को दी सरकार की रोजगार व स्वरोजगापरक योजनओं की जानकारीदेहरादून। सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र शिक्षक की भूमिका में नजर आये सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चोधरी आज हरिद्वार बाईपास रोड़ स्थित फ्यूजन इंस्टीटयूट आॅफ होटल मैनेजमैंट संस्थान पहुंचे। जहां उन्होने उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये छात्रों से मुलाकात की साथ ही संस्थान द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबध में जानकारी प्राप्त की।फ्यूजन इंस्टीटयूट आॅफ होटल मैनेजमैंट संस्थान में प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत छात्रों के प्रणाम पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चोधरी ने शिरकत की। फ्यूजन इंस्टीटयूट आॅफ होटल मैनेजमैंट संस्थान के निदेशक अरूण चमोली और आशीष नौटियाल ने सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चोधरी का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान द्वारा हाॅस्पिलिटी व होटल मैनेजमैंट के क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चैधरी ने उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति के द्वारा संस्थान में चलाये जा रहे विभिन्न रोजगार परख कोर्सों के बारे में और उनकी वर्तमान स्थिति के बारे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने से आये छात्रों के शिक्षण-प्रशिक्षण लेकर खाने और रहने की सुविधा के साथ ही कोर्स पूर्ण होने पर स्वरोजगार या नौकरी को लेकर संस्थान के निदेशक अरूण चमोली और आशीष नौटियाल से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चोधरी ने इस दौरान उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के सहयोग से संस्थान में स्किल डेप्लमेंट का शिक्षण-प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से मुलाकात कर उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत की। साथ ही छात्रों के साथ अपने छात्र जीवन के अनुभव भी बांटे।सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चोधरी को अपने बीच शिक्षक के रूप में पाकर छात्र काफी खुश नजर आये। सूचना महानिदेशक ने छात्रों से कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को चलाने का मकसद यह है कि व्यक्ति रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों में न जाकर अपने ही शहर में स्वरोजगार शुरू कर दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराये। सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चैधरी ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवाओं ने सरकार की स्किल डेप्लमेंट, स्टार्ट अप योजना, उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के द्वारा चलाये जा रहे मौन पालन, मशरूम पालन, हाॅटरीकल्चर, हाॅस्पिलिटी व होटल मैनेजमैंट के जरिए खुद का स्वरोजगार शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में युवा अपने राज्य में लौटकर इन योजनाओं से जुड़कर बेहत्तर काम कर रहे हैं। सूचना महानिदेशक ने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सहित अन्य कई योजनांए हैं जिनका लाभ युवा खुद का स्वरोजगार शुरू करने में ले सकते हैं।सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चोधरी ने हाॅस्पिलिटी व होटल मैनेजमैंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से कहा कि जीवन में सफलता के लिए पढ़ाई के साथ-साथ मेहनती और धैर्य का होना बहुत जरूरी है। जो व्यक्ति अपने जीवन में इन तीनों बातों का समावेश रखता है वह आगे बढ़ता है। सूचना महानिदेशक ने छात्रों को नशे से होने वाले दुषप्रभावों को बताया और नशे से दूर रहने की अपील करने के साथ ही छात्रों से अपने आस-पास के अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करने को कहा।
######
देहरादून, 10 अगस्त 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा रायपुर-लाडपुर वन क्षेत्र तथा नालापानी के मंगलूवाला-सागरताल- खलंगा स्मारक के आसपास वन विभाग द्वारा जंगल में जल संरक्षण के किये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर बनाये गये कन्टूर ट्रेंच, वाटर पोन्ड, परकोलेशन टैंक इत्यादि कार्यों से प्रसन्नता व्यक्त की तथा जल संरक्षण के इतने अच्छे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा मृदा कटाव को संरक्षित करते हुए जिस प्रकार से वर्षा के जल संग्रहण का कार्य किया है वह वाकई काबिले तारीफ है। ऐसे प्रयासों से नीचले वाले इलाकों में जल स्त्रोत रिचार्ज होंगे और भूमि में वर्षभर नमी बनी रहेगी, जिससे ग्रीष्मकाल में पानी की कमी नही रहेगी और हरियाली भी बनी रहेगी।
जिलाधिकारी ने वन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर बनाये गये कन्टूर ट्रेंच, वाटर पोन्ड, परकोलेशन टैंक इत्यादि कार्यों से प्रसन्नता व्यक्त की तथा जल संरक्षण के इतने अच्छे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा मृदा कटाव को संरक्षित करते हुए जिस प्रकार से वर्षा के जल संग्रहण का कार्य किया है वह वाकई काबिले तारीफ है। ऐसे प्रयासों से नीचले वाले इलाकों में जल स्त्रोत रिचार्ज होंगे और भूमि में वर्षभर नमी बनी रहेगी, जिससे ग्रीष्मकाल में पानी की कमी नही रहेगी और हरियाली भी बनी रहेगी।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को जल संरक्षण के ऐसे उत्तम कार्यों को वन विभाग की अन्य क्षेत्रों की भूमि पर भी करने के निर्देश दिये, साथ ही सभी विभागों को ऐसे प्रयासों से प्ररेणा लेते हुए अपने-अपने यहां पर जहां तक सम्भव हो, जल संरक्षण के ऐसे ही प्रयासों को अमल में लाने की अपील की।
जिलाधिकारी ने नालापानी स्थित खलंगा शहीद स्मारक पार्क का भी निरीक्षण किया और आसपास की सुन्दरता से अभिभूत हुए । उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को ऐसे स्थलों को पर्यटन स्थल के तौर पर बढावा देने और लोगों को ऐसे स्थलों की ओर आकर्षित करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग को खलंगा स्मारक में आवश्यकतानुसार रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिये, जिससे बच्चे व वयोवृद्ध लोगों को भी चढने-उतरने में आसानी हो।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वना अधिकारी मसूरी के.पी वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी रायपुर सुभाष वर्मा, वन दरोगा रायपुर वीरेन्द्र दत्त जोशी सहित वन विभाग के अन्य कार्मिक भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता मे ंउनके कैम्प कार्यालय में ‘‘शत्रु सम्पत्ति निस्तारण’’ समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने माजरा स्थित इस प्रकार की सम्पत्ति के निरीक्षण के लिए उप जिलाधिकारी सदर तथा दिलाराम एस्टेट मसूरी के लिए उप जिलाधिकारी मसूरी को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त करते हुए उप रजिस्ट्रार देहरादून व मसूरी को इस प्रकार की सम्पत्ति का वैल्युएशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने शत्रु सम्पत्ति में दर्ज भूमि की वैल्युएशन, उप रजिस्ट्रार से करवाने तथा भवन की वैल्युएशन लो.नि.वि. को करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल को माजरा एवं दिलाराम एस्टेट मसूरी की उप जिलाधिकारियों के माध्यम से प्राप्त निरीक्षण रिपोर्ट तथा उप रजिस्ट्रार द्वारा की गयी वैल्युएशन की रिपोर्ट नियमानुसार भारत सरकार को प्रेषित करने के भी निर्देश दिये।
DEHRADUN NEWS
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup
Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137