29 जनवरी 2022 से सुखों के स्वामी ग्रह शुक्र चलने लगेगे सीधी चाल;बुध होगे उदय, शुक्र ग्रह विपरीत राजयोग बनाएंगे; राजनीतिक क्षेत्र में बदलाव का योग बनाते हैं

29 जनवरी को बुध होगा उदय और शुक्र चलने लगेगा सीधी चाल

भारतीय ज्योतिष शास्त्र में व्यापार, व्यवसाय, वाणी और प्रकृति के कारक ग्रह माने जाने वाले बुध 29 जनवरी को पूर्व दिशा में उदय होंगे। 29 जनवरी को सुबह 9.50 बजे पूर्व दिशा में बुध का उदय होगा।  वहीं समृद्धि, ऐश्वर्य व सौंदर्य के कारक शुक्र इसी दिन मार्गीय होने जा रहे हैं। ग्रह मंडल के इन दोनों प्रमुख ग्रहों का प्रकृति परिवर्तन आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में बदलाव दिख सकता है। 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, किसी ग्रह के राशि परिवर्तन, अस्त या उदय होने का सीधा प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। 29 जनवरी 2022 से सुखों के स्वामी ग्रह शुक्र किस लग्न वालों का स्टेटस बढ़ाएंगे. मार्गी होकर यह अपने परम मित्र शनि की राशि मकर की ओर बढ़ने लगेंगे.

 शुक्र ग्रह वर्तमान में धनु राशि में वक्री चाल से गति कर रहे हैं. 29 जनवरी 2022 दिन शनिवार को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर शुक्र इसी राशि में अपनी चाल  रहे हैं. यानि शुक्र धनु राशि में मार्गी गति के साथ यात्रा शुरू करेंगे. धनु राशि में शुक्र की ये चाल सभी राशियों को किसी न किसी रूप से  आवश्यक ही प्रभावित करेगी 

पं. डब्बावाला ने बताया बुध व शुक्र दोनों ही ग्रह बाजार, व्यापार व धन से जुड़े ग्रह हैं। देश, समाज व व्यक्ति को समृद्धि की ओर आगे बढ़ाते हैं। इनके अस्त तथा वक्रगत होने अथवा अन्य ग्रहों के साथ पापाक्रांत होने पर बाजार प्रभावित होते हैं। आय में अवरोध, मानसिक परेशानी भी होती है। अब क्रमानुसार इनके उदय व मार्गी होने से समस्याओं का निराकरण होगा। विभिन्न राशि के जातकों को भगवान गणपति व भगवान दत्तात्रेय की आराधना करने से लाभ प्राप्त होगा।

ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला के अनुसार 29 जनवरी को बुध के पूर्व दिशा में उदय होते ही बाजार में गति आएगी।   29 जनवरी को बुध के उदय होते ही पेट्रोलियम पदार्थों के भावों में कमी नजर आ सकती है। वर्तमान में बुध मकर राशि में शनि के साथ गोचर कर रहे हैं। सूर्य, बुध व शनि की युति श्रेष्ठ मानी जाती है। हालांकि बाजार में उतार चढ़ाव का संदेश भी देती है। बुध के उदय होने से बाजार अवश्य संभलेगा।

पंचांगीय गणना के अनुसार 29 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर शुक्र ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं। इनकी मार्गीय गति आर्थिक दृष्टिकोण से भारत की स्थिति को मजबूत करेगी। वर्तमान में शुक्र धनु राशि में मंगल के साथ गोचर कर रहे हैं। यह स्थिति बहुत अच्छी नहीं मानी जाती है। 

Logon www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar. Chandra Shekhar Joshi- Group Editor Mob. 9412932030 Mail us: csjoshi_editor@yahoo.in

मेषः मेष लग्न वालों के लिए शुक्र व्यापारी वर्ग को अधिक लाभ देने वाला है. कार्य में प्रगति, रुका हुआ धन प्राप्त होगा। इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्यस्थल पर आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है.   

वृष: वृष लग्न वालों की कुंडली में शुक्र ग्रह विपरीत राजयोग बनाएंगे. परिवार में कोई भी मांगलिक कार्य का आयोजन होने का योग बन रहा है.  भाग्योदय होगा, आर्थिक समृद्धि के योग। इस समय आपको सबसे अधिक अपने स्वास्थ्य जीवन को लेकर सावधान रहने की सलाह दी जाती है.   

मिथुन : शुक्र की गति फरवरी महीने में आपके लिए बहुत भाग्यशाली साबित होने वाली है. व्यवसायिक उन्नति व धन लाभ होगा।

कर्क : मानसिक और आर्थिक रूप से इस समय कर्क लग्न वालों को कुछ टेंशन रह सकती हैं. आंशिक तनाव किंतु कार्य में सफलता मिलेगी।  

सिंह : सिंह लग्न वालों के लिए शुक्र बिजनेस में अच्छे लाभ दिलाएंगे. महिला पक्ष से सामंजस्य बनाकर चलें।

कन्या : शुक्र ग्रह का मार्गी होना कन्या लग्न वालों के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है. वाणी से संबंधित कार्यों में गति बढ़ेगी। शुक्र की कृपा से अनुकूल अवसर मिलने वाले हैं.

तुला : शुक्र के धनु राशि में मार्गी होने से तुला लग्न वालों को मेहनत और यात्रा कराने वाला होगा. आर्थिक पक्ष पहले से बेहतर होगा।

वृश्चिक : शुक्र के धनु राशि में मार्गी होने से वृश्चिक लग्न वालों को बहुत ही समझदारी से काम लेने की आवश्य़कता पड़ेगी. जो विदेशी कंपनी से जुड़े हैं या जो लोग इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के कार्य करते हैं उन्हें इस दौरान अच्छे लाभ मिलते नजर आ रहें. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, भाई बहन का सुख मिलेगा।

धनु : शुक्र के धनु राशि में विचरण के दौरान आप खुद को बहुत ही एनर्जेटिक महसूस करेंगे. नया बिजनेस जीवनसाथी के नाम पर किया जाए तो उन्नतिदायक साबित होगा. आपका जीवनसाथी यदि कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उनके इस निर्णय में उनका साथ दें. वैवाहिक जीवन के लिए शुक्र अच्छा फल देने वाला है. धन के साथ साथ मान सम्मान में वृद्धि होगी।

ज्योतिषविद धनु राशि के बारे में कहते हैै कि  धनु राशि के लिए शुक्र की ये स्थिति बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है, क्योंकि शुक्र आपके छठे घर और ग्यारहवें भाव को नियंत्रित करते हैं और अब इस दौरान वे  आपकी ही राशि में मार्गी हो रहे हैं. आर्थिक पक्ष में इस दौरान आपके लिए जीवन में धन के नए मार्ग खुलेंगे. साथ ही कई जातक अचानक से धन की प्राप्ति करने में  भी सक्षम होंगे.    

मकर : शुक्र का धनु राशि में ट्रांजिट मकर लग्न के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है.  नए कार्य की योजना बनेगी।

कुंभ : शुक्र का यह विचरण व्यापारियों और नौकरीपेशा दोनों ही वर्गों के लिए भाग्यशाली है. जिसकी वजह से सम्मान के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा. यह समय आपको हर क्षेत्र में तरक्की देने वाला है. अतिरिक्त व्यय से चिंता संभव है।

मीन :  मीन लग्न के लोगों को शुक्र थोड़ा सोच-समझ कर चलने की आवश्यकता है. कार्यो में मन कुछ कम लग सकता है. घरेलू खर्चें इस समय बढ़ते नजर आएंगे, निसंदेह इसके बदले में सुख-सुविधाओं का ग्राफ बढ़ेगा. बड़े भाई को यदि शुगर से संबंधित रोग है तो इस दौरान उनको खानपान और दिनचर्या को ठीक रखने की सलाह दें. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नौकरी करने वाले के लिए यह शुक्र अच्छे परिणाम दिला सकता है.  किसी की सहायता करेंगे। गौरवान्वित महसूस करेंगे।

ज्योतिषाचार्य मीन राशि के बारे में बताते हैं कि मीन राशि वाले जातकों के लिए शुक्र तृतीय भाव और अष्टम भाव के स्वामी होते हैं और अब वे इस समय मीन राशि के जातकों के दशम भाव में मार्गी हो रहे हैं.  करियर में आपको अच्छी सफलता मिलेगी, जिससे आप कार्यक्षेत्र पर उन्नति प्राप्त करेंगे. इस समय कार्यस्थल पर किए गए आपके सभी प्रयास सफल होंगे, साथ ही आपके   किसी बड़े प्रोजेक्ट के पास होने की भी संभावना बनती दिखाई दे रही है.    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *