फेसबुक की एक्सप्रेस वाईफाई सर्विस इन राज्यों में उपलब्ध
उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान व मेघालय में लगभग 700 हॉटस्पॉट के जरिए उपलब्ध
सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी फेसबुक ने अपनी ‘एक्सप्रेस वाईफाई’ सर्विस को भारत में शुरू कर दिया है. फेसबुक ने एयरटेल के साथ मिलकर भारत में इस सर्विस को शुरू किया है. फेसबुक अपनी इस सर्विस के तहत ग्रामीण इलाकों के यूजर्स को पब्लिक हॉटस्पॉट उपलब्ध करवाएगी.
(www.himalayauk.org) Web & Print Media
फेसबुक ने अपनी इस सर्विस के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की है. कंपनी का दावा है कि अगले कुछ महीने में 20,000 से अधिक जगहों पर यह वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे.
फेसबुक के एशिया हेड मुनीष सेठ ने कहा, ”भारत में लगभग 1.3 अरब की आबादी है, लेकिन अब तक केवल 39 करेाड़ लोग ही इंटरनेट से जुड़े हैं. एक्सप्रेस वाईफाई के जरिए फेसबुक समाज के उन लोगों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार करना चाहती है जो अब तक इंटरनेट से नहीं जुड़ पाए हैं.”
यूजर्स को फेसबुक के पब्लिक वाईफाई सेवा का लाभ लेने के लिए 1 दिन, 7 दिन और 30 दिन का पैक खरीदना होगा. फेसबुक की एक्सप्रेस वाईफाई सर्विस अभी के लिए उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान व मेघालय में लगभग 700 हॉटस्पॉट के जरिए उपलब्ध हो गई है.
आपको बता दें कि कंपनी ने यह पहल अपने विवादास्पद ‘फ्री बेसिक्स’ को वापस लेने के लेने के लगभग एक साल बाद पेश की है. फ्री बेसिक्स सर्विस के जरिए फेसबुक ने चुनींदा वेबसाइटों तक नि:शुल्क पहुंचाने का ऐलान किया था.
अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई करने वालों को अब और सख्त वीजा स्क्रूटनी से गुजरना पड़ सकता है। इसमें वीजा एप्लिकेंट्स को अपने फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स के आईडी और पासवर्ड भी देना पड़ सकता है। अमेरिकी सरकार की ओर से पब्लिश डॉक्यूमेंट में यह जानकारी दी गई है। यूएस डिपार्टमेंट की ओर से जारी डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि अमेरिका वीजा एप्लिकेंट्स के कुछ एडवांस और एक्स्ट्रा स्क्रूटनी पर विचार कर रहा है। इसके लिए कुछ नॉर्म्स प्रपोज्ड किए गए हैं। सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर सवाल पूछना सख्त स्क्रूटनी का हिस्सा होगा।