उत्‍तराखण्‍ड में पूर्व सैनिकों का भाजपा को समर्थन

बीजेपी को जनादेश देने के लिए आह्वान; पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोशियेशन  #बीजेपी को विधानसभा चुनाव में विजय दिलाने के लिए पूर्व सैनिक संगठन पद यात्रा निकलेगी और जनता को बीजेपी को जनादेश देने के लिए आह्वान

उत्तराखंड पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोशियेशन ने बीजेपी को दिया समर्थन   नोट- यह फोटो इस समाचार से संबंधित नही है- 

देहरादून,११ फरवरी। उत्तराखंड पूर्व सैनिक एशोसियेशन(रजि.) पीबीओआर ने चुनाव में बीजेपी को समर्थन का एलान किया।आज यहाँ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ठ ने कहा कि कहा कि उनका संगत पीबीओआर थाल सेना,जल सेना और वायु सेना के अधिकारी वर्ग से नीचे के पूर्व सैनिकों का संगठन है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल राज्य है ।यहाँ लाखों की संख्या में सैनिक और पूर्व सैनिक के परिवार निवास करते है।राज्य में कुल पूर्व सैनिकों की संख्या में ९७ फीसदी अधिकारी वर्ग से नीचे के सैनिक है जबकि ३ फाडी अधिकारी वर्ग के लोग है ।उन्होंने कहा कि संगठन ने पूरी तरह सोच समझ कर इस चुनाव में बीजेपी को समथन देने का एलान किया है।उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन,सीमा पर सैनिकों की हौसला अफजाई,सर्जिकल स्ट्राइक,सरकार द्वारा सेना के लिए बनाई गई नीतियों को मद्देनजर रखते हुए ही बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने जो कार्य किये है वह सराहनीय है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हजारों की संख्या में हमारे सदस्य हैं और उनके परिवारों को मिलाकर लाखों की संख्या बनती है।उन्होंने कहा कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में विजय दिलाने के लिए पूर्व सैनिक संगठन पद यात्रा निकलेगी और जनता को बीजेपी को जनादेश देने के लिए आह्वान करेंगे।उन्होंने कहा पीएम मोदी ने सेना के आधुनिकीकरण और सैन्यकर्मियों के हित के लिए जो कार्य किया है उसके लिए हम सब कृतज्ञ है।उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी जी और रक्षा मंत्री परीक्कर पर पूरा विश्वास है।साथ ही उन्होंने यह भी जोडा की वन रैंक वन पेंशन में जो खामियां रह गई है उन खामियों का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री जी उसे जरूर दूर करेंगे उन्होंने कहा कि पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन ने पूर्व सैनिकों के हितों और सरकार की देश भक्ति को देखते हुए बिना शर्त समर्थन दिया है। इस दौरान मंच पर उत्स्थित बीजेपी के प्रदेजह उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए संगठन के लोगों का आभार जताया और कहा मोदी सरकार देशभक्तों की सरकार है और इसकी नीतियों सेना और उसके जवान पहली प्राथमिकता में शामिल है। दौरान बिष्ठ के साथ उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के महासचिव कैप्टन आरडी शाही,महानगर प्रभारी कैप्टेन रमेश रावत,जिला प्रभारी यूडी जोशी,सूबेदार वाईडी शर्मा कैप्टेन सुरेंद्र सिंह बिष्ठ,कैलाश कैन्सर,सूबेदार मेजर प्रेम रावत,नायक विनोद बलूनी समेत बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.देवेंद्र भसीन,मधु भट्ट और डॉ.आदित्य कुमार आदि नेता उपस्थित रहे।।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल के लिए चन्‍द्रशेखर जोशी 

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)

Leading Web & Print Media; Publish at Dehradun & Haridwar

mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *