अभी तक की उपलब्धियां अपने आप में एक रिकार्ड- डॉ०  रमेश   पोखरियाल ’निशक‘

उत्तराखण्ड के पर्व मुख्यमंत्री, सभापति, सरकारी आष्वासन समिति एवं सांसद, संसदीय क्षेत्र हरिद्वार डॉ०  रमेश   पोखरियाल ’निशक‘ ने केन्द्र में भाजपा सरकार के चार वर्श पूर्ण होने पर कहा कि अभी तक की उपलब्धियां अपने आप में एक रिकार्ड है।  हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल

आदरणीय मोदी जी ने गरीब को बैकिंग का हक देने के लिए जन धन योजना, हर माँ का ख्याल रखते हुए निःषुल्क एल.पी.जी. गैस कनेक्षन, हर घर को रोषन करने के लिए निषुल्क विद्युत कनेक्षन, किसानों के हितों की संरक्षा के लिए फसल बीमा योजना, किसानों के हितों के संरक्षण के लिय फसल बीमा योजना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रसूती महिलाओं को राहत देते हुए ३ माह के मातृत्व अवकाष को बढाकर ६ माह किया गया, गंगा की निर्मलता अविरलता के लिय नमामि गंगे योजना से गंगा घाटों एवं उनके संवर्द्धन का कार्य प्रारम्भ किया, षहरों को व्यवस्थित करने की दृश्टि से स्मार्ट सिटी एवं अमृत योजना, वर्शों से सैनिकों की वन रैंक वन पैंषन को मोदी सरकार ने पूर्ण किया। एक कर एक देष जी.एस.टी. लागू कर स्वच्छ व्यापार प्रणाली को बढाया दिया है। मेक इन इण्डिया, डिजीटल इण्डियाल, स्टार्ट अप-स्टैण्ड अप सहित कई योजनाओं, जो कि निकट भविश्य में भारत को एक महाषक्ति के रूप में स्थापित करेंगी।

डॉ० रमेष पोखरियाल ’निषंक‘ ने कहा कि मोदी जी के चार वर्श का कार्यकाल बहुत ऐतिहासिक रहा है। अटल ने बनाया मोदी जी संवारेंगे को मोदी सरकार बखूबी अमली जामा पहना रही है। चारधाम महायोजना के लिय जहाँ १२ हजार करोड से अधिक धनराषि स्वीकृत की वहीं, रेल मार्ग को कर्णप्रयाग तक जोडने का कार्य प्रारम्भ किया, भारत माला योजना के तहत् उत्तराखण्ड की सडकों का कायाकल्प होगा वहीं अनेक राजमार्गों को राश्ट्रीय राजमार्गों में तब्दील कर धनराषि जारी कर दी गयी है। अकेले हरिद्वार क्षेत्र के लिए केन्द्र सरकार ने १२०० करोड की योजनाओं की सौगात दी है, जिसमें हरिद्वार में अन्डर ग्राउंड विद्युत लाइन, हर घर में अब एल.पी.जी. पाइप लाइन द्वारा पहुँचाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। 

वहीं उत्तराखण्ड की दृश्टि से मोदी जी के चार वर्श का कार्यकाल बहुत ऐतिहासिक रहा है। अटल ने बनाया मोदी जी संवारेंगे को मोदी सरकार बखूबी अमली जामा पहना रही है। चारधाम महायोजना के लिय जहाँ १२ हजार करोड से अधिक धनराषि स्वीकृत की वहीं, रेल मार्ग को कर्णप्रयाग तक जोडने का कार्य प्रारम्भ किया, भारत माला योजना के तहत् उत्तराखण्ड की सडकों का कायाकल्प होगा वहीं अनेक राजमार्गों को राश्ट्रीय राजमार्गों में तब्दील कर धनराषि जारी कर दी गयी है। अकेले हरिद्वार क्षेत्र के लिए केन्द्र सरकार ने १२०० करोड की योजनाओं की सौगात दी है, जिसमें हरिद्वार में अन्डर ग्राउंड विद्युत लाइन, हर घर में अब एल.पी.जी. पाइप लाइन द्वारा पहुँचाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। वहीं नमामि गंगे के तहत घाटों के सौन्दर्यीकरण सहित सिवरेज ट्रीटमेंट का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, वहीं राश्ट्रीय राजमार्ग एवं पुलों के निर्माण के लिए करोडों की मंजूरी दी है, जिस पर कार्य चल रहा है। रेलवे के कई ओवर ब्रिज बने हैं, वहीं लक्सर हरिद्वार रेल परियोजना का विस्तार हुआ है आजादी के बाद पहली बार डाट काली मन्दिर की बहुप्रतिक्षित सुरंग का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। 

अकेले हरिद्वार जनपद में ६० हजार से अधिक परिवारों को उज्जवला योजना के तहत निःषुल्क गैस कनेक्षन वितरित हो चुके हैं, लक्ष्य एक लाख का है, जिसे इसी वर्श पूर्ण कर लिया जाएगा। रूडकी में नये पासपोर्ट की स्थापना की गई है वहीं स्कील इण्डिया के तहत अनेकों केन्द्र स्थापित किये गए जिनमें प्रषिक्षण लेकर प्रतिवर्श कई युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। सैन्य बाहुल्य क्षेत्र (कैन्ट एरिया) के लिए भी केन्द्र सरकार ने दिल खोलकर बजट अवमुक्त किया है जिसमें अकेले क्लेमेन्ट टाऊन पेयजल योजना के लिए १८ करोड से अधिक धनराषि जारी की है। 

डॉ० निषंक ने कहा कि  उत्तराखण्ड की मुख्य आय के साधन तीर्थाटन एवं पर्यटन  को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने केदारनाथ पुर्ननिर्माण योजना के लिए भारी भरकम बजट मंजूर किया है। जिसके परिणामस्वरूप भीशण आपदा के बाद इस वर्श यात्रिायों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है जो यहाँ की आर्थिकी के लिए महत्वपूर्ण है।

डॉ० निषंक ने थराली विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दिवंगत विधायक मगन लाल शाह की पत्नी व जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी के समर्थन में जनसभा हेतु जाते वक्त रुद्रप्रयाग में कार्यकर्ताओं के भव्य स्वागत से हृदय उत्साह से भर गया। इसी क्रम में वहां कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित किया।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Mob. 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI EDITOR IN CHIEF 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *