उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके
9 MAY 2018; उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए #भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है #
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल के कुल्लू-शिमला, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारत के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके शाम करीब सवा चार बजे महसूस किए गए। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई है।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 6.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये झटके करीब दोपहर 4 बजकर 11 मिनट पर आए हैं. अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. बता दें कि भूकंप का केंद्र फगानिस्तान के हिंदुकुश की पहाड़ियों में है. अभी और जानकारी आनी बाकी है. भूकंप का केंद्र हिंदुकुश की पहाड़ियों में करीब 10 किलोमीटर नीचे है.
दिल्ली और एनसीआर में बुधवार दोपहर करीब सवा चार बजे कई सेकेंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. वहीं, राजधानी के अलावा कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप की वजह से लोग डर के मारे अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. उधर, हिमाचल में कुल्लू और शिमला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पंजाब और राजस्थान में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.2 थी, जोकि अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में आया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था.
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. हिमाचल प्रदेश के शिमला और अन्य भागों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आई तथा राज्य के ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ. राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कई जगहों तथा जयपुर, अजमेर तथा कोटा के कुछ इलाकों में आंधी आई.