देहरादून समेत अनेक जनपदो की मुख्‍य खबरे- 4 फरवरी २०

डांस एक्सट्रावेगांजा 2020 का हुआ आयोजन

मुम्बई। भूरिबेन लक्ष्मीचंद ऑडिटोरियम में खास बच्चों के लिए टेलेंट शो का आयोजन किया गया, शो का आयोजन साहिल डांस ट्रॉप एवं रॉक ऑन बैंड मुम्बई के बैनर तले हुआ, इस शो में मुम्बई के कई बच्चों ने हिस्सा लिया, आयोजन करता कि अवनी शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की प्रतिभा को उभारने एवं उन्हें आगे ले जाने के लिए इस शो का विशेष आयोजन करना हमारे लिए गर्व की बात है इस शो के मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ने बच्चों को पुरूष्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया एवम राहुल रॉय ने मीडिया का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज मीडिया के सहयोग के कारण ही इतना सफल एवम शानदार आयोजन किया गया, इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा एवं उन्हें आगे बढ़ने में भरपूर सहयोग भी मिलेगा, इस कार्यक्रम में प्रशांत कुड़िया ने आने वाले मेहमानों का स्वागत किया ।

देहरादून समेत अनेक जनपदो की मुख्‍य खबरे-

देहरादून 04 फरवरी, 2020 (सू.ब्यूरो)  मुख्यमंत्री के सलाहकार (औद्योगिक विकास) डॉ के.एस. पंवार ने मंगलवार को जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाडी पहुंच कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होनें मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किए गए कार्यो की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व दो दिवसीय भ्रमण के दौरान श्री पंवार जी ने ऊखीमठ क्षेत्र में जनता की समस्याये भी सुनी।

www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report

राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाड़ी में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार पंवार ने स्वास्थय विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिचांई विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान शिक्षा आदि विभागों की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग द्वारा जग्गी बगवान मोटर मार्ग का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा तोषी गोंडार की सड़क का कार्य अभी लम्बित है। श्री पंवार ने कहा कि जनपद स्तर की शिकायतों का निवारण जनपद स्तर पर किया जाये, तथा शासन से लम्बित मोटर मार्गो की सूची बनाकर शासन को उपलब्ध करायें। उन्होने बैठक में पर्यटन विभाग से होम्स्टे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। पेयजल निमग द्वारा बताया गया कि जवाड़ी रोंठिया पेयजल योजना का कार्य मार्च माह तक पूरा कर लिया जायेगा।

इस अवसर पर श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री गोपाल रावत, मीडिया कॉर्डिनेटर श्री दर्शन सिंह रावत, प्रोटोकॉल श्री आनन्द सिंह रावत, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अरूण अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस. के. झा, तहसीलदार जयवीर राम बधाणी सहित समस्त जनपदीय स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के सलाहकार (औद्योगिक विकास) डॉ के.एस. पंवार दिनांक 05 फरवरी, 2020 को जनपद चमोली के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक/चर्चा करेंगे। अपराह्न 3ः00 बजे चमोली से कार द्वारा प्रस्थान होकर रात्रि 8ः00 बजे बागेश्वर पहुंचेंगे जहां वह रात्रि विश्राम लो0नि0वि0 विश्राम गृह में करेंगे। दिनांक 06 फरवरी, 2020 को श्री पंवार जनपद बागेश्वर के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक करेंगे तथा सांय 4ः00 बजे बागेश्वर से प्रस्थान होकर रात्रि 7ः00 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे जहां वह रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। दिनांक 07 फरवरी, 2020 को श्री पंवार जनपद अल्मोड़ा के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक करेंगे तथा अपराह्न 4ः00 बजे कार से प्रस्थान होकर रात्रि 7ः00 बजे नैनीताल पहुंचेगे जहां रात्रि विश्राम रा0अ0गृह नैनीताल क्लब में करेंगे। दिनांक 08 फरवरी, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे कार से प्रस्थान होकर प्रातः 11ः00 बजे सर्किट हाउस, हल्द्वान पहुंचकर श्री पंवार जनपद नैनीताल के अधिकारियो के साथ औपचारिक बैठक करेंगे तथा अपराह्न 4ः00 बजे कार से प्रस्थान होकर सांय 5ः00 बजे रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम लो0नि0वि0 विश्राम गृह में करेंगे। दिनांक 09 फरवरी, 2020 को श्री पंवार जनपद ऊधमसिंहनगर के अधिकारियों के साथ औपचारिक/अनौपचारिक चर्चा एवं बैठक करेंगे तथा अपराह्न 2ः00 बजे कार से प्रस्थान होकर रात्रि 10ः00 बजे देहरादून पहुंचेंगे।

DEHRADUN NEWS

देहरादून दिनांक 04 फरवरी 2020, माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाला मुख्य तहसील दिवस आज जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसर विकासनगर में आयोजित किया गया। तहसील दिवस में क्षेत्रीय वांशिदों द्वारा 88 समस्यायें/ शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकाशं शिकायतें जमीन पैमाईश, अतिक्रमण, सिंचाई, आवास, ओवरलोडिंग, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेन्शन एवं विभिन्न प्रमाण पत्रों को लेकर उठी।
जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का निस्तारण हरहाल में एक माह के भीतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को भूमिधरि, खसरा, पैमाईश, अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि प्रत्येक लेखपाल को भूमि जायदाद पैमाईश, नक्शा दुरूस्ती, तसदीकी आदि के लिए एक रजिस्टर बनायें तथा क्रमवार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों द्वारा तहसील दिवस में उठाई गई समस्याओं का निराकरण में प्राथमिकता रखें तथा कृत कार्यवाही से उप जिलाधिकारी विकासनगर को 20 दिनों के भीतर उपलब्ध करायें, जिनका रिव्यू स्वयं उनके द्वारा की जायेगी। उन्होंने परिवहन विभाग, पुलिस एवं राजस्व विभाग को ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में लीलादेवी नेजीर्णक्षीर्ण ट्रांसफार्मर बदलने, मंगल सिहं टी स्टेट हरबर्टपुर ने विद्युत पोल हटाने, बबीता बादामवाला ने सिंचाई नहर से पानी रिसने से फसल खराब होने, सुमनलता ने नक्शा दुरस्त करने, आनन्दपाल जमनीपुर ने निर्माण कार्यों की जांच करने, किरनबाला ने आवास दिलाने, सुरेन्द्र दत्त ने खेती की पट्टे को राजस्व अभिलेख में दर्ज करानें, वीरेन्द्र सिंह आमवाला ने ग्राम प्रधान चुनाव में फर्जी मतदान की जांच कराने, विपुल जैन ने स्टाम्प विक्रय करने, आशीष कुमार ने एन.एच से मलुवा हटाने, अनिल नौटियाल ने प्रमाण पत्र बनाने, अरविन्द शर्मा ने अतिक्रमण हटाने, राकेश कुमार ढकरानी ने कांजी हाउस निर्माण करने, मतलूब हसन ने भवन का नक्शा पास  करने, सूर्य प्रकाश बहुगुणा ने बंजर पड़ी 16 बीघा जमीन को सिंचाई विभाग से उपलबध कराने, बलदेव सिंह छरबा ने जमीन की पैमाईश करने, हबीबा बेगम ग्राम प्रधान ढाकी ने 1 किमी सड़क निर्माण करने, सतीश कुमार धर्मावाला ने सुरक्षा दीवार बनाने, इरफान ने पुत्री की शादी हेतु आर्थिक सहायता देने,  नरेन्द्र सैनी कल्याणपुर ने गन्ना किसानो के बकाया भुगतान सम्बन्धी, नवीन रावत सेलाकुई ने नगर पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच करने, अनिल चांदपुर खुर्द ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार कार्य करने,  वीरेन्द्र सिंह झाझरा ने पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने, राम गोपाल ने अपनी माॅ की मृत्यु का प्रमाण-पत्र दिये जाने, सतीश कुमार ने अवैध कब्जा हटाने, अलादीन ने जेसीबी मशीन लगाने, मकसूद अली ने विरासत सही करने सम्बन्धी अपनी शिकायतें प्रमुखता से उठाई।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस आयोजन से पूर्व सब रजिस्ट्रार कार्यालय निरीक्षण करने के दौरान नाराजगी जताई। उन्होंने सब रजिस्ट्रार को अभिलेखों को सही करने तथा स्टाम्प शुल्क आदि कार्यों को सही ढंग से चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्मिकों को हिदायत दी कि शिकायत प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। तहसील दिवस के अवसर पर विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, ब्लाक प्रमुख सहसपुर सीमा देवी, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, विकासखण्ड अधिकारी (आईएएस) अपूर्वा सिंह, उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरभ असवाल, तहसीलदार प्रकाश शाह व विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

‘‘जनपद में 97.19 प्रतिशत् रहा पल्स पोलियो कवरेज’’

देहरादून दिनांक 04 फरवरी 2020, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ उत्तम  सिंह चैहान ने अवगत कराया है कि 19 से 25 जनवरी 2020 तक जनपद में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम का जनपद में कवरेज 97.19 प्रतिशत् रहा। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम चकराता और कालसी विकासखण्ड में 19 से 21 जनवरी तक सम्पन्न किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के हड़ताल पर होने के चलते भी पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफलता से संचालित करवाने के चलते मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ उत्तम सिंह चैहान ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

CHAMOLI NEWS चमोली 04 फरवरी,2020(सू0वि0)  
पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में क्षतिग्रस्त सड़कों, विद्युत के झूलते तारों, जीर्णशीर्ण विद्यालय भवनों की मरम्मत तथा पेयजल आपूर्ति के मुद्दे छाए रहे। फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, मुआवजा, मनरेगा, राशन कार्ड, गैस आपूर्ति, जंगली जानवरों से फसलों हो रहे नुकसान, मवेशियों का बीमा कराने, क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग दुरूस्त कराने आदि से जुडी 87 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से 34 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों को 15 दिनों के भीतर निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। 

मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सड़कों से जुड़ी अधिकांश शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई व लोनिवि के अधिकारियों को पोखरी की सभी सड़कों की जानकारी के साथ अगले सोमवार को जिला मुख्यालय में तलब किया है। साथ ही लोनिवि व पीएमजीएसवाई को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। 

तहसील दिवस में उडामाण्डा-रौता मोटर मार्ग, सरमोला-रानौ तथा मोहनखाल-ताली मोटर मार्ग पर मलवे से आवासीय भवनों, शौचालयों तथा कृषि भूमि को क्षति होने, मोहनखाला-ताला कलसीर मोटर मार्ग निर्माण से पेयजल लाईन बार बार क्षतिग्रस्त होने, पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें प्रमुखता से रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई को प्रभावित परिवारों को क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का तत्काल मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सड़क पर कटिंग से पहले प्रभावितों को मुआवजा वितरण करना सुनिश्चित करें। वही चमसिल-देवीखेत मोटर मार्ग पर भारी अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने समिति गठित कर जाॅच करने के निर्देश दिए। वही पोखरी-हापला मोटर मार्ग, गुनियाला-रौता मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने और कलसीर-गोदली मोटर मार्ग पर आधा-अधूरा निर्माण कार्य होने की शिकायत पर लोनिव व पीएमजीएसवाई को जमकर फटकारी भी लगाई। उडामाण्डा-रौता मोटर मार्ग पर प्रभावित काश्तकारों में मुआवजा वितरण में अनियमितता की शिकायत पर अगले मंगलवार को पोखरी में कैम्प लगाकर एक छोर से प्रभावितों में मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए।
पोखरी में पेयजल पुर्नगठन योजना को जल संस्थान को हस्तांतरित करने के बाद भी पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। वही सिनाउ तल्ला और राइका गोदली में पेयजल में भी पेयजल की शिकायतों का निराकरण करने को कहा। 
बर्फवारी के कारण सिवाई, गुडम तथा हापला घाटी के कुछ गांवों में विद्युत के झूलते तारों से बने खतरे की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को तत्काल कार्यवाही करते हुए विद्युत लाईन को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। वही कलसीर निवासी मुरली सिंह के बिजली के करंट से दोनों हाथ चले जाने पर भी विभाग द्वारा मुआवजा न दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी तत्काल मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए।
उच्च माध्यमिक विद्यालय क्वीठीं में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण, जूनियर हाईस्कूल मसौली व गुडम तथा प्रा0वि0 पोखठा व सलना के विद्यालय भवन जीर्णर्शीण होने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय भवनों की मरम्मत हेतु जिला योजना में प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। राइका गोदली में गणित, अंग्रेजी व सांइस के अध्यापक न होने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी को शीघ्र किसी दूसरी स्कूल से शिक्षकों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। वही मसौली में आंगनबाडी भवन क्षतिग्रस्त होने और ताली-कंसारी में ने आंगबाडी भवन निर्माण को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मसौली व हापला में मनरेगा कार्यो में अनियमितता तथा मनरेगा मजदूरी का भुगतान न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। तहसील दिवस में सरमोला, करछुन, गडोरा में गैस आपूर्ति न होने एवं राशन कार्ड आॅनलाईन न होने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को शिकायतों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। 

तहसील दिवस में नगर पालिका अध्यक्ष एवं सदस्यगणों ने नगर पंचायत पोखरी में कूडा निस्तारण, पार्किग न होने की समस्या से अवगत कराते हुए पोखरी स्टैडियम निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराने की बात रखी। वही नगर क्षेत्र में बरसाती नाले से गांवों और खेतों को बने खतरे से भी निजात दिलाने की बात कही। 
तहसील दिवस में बुद्वू लाल ने अटल आवास की दूसरी किस्त न दिए जाने और बेटी को गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण व जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वही तहसील दिवस में पीए आवास न मिलने, आय प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर व आधार कार्ड में संशोधन कराने, स्वजल के तहत शौचालय चाहने, सिमलासू में मंदिर का सौन्दर्यीकरण कराने, जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान की शिकायतें भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सती, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी, सीओ जेएस जोशी, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राय सहित सभी विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में फरियादी उपस्थित थे।

वही दूसरी ओर तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आला अधिकारियों के साथ  पोखरी नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने तथा नगर क्षेत्र की सिवरेज व नालियों को ठीक कराने के निर्देश दिए है। इसके बाद जिलाधिकारी ने पोखरी-हापला मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

देहरादून सचिवालय से

देहरादून 04 फरवरी, 2020 (सू.ब्यूरो) सचिवालय सभागार में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा कैमिकल इंडस्ट्रियल आपदा के परिपेक्ष्य में कॉर्डिनेशन एवं प्रिपेयर्डनेस विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह कार्यशाला 12 फरवरी को होने वाली मॉक अभ्यास से पूर्व तैयारी के लिए आयोजित की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखण्ड के इंडस्ट्रियल इलाकों वाले जनपद यथा देहरादून, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार को 12 फरवरी से पूर्व मॉक कैमिकल आपदा अभ्यास में आपदा से निपटने हेतु वांछित तैयारियां करने के निर्देश दिये गए, ताकि किसी भी इंडस्ट्रियल आपदा के समय राज्य, जिले एवं उद्योग इकाईयां तत्पर रहें। कार्यशाला में सीनियर कन्सलटेंट राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मेजर जनरल वी.के. दत्ता ने कहा कि मॉक अभ्यास के लिए तीनों जिलों को कैमिकल इंडस्ट्रियल आपदा विषयक संभावित भयावह वातावरण की स्थिति दी जायेगी। जिससे निपटने के लिए इन तीनों जनपदों ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून को तैयारी करनी पड़ेगी। मे.ज. दत्ता ने अपेक्षा की, कि औद्योगिक बाहुल्य इन जनपदों को पर्याप्त मात्रा में  पी.पी.ई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) अधिक से अधिक रखने चाहिए, जिन्हें आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किया जा सके।  

मेजर जनरल दत्ता ने बताया कि विगत वर्षों में देश में भोपाल गैस त्रासदी, गेल पाइपलाइन रेप्चर आदि कैमिकल इंडस्ट्रियल आपदायें घटित हुई हैं, जिनको देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण द्वारा मॉक अभ्यास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है, कि राज्य एवं जिला प्रशासन तथा उद्योग विभाग इन तीनों जिलों में अपनी तैयारी रखे। उनका कहना था कि आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों में ऐसी क्षमता विकास करना आवश्यक है, जिससे वे कैमिकल आपदा की स्थिति में इससे निपटने के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा मॉक अभ्यास की तैयारी गुजरात प्रदेश से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि आज हुई कार्यशाला में प्राप्त मार्ग दर्शन में आपदा से जुड़े समस्त विभागों के साथ आगामी 11 फरवरी को टेबुल टॉक की जायेगी, जिसके पश्चात 12 फरवरी को कैमिकल इंडस्ट्रियल आपदा विषयक मॉक अभ्यास किया जायेगा।
आपदा सचिव श्री अमित नेगी ने समस्त जिलाअधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में पी.पी.ई क्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले अपने 10 प्रतिशत एस.डी.आर.एफ मद से ऐसे इक्विपमेंट खरीद सकते हैं। सचिव श्री अमित नेगी ने कहा कि इस कार्यशाला तथा मॉक अभ्यास से पता चलेगा कि हमारी रणनीति तथा क्रियान्वयन में क्या अंतर है। इस गैप से संबंधित विभागों को आवश्यक संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा कि उद्योग इकाईयों को आपदा से निपटने के लिए सुसज्जित करने के साथ ही उसके आस पास के निवासियों को जागरूक किया जाए ताकि कैमिकल इंडस्ट्रियल आपदा की स्थिति में कम से कम नुकसान हो।

कार्यशाला में अपर मुख्यकारी अधिकारी रिद्धिम अग्रवाल, बी.बी. गणनायक, सब ऐरिया के कर्नल श्री प्रवीण कुमार, वायुसेना अधिकारी स्कावड्रन अधिकारी डी यादव, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ के.के सिंह के अलावा, पुलिस, एस.डी.आर.एफ, एन.डी.आर.एफ, स्वास्थ्य, सूचना, पैरामिलिट्री फोर्स, आदि के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *