और अब भ्रष्‍टाचार के मुददे पर घेर लिया मोदी ने

उत्‍तराखण्‍ड – मोदी ने चले दो ब्रहमास्‍त्र – 1; हरीश रावत समेत पूरी कांग्रेस सरकार को भ्रष्‍टाचार पर घेरा 2- और  उत्तराखंड की परवरिश की जिम्मेदारी लेने आया हूं- अपने सम्‍बोधन में कहा- इसका राज्‍य की जनता पर गहरा असर पडा है-  मैं उत्तराखंड की परवरिश की जिम्मेदारी लेने आया हूं- मोदी के इस सम्‍बोधन ने गहरा असर डाला है- 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल के लिए चन्‍द्रशेखर जोशी की रिपोर्ट  

दुनिया ने हरीश रावत के भ्रष्टाचार को देखा भ्रष्टाचार पर कांग्रेस सरकार को कोसा मोदी ने  हिमाचल प्रदेश के मुख़्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को दी नसीहत – अगर हरीश रावत सच्‍चे है तो डरने की जरूरत नही- पर यही पर तो सवाल खडा हो जाता है कि क्‍या हरीश रावत सच्‍चे हैं

मैं उत्तराखंड की परवरिश की जिम्मेदारी लेने आया हूं- मोदी ने मांगा उत्‍तराखण्‍ड
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था पर भी मोदी ने तीखा प्रहार किया। मुख्यमंत्री के स्टिंग का इशारों-इशारों में उल्लेख करते हुए उन्होंने सूबे के अवाम से सवाल कर डाला कि जो करतूत लोगों ने टीवी पर देखी, क्या इस तरह की गंदगी को बदला नहीं जाना चाहिए। नोटबंदी पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश को सत्तर साल तक लूटा गया और वह लुटा धन वापस लाकर गरीबों को देंगे।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मेरे साथ है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भारी मतदान करने को कहा।
आगामी 11 मार्च को उत्तराखंड विजय उत्सव मनाएगा और आज से ही विजयश्री की शुरुआत हो चुकी है। उत्तराखंड में सबको हरदा टैक्स देना पड़ रहा है। कहा कि खनन माफिया की जद और भ्रष्टाचार में राज्य डूबा हुआ है।
हरिद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने देवभूमि पर दाग लगाया है। पूरे देश में देवभूमि की छवि धूमिल की है। दुनिया ने भ्रष्टाचार को देखा है। कहा कि 16 से 21 साल की उम्र जीवन में अहम होती है। इस समय सबसे ज्यादा परवरिश की जरूरत पड़ती है। मैं उत्तराखंड की परवरिश की जिम्मेदारी लेने आया हूं।

क्‍या हरीश रावत सच्‍चे हैं

वही दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के मुख़्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्टिंग मामले में परोक्ष नसीहत भी की। उन्होंने कहा कि,कुछ समय पहले मेरे खिलाफ भी एक सीडी आई थी। वश एक राजनीति साजिश थी। पर, मैं डरा नहीं। इन्साफ के लिए मैंने अदालत की शरण ली और वहां सच की जीत हुई। उन्‍होने कहा कि अगर हरीश रावत सच्‍चे है तो डरने की जरूरत नही- पर यही पर तो सवाल खडा हो जाता है कि क्‍या हरीश रावत सच्‍चे हैं

रुद्रपुर में
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में यूएस नगर और नैनीताल जिले के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रुद्रपुर को मिनी हिन्दुस्तान कहा। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद आज के दिन पूरा राज्य (उत्तराखंड) विजय दिवस मनाएगा।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए व्यापारियों से सवाल किया कि पूरी देवभूमि में उन्हें हरदा टैक्स देना पड़ता है या नहीं। हमें इस देवभूमि को आगे बढ़ाना है। आप भाजपा की सरकार बनाकर हमें सेवा का मौका दीजिए। राजनीति ने देवभूमि को ऐसे गड्ढे में डाला है, जिससे प्रदेश को बाहर निकालने के लिए दो-दो इंजन लगाने पड़ेंगे। एक इंजन प्रदेश में भाजपा की सरकार का होगा तो दूसरा इंजन केंद्र सरकार का होगा।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बची सिंह रावत ने कहा कि सिडकुल एनडी तिवारी ने नहीं, बल्कि पूर्व पीएम अटल विहारी वाजपेई ने बनाया था। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कांग्रेस पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया। वहीं सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि सीएम हरीश रावत विकास कार्यों में रुकावट बने रहे। इससे पूर्व पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नोटबंदी के फैसले पर भी जमकर बोले। उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति पर ऐसा कानून बनाया है जिसमें कम से कम सात साल जेल जाना पड़ेगा, या फिर जुर्माना देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि फौजी और किसान की बेनामी संपत्ति नहीं होती है। बेनामी संपत्ति बाबू और नेताओं की होती है। मेरी लड़ाई इन्हीं के खिलाफ है। कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सफलता पाकर रहना है। मोदी ने कहा कि देश के पास पैसे की कमी नहीं है। भ्रष्टाचार की बीमारी ने देश को जकड़ लिया है। मैं देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की लड़ाई लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ईमानदारी की लड़ाई में मेरे साथ है। मोदी सरकार रोजगार, अच्छी शिक्षा, सस्ती दवा और हर गरीब को अपना घर देना चाहती है।

त्तराखंड के हरिद्वार में शुक्रवार को विजय संकल्प रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, देवभूमि से दागी सरकार का साया हटना चाहिए। वहीं, पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार को उत्तराखंड की कोई चिंता नहीं है। उत्तराखंड की उम्र अभी ऐसी है की अगर अभी इसको ठीक से संभाल लिया तो उत्तराखंड पूरे देश को संभाल लेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो हुआ सो हुआ अब उत्तराखंड को रत्ती भर भी ये पांच साल गवाने नहीं चाहिए। ये वीरों की भूमि है, वीर माताओं की भूमि है और ऐसी भूमि को पूरा हिंदुस्तान नमन करता है। OROP के लिए कभी उन्होंने (हरीश रावत) दिल्ली सरकार के सामने अपना प्रस्ताव नहीं रखा। राजनीति करने वाले लोग राष्ट्रनीति को समझ नहीं पाते हैं। उत्तराखंड का विकास हमारी प्राथमिकता है। हम विकास के रास्ते पर चलना चाहते हैं और इसमें हमें आपका साथ चाहिए। उत्तराखंड का पानी, यहां की बिजली हिंदुस्तान की प्यास भी मिटा सकती है, और अंधेरा भी।
वहीं उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी देखी है और इसीलिए हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। मुझे गरीबों के लिए घर बनाना है, नौजवानों को रोजगार देना है, किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना है, मैं देशहित के लिए निर्णय लेता रहा हूं। मेरी लड़ाई छोटे छोटे व्यापारियों से नहीं है। ये काले धन और भ्रष्टाचार की जुगलबंदी को मुझे खत्म करना है। मोदी दो साल पहले इसलिए खाते खुलवा रहा था की मुझे बड़े बड़ों के खातों का हिसाब लेना था और गरीबों के खातों को भरना था।
हम विकास के लिए वोट चाहते हैं। विनाश का रास्ता बंद होना चाहिए।8 नवंबर को जब मोदी कह रहा था, मेरे प्यारे देशवासियों, तब उनको नींद नहीं आ रही थी। उनका सारा काला कारोबार अब बैंकों में अंकित हो चुका है। कुछ दिनों पहले जब भूकंप आया तो PMO हालात की निगरानी कर रहा था। तुरंत टीमें भेजी गईं।जब उत्तराखंड में केदारनाथ की घटना हुई थी, तब कांग्रेस के नेता विदेशों में मौज कर रहे थे। देश भूल नहीं सकता।जिन्होंने सत्ता में रहकर गरीबों को लूटा है, उनके खिलाफ मेरी लड़ाई है, न कि छोटे व्यापारियों के खिलाफ।

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) 

Leading Web & Print Media; Publish at Dehradun & Haridwar 

mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *