गढ़वाल बहु0सहकारी समिति लि0, पौड़ी को बंद कराना चाहता हैं सहकारिता विभाग
गढ़वाल मण्डल बहुउददेशीय सहकारी समिति लि0, पौड़ी को बंद कराने पर तुले उत्तराखण्ड सहकारिता विभाग के चंद अधिकारी व संस्था के कुछ पदाधिकारी #सहकारी समिति लि0, पौड़ी को अपने व्यक्तिगत लाभ व निजी स्वार्थ के चलते बर्बाद करने पर तुले # समिति को व्यापक आर्थिक क्षति होने के साथ-साथ सदस्यों के हितों पर कुठाराघात # सहकारिता विभाग के अधिकारी व संस्था के स्वार्थी पदाधिकारी मिलकर संस्था को हड़पने और बंद करवाने का षडयंत्र (www.himalayauyk.org) Leading Digital Newsportal : Bureau;
देश में सहकारिता आंदोलन जिस पवित्र उद्देश्य से प्रारंभ किया गया था, उसे चंद भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारी एवं सहकारी समितियों के पदाधिकारी बदनाम करने में लगे हैं। ऐसे ही चंद भ्रष्ट अधिकारी एवं पदाधिकारी प्रख्यात साहित्यकार एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा एवं पर्वतीय विकास मंत्री डाॅ. शिवानंद नौटियाल जी द्वारा वर्ष 1972 में स्थापित गढ़वाल मण्डल बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि0, पौड़ी को अपने व्यक्तिगत लाभ व निजी स्वार्थ के चलते बर्बाद करने पर तुले हैं। समिति के सचिव, उपाध्यक्ष एवं संचालक मण्डल के कुछ सदस्यों द्वारा मनमाने तरीके से समिति का संचालन करके सहकारिता आंदोलन को तो कमजोर किया ही जा रहा है, वहीं आम आदमी की नजर में सहकारिता आंदोलन की प्रतिष्ठा को धूमिल भी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि गढ़वाल मण्डल बहुउददेशीय सहकारी समिति लि0, पौड़ी की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक दिनांक 03.07.2016 को होना निश्चित हुआ था, परन्तु समिति के सचिव श्री उमेश चंद्र उप्रेती द्वारा अपने पत्र दिनांक 24.06.2016 के द्वारा उक्त बैठक को स्थगित कर दिया गया। समिति के अध्यक्ष श्री दिव्य नौटियाल को समिति सचिव द्वारा उपरोक्त के सम्बन्ध में दिनांक 24.06.2016 को सूचना दी गयी और तद्क्रम में अध्यक्ष द्वारा इसकी स्थापना समिति के अधिकांश सदस्यों को अपने स्तर से दूरभाष/पत्र व अन्य माध्यमों से दे दिया गया। चार दिन बाद समिति के उपाध्यक्ष श्री रमेश चंद्रसिंह नेगी व कुछ संचालक जो उनके घनिष्ठ मित्र एवं रिशतेदार हैं द्वारा अपने व्यक्तिगत अनुचित लाभ के लिये समिति के सचिव पर दबाव बनाकर दिनांक 28.06.2016 को समिति के संचालक मण्डल अनियमित रूप से करके पुनः दिनांक 03.07.2016 को ही वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक करने हेतु अनियमित/अविधिक निर्णय पारित कराया।
उपरोक्त के सम्बन्ध में विभाग के स्थानीय व उच्च अधिकारियों को उपरोक्त के सम्बन्ध में समिति के अध्यक्ष व कई सदस्यों द्वारा सूचना दिया जा चुका है परन्तु अभी तक सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गयी, ऐसी स्थिति में यदि दिनांक 03.07.2016 को समिति सचिव व उपाध्यक्ष एवं सम्बन्धित संचालक समिति की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक अपने व्यक्तिगत हित में सम्पन्न कराने में सफल होते हैं तो समिति को व्यापक आर्थिक क्षति होने के साथ-साथ सदस्यों के हितों पर कुठाराघात होगा। और लोगों में सहकारिता के प्रति अविश्वास पैदा होगा। जिसके फलस्वरूप उत्तराखण्ड राज्य में सहकारिता आंदोलन पर व्यापक रूप से प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सहकारिता विभाग के चंद अधिकारी व कर्मचारी नियमानुसार कार्यवाही करने की बजाय संस्था के कुछ भ्रष्ट व निजी स्वार्थ में लिप्त पदाधिकारियों का साथ दे रहे हैं। असल में ये सहकारिता विभाग के अधिकारी व संस्था के स्वार्थी पदाधिकारी मिलकर संस्था को हड़पने और बंद करवाने का षडयंत्र रच रहे हैं।
गौरतलब है कि समिति के पेट्रोल पम्प प्रदेश सरकार द्वारा समिति के संस्थापक डाॅ. शिवानंद नौटियाल जी की मूर्ति का अनावरण 02 अप्रैल 2015 को उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी, प्रदेश सरकार के विधानसभा उपाध्यक्ष एवं कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों एवं विधायकों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने संस्था का कार्यक्षेत्र समस्त उत्तराखण्ड में करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया था। जहां मुख्यमंत्री प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिये आये दिन किसी ने किसी सहकारी समिति का उद्घाटन कर रहे हैं, वहीं चंद भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारी संस्था के कुछ पदाधिकारियों के साथ मिलीभगत कर निजी स्वार्थ व लाभ में लगे हैं।
यही नहीं उक्त अधिकारी/पदाधिकारी/कर्मचारी आपसी सौहाद्र्व एवं सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस समिति का कार्यक्षेत्र पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक विस्तारित किये जाने में अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये अड़चनें उत्पन्न कर रहे हैं।
इस मामले गढ़वाल मण्डल बहुउददेशीय सहकारी समिति लि0, पौड़ी के अध्यक्ष श्री दिव्य नौटियाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी एवं सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारियों से अपील है कि संस्था में चल रही अनियमित गतिविधियों जिसके कारण सहकारिता आंदोलन पर दूरगामी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा पर रोक लगाने की मांग की है।
(सिद्धार्थ नैथानी)
सदस्य
गढ़वाल मण्डल बहुउददेशीय सहकारी समिति लि0, पौड़ी
हाल पताः 13, जाॅपलिंग रोड,
नानपारा हाउस, लखनऊ-226001 (उ0प्र0)
Mobile: 98 8944 7193
E-mail: naithani.sidharth@gmail.com