लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायेगा ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम: डॉ. जितेंद्र जोशी
HIGH LIGHT# www.himalayauk.org (Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar : ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम # लघु एवं स्वच्छ उद्योगों को बढ़ाने के लिए # अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बिजनेस ग्लोबल फोरम ने कमर कसी # फोरम ने एक मंच तैयार किया है। जिस मंच पर देश-विदेश के हजारों की संख्या में उद्योगपति # ब्रांडो को विदेशों में जगह बनाने के लिए फोरम काम कर रहा है # जिले स्तर और प्रदेश स्तर के ब्रांड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच आसानी से दर्ज कराएं # करोड़ों सख्या में रोजगार सृजन होगा # ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2021, तीन अप्रैल 2021 को कांस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली में आयोजित # देश के कोने-कोने से सफलता हासिल करने वाले उद्योगपतियों को सम्मानित किया जाएगा # # #
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
नई दिल्ली। लघु एवं स्वच्छ उद्योगों को बढ़ावा देने में एक और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे उद्योगों को बढ़ाने के लिए ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम भी उनके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। लघु एवं स्वच्छ उद्योगों को देश-प्रदेश के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बिजनेस ग्लोबल फोरम ने कमर कसी है।
ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम के प्रेसिडेंट डॉ. जितेंद्र जोशी ने चाणक्यपुरी के भारतीय संगम भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इसके लिए फोरम ने एक मंच तैयार किया है। जिस मंच पर देश-विदेश के हजारों की संख्या में उद्योगपति होंगे। उन्होंने ने बताया कि जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे भारत में तमाम ब्रांड हैं। जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति नहीं मिल पाई, ऐसे ब्रांडो को विदेशों में जगह बनाने के लिए फोरम काम कर रहा है।
फोरम चाहता है कि जिले स्तर और प्रदेश स्तर के ब्रांड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच आसानी से दर्ज कराएं ऐसा करने से एक ओर जहां उनका बिजनेस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर देश के युवाओं के लिए करोड़ों सख्या में रोजगार सृजन होगा और साथ ही बढ़ती हुई बेरोजगारी पर भी रोक लगेगी।
उन्होंने कहा कि देश में ऐसे तमाम ब्रांडो को चिन्हित कर फॉर्म काम कर रहा है और जो इस क्षेत्र में आना चाहते हैं।
ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम की डायरेक्टर दीपाली गडकरी ने बताया कि ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2021, तीन अप्रैल 2021 को कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया जाएगा।जिसमें देश के कोने-कोने से सफलता हासिल करने वाले उद्योगपतियों को सम्मानित किया जाएगा ताकि नए और उभरते हुए ब्रांड ब्रांडों के मालिकों का उत्साहवर्धन हो और लोग तेजी से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करें।
Report & Cont. Mr. Vinay Bureau Chief New Delhi Mob. 9811092717
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK