सत्ता के गलियारो से- देदून केे मुख्य समाचार- 6 नव0 19
HIGH LIGHT# Himalayauk Bureau: Dt 6 Nov. 2019# कन्या भ्रुण हत्या सबसे बड़ा पाप, पिछले दो वर्षों में राज्य में बालिका लिंगानुपात में काफी सुधार # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को रिंग रोड स्थित राज्य कर मुख्यालय में जीएसटी की बैठक # सीएम हेल्पलाइन के बेहतर संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारीयों को दिए आदेश # देहरादून के विकासखण्ड रायपुर में ज्येष्ठ प्रमुख पद पर इतवार सिंह रमोला एवं कनिष्ठ प्रमुख #जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने महिला उद्यमिता पर आयोजित किया टॉक शो #HARDWAR NEWS; 29 सभासदों ने अपना नामांकन वापस लिया # जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) हरिद्वार श्री दीपेन्द्र चौधरी ने नगर निगम रूड़की सामान्य निर्वाचन-2019 के सम्बन्ध में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ###
देहरादून 06 नवम्बर, 2019(सू.ब्यूरो) बालिकाओं को निर्णय की स्वतंत्रता देना आवश्यक : मुख्यमंत्री
संकोच को दूर करके बेटियां जीवन में प्रगति कर सकती है।
कन्या भ्रुण हत्या सबसे बड़ा पाप, पिछले दो वर्षों में राज्य में बालिका लिंगानुपात में काफी सुधार।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य स्थापना सप्ताह के अंतर्गत श्रीनगर में महिला सम्मेलन में प्रतिभाग किया।
सम्मेलन में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा, अभिनेत्री श्रीमती हिमानी शिवपुरी, केबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत, जागर गायिका श्रीमती बसंती बिष्ट, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने भी प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री
श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि हमें बालिकाओं को स्वतंत्रता देनी होगी।
उनकी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा। संकोच, जीवन की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। बेटियों को संकोच नहीं करना
चाहिए। जब संकोच दूर होगा तभी प्रगति होगी। मुख्यमंत्री ने कन्या भ्रूण हत्या को
बहुत बड़ा पाप बताते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य में बालिका लिंगानुपात
में काफी सुधार आया है।
सोलर और पिरूल पावर प्रोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेजेक्ट से बदलेगी पहाड़ की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 62 ग्रोथ सेंटरों को मंजूरी दी है। ये ग्रामीण विकास के महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र साबित होंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में खेती को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है। इसका विकल्प भी खोजना है। अदरक, लहसुन, हल्दी की खेती को अपनाया जा सकता है। पहाड़ में सोलर पावर प्रोजेक्ट और पिरूल से बिजली बनाने के लिए प्रोजेक्ट आवंटित किए गए हैं। चीड़ जो कि विनाश का प्रतीक था, जल्द ही रोजगार में सहायक होगा।
आगे बढ़ने के लिए मंथन जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुधार के लिए राजनीतिक हितों से ऊपर उठना होगा। आगे बढ़ने के लिए मंथन करना जरूरी है। इस वर्ष राज्य स्थापना सप्ताह के अंतर्गत रैबार, सैनिक सम्मेलन, महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन आदि कार्यक्रम इसी उद्देश्य से किये गये। ऐसे कार्यक्रमों से नीति निर्धारण और व्यवस्था परिवर्तन में सहायता मिलती है। ग्राउन्ड पर काम करने वाले और नीति निर्धारण करने वाले जब एक मंच पर मिलते हैं तो इससे राज्य व समाज के विकास की दिशा निर्धारित होती है।
महिलाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं की स्थिति पहले से अच्छी है। यहां की महिलाएं जुझारू हैं। उत्तराखण्ड निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पर्यावरण संरक्षण में यहां की महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है। कृषि और पशुपालन में मुख्य रूप से महिलाएं ही काम करती हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। राज्य स्थापना सप्ताह के अंतर्गत श्रीनगर में महिला सम्मेलन आयोजित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि 20-25 साल पहले महिलाओं के विकास के लिए बात नहीं होती थी।
महिलाओं से ही पहाड़ का अस्तित्व
अभिनेत्री श्रीमती हिमानी शिवपुरी ने कहा कि पहाड़ को अगर किसी ने
बचाया है तो वह महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की कला और लोक कलाकारों
को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाए जाने की जरूरत है। यहां बेहतरीन फिल्में बनें
जिन्हें कि देश विदेश में देखा जाए। सरकार से अपील की कि महिलाओं को ज्यादा से
ज्यादा जिम्मेदारी उन्होंने पलायन को लेकर अपनी लिखी कविता भी सुनाई।
अपर
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने गढ़वाली में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि
उत्तराखंड आंदोलन में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। इस सम्मेलन में जो भी सुझाव
मिलेंगे, उन्हें पूरा करने के
लिए सरकार कोशिश जरूर करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी महिलाओं के लिए कई
योजनाएं बनाने की बात करते हैं। उनका महिलाओं को फायदा जरूर मिलेगा।
कार्यक्रम
में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य अतिथियों ने जिलाधिकारी पौड़ी
श्री धीरज सिह गर्ब्याल की पहल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राष्ट्रीय
पोषण अभियान, महिला सशक्तिकरण एवं
बाल विकास विभाग पौड़ी के तहत महिला समूह द्वारा बनाए गए झंगोरा लड्डू का स्वाद चखा
और उसकी तारीफ की।
कार्यक्रम
में राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत, जागर गायिका श्रीमती बसंती बिष्ट भी मौजूद थे।
कार्यक्रम
में तीन सत्र आयोजित किए गए। पहला सत्र पहाड़ और पीड़ा व मातृशक्ति की चुनौतियां, दूसरा सत्र मातृशक्ति व पहाड़ी अर्थतंत्र की रीढ़
और तीसरा सत्र उम्मीद की किरणें-विभिन्न क्षेत्रों में पहाड़ का नाम रोशन करती
मातृशक्ति विषय पर था।
देहरादून 06 नवम्बर, 2019(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को रिंग रोड स्थित
राज्य कर मुख्यालय में जीएसटी की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश
दिये कि जीएसटी के तहत राजसव टारगेट निर्धारित किये जाय। जीएसटी में कहीं भी कोई
लीकेज की समस्या आ रही है, तो इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाय।
जीएसटी से राजस्व बढ़ाने के लिए क्या और प्रयास किये जा सकते हैं,
इसके लिए गम्भीरता
से सोचने की जरूरत है। व्यापारियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनें,
समस्याओं का समाधान
करने का हर समभव प्रयास किया जाय। जीएसटी के लिए वीकली टारगेट बनाया जाय। प्रत्येक
जिले में एक अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी जाय। जो टारगेट रखा जाय,
वह हर हाल में
प्राप्त करें। सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाते हुए कार्य किये जाय।
मुख्यमंत्री श्री
त्रिवेन्द्र ने कहा कि सर्विस सेक्टर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ई-कॉमर्स
एवं ऑनलाईन मार्केटिंग से संबंधित सेवाओं में राजस्व संग्रह के लिए और अधिक
प्रयासों की जरूरत है। यदि आवश्यकता हो तो जीएसटी की प्रक्रिया के सही क्रियान्वयन
के लिए एक कार्डिनेशन कमेटी बनाई जाय। राज्य को किन-किन क्षेत्रों में जीएसटी से
अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है और किन क्षेत्रों में अभी अधिक प्रयासों की जरूरत
है। किन सेवाओं में समस्याएं आ रही है, इसका विस्तृत अध्ययन किया जाय।
बैठक
में सचिव वित्त श्री अमित नेगी, आयुक्त राज्य कर श्रीमती सौजन्या,
अपर आयुक्त श्री
विपिन चन्द्र, श्री राकेश टंडन, श्री बी.एस नगन्याल एवं राज्य कर के अन्य अधिकारी
उपस्थित थे।
देहरादून 06 नवम्बर, 2019(सू.ब्यूरो)
सीएम हेल्पलाइन के बेहतर संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा
रतूड़ी ने सभी अधिकारीयों को दिए आदेश
मुख्यमंत्री
उत्तराखंड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा Good Governance के तहत जनता के साथ सीधा संवाद एवं जन समस्याओं
के त्वरित निस्तारण के लिए CM HELPLINE 1905
का 23
फरवरी 2019
को उद्घाटन किया गया
था जिसका टोलफ्री फ़ोन नंबर 1905 है और वेबसाइट cmhelpline-uk-gov-in है। उद्घाटन के कुछ समय बाद ही सीएम हेल्पलाइन 1905
जनता के बीच काफी
लोकप्रिय हो गयी है और सीएम हेल्पलाइन में हजारों नागरिकों की जन समस्याओं का
संतुष्टि के साथ समाधान हुआ है।
सीएम हेल्पलाइन के
बेहतर संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आयुक्त कुमायूं एवं
गढ़वाल मंडल , समस्त निदेशक / विभागाध्यक्ष / आयुक्त , उत्तराखंड , समस्त जिला अधिकारियों को शासनादेश संख्या 133/ XXX
(6)/2019/01(08)/18 में
महत्वपूर्ण आदेश दिए हैं। आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल
को अपने मंडल में और सभी जिला अधिकारियों को अपने जिले में CM HELPLINE का Administrator बना दिया गया है। उक्त के क्रम में आयुक्त कुमाऊं
मंडल एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल को अपने मंडलों के सभी जिलों में CM HELPLINE के अंतर्गत सभी विभागों की Monitoring और Administration के आदेश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों
को भी अपने जिलों में CM HELPLINE के अंतर्गत सभी विभागों की Monitoring और Administration के आदेश दिए हैं।
सभी मंडल आयुक्त और
जिला अधिकारियों से अपेक्षा है की गई है कि उपरोक्त शासनादेश के अनुपालन में
प्रतिदिन अपने कार्यालय से दी गई यूजर आईडी से CM HELPLINE को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक कार्य
दिवस पर Monitoring अवश्य
करना सुनिश्चित करें। समस्त निदेशक / विभागाध्यक्ष / आयुक्त से भी अपेक्षा की गई
है उपरोक्त शासनादेश के अनुपालन में प्रतिदिन अपने कार्यालय से दी गई यूजर आईडी से CM HELPLINE को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक कार्य
दिवस पर अपने विभाग की Monitoring अवश्य
करना सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाइन के
सम्बन्ध में जारी शासनादेश के महत्वपूर्ण बिंदु :
1 – जिन अधिकारियों ने
शिकायत प्राप्त होने के 7 दिन के भीतर कोई भी कार्यवाही नही की और इस कारण
बिना समाधान के अगर यह शिकायत अगले स्तर पर चली गयी तो ऐसे लापरवाही के लिए
अधिकारी के विरुद्ध शासकीय कार्यवाही की जा सकती है
2 – ऐसे अधिकारी जो
सिर्फ खानापूर्ति के लिए शिकायत का निस्तारण कर रहे हैं या गलत तरीके से शिकायत का
निस्तारण कर रहे हैं ऐसी शिकायतों की जांच में सत्यता पाए जाने पर ऐसी लापरवाही के
लिए उक्त अधिकारी के विरुद्ध शासकीय कार्यवाही की जा सकती है।
3 – अधिकारियों की
सुगमता के लिए कंप्यूटर में लॉग इन के अलावा CM HELPLINE एप भी उपलब्ध है जिसे स्मार्ट फ़ोन में गूगल प्ले
स्टोर में जाकर Uttarakhand CM Helpline टाइप करके डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप से
अधिकारी प्रतिदिन किसी भी समय अपने स्मार्ट फोन पर भी प्राप्त शिकायतों को देख
सकते हैं।
4- सभी अधिकारी
प्रतिदिन कंप्यूटर पे cmhelpline-uk-gov-in वेबसाइट पर या CM HELPLINE एप पर पर लॉग इन अवश्य करें।
5 – प्रत्येक माह प्रदेश
के सभी L1] L2]L3] L4 स्तर के अधिकारियों का Þ शिकायतों के निस्तारण के आधार पर ß मूल्याकंन किया जाएगा।
6 – प्रत्येक माह मा० मुख्यमंत्री / मुख्य सचिव /अपर
मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश स्तर पर और मंडल आयुक्त द्वारा मंडल स्तर पर एवं जिला
अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर CM HELPLINE की समीक्षा बैठक की जायेगी।
सभी अधिकारीयों को
निर्देश दिए गए हैं कि उपरोक्त शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन एवं CM HELPLINE पर प्राप्त जन शिकायतों / जन समस्याओं पर त्वरित
एवं समयबद्ध रूप से गुणवत्ता पूर्वक कार्यवाही करवायें और आख्या CM HELPLINE पर ऑनलाइन अपलोड करवायें।
देहरादून 06 नवम्बर : देहरादून के
विकासखण्ड रायपुर में ज्येष्ठ प्रमुख पद पर इतवार सिंह रमोला एवं कनिष्ठ प्रमुख के
पद पर राजपाल मेलवान के विजयी होने पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रतिनिधियों को
बधाई दी। उन्होनें कहा कि क्षेत्र पंचायत को सशक्त करना और विकास की धारा को आगे
बढ़ाना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का लक्ष्य होना चाहिए।
बुधवार को हुए इस चुनाव
में ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए इतवार सिंह रमोला को 16 मत और संजय सिलवाल को 4 मत पड़े। वही, कनिष्ठ प्रमुख में
राजपाल मेलवान को 14 तो उनके विपक्षी सुरेश पयाल को 6 वोट मिले। विकासखण्ड रायपुर में
दिव्या भारती र्निविरोध ब्लाक प्रमुख बनी।
विधायक गणेश जोशी ने कहा
कि ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पद पर भारतीय जनता पार्टी के
समर्थित प्रत्याशी सबसे अधिक जीतकर आये हैं। डोईवाला, विकासनगर में भी भाजपा
की जीत हुई है। विधायक जोशी ने दावा किया कि वीरवार को होने वाले जिला पंचायत
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों के चुनाव में भी भाजपा का ही परचम रहेगा। उन्होनें कहा
कि पिथौरागढ़ उपचुनाव को भी भाजपा ही जीतने वाली है। विधायक जोशी ने कहा कि वह
भाजपा प्रत्याशी चन्द्रा पंत के लिए चुनाव प्रचार करने पिथौरागढ़ जाऐगें। भाजपा की
जीत सुनिश्चित है।
इस अवसर पर भारतीय जनता
पार्टी के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, अनुज कौशल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष
राजेश शर्मा,
पूर्व ब्लॉक प्रमुख खेमपाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह
चौहान, घनश्याम
नेगी, सुरेश
राणा, बीडीसी
बालम बिष्ट,
धीरज थापा, नीलम मेलवान, बबीता रावत आदि उपस्थित रहे।
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने महिला उद्यमिता पर आयोजित किया टॉक शो
महिलाओं और उनके उद्यमशीलता के उद्देश्यों को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम
देहरादून, 6 नवंबर, 2019 – जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पिछले 30 वर्षों से फैशन डिजाइन के क्षेत्र में अग्रणी,और फैशन उद्योग के विकास के लिए समर्पित हैं। जेडी इंस्टीट्यूट ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के विकास आयुक्त के सहयोग से महिला-उद्यमिता को बढ़ावा देने और इस विषय पर चर्चा करने के लिए डब्ल्यू-टॉक – पेजेंट कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान महिला-वक्ताओं ने अपने जीवन की प्रेरणादायक और असाधारण सफर के बारें में लोगों को बताया साथ ही अपने विचारों और अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों में उत्साह उस वक्त भर गया जब उन्हें ये जानने का मौका मिला की भारत में महिला उद्यमिता कैसे तेजी से बढ़ रहा हैं। वर्तमान में महिला उद्यमीयों के बारे में हमें बहुत कम जानने को मिलता हैं। आज हमारें देश में बड़े कॉर्पोरटे संस्थानों में उच्चें पदो पर महिलाओं का कुल 30 प्रतिशत पदों पर कब्जा है, जो वैश्विक औसत (24 प्रतिशत) से काफी अधिक है।
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, की निदेशक सुश्री अक्षरा दलाल, – ने इस मोके पर कहा की, ’ शिक्षा उद्योग में हमारे 30 वर्षों के इस लंबे सफर के दौरान, महिला उद्यमियों को आगे बढ़ते देख हमें बहुत ही खुशी का एहसास हो रहा है। हम महीलाओं के उद्यमशीलता और उनकी महत्वाकांक्षाओं को समर्थन करते हैं और एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जहां सभी महिलाओं को आर्थिक आजादी का अवसर मिलता है ”।
HARDWAR NEWS;
हरिद्वार।
नगर निगम रूड़की निर्वाचन क्षेत्र नगर निगम रूड़की के नगर प्रमुख पद हेतु भारतीय
राष्ट्रीय कांग्रेस से उम्मीदवार सचिन गुप्ता, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
/निर्दलीय उम्मीदवार हंसराज सचदेवा, निर्दलीय नवीन जैन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अशोक कुमार चौहान, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्याम सिंह, निर्दलीय रिमा बंसल, निर्दलीय मोनिका तोमर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस/निर्दलीय उम्मीदवार रजनीश शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस/निर्दलीय ओम प्रकाश सेठी, निर्दलीय रश्मि चौधरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
इसके अतिरिक्त 29 सभासदों ने अपना नामांकन वापस लिया।
HARIDWAR।
जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) हरिद्वार
श्री दीपेन्द्र चौधरी ने नगर निगम रूड़की सामान्य निर्वाचन-2019 के
सम्बन्ध में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने
दायित्व के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त जोनल/सेक्टर
मजिस्ट्रेट मतदान से 03 दिन पूर्व अपने से सम्बन्धित
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों को शौचालय, बिजली, पानी
इत्यादि आवश्यकताओं की उपलब्धता की जांच कर लें, किसी प्रकार की समस्या होने पर
उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। पोलिंग पार्टिंया किसी भी दशा में मतदान पूर्णं
होने से पूर्व मतदेय स्थल को नहीं छोडेंगे। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट
अपनी-अपनी पोलिंग पार्टियों से समन्वय एवं टीमवर्क के साथ कार्य करें। निर्वाचन
कार्याें में पूर्णं शुचिता एवं पारदर्शिता बरतें। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन
सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 21 एवं 22 नवम्बर
को मतदेय स्थलों पर बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी
संबंधित विभागों को दिये। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को जोनल एवं सेक्टर
मजिस्ट्रेट का व्हाटसअप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये, जिससे
सूचना को व्हाटसअप संदेश के माध्यम से भी प्रेषित किया जा सके।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.आर. थपलियाल ने बताया कि 13 नवम्बर
को बीएचईएल कन्वेंशन हॉल में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण
दिया जाएगा, जिसमें सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे। 18 नवम्बर
को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। पोलिंग पार्टियां मतदान दिवस की पूर्व संध्या
दिनांक 21 नवम्बर को बीएसएम इंटर कॉलेज रूड़की से प्रस्थान करेंगी। मतदेय
स्थलों के लिए आवश्यक पुलिस बल, निर्वाचन किट के साथ पोलिंग
पार्टियों को ससमय मतदेय स्थलों पर रवानगी एवं मतदेय स्थलों पर पहुंचना सुनिश्चित
करेंगे।
मतदान नियत समय पर 22 नवम्बर को प्रातः 08ः00 से
सायं 05ः00 बजे किया जाएगा। पूर्वाह्न 10ः00 बजे, अपराह्न
02ः00 एवं अंतिम मतदान के उपरांत
मतदान प्रतिशत की सूचना तत्काल प्रेषित की जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री सैंथिल अबुदई
कृष्णराज एस, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर, अपर
जिलाधिकारी वित्त श्री के.के. मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द
भारद्वाज, परियोजना निदेशक रमेश चन्द्र तिवारी, मास्टर
ट्रेनर एम.पी. ध्यानी सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
Yr. Contribution: SBI CA: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; CA No.; 30023706551 IFS Code; SBIN0003137 ; STATE BANK OF INDIA, Saharanpur Road, Dehradun. Mob. 9412932030