देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में उच्च भाव ; डॉ. चिन्मय पण्ड्या
देसंविवि के विद्यार्थियों ने गंगा तट में चलाया सफाई अभियान
दीवारों में लिखे गंगा को निर्मल बनाने के लिए मार्मिक अपील
हरिद्वार ९ नवम्बर।
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के एनीमेशन और विजुअल एफेक्ट (वीएफएक्स) विभाग के विद्यार्थियों ने निर्मल गंगा जन अभियान के तहत ललिताराव पुल के पास गंगा तटों की सफाई में जमकर पसीना बहाया। वहीं
दीवारों की रंगरोगन कर गंगा को स्वच्छ बनाये रखने हेतु मार्मिक अपील करते हुए आदर्श वाक्य लिखे।
देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा देता है, वरन्ï अपने सामाजिक व रचनात्मक कार्यक्रमों में बराबर की भागीदारी के लिए सदैव प्रेरित भी करता है। यहाँ के विद्यार्थी समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण, निर्मल गंगा जन अभियान, नि:शुल्क योग शिविर, प्रौढ़ शिक्षा आदि कार्यों का भी संचालन करते रहते हैं, जिससे उनमें शैक्षणिक योग्यता के साथ समाजोत्थान में सहयोग करने के प्रति उच्च भाव पैदा होते हैं।
सफाई अभियान का नेतृत्व कर रही विभाग की समन्वयक कावेरी बाली ने बताया कि विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने ललिताराव पुल के पास गंगा तटों की सफाई में जमकर पसीना बहाया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की तीन टीम बनाई गयी थी। पहली टीम सफाई हेतु, दूसरी सदवाक्य लेखन तथा तीसरी टीम दीवारों पर प्रेरणाप्रद चित्रों को बनाने के लिए थी। उन्होंने बताया कि गंगा सफाई के बाद नीम, कैक्टस
पौधारोपण भी किया गया। विद्यार्थियो के साथ श्री गगन सिन्हा, मुकेश, कपिल, मोहनदास आदि शिक्षक एवं स्थानीय युवक परवेज, बादल आदि भी शामिल रहे।