मोदी की अपील पर छात्र नेताओं ने गौर नहीं किया

#दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव आखिरकार कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आए#मोदी की अपील पर छात्र नेताओं ने गौर नहीं किया

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के नतीजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को झटका लगा है, वहीं कांग्रेस की स्टूडेंट विंग (एनएसयूआई) को बड़ी जीत मिली है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई को जबकि सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी को जीत मिली है। इस चुनाव में एबीवीपी की सचिव पद के लिए महामेधा नागर अपनी उम्मीदवारी के साथ से ही काफी चर्चा में रहीं। महामेधा ने ये पद जीत भी लिया है। नागर के नाम पर कई रिकॉर्ड है।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ काफी समय से सक्रिय रूप से जुड़ीं 23 साल की महामेधा नागर 2016 में सार्क समिट के लिए जाने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल थीं। इस प्रतिनिधि मंडल की वो सबसे युवा सदस्य थीं। वो 2015 में यूएस में युवा महिला नेता के तौर पर हिस्सा ले चुकी हैं। महामेधा नागर पढ़ाई और राजनीति के साथ-साथ टीवी पर भी दिख चुकी हैं। वो रियलिटी शो एमटीवी रोजीड एक्स-4 में दिखी थीं। नागर ने दिल्ली हाउस के मिरांडा हाउस कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में स्नातक किया है। फिलहाल वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रही हैं। महामेधा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहती हैं।

 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव आखिरकार कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। मंगलवार को आए नतीजों में कांग्रेस की स्‍टूडेंट विंग NSUI को बड़ी कामयाबी मिली है। NSUI ने अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष पद पर कब्‍जा कर लिया, जबकि ABVP ने सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद जीत दर्ज की है। कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों के लिए इस जीत के अलग-अलग मायने हैं, लेकिन ट्विटर पर यूजर ने बड़ी बात कही है। जय आचार्य नाम के शख्‍स ने लिखा, ‘मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि कौन जीता, लेकिन तुम सभी ईडियड्स को डीयू कैंपस क्‍लीन करना चाहिए।’ कैंपस में जगह-जगह फैले पर्चे बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर छात्र नेताओं ने गौर नहीं किया है। पीएम मोदी ने शिकागो में विवेकानंद के प्रसिद्ध संबोधन के 125वें साल और जनसंघ संस्थापक पंडित दीन दयाल के शताब्‍दी दिवस पर युवाओं को संबोधित करते हुए खासतौर पर छात्र नेताओं से अपील की थी। पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि छात्र राजनीति कहां से शुरू हुई और अभी कहां है, इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे।

मोदी ने कहा था कि वो यह जानना चाहते हैं, कि कभी किसी छात्र संघ चुनाव में किसी छात्र नेता ने अपने घोषणा पत्र में ऐसा कोई जिक्र किया है, जिसमें विश्वविद्यालय को स्वच्छ रखने का भी वादा किया गया हो। उन्होंने कहा कि देखते को मिलता है कि छात्रसंघ चुनाव के अगले दिन यदि कोई विश्वविद्यालय परिसर में जाए, तो वह पूरी तरह से कचरे से पर्चों से पटा रहता है। 

पीएम मोदी पे अपने संबोधन में कहा था कि हमें रोबोट नहीं, बल्कि क्रिएटिव लोग चाहिए। अलग-अलग विश्वविद्यालयों से आए छात्र नेताओं से रूबरू होते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि हम अपने कॉलेजों और विश्वविद्यालय में आए दिन कोई न कोई दिन मनाते हैं। जैसे रोज डे, हालांकि इसका कुछ लोग विरोध भी करते हैं, लेकिन वह इसके खिलाफ नहीं है। लेकिन हमें सोचना होगा, कि क्या हरियाणा के किसी विश्वविद्यालय में तमिलनाडु डे, या पंजाब के किसी विश्वविद्यालय में केरला-डे क्यों न मनाया जाए?

 

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; www.himalayauk.org

Leading Digital Newsportal. Publish at Dehradun & Haridwar.

Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
Availble in: Fb, Twitter, whatsup Groups & e-edition & All Social Media.

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- CHIEF EDITOR; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *