गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले,प्रथम पूजा पीएम यजमान की ओर से & Top News 27 April 20
26 April 20# High Light# उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने तत्काल वेतन देकर सूचित करने का निर्देश दिया, हडकम्प मचा #दून मेडिकल कालेज/चिकित्सालय को कोविड-19 चिकित्सालय के रूप में चिन्हित # अग्रवाल धर्मशाला में ठहराये गये 43 दिहाड़ी/मजदूरों की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा आज रिवाईस्ड कांउसिलिंग # नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को खोले जाने के संबध में दिशा निर्देश जारी # जनपद चमोली में अभी भी 1737 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है # स्वयं सहायता समूह इन दिनों बडी तादात में मास्क बनाकर सस्ते दामों पर लोगों में बांट रहे है # शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में छूट दी जाएगी। ग्रीन जोन में आने वाले जिलों को कुछ अधिक रियायतें मिलेंगी। हालांकि, यह निर्णय केंद्र सरकार की गाइडलाइन मिलने के बाद किया जाएगा। # #Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CS JOSHI- EDITOR Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट तय समय पर विधि-विधान के साथ खोले गए – पीएम नरेंद्र मोदी को यजमान मानकर उनकी ओर से मां गंगा की पूजा की
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट तय समय पर विधि-विधान के साथ खोले गए। रोहिणी नक्षत्र में दोपहर 12.35 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट खोलकर मां गंगा की भोग मूर्ति को मंदिर में विराजमान किया गया। मंदिर समिति ने पांच तीर्थ पुरोहितों के माध्यम से रोजाना पूजा-अर्चना की व्यवस्था की मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्व सीएमओ डा. डीपी जोशी ने तीर्थ पुरोहितों की स्क्रीनिंग की खरसाली गांव से निकलकर मां यमुना की डोली यात्रा ढोल दमाऊं की धुन और मां यमुना के जयकारों के साथ पांच किमी लंबे पैदल रास्ते से होते हुए करीब साढ़े 11 बजे यमुनोत्री धाम पहुंची। यहां शनि देव की डोली और सभी पुरोहितों ने यमुना नदी में स्नान कर मां यमुना की आरती की। इसके बाद मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान के साथ दोपहर 12.41 बजे शुभ मुहूर्त पर मंदिर के कपाट खोल दिए गए। इस अवसर पर पुजारियों ने मंत्रोच्चारण करते हुए मां यमुना की मूर्ति को सिंहासन में बैठाकर पूजा अर्चना की।
श्री पांच मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री मंदिर में प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। मंदिर समिति ने इस वैश्विक संकट के दौर में देश दुनिया को नेतृत्व देकर सही राह दिखाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को यजमान मानकर उनकी ओर से मां गंगा की पूजा की। मां गंगा का प्रथम प्रसाद जल्द ही पीएम मोदी को भिजवाया जाएगा।
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यहां पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार के जरिये गंगोत्री में पूजन की इच्छा जताई थी, इस पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने मंदिर समिति तक उनका संदेश पहुंचाया। पहली पूजा के तौर पर मंदिर समिति में उनके नाम की 1100 रुपये की रसीद भी काटी गई। एसडीएम ने उनके प्रतिनिधि के तौर पर गंगा मैया की आरती में भाग लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने इसकी पुष्टि की है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खोल दिए गए हैं। धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की भी शुरुआत हो गई है। धाम के कपाट 12 बजकर 35 मिनट पर विधि-विधान के साथ खोले गए। अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीपांच मंदिर समिति गंगोत्री को 1100 रुपये दान स्वरूप भेंट किए। इस दौरान पहली पूजा भी प्रधानमंत्री के नाम से ही हुई। इसकी पुष्टि मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने की।
केदारनाथ धाम के कपाट पूर्व घोषित तिथि यानी 29 अप्रैल को ही सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंग। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खोले जाएंगे। बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और भगवान नारायण के अभिषेक को तिलों का तेल निकालने के तिथि वसंत पंचमी पर टिहरी राज परिवार द्वारा निश्चित की जाती है। टिहरी महाराजा ने बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई और तेल निकालने की तिथि पांच मई निश्चित की है। भगवान बदरी विशाल के स्वयंभू विग्रह (मूर्ति) को स्पर्श करने का अधिकार सिर्फ रावल को है।
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने तत्काल वेतन देकर सूचित करने का निर्देश दिया, हडकम्प मचा
नैनीताल.उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार को निर्देशित किया कि भोजन माताओं और वर्कर्स को 27 अप्रैल तक बकाया पारिश्रमिक का भुगतान करके सूचित करे, इससे राज्य नौकरशाही में हडकम्प मच गया, उत्तराखंड (Uttarakhand) के करीब 60 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स और भोजन माताओं को मार्च महीने का वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट (High Court Of Uttarakhand) में बताया कि ये स्कीम केंद्र सरकार की है और केंद्र सरकार ने राज्य के खाते में पैसा आवंटित कर दिया है, जिसका भुगतान सोमवार (27 अप्रैल) तक सभी भोजन माताओं और आंगनबाड़ी वर्कर्स के खाते में कर दिया जाएगा. सरकार की इस दलील के बाद हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि वो 27 अप्रैल तक ये बताएं कि मार्च महीने का वेतन दिया गया है कि नहीं.
उत्तराखंड में काम कर रही भोजन माताओं और आंगनबाड़ी वर्कस की मार्च महीने की सैलरी नहीं दी गई थी जिसको लेकर ललिता रावत ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. वहीं, महिला एकता मंच की तरफ से दायर जनहित याचिका की पैरवी दिल्ली हाईकोर्ट के वकील कमलेश कुमार द्वारा की गई. याचिका में कोर्ट से कहा गया कि राज्य सरकार ने भोजन माताओं और वर्कर्स को मार्च महीने की सैलरी नहीं दी गई और ना ही कोई अन्य प्रकार की सहायता उनको सरकार की तरफ से दी गई है. वेतन ना मिलने से उनके सामने भरणपोषण का संकट खड़ा हो गया है, लिहाजा सरकार को निर्देश दिए जाएं कि उनकी सैलरी दी जाए.
हाईकोर्ट ने सरकार के वकील को निर्देशित दिया कि अगली सुनवाई की तिथि 27 अप्रैल तक वे बताएं कि सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स, सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी तथा भोजन माताओं को उनके बकाया पारिश्रमिक का भुगतान किया गया है अथवा नहीं.
दून मेडिकल कालेज/चिकित्सालय को कोविड-19 चिकित्सालय के रूप में चिन्हित
देहरादून दिनांक 26 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है दून मेडिकल कालेज/चिकित्सालय को कोविड-19 चिकित्सालय के रूप में चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन क्षेत्र से आने वाले रोगियों का उपचार दून मेडिकल कालेज में किया जायेगा। अन्य सामान्य क्षेत्र के रोगियों हेतु प0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय (कोरोनेशन) श्री महन्त इन्दिरेश चिकित्सालय देहरादून को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी स्कूल द्वारा फीस बढाने या फीस के लिए दबाव बनाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होती हैं तो जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में कन्ट्रोलरूम पर शिकायत की जा सकती है।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 96 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 60, राशन हेतु 31 एवं मेडिकल सहायता हेतु 4 एवं अन्य 1 काॅल प्राप्त हुई। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2305 निराश्रित पशुओं जिसमें 1651 श्वान, 592 गौवंश एवं 62 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। गुरूद्वारा श्री अंगददेव जी कावंली रोड द्वारा आज 100 दर्जन केले जिला प्रशासन की टीम के सहयोग से आशा रोड़ी व डाट काली मन्दिर क्षेत्र में निराश्रित पशुओं को दिये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3527 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी कोतवाली दून में 1000 थाना कैन्ट में 150, थाना प्रेमनगर में 328, थाना रायपुर में 350, थाना पटेलनगर में 650, थाना नेहरू कालोनी में 400, थाना डालनवाला में 449, थाना बसंत विहार में 200 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। आज मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु आजाद कालोनी में उपलब्ध रही। जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति विभाग द्वारा कारगीग्रान्ट में 14 तथा आजाद कालोनी में 39 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 667, लक्खीबाग क्षेत्र में 629, आजादा कालोनी में 931 एवं कारगीग्रान्ट में 792 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी में 1010 ली0 दूध विक्रय किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, श्याम सुन्दर गोयल, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5747 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, थाना पटेलनगर में 1100, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 950, इन्दिरा नगर चैकी में 200, आईएसबीटी चैकी में 283, धारा चैकी में 500, आईटी पार्क में 50, अजबपुर में 80, करनपुर में 10, कौलागढ में 4, घंटाघर में 10, किशननगर में 10, पटेलनगर चैकी में 300, थाना नेहरू कालोनी में 100, कारगी कालामन्दिर में 135, बंजारावाला में 110, नवादा में 54, बाईपास चैकी में 150, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 90, गौतमकुण्ड में 50, ट्रांस्पोर्टनगर में 200, नत्थनपुर में 150, लक्कड़मण्डी निकट भण्डारीबाग में ्र25, इंजीनियरर्स इन्कलेव में 25, मच्छी बाजार में 10 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर- कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से) श्रीमती मंजु लारेंस, संस्थापक, ऐग्नेस कुंजे सोसायटी, ‘‘होप प्रोजेक्ट’’देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में जिला प्रशासन को निर्धन बच्चों के लिए मिड-डे-मील भोजन एवं मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से) श्री सुभाष चन्द्र गहतोड़ी,
सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से कर रहें हैं।
कोरोना वाॅरियर श्री अरूण गोयल, निदेशक, तिरूपति एल.पी.जी इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0, सेलाकुई देहरादून— माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में 5,00000.00 रू0 धनराशि सहायता स्वरूप प्रदान की गयी।
अग्रवाल धर्मशाला में ठहराये गये 43 दिहाड़ी/मजदूरों की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा आज रिवाईस्ड कांउसिलिंग
दून दिनांक 26 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये राहत शिविर जैन धर्मशाला एवं अग्रवाल धर्मशाला में ठहराये गये 43 दिहाड़ी/मजदूरों की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा आज रिवाईस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 75 एन-95 मास्क, 140 ट्रिपल लेयर मास्क, 8 वीटीएम वाईल तथा 62 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा उक्त व्यक्तियों में से पुनः आज 192329 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी ( Community Surveillance ) का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज 43 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 259 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 25 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 35 सैम्पल प्राप्त हुए जो जिनमें 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या 27 हो गयी है, जिनमें 12 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 15 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को खोले जाने के संबध में दिशा निर्देश जारी
चमोली 26 अप्रैल,2020 (सू0वि0) गृह
मंत्रायल, भारत
सरकार के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को खोले जाने के संबध में दिशा निर्देश
जारी किए है। जनपद अन्तर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत सीमा के
अन्तर्गत Neighbourhood
shop (पडोस की दुकाने), Standalone shop (अकेली दुकानें) एवं आवासीय परिसर में स्थापित
दुकानें अधिकतम 50 प्रतिशत कार्मिकों
के साथ प्रातः 7ः00 बजे से सांय 6ः00
बजे तक
खुल सकेंगी।
नगर
पालिका एव ंनगर पंचायत सीमा के अन्तर्गत बाजार क्षेत्र में अवस्थित आवश्यक वस्तुओं
की दुकानें ही पूर्व की भांति संशोधित समय प्रातः 7ः00 बजे से सांय 6ः00
बजे तक
खुल सकेंगी। बाजारीय परिसर की अन्य दुकानें, मार्केट काॅम्पलेक्स में अवस्थित दुकानें, रेस्टोरेंट एवं मल्टी ब्रांड तथा सिंगल ब्राण्ड
दुकानें नही खुल सकेंगी।
जनपद अन्तर्गत
ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें अधिकतम 50 प्रतिशत कार्मिकों के साथ प्रातः 7ः00 बजे से सांय 6ः00
बजे तक
खुल सकेंगी।
जनपद के
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित हेयर सैलून, पार्लर, नाई की दुकानें,
रेस्टोरेन्ट
तथा शराब की दुकानें नही खुल सकेंगी।
दुकानों
को खोलने की अवधि में सैनिटाइजेशन,
स्वच्छता
एवं सामाजिक दूरी को बनाए रखने का दायित्व संबधित दुकानदार का होगा व उल्लंघन पाए
जाने पर संबधित के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सभी
व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
उक्त
आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, भारतीय दण्ड संहिता व अन्य सुसंगत
अधिनियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
जनपद चमोली में अभी भी 1737 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है
कोरोना वायरस (कोबिड-19) संक्रमण के दृष्टिगत एहतियात के तौर पर जनपद चमोली में अभी भी 1737 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है, जबकि विगत शनिवार को 177 लोग होम क्वारेन्टाइन पूरा कर चुके है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शनिवार को 55 गांवों में घर-घर जाकर 291 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोबाइल चिकित्सा टीम मजदूरों का भी हेल्थ चैकअप कर रही है।
जिले में 5 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन पूरा करने पर शनिवार को छोडा गया। जबकि अभी भी 70 लोग फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला प्रशासन की मदद से हर रोज जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराई जा रही है।
कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 6057 लोगों से संपर्क किया गया है।
जिले में अभी तक कुल 21 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। जिसमें से 18 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि तीन सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 5282 ड्राई राशन किट तथा 2922 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 27 मजदूरों रह रहे है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 21 एफआईआर, 151-सीआरपीसी के तहत 48, डीएम एक्ट के तहत 24, पुलिस एक्ट के तहत 77 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 246 चालान और 58 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1554.88 कुन्तल, चावल 2664.44 कुन्तल, मसूर दाल 374.61 कुन्तल, चना दाल 440.12 कुन्तल, चीनी 103.78 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 2870.06 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 4030 सिलेण्डर शेष है।
स्वयं सहायता समूह इन दिनों बडी तादात में मास्क बनाकर सस्ते दामों पर लोगों में बांट रहे है
चमोली 26 अप्रैल,2020 (सू0वि0)
जिले का कोई भी नागरिक जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में न आए, इसके लिए जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन के तहत हर आवश्यक कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के दिशा निर्देशों पर जहाॅ एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका परियोजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूह इन दिनों बडी तादात में मास्क बनाकर सस्ते दामों पर लोगों में बांट रहे है। वही नगर क्षेत्रों में वाॅल पेंन्टिग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
जिला प्रशासन की मदद से जीआईसी बाजबगड में कार्यरत आर्ट टीचर आरके शर्मा इन दिनों गोपेश्वर नगर क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दीवारों पर पेन्टिंग उकेर रहे है। अपनी बोलती हुई पेन्टिंग के माध्यम से वो जनता को संदेश दे रहे है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कैश ट्राॅन्जेक्शन के बजाय डिजिटल ट्राॅन्जेक्शन अपनाएं, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जरूर पहने, घर या दफ्तर में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोए, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें, शारीरिक दूरी बनाए रखें और खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर चिकित्सक से परामर्श जरूर लें। खुद भी स्वस्थ्य रहे और समाज को भी स्वस्थ रखने मदद करें। आर्ट टीचर आरके शर्मा की नगर क्षेत्रों की दीवारों पर बोलती हुई ये पेंन्टिंग सहसा ही लोगों का ध्यान खींच रही है। निश्चित ही जिला प्रशासन की ये मुहीम लोगों को जागरूक करने में कारगार साबित हो रही है और जानलेवा कोरोना वायरस से बचने का उपाय केवल सर्तकता और सावधानी ही है ये समझा रही है।
हिमालयायूके को अपना आर्थिक
सहयोग दे- Yr. Contribution Deposit Here:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK