अभिनेता फिरोज खान पर कटटरपंथियों का १ लाख का ईनाम

7हरिद्वार की प्रमुख खबरें-# हरिद्वार में अजान पढने वाले फिल्म अभिनेता फिरोज खान को सौंपने पर १ लाख #लघु व्यापारियों ने की मुख्य नगर आयुक्त से की भेंट वार्ता #कनखल क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप #भाजपा ने राज्य सरकार की नाकामियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया #राध्या गर्ग ने एकल स्लो डांस में गाडे झंडे#मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत #बकरे के स्तनों से निकला दूध देखने के लिये उमडा हजुम # Naushad khan naushadkhanmain@gmail.com

ग्रामीणों ने जंगली जानवरों के प्रवेश को लेकर सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार १४ सितम्बर। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रभागीय वनाध्किारी हर्षेन्द्र कुमार को जंगली हाथियों व अन्य जानवरों की रोकथाम को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह चौहान ने ज्ञापन सौंपने के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई सालों से ग्राम मिस्सरपुर पंजनहेडी, अजीतपुर, कटारपुर व बिशनपुर कुंडी में हाथियों के झुण्ड रात्रिा के समय खेतों से सटे जंगलों से खेतों में घुस जाते हैं। जंगली हाथियों एवं जानवरों द्वारा पफसलें बर्बाद की जा रही है। किसान अपनी पफसलों को बचाने के लिये रात्रिा म जागता है। लेकिन जानवर खेतों को नुकसान पहुंचा रहे है। लहलहाती पफसल को चौपट करने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड रहा है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने प्रभागीय वनाध्किारी से गुहार लगाते हुए कहा कि जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए वन विभाग को प्रभावी कदम उठाने चाहिये। रिहायशी क्षेत्राों की ओर जंगली जानवर प्रवेश ना करें तारबाड की व्यवस्था को लागू कराना चाहिये साथ ही वन विभाग की टीमें रात्रिा में गश्त को ग्रामीण क्षेत्राों में बढाये जिससे जानवरों से होने वाले नुकसान को बचाया जा सके। किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जंगली जानवर एवं कीट पंतगों से पफसलों को भारी नुकसान हो रहा है। किसान अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा है। भारतीय किसान यूनियन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंगली जानवरों से प्रभावित ग्रामों में रात्रिा गश्त एवं हाथियों के झुण्डों को रोकने की मांग करते हुए ग्रामीणों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की भी गुहार लगाई राजेश सैनी ने कहा कि कई बार तो जंगली जानवर ग्रामीणों को भी घायल कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जानवरों की रोकथाम के लिये सोलर लाईटों का इंतजाम किया जाना चाहिये। सोलर लाईट खेतों के आस पास होगी तो हाथियों व जानवरों का प्रवेश रूक सकता है। खेतों से सटे जंगलों की ओर दीवार एवं तारबाड की मजबूत व्यवस्था को लागू कराया जाये। ज्ञापन सौपने वाले ग्रामीणों को प्रभागीय वनाध्किारी हर्षेन्द्र कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही ठोस नीति बनाकर जंगली जानवरों के प्रवेश को रोकने की नीति बनाई जायेगी। साथ ही रात्रिा गश्त को भी लागू कराया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में विजेन्द्र चौहान, रोहित चौहान, सुबोध् चौहान, डॉ० विजेन्द्र सिंह चौहान, कृष्णपाल, त्रिालोकचंद, संदीप सिंह, आदि शामिल रहे।
नगर निगम के मेयर के खिलापफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं दिया धरना
कनखल क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप
हरिद्वार १४ सितम्बर। नगर निगम मेयर एवं नगर विधयक मदन कौशिक के द्वारा हरिद्वार की उपेक्षा किये जाने पर कनखल चौक पर समाजसेवी अशोक शर्मा के नेतृत्व में ध्रना आयोजित किया गया। ध्रना स्थल पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मेयर मनोज गर्ग पर कनखल क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। समाजसेवी अशोक शर्मा ने कहा कि कनखल क्षेत्रा में डेंगू महामारी के रूप में फल रहा है। व्याप्त गंदगी के चलते संक्रामित रोग की चपेट में आ रहे हैं लेकिन नगर निगम के मेयर विधयक मदन कौशिक जनता की उपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एक मौहल्ले के निरीक्षण में बडी बात सामने आई प्रत्येक घर में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला लेकिन क्षेत्रा के लोग बार-बार चिल्ला रहे है। लेकिन मेयर कुंभकरण की नींद सोये हुए हैं। पार्षद अनिता शर्मा ने कहा है कि नगर निगम के मेयर जनता की उपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे हैं। लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। मच्छर मक्खी पनपने से मलेरिया, बुखार एवं डेंगू की चपेट में शहर के लोग आ रहे है। जनता त्रास्त आ चुकी है। लेकिन सपफाई व्यवस्था में कोई सुधर नहीं आ रहा है। मात्रा राज्य के मुख्यमंत्राी पर मनगंढत आरोप लगाकर राज्य की सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। कांग्रेसी युवा नेता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि आगामी २०१७ के विधनसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरायेगा। विपक्ष मात्रा ध्रने प्रदर्शनों की राजनीति कर रहा है। बेवजह सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष उपेन्द्र कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कनखल क्षेत्रा में डेंगू बीमारी से लोग डरे सहमें हुए हैं लेकिन नगर निगम के मेयर सुध् लेने को तैयार नहीं है। लगातार जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। महिलायें बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। भाजपा मात्रा कोर आश्वासन देकर हरिद्वार की जनता को भ्रमित कर रही है। नगर विधयक मदन कौशिक जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे है। ध्रने पर बैठे पं. जगदीश अत्राी, राजेश शर्मा, लव चौध्री, विजय ग्रोवर, शंकर खन्ना, रमेश, जे०पी०, अमित रस्तोगी, गौरव शर्मा, दीपक मणि गुप्ता, तोष जैन, पंकज, पदमराज, राजकुमार ठाकुर, राजेन्द्र बालियान, अनिल ठाकुर, राहुल पाठक, आदि उपस्थित रहे।

भाजपा ने राज्य सरकार की नाकामियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया
हरिद्वार १४ सितम्बर। कनखल मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र मनवाल के नेतृत्व में कनखल चौक पर जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए राज्य सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष रखते हुए बैठक आयोजित की। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोध्ति करते हुए देवेन्द्र मनवाल ने कहा कि राज्य सरकार मात्रा लोगों को झूठे आश्वासन देकर भ्रमित करने का काम कर रही है। पूरे हरिद्वार शहर में जन समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। बिजली पानी एवं सडकों की हाल बद से बदत्तर हो चुकी है। निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हैं। आये दिन मुख्यमंत्राी हरिद्वार में दौरे करते हैं लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी २०१७ के विधनसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहरायेगा। सप्तट्टषि मण्डल अध्यक्ष अनिरु( भाटी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नाकामी सापफ तौर पर देखने को मिल रही है। डेंगू की चपेट में लोग आ रहे हैं लेकिन मात्रा मुख्यमंत्राी हरीश रावत हरिद्वार भ्रमण कर लौट जाते हैं। जनता को गुमराह करने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्राी कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी के चलते लोगों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। मण्डल महामंत्राी संदीप अरोडा व प्रेमशंकर पिंकी ने कहा कि शहर भर में पानी की लिकेज से जनता आजीज आ चुकी हैं। पानी के पाईपों की लिकेज थमने का नाम नहीं ले रही है। जगह-जगह सडकों पर गड्ढे राहगीरों के लिये मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। विकास के नाम पर हरिद्वार की उपेक्षा की जा रही है। मध्य हरिद्वार मण्डल अध्यक्ष कामनी सडाना व युवा नेता विदित शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि जनता की समस्याओं पर कांग्रेस खरी नहीं उतर पा रही है। लोग डेंगू की चपेट में आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग अंजान बना हुआ है। कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के चलते हरिद्वार की जनता त्रााहिमाम कर रही है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्राी हरीश रावत जनता की समस्याओं के निराकरण में कोई भी ठोस पहल नहीं कर पा रहे हैं। संक्रामक रोगों की चपेट में लोग बीमारियों से ग्रसित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मात्रा खानापूर्ति कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंन कहा कि राज्य के मुख्यमंत्राी हरीश रावत केन्द्र को बदनाम करने में लगे हुए हैं। हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होने वालों में अभिषेक शर्मा, डॉ० सितांशु, देवेन्द्र शर्मा, राध्ेकृष्ण, हरिओम अनेजा, बीना देवी, अंजना चड्ढा, अनुराग, दीपक गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे।

नन्हीं बालिका को पुरस्कृत
नन्हीं बालिका अराध्या गर्ग ने एकल स्लो डांस में गाडे झंडे, मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत
हरिद्वार १४ सितम्बर। डीपीएस की नन्हीं छात्राा अराध्या गर्ग को एकल स्लो डंास में ऋषिकुल मैदान में गणपति सेवा संघ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्राी हरीश रावत द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। ज्वालापुर क्षेत्रानिवासियों एवं डीपीएस स्कूल के अध्यापकों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। नन्हीं कलाकार द्वारा गणेश महोत्सव में स्लो डांस की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बंटी ग्रुप के द्वारा नन्हीं बच्ची अराध्या को स्लो डांस में प्रशिक्षण दिया गया था। स्लो डांस ग्रुप के सदस्यों में खुशी का माहौल बना हुआ है। अराध्या के दादाजी शशि वशिष्ठ ने मुख्यमंत्राी हरीश रावत का आभार जताया और कहा कि बच्चों का उत्साहवध्र्ान समय-समय पर होना चाहिये। ऐसे बच्चे ही आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं। अराध्या गर्ग के पिता आशीष गर्ग एवं नन्हीं बालिका की मम्मी अनिता को लगातार क्षेत्रा निवासियों को शुभकामनायें मिल रही है। सुबह से ही उनके आवास ज्वालापुर में शुभकामनायें देने वालों का तांता लगा हुआ है। आशीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अराध्या गर्ग डीपीएस की छात्राा है। लगातार गीत संगीत एवं डांस के प्रति अराध्या की लगन को देखते हुए बंटी ग्रुप के द्वारा अराध्या को डांस प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में प्रतियोतिओं के प्रति भी सजग करना चाहिये। छोटी उम्र से ही बच्चे सीखने के कला को अच्छी तरह से ग्रहण कर लेते हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्राी हरीश रावत का आभार जताया और कहा कि स्कूल कॉलेज के बच्चों को अगर प्रोत्साहित किया जाये तो बच्चे आगे चलकर अपने स्कूल कॉलेजों एवं अभिभावकों का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहते हैं। स्लो डांस प्रतियोगिता में पुरस्कृत किये जाने पर तुषार, ममता आदि ने अराध्या गर्ग की मां एवं पिता को शुभकामनायें दी और कहा कि नन्हीं बालिका अराध्या गर्ग ने गणपति महोत्सव म स्लो डांस की प्रस्तुति देकर सभी को मन्त्रा मुग्ध् किया। ऐसे बच्चे आगे चलकर अभिभावकों का मान बढाते हैं। साथ ही स्कूल कॉलेजों का नाम भी रोशन होता है। ज्वालापुर क्षेत्रा निवासियों ने अराध्या गर्ग के अभिभावकों को पुरस्कृत होने पर बधई दी साथ ही उनके आवास ज्वालापुर में सुबह से ही शुभकामनायें देने वालों का तांता लगा रहा।
बकरे के स्तनों से निकला दूध
बकरे के स्तनों से निकला दूध देखने के लिये उमडा हजुम
हरिद्वार १४ सितम्बर। ईद उल अजाह पर बकरे के कुर्बानी के लिये हरियाणा से खरीदा गया देशी बकरे के दूध् देने से ज्वालापुर के मौहल्ला लोधमण्डी में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोधमण्डल निवासी अब्दुल सलाम मंसूरी ने बकरा ईद के त्यौहार के मद्देनजर हरियाणा से देशी प्रजाति का बकरा खरीदा था लेकिन बकरा कुछ दिन पश्चात अपने स्तनों से दूध् छोडने लगा जिस पर इध्र उध्र यह खबर शहर में आग की तरह फल गई। देर रात्रिा में क्षेत्रा निवासियों का हुजुम अब्दुल सलाम मंसूरी के आवास पर लगा रहा। रात्रिा में बकरे से स्तनों से दूध् की धर सभी क्षेत्रानिवासियों ने निकलते हुए देखी दो गिलास दूध् भरकर लोगों के सामने यह घटना अचरज का विषय बनी रही। स्थानीय लोग इस घटना को खुदा का करिश्मा बता रहे है। तीन दिन से लगातार अब्दुल सलाम मंसूरी के घर बकरे को देखने वालों का तांता लगा हुआ है। अब तक तो लोगों ने बकरियों को दूध् देते देखा लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि एक बकरा दूध् दे रहा है। इस पर लोगों ने शुरूआत में विश्वास में नहीं किया मगर यह सच है कि बकरा दूध् देता सभी के सामने दिखाई पड रहा है। बकरा ईद पर कुर्बानी के लिये लाये बकरे ने दूध् देना जैसे ही शुरू किया तो बकरा स्वामी के घर पर बकरे की कीमत भी कुछ लोगों ने लगा डाली। अब्दुल सलाम ने बताया कि कुछ लोग अब बकरे की कीमत ढाई लाख देने को तैयार है लेकिन अब्दुल सलाम बकरे को बेचने के लिये तैयार नहीं है। इस्लाम मंसूरी, नौशाद, शाहिद मंसूरी, इकराम आदि ने बताया कि यह खुदा का करिश्मा है अब बकरे की कुर्बानी को लेकर भी लोग संशय में आ गये हैं। कुछ लोग हापिफज कारियों एवं मौलाना से भी इस विषय को लेकर चर्चा कर रहे है। हापिफजकारी शकील ने कहा कि यह खुदा का करिश्मा हैं। अब इस मसले पर मौलाना ही पूरी तरह से रोशनी डाल सकते हैं। ज्वालापुर के लोध्मण्डी में बकरे से दूध् देने से चर्चा का माहौल बना हुआ है। लोगों का हुजुम बकरा स्वामी के घर पर लगा हुआ है। हर कोई बकरे के दर्शन करने के लिये पहुंच रहा है। जबकि बकरा देखने पहुंचे ललित शर्मा, गोपाल कुमार का कहना है कि यह ईश्वरीय चमत्कार है ईश्वर अपनी शक्ति से कुछ भी कर सकता है।

हरिद्वार में अजान पढने वाले फिल्म अभिनेता फिरोज खान को सौंपने पर १ लाख
धर्म का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा-चौधरी
हरिद्वार १४ सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर मोर्चा संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कनखल म कुमार स्वामी के धार्मिक कार्यक्रम में अजान पढकर हिन्दू धर्म का अपमान व नगर निगम बॉयलाज का उल्लघंन करने वाले फिल्म अभिनेता फिरोज खान को मुझे सौंपने वाले को १ लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा और फिरोज खान को सबक सिखाया जायेगा।
चौधरी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इतनी बडी घटना को किसी से मुद्दा ना बनाया जाये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का एवं धार्मिक हिन्दू संस्कृति को दबाने का कार्य किया। साथ ही अपना हिन्दू विरोधी चेहरा भी उजागर किया। मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर चलते हुए मुख्यमंत्री द्वारा यह हिन्दुओं का अपमान किया जा रहा है। मात्र मुस्लिम वोटों को लेने के लिये मुख्यमंत्री ने हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचायी है जिसका जबाव हिन्दू नागरिक आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर देगें।
चौधरी ने कहा कि पूरे देश में इस तरह की धर्म व राष्ट्र विरोधी घटनायें निरंतर बढती जा रही है। जिससे हिन्दू समाज का सब्र का बांध टूटता जा रहा है ऐसे में अब हिन्दू समाज इन सभी धर्म एवं राष्ट्र विरोधी लोगों को सबक सिखाने के लिये तैयार हो गया है। हरिद्वार जैसे पवित्र तीर्थस्थल में इस प्रकार की घटना करने और कराने वाले दोनों ही धर्मविरोधी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सहारा देने वाले लोगों को भी अब बेनकाब करने का समय आ गया है। समाज के सामने उनका असली चेहरा उजागर किया जायेगा। अब हिन्दू समाज धर्म व देश का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रशासन को तत्काल ऐसे लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिये।

पुतला पफूंकते हुए भाजपाई-पफोटो नं०-७
बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने पफूंका पुतला
हरिद्वार १४ सितम्बर। मध्य हरिद्वार मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल महामंत्री रवि जैसल व सौरभ शर्मा के नेतृत्व में बिगडती कानूनी व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित महामंत्री रवि जैसल ने कहा कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है हरिद्वार नगरी में लोग अपने घरों में ही सुरक्षित नहीं है। दिन दहाडे लूट की घटनायें आये दिन हो रही है। पुलिस प्रशासन आंख मूंदे सो रहा है। उन्होंने कहा कि विगत कई महीनों से लूटपाट की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में असमर्थ दिखाई पड रही है। लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है।
महामंत्री सौरभ शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही लूटपाट करने वालों को पुलिस ने नहीं पकडा तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ अभियान चलाते हुए राज्य सरकार को घेरने का काम वृहद स्तर पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आये दिन पॉश कॉलोनियों में चोर लुटेरे घटनाओं को अंजाम देकर शहरवासियों को आतंकित कर रहे है। ऐसी घटनाओं पर विराम लगना चाहिये।
पार्षद राजेश शर्मा व वंदना गुप्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन लूटपाट की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रहा है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। लगातार चोरी की घटनायें हरिद्वार नगरी में हो रही है। महिलायें बच्चे अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार लोगों को सुरक्षा देने की घोषणायें अपने भाषणों में करते रहते ह।
मण्डल उपाध्यक्ष प्रियव्रत गुप्ता व उपाध्यक्ष पवन दबोडया ने कहा कि लूटपाट की घटनाओं पर राज्य के मुख्यमंत्री अन्जान बने हुए हैं। लगातार लूटपाट की घटनायें शहर में बढ रही है। दिन दहाडे चोर लुटेरे एवं असमाजिक तत्व घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन एवं राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर पुतला दहन किया।
पुतला दहन करने वालों में विजय गवाडी, आदित्य बंसल, गोपाल शर्मा, संगीता गुप्ता, प्रियव्रत गुप्ता, उज्जवल पंडित, सरोज जाखड, अजीत गोयल, गुंजन क्वात्रा, प्रियंक क्वात्रा, आदित्य बंसल, लोकेश पंत, देवविख्यात भाटी, मोनू राणा, सुजीत, पार्थ दूबे, अतुल वशिष्ठ, राहुल डंबल, बसंत अरोडा, अशीष धीमान, आशु शर्मा, श्यामबाबू शर्मा, दिव्या अवस्थी, सुभाष झाघड, प्रीतम पंवार, आकाश कुमार, दीपचंद गुप्ता, श्रेयांश भार्गव, आदि उपस्थित रहे।

मुख्य नगर आयुक्त से वार्ता करते हुए –
लघु व्यापारियों ने की मुख्य नगर आयुक्त से की भेंट वार्ता
हरिद्वार १४ सितम्बर। फुटपाथ के रेहडी पटरी, हाथ ठेली, फेरी, टोकरी, स्ट्रीट लघु व्यापारियों का सामूहिक संगठन लघु व्यापार ऐसोसियेशन के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय चोपडा की अगुवाई में नगर निगम कार्यालय पर नगर आयुक्त के कार्यालय पर विप्रा त्रिवेदी से मुलाकात की व उनको राज्य फेरी नीति नियमावली/राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम को नगर निगम क्षेत्र में क्रियान्वित किये जाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य फेरी नीति नियमावली को नगर निगम प्रशासन द्वारा की जा रही हीला हवाली को लेकर आयुक्त महोदय के सामने अपना रोष प्रकट किया। लघु व्यापारियों ने यह भी मांग की कि मई २०१६ में नगरीय फेरी व्यवसायी (आजीविका सुरक्षा तथा फेरी व्यवसाय विनियमन) २०१४ को शासनादेश संख्या-१६१४(२) शासनादेश निर्गत किया जा चुका है। लेकिन राज्य फेरी नीति नियमावली का फुटपाथ के स्ट्रीट वेन्डर लघु व्यापारियों को सरक्षण जो नहीं मिल पा रहा है जो कि न्यायसंगत नहीं है।
इस मौके पर लघु व्यापार ऐसो० के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय चोपडा ने कहा कि अरसे से लघु व्यापारियों को संगठित कर उनके मौलिक अधिकारों के लिये एक लम्बा संघर्ष किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार व राज्य की सरकारों ने राज्य फेरी नीति नियमावली का मसौदा तैयार किया। लेकिन सरकारी अधिकारियों की इच्छा शक्ति न होने के कारण लघु व्यापारियों को राज्य फेरी नियमावली का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है जो कि न्यायसंगत नहीं है। उन्होनें कहा कि यदि शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन राज्य फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित नहीं करता है तो आर पार की लडाई लड संघर्ष किया जायेगा।
लघु व्यापारियों क प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासित करते हुए मुख्य नगर आयुक्त विप्रा त्रिवेदी ने कहा कि राज्य फेरी नीति नियमावली का शासनादेश प्राप्त हो चुका है। २० सितम्बर को टाउन वेन्डिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है जिसमें स्ट्रीट वेन्डर लघु व्यापारियों के सुझाव लिये जायेगें और राज्य फेरी नीति नियमावली को मूर्त रूप दिया जायेगा मुख्य नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि नगर निगम क्षेत्र में १० से १२ हजार स्ट्रीट वेन्डर रेहडी पटरी वाले हैं जिनका सर्वे का टेन्डर किया जा चुका है लेकिन शासन से धनराशि की दूसरी किश्त ना मिलने के कारण वह प्रक्रिया क्रियान्वित होने में कठिनाई हो रही है। लघु व्यापारी ऐसो० के सहयोग से नगर निगम क्षेत्र में सर्वे की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जायेगी।
प्रतिनिधिमण्डल में भूपेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र त्यागी, मनीराम जगमोला, छोटेलाल शर्मा, बसंत कुमार, राकेश त्यागी, हरपाल सिंह, प्रभात चौधरी, विरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश कालियान, महेन्द्र सैनी, प्रमोद कुमार, मनोज मंडल, आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *