नामांकन के साथ पूजा-पाठ और तंत्र मंत्र का दौर & डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे अमित शाह, जेपी नड्डा & UK Top News & हॉट सीट खटीमा, लालकुआं का रिपोर्ट कार्ड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, मैं आज एक बार फिर से अपने उस प्रण को दोहराता हूं कि मैं सदैव खटीमा के विकास के लिए समर्पित रहूंगा. वही मुख्यमंत्री के गांव के लोगों का कहना है कुछ काम अभी गांव में होने हैं उनको किया जाना जरूरी है. उम्मीद है कि वे इसबार जीतकर उन कामों को पूरा करेंगे.
Himalayauk Soon Publish Khatima & Lalkua Report Card: खटीमा और लालकुआं का रिपोर्ट कार्ड पढना न भूले- जल्द प्रकाशित- 20 पेज;;; हिमालयायूके ब्यूरो
27 JANUARY 2022; www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) ChandraShekhar Joshi Group Editor Mob. 9412932030 Mail: csjoshi_editor@yahoo.in
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां विशना देवी ने दही व मीठा खिलाकर आर्शीवाद दिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन कराने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की। मां विशना देवी ने दही व मीठा खिलाकर आर्शीवाद दिया। इसके बाद वह कुछ समर्थकों के साथ खटीमा तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल कराया। इसके पहले सुबह मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। सीएम धामी ने कहा कि यह चुनाव विकास कार्यों पर लड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने सुबह उठकर अपने गांव नगरा तराई में स्थित आवास पर विधि-विधान के साथ पूजर अर्चना की। मां विशना देवी ने तिलक कर उन्हें दही खिलाकर शगुन किया।
वह वन शक्ति मंदिर व मेलाघाट रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे। फिर कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने तहसील पहुंचे। जहां से सीएम धामी व उनके प्रस्ताव ही अंदर जा सके। प्रस्तावक में जनजाति समाज के रामकिशोर राना, व्यापारी वर्ग के ईश्र्वर चंद बसंल, पूर्वांचल समाज के किशन लाल, बंगाली समाज से डा.आलोक कुमार प्रस्ताव के रूप में शामिल रहे। सीएम पत्नी गीता धामी भी नामांकन स्थल पर पहुंची थी। वरिष्ठ भाजपा नेता अमित पांडे ने बताया कि दो सेट जमा करा दिया। दो सेट और जमा होंगे। कुल चार सेटों पर नामांकन दाखिल किया जाएगा।
भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बार भी खटीमा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव मुझे खटीमा की जनता लड़ाएगी और जिताएगी भी। उन्हाेंने कहा कि विकास कार्यों के दम पर ही बीजेपी उत्तराखंड में एक बार फिर सरकार बनाएगी। सीएम का 26, 27 और 28 जनवरी को जनंसपर्क का कार्यक्रम है।
वे खटीमा से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस के भुवन कापड़ी टक्कर में होंगे. नामांकन से पहले सीएम ने अपने आवास पर पूजा अर्चना की और अपने कुलदेवता को भी नमन किया. सीएम घर से निकलकर सीधे अपने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करने पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की. सीएम नामांकन से पहले अपने गांव में तमाम लोगों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने अपनी माता के साथ पूजा अर्चना की और फिर जनसंपर्क के लिए निकले.
सीएम की माता ने नामांकन से पहले अपने कुल देवता के मंदिर और घर पर पूजा किया और अपने बेटे की जीत की कामना की. पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बेटा भी अपनी दादी के साथ मौजूद था.
सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाईं हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा देवभूमि की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से आज खटीमा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से पहले मुझे अपना स्नेह और समर्थन दिया है वैसे ही भविष्य में भी मेरा हौसला बढ़ाएगी ऐसा मुझे पूरा विश्वास है. सीएम ने कहा कि, मैं आज एक बार फिर से अपने उस प्रण को दोहराता हूं कि मैं सदैव खटीमा के विकास के लिए समर्पित रहूंगा.
मुख्यमंत्री के गांव के लोगों का कहना है कुछ काम अभी गांव में होने हैं उनको किया जाना जरूरी है. उम्मीद है कि वे इसबार जीतकर उन कामों को पूरा करेंगे.
कांग्रेस ने भुवन चंद्र कापड़ी को सीएम धामी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। खटीमा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर नामांकन भरने पहुंचे।
Himalayauk Soon Publish Khatima Report Card: खटीमा का रिपोर्ट कार्ड पढना न भूले- जल्द प्रकाशित- 20 पेज;;; हिमालयायूके ब्यूरो
किशोर उपाध्याय – भाजपा टिहरी सीट से उम्मीदवार
उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी उन्हें टिहरी सीट से उम्मीदवार बनाया है।
किशोर उपाध्याय को भाजपा के नेताओं से मुलाकात करने पर पार्टी ने उन्हें प्रदेश समन्वय समिति के अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। साथ ही इस मामले में आगे भी कार्रवाई के संकेत दे दिए थो। इस संबंध में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने किशोर उपाध्याय को भेजे पत्र में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाए थे।
मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के सुशासन और जनता के हित में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर श्री किशोर उपाध्याय जी ने आज भाजपा कार्यालय, देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मैं भाजपा परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ।
ओमगोपाल को नरेंद्रनगर से कांग्रेस प्रत्याशी बनाएगी
नरेंद्रनगर ओमगोपाल ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली। आज बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ओमगोपाल को प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई। ओमगोपाल को नरेंद्रनगर से कांग्रेस प्रत्याशी बनाएगी।
कांग्रेस नरेंद्रनगर सीट पर ओमगोपाल रावत को टिकट देगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राजीव भवन में रावत को पार्टी सदस्यता दिलाई।
भाजपा नेता रावत नरेंद्रनगर सीट से टिकट के दावेदार थे। लेकिन भाजपा ने दूसरी बार भी काबीना मंत्री सुबोध उनियाल को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। 20 जनवरी को भाजपा के टिकट घोषित होने के साथ ही रावत ने बगावत का ऐलान कर दिया था। नए समीकरण में नरेंद्रनगर सीट पर चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है। सुबोध और ओमगोपाल परंपरागत राजनीतिक शत्रु हैं।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी। भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल 24 हजार 104 वोट लेकर विजयी रहे थे। जबकि कड़ी टक्कर देते हुए ओमगोपाल 19 हजार 132 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। बिजल्वाण को महज चार हजार 328 वोट पर ही संतोष करना पड़ा।
27 JANUARY 22 गुरुवार को दोपहर एक बजे तक सीएम धामी समेत हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य, सितारगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा समेत बड़ी तादाद में अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
मां स्व. इंदिरा हृदयेश की तस्वीर लेकर हल्द्वानी से नामांकन करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश।
नैनीताल आरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
सितारगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने भरा नामांकन पत्र।
चंपावत विधान सभा में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करते हेमेश खर्कवाल।
रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में समर्थकों के साथ नामांकन पत्र जमा करने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा
रुद्रपुर से सिटिंग विधायक राजकुमार ठुुकराल का टिकट काटकर भाजपा ने जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। नाराज विधायक राजकुमार राजकुमार ठुकराल बगावत कर दी है। समर्थकों के साथ बैठक के बाद ठुकरान ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ठुकराल हिंदू एजेंडे पर चुनाव लड़ेंगे और उनकी पहचान भगवा झंडा होगा। वह कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
टिहरी से बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी ने 27 JANUARY 2022 गुरुवार को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया है। सूत्रों की मानें तो टिकट कटने से नाराज धन सिंह नेगी ने कांग्रेस पूर्व सीएम हरीश रावत की मौजूदगी में ज्वाइन की है। बीजेपी किशोर को टिहरी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारेगी जबकि कांग्रेस में शामिल भाजपा विधायक धन सिंह नेगी भी टिहरी विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोकेेगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण को अध्यक्ष बहाल सरकार के बर्खास्तगी के आदेश पर रोक
हाई कोर्ट नैनीताल ने जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की। मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश सजंय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने सरकार के बर्खास्तगी के आदेश पर रोक लगाते हुए उन्हें बहाल कर दिया है साथ मे कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस मामले में एसआईटी की जाँच जारी रहेगी उन्हें गिरफ्तार नही किया जाय।
अध्यक्ष द्वारा याचिका दायर कर कहा गया है कि कुछ सदस्यों द्वारा उनके खिलाफ मुख्य मंत्री को एक पत्र भेजकर शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा सरकारी धन का दुरप्रयोग व करोड़ो रूपये की अनिमियत्ताए की गई है। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकरण की जांच हेतु सचिव पंचायती राज को आदेश दिए थे।सचिव पंचायतीराज राज ने इसकी जांच जिला अधिकारी उत्तरकाशी से कराई। जिला अधिकारी ने अपनी जाँच रिपोर्ट में अन्यमीताएँ बरतने की आंशिक पुष्टि की। उसके बाद सरकार ने इस मामले की जाँच 21 जून 2021 को कमिश्नर गढ़वाल से कराई। सरकार ने पंचायती राज एक्ट की धारा 138(1)(घ)(iv) के तहत अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया। 1 अकटुबर 2021 को अध्यक्ष ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कोई वित्तीय अनियमितता नही की है। यह शिकायत उनके खिलाफ राजनैतिक दुर्भावना से की गई है । याचिकर्ता द्वारा यह भी कहा गया है था कि मुख्यमंत्री ने एक शिकायती पत्र पर जांच के आदेश दे दिए जबकि विभाग द्वारा ऐसा कुछ नही किया। जाँच एजेंसी द्वारा किसी भी तरह की नियमावली का पालन नही किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन्होंने सरकारी धन का दुरप्रयोग किया है इन्होंने निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का उपयोग किया है करोड़ो रूपये फर्जी निर्माण कार्य दिखाया गया है और मजदूरों के फर्जी मस्टरोल भरे गए है। इस शिकायत को आधार मानकर उन्हें 7 जनवरी 2022 को सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया जिस पर रोक लगाई जाए और उन्हें बहाल किया जाय क्योंकि वे जनप्रतिनिधी है उन्हें सेवा के लिए जनता ने चुना है।
चकराता विधानसभा — गैरहाजिरी दूरगामी संकेत मिल रहे हैं; प्रीतम की राह निष्कंटक
चकराता विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के नामांकन दाखिल करने के समय क्षेत्र की कद्दावर भाजपा नेता व जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु चौहान की गैरहाजिरी दूरगामी संकेत दे रही है नामांकन स्थल के आसपास जिला पंचायत अध्यक्ष व उनकी टीम के किसी भी प्रमुख व्यक्ति की उपस्थिति नही रही, कुछ दिन पहले उनके माध्यम से फेसबुक में डाली गई पोस्ट, कार्यकर्ताओं के आंसुओं का हिसाब लिया जाएगा, से उनके अगले कदम को लेकर क्षेत्र में सहज ही अंदाजा लगाया जा रहा है
रामशरण नौटियाल व मुन्ना सिंह चौहान के बीच हमेशा से ही राजनीतिक दूरियां रही हैं। उधर पिछले पांच साल से अपना टिकट फाइनल मानकर चल रहीं मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी व जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु चौहान ने क्षेत्र में विकास कार्यों से लेकर संगठन को व्यापक स्तर पर मजबूत करने में पूरी लगन व मेहनत से काम किया। उधर एक परिवार से एक ही टिकट की बाध्यता के कारण मधु चौहान को चकराता विधानसभा के टिकट से महरूम होना पड़ा।
भाजपा प्रत्याशी के माध्यम से कराए गए नामांकन के समय मधु चौहान व उनके गुट के माने जाने वाले ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख व भाजपा संगठन के कई पदाधिकारी नदारद रहे। जबकि दूर से ही सही लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने नामांकन के समय पहुंचकर प्रत्याशी के प्रति अपनी औपचारिकताएं निभाईं।
अमित शाह शुक्रवार 28 जनवरी 22 को उत्तराखंड
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार 28 जनवरी 22 को उत्तराखंड पहुंचेंगे। आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह रुद्रप्रयाग में जनता से डोर-टू डोर सम्पर्क करेंगे। वह सुबह 11 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। यहां वह रुद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे। गृहमंत्री छह विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित भी करेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार गरमाने को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम होंगे। दोनों दिग्गज 28 और 30 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे। एक नेता कुमाऊं और दूसरे नेता गढ़वाल में चुनावी दौरा करेंगे। इसके अलावा 30 जनवरी के बाद पार्टी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय नेताओं की हॉल मीटिंग भी कराने जा रही है।
Himalayauk Soon Publish Khatima & Lalkua Report Card: खटीमा और लालकुआं का रिपोर्ट कार्ड पढना न भूले- जल्द प्रकाशित- 20 पेज;;; हिमालयायूके ब्यूरो
चुनाव में जीत के लिए तंत्र-मंत्र
हमारे देश में होने वाले चुनावों में जहां प्रत्याशियों को जनता का सहारा होता है, वहीं धर्म पर भी पूरा भरोसा रखते हैं. यही वजह है कि नामांकन के साथ ही जहां जनता दर्शन शुरू होता है, वहीं प्रत्याशी पूजा-पाठ और तंत्र मंत्र का दौर भी शुरू हो जाता है. सभी प्रत्याशी मुहूर्त को देखते हुए ही घर से प्रचार प्रसार के लिए निकलते हैं.
जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वह जनता के साथ-साथ भगवान के दर पर भी खूब माथा टेक रहे हैं. कई प्रत्याशी धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ के साथ ही तंत्र-मंत्र, अनुष्ठान भी करा रहे हैं. सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गये है. वह चुनाव में जीत के लिए जनता से लोक-लुभावन वादे कर रहे हैं, वहीं धर्म के सहारे भी चुनाव की नैया पार लगाने की जुगत में हैं.
चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी पूजा-पाठ और तंत्र मंत्र का सहारा ले रहे हैं तो कोई मंदिर में पूजा करा रहा है। एक प्रत्याशी ने मांसाहार छोड़ दिया है।
चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडा अपना रहे हैं। तंत्र मंत्र और पूजा पाठ में विश्वास रखने वाले उम्मीदवार पंडित जी और तांत्रिकों की शरण में पहुंच गए हैं। ग्रह उन्हें परेशान न करें और उनके पक्ष में फैसला हो इसकी जुगत लगाने में कई प्रत्याशी तंत्र मंत्र और पूजा पाठ, अनुष्ठान का सहारा ले रहे हैं। विधायक रह चुके एक प्रत्याशी के घर में तो पिछले दो माह से पूजा पाठ चल रहा है। यह प्रत्याशी न केवल तांत्रिक का सहारा ले रहे हैं बल्कि घर में भी पंडित जी से पूजा पाठ कराया जा रहा है। पंडित जी सुबह ही घर पर पहुंच जाते हैं और देर शाम तक जाप और अनुष्ठान करते रहते हैं।