DM/सी0ई0ओ0 स्मार्ट सिटी दून द्वारा कूर्माचल भवन में वोकल फार लाॅकल योजना का श्रीगणेश
कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड देहरादून में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय देहरादून (उत्तराखण्ड) तथा मुख्य सी0ई0ओ0 स्मार्ट सिटी देहरादून ने भ्रमण कर वोकल फार लाॅकल योजना का श्रीगणेश किया, प्रशिक्षणार्थियो को सम्बोधित तथा ऐपण प्रमाण पत्र दिये। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मैडम अलका पाण्डे ने स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के बारे में जानकारी दी। एक कार्यक्रम में कूर्माचल परिशद माजरा शाखा द्वारा कूर्माचल भवन में पधारे जिलाधिकारी महोदय देहरादून (उत्तराखण्ड) तथा मुख्य सी0ई0ओ0 स्मार्ट सिटी देहरादून को शॉल ओढा कर तथा मैमोन्टो देकर सम्मानित किया गया। प्रो0 बी0एस0 बिष्ट के प्रयासो से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए कूर्माचल परिशद की माजरा शाखा के अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत तथा सचिव डा0 अनिल मिश्र ने प्रो0 बी0एस0 बिष्ट का धन्यवाद अदा करते हुए सभी महिला प्रतिभागियो तथा सभी आगन्तुक मेहमानो का धन्यवाद दिया।
प्रो0 बी0एस0 बिष्ट नेे अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी महोदय देहरादून (उत्तराखण्ड) तथा मुख्य सी0ई0ओ0 स्मार्ट सिटी देहरादून श्री आशीष श्रीवास्तव के शानदार सेवा कार्यकाल के बारे में अवगत कराया जिससे सम्पर्ण हाल तालियो की गडगडाहट से गूंज उठा
कूर्माचल परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने श्रीमान जिलाधिकारी महोदय देहरादून (उत्तराखण्ड) तथा मुख्य सी0ई0ओ0 स्मार्ट सिटी देहरादून का स्वागत किया जबकि केन्द्रीय महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने कूर्माचल परिषद की ओर से स्वागत करते हुए कूर्माचल परिषद भवन की समस्याओ का ज्ञापन दिया। सभा का संचालन डी0के0 पाण्डे द्वारा किया गया। आज के सफल कार्यक्रम के लिए कूर्माचल परिषद की माजरा शाखा को केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने धन्यवाद दिया
वही अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी महोदय देहरादून (उत्तराखण्ड) तथा मुख्य सी0ई0ओ0 स्मार्ट सिटी देहरादून ने हरसंभव सहयोग देने की बात कही, जिससे स्मार्ट सिटी देहरादून में कूर्माचल भवन अपने शानदार रूप में सामने आ सके। जिलाधिकारी महोदय देहरादून ने अपने सम्बोधन में बताया कि वह अपने सेवाकाल में कुमायू में लम्बे समय तक रहे हैं, अल्मोडा जहां सांस्कतिक राजधानी है, वही कूमायूं के परम्परागत ऐपण आदि कलाओ से वोकल फार लोकल में मदद मिल सकती है
कूर्माचल परिषद की माजरा शाखा के सचिव डा0 ए0के0 मिश्रा ने विस्तार से बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आहवान वोकल फार लोकल व माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रोत्साहन के दृश्टिगत महिलाओ को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए प्रयासरत है। इसी के अनुक्रम में कूर्माचल भवन देहरादून में इससे पूर्व 23 अगस्त 20 को स्वरोजगार हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के तत्वावधान में अभिमुखीकरण कार्यषाला की जा चुकी है।
डा0 अनिल कुमार मिश्रा सचिव कूर्माचल परिशद माजरा शाखा ने बताया कि अगला रोड मैप तैयार करते हुए महिलाओ के स्वयं सहायता समूहो द्वारा मास्क बनाने, ऐंपण कला तथा छोटे बच्चो की ड्रेस बनाने का कार्य षुरू किया जा चुका है। इसी क्रम में 6 नवम्बर 20 को 1 दिन का प्रषिक्षण जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डा0 अलका पाण्डे के नेतृत्व में एल0ई0डी0 बिजली की माला बनवाने का प्रषिक्षण दिया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय देहरादून (उत्तराखण्ड) तथा मुख्य सी0ई0ओ0 स्मार्ट सिटी देहरादून श्री आषीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को सम्बोधित करते हुए कूर्माचल परिशद द्वारा किये जा रहे कार्यो तथा प्रयासो की सराहना की गयी।
केन्द्रीय महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि केन्द्रीय अध्यक्ष ने ज्ञापन में जिलाधिकारी/ सी0ई0ओ0 स्मार्ट सिटी देहरादून का स्वागत करते हुए बताया गया कि कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून परिवार द्वारा आपके कूर्माचल भवन में प्रथम आगमन पर आपका हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत है।
कूर्माचल परिशद देहरादून उत्तराखण्ड में कुमायूं वासियो की प्रतिनिधि सामाजिक संस्था है, जो विगत 50 वर्शो से सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यो में कार्य कर रही है। कूर्माचल परिशद की देहरादून में 10 षाखाये तथा एक केन्द्रीय परिशद है, जिसके सदस्य कूर्माचल समाज के निवासी है, परिशद का अपना भव्य कूर्माचल भवन, जी0एम0एस0 रोड, देहरादून में है।
आदरणीय महोदय, अवगत कराना है कि कूर्माचल समाज की सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियो के सुचारू संचालन एवं सम्पादक हेतु विगत वर्श 2005 से भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। भवन के निकट जल संस्थान का नलकूप एवं ओवर हैड टैंक है जिसकी पाइप लाइन व टैंक की पाइप लाइन से काफी मात्रा में पानी रिसकर कूर्माचल भवन के बेसमेंट में भरता रहता है जिस कारण बेसमेन्ट में पानी भरा रहता है। जिस वजह से बेसमेंट का उपयोग परिशद हित में नही हो पा रहा है तथा पानी भरा होने से सदैव दुर्घटना का भय बना रहता है।
इस लीकेज को बंद करवाने के लिए अनेक बार जल संस्थान/ जल निगम को अनुरोध किया गया परन्तु कोई प्रभावी समाधान नही हो पा रहा है। इसके अतिरिक्त कूर्माचल भवन ”लो लाइन एरिया“ में अवस्थित होने के कारण वर्शा काल में राश्ट्रीय राजमार्ग 72 का वर्शा जल तथा बल्लीवाला चैंक से डाउन स्ट्रीम एरिया कांवली गांव का पानी इस क्षेत्र में जमा हो जाता है तथा निकासी न हो पाने के कारण कूर्माचल भवन के पहुंच मार्ग में जमा हो जाता है, जिस कारण आवागमन भी बाधित हो जाता है, साथ ही जल रिसकर कूर्माचल भवन के बेसमेंट में जमा हो जाता है।
इस समस्या के समाधान हेतु संबंधित विभाग तथा लोक निर्माण विभाग एवं जल संस्थान/ जल निगम देहरादून को इस समस्या का स्थायी समाधान करवाने की अपेक्षंा की गई,ं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को आदेषित कर दिया गया।
आज के प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्रो0 (डा0) बी0एस0 बिश्ट, डा0 अलका पाण्डे, कमल सिंह रजवार, चन्द्रषेखर जोशी गंभीर सिंह रावत, डी0के0 पाण्डे, डा0 एच0सी0 षाह, डी0एस0 पपोला, विजय बिश्ट, गगन वर्मा, पुश्पा अधिकारी, बबीता षाह लोहनी, आरएस परिहार, इ0 संतोश जोषी आदि उपस्थित थे।
www.himalayauk.org (Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar. Chandra Shekhar Joshi- Chief Editor Mob. 9412932030 Mail: csjoshi_editor@yahoo.in