‘पैरामाउंट अचीवर अवार्ड’ से सम्मानित & Mumbai Hollywood News
Global Advertiser bags ‘Paramount Achievers award-2017’ # एशिया की सबसे बड़ी होर्डिंग के ओनर ‘ग्लोबल एडवर्टाइज़र’ को मिला # Zeenat Aman,Gulshan Grover,Rakesh Bedi,Madhushree,Ekta Jain at NRI Achievers Award at The Club,Andheri West. #एक्टर नीरज भारद्धाज को लगी पचास हज़ार की चपत #Mumbai Bureau; (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal
‘पैरामाउंट अचीवर अवार्ड’
मुंबई।पिछले २० वर्षों से सभी सेक्टर में आउटडोर होर्डिंग पब्लिसिटी की उत्कृष्ट और बेहतरीन सेवा दे रहे ‘ग्लोबल एडवर्टाइज़र’ को शनिवार १० जून २०१७ को अंधरी (वेस्ट) के दी क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘पैरामाउंट अचीवर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।जिसमे एशिया की सबसे बड़ी होर्डिंग के ओनर ग्लोबल एडवर्टाइज़र के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता को राकेश बेदी के हाथो ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संजीव गुप्ता ने कहा,” एक अच्छी कंपनी बिना उसकी पूरी टीम के लगन और मेहनत नहीं बनती है। इसलिए मैं अपनी पूरी टीम को और अपने सभी क्लाइंट को देता हूँ। जिसकी वज़ह से हम इस मुकाम पर पहुंचे है।जिसका नतीजा यह अवार्ड है।हमारी कंपनी की एशिया की सबसे बड़ी होर्डिंग बांद्रा, मुम्बई में है,जिसे सभी क्लाइंट पसंद करते है।हम लोगों को हमेशा अच्छा और लोगों से अलग देने का प्रयास करते है।जब आप लोगो से अलग कुछ नया और अच्छा काम करेंगे तो ही आपकी एक अलग पहचान बनती है। “
इस अवार्ड कार्यक्रम में महशूर अभिनेत्री जीनत अमान, गुलशन ग्रोवर,राकेश बेदी,अमन वर्मा,बलदेव कृष्ण शर्मा,अमन वर्मा, रवि कुमार,एनी शेख़ इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। और इस कार्यक्रम में विनोद खन्ना और रीमा लागू को श्रद्धांजलि दी गयी।
Global Advertiser bags ‘Paramount Achievers award-2017’
Mumbai.Sanjeev Gupta, Managing Director of Global Advertiser bagged ‘Paramount Achievers award-2017’ award at The Club, Andheri (West), Mumbai on Saturday 10th June 2017. Sanjeev Gupta is elated to receive this award and attributes all the success achieved in his two decades to the entire team. Speaking on the occasion, Managing Director of Global Advertiser’s Sanjeev Gupta says, “I am delighted to receive this prestigious award. Global billboards can be seen at almost every location in Mumbai. We have acquired Asia’s largest hoarding at Bandra flyover. Our advertising mantra is reaching audiences of all ages, and background, including families, professionals and tourists with our path-breaking initiatives. With the inexhaustible competitive drive from my team has created a niche for us in outdoor and media advertising. We provide maximum mileage within the budget and offering strategic solutions in corporate, social responsibilities, entertainment industry, construction, telecom, banking and others.”
Dignitaries like Famous Actress Zeenat Aman,Gulshan Grover,Rakesh Bedi,Aman Verma,Ravi Kumar,Anie Shaikh and many others made their presence felt.
############
Zeenat Aman,Gulshan Grover,Rakesh Bedi,Madhushree,Ekta Jain at NRI Achievers Award at The Club,Andheri West.
Ravi Kumar who is a journalist and owner of Bollywood trade magazine Film and TV Trade invited guest from all walks of life to receive 1st NRI Achievers Award and Paramount Achievers Award 2017.The NRI Indians got NRI Achievers Award and Indians got Paramount Achievers Award. Zeenat Aman,Gulshan Grover,Rakesh Bedi came specially to give award to winners .Singer Madhushree came to wish the winners all the best. Ekta Jain got best media consultant, Pramod Gore of Atharva Movies got best Marathi film Reti on social issue of Sand mafia ,Yogen Shah as best photographer ,Satish Soni for best Gujarati paper Sandesh ,Absolute India got best daily entertainment paper,Rajesh Sharma of Laughing Colours got best Facebook page award. Aman Verma anchored the award show with Anie Sheikh.
###########
एक्टर नीरज भारद्धाज को लगी पचास हज़ार की चपत
मुंबई। पिछले १५ वर्षो से ज्यादा समय से फिल्मों और धारावाहिकों में काम करने वाले बहुमुखी प्रतिभाशाली एक्टर नीरज भारद्धाज आजकल मुंबई में ए सी टैक्सी और कभी कभी ऑटो रिक्शा में चलते देखे गए,जोकि हिंदी फिल्म प्रेम शास्त्र,भूखा शेर,तक़दीर का सिकंदर,वक़्त के शहजादे जैसी फिल्मों में और मुन्नीबाई नौटंकीवाली,मैया रखिया सेनुरवा आबाद जैसी भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो काम किया और धारावाहिक ‘एहसास’,’जाएँ कहा’,’कांच के रिश्ते,’साथ निभाना साथिया’ ‘बंधन कच्चे धागों का’ इत्यादि में काम किया है।आखिर क्यों आजकल वे ए सी टैक्सी और कभी कभी रिक्शा से काम चला रहे है?जबकि उनके पास फोरटूनेर जैसी रॉयल गाडी है।
जब इसके लिए पता किया गया तो पता चला कि आजकल उनके पास ड्राइवर नहीं है, उसको उसकी लापरवाही के लिए निकाल दिया। वह गाडी के देख रेख ठीक से नहीं करता था। और एक दिन नीरज जी के बैंक से पचास हज़ार बाइक से निकाल कर ला रहा था, और घर पहुंच कर बोला कि पूरे पैसे कही गिर गया। इसके बाद उसको नौकरी से निकाल दिया। जब इसके लिए नीरज भारद्धाज बात किया गया तो उन्होंने कहा,” मैं अपने स्टाफ तो घर के लोगो की तरह रखता हूँ। मैंने उसको घर से आने जाने के लिए बाइक भी खरीदकर दी थी।लेकिन वह कई बार लापरवाहियां कर चूका था। लापरवाह इंसान को रखना ही गलत होगा, यही विचार कर उसको निकाल दिया। जो आज ५० हज़ार लापरवाही से गवां दिया, कल ज्यादा का नुकसान कर सकता है।”
आगे गाड़ी खुद ना चलाने के बारे में पूछे जाने पर नीरज भारद्धाज ने कहा,” मैं ज्योतिष पर बहुत ज्यादा विश्वास करता हूँ। और उसके हिसाब से २०१८ तक का समय अच्छा नहीं है और बड़ा एक्सीडेंट होने का चांस है। इसलिए मैं गाडी नहीं चला रहा हूँ , वैसे मैं अच्छी तरह गाड़ी चलाना जनता हूँ। मैं नए ड्राइवर की तलाश कर रहा हूँ।जल्द ही अपनी गाड़ी से चलता हुआ नज़र आऊंगा।”
Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper.
pubish at Dehradun & Haridwar. Mob. 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com
Avaible In; FB.Twitter, National Whatsup Groups, Mobile App., All Social Media.