देदून में गंदगी का साम्राज्‍य- राज्‍यपाल का ध्‍यान आर्कष्‍ट कराया

re-01राज्‍यपाल से शिष्‍टाचार भेंट की उपनल के प्रबन्धक निदेशक ने   – डेयरी व मुर्गीपालन के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर
राजभवन, देहरादून दिनांक 19 सितम्बर, 2016

राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने आज सोमवार को उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के प्रबन्धक निदेशक ब्रिगेडियर (से.नि.) पी.पी.एस.पाहवा से, संस्था की गतिविधियों की विस्तृत अद्यतन जानकारी ली। प्रबंध निदेशक के पद पर 31 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करने के बाद ब्रिगेडियर पाहवा की राज्यपाल से यह प्रथम शिष्टाचार भेंट थी।
पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं / परिवारों के कल्याण के लिए संस्था के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी लेने के साथ ही राज्यपाल ने जुलाई, 2016 में ली गई बैठक में दिए गये निर्देशों व लिए गये निर्णयों पर कृत कार्यवाही के विषय में भी जानकारी हासिल की।
राज्यपाल ने प्रबंध निदेशक से कहा कि पूर्व सैनिकों के परिवार तथा सैनिकों की विधवाओं के कल्याण व पुनर्वास सम्बंधी सभी योजनाओं पर गम्भीरता से, समर्पित होकर कार्य किया जाना आवश्यक है।
वही इसके अलावा
राज्यपाल से आज, नवगठित राजनैतिक दल ‘सर्व विकास पार्टी‘ के अध्यक्ष राम कृष्ण तिवारी तथा पार्टी के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता हृदय भूषण डिमरी ने मुलाकात की और शहर में चारों ओर फैली गंदगी की ओर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया कि स्वच्छता की ओर ध्यान न दिये जाने के कारण शहर के लोग तरह-तरह की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं।
श्री तिवारी व डिमरी द्वारा राज्यपाल के समक्ष प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर व बेरोजगारी पर अपनी चिंता लिखित में भी जाहिर की गई और निस्तारण के यथोचित कार्यवाही का अनुरोध किया गया।

:::

देहरादून 19 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
राठ विकास अभिकरण क्षेत्र में डेयरी व मुर्गीपालन के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर विकसित किये जाएंगे। इसके तहत डेयरी व मुर्गीपालन का एक-एक पायलट प्रोजेक्ट जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। अभिकरण क्षेत्र के अंतर्गत बकरी पालन महिला  स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे। इन समूहों को बकरी पालन हेतु ऋण, सहकारिता विभाग से उपलब्ध कराया जाएगा जबकि इसका ब्याज राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सोमवार को बीजापुर हाउस में राठ विकास अभिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त निर्देश दिए।
राठ विकास अभिकरण क्षेत्र के अंतर्गत डेयरी, मुर्गीपालन आदि के लिए कॉमन फेसिलिटी सेंटर सरकार द्वारा विकसित किए जाएंगे और अभिकरण से जुड़ी समितियों के सदस्य इनका उपयोग करेंगे। कॉमन फेसिलिटी सेंटर में पशुचिकित्सक, कलेक्शन सेंटर, चारागाह भंडार व चारागाह विकास की सुविधाएं दी जाएंगी। इससे समितियों के सदस्यों को कम लागत में अधिक सुविधाएं मिल सकेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने डेयरी व मुर्गीपालन का एक-एक पायलट प्रोजेक्ट जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त मॉडल ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन में उपयोगी हो सकता है। उन्होंने अभिकरण से जुड़ी समितियों के सदस्यों को मौनपालन के लिए बक्से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। राठ क्षेत्र में बकरी पालन महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएं । हर समूह को दस-दस बकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इन समूहों के लिए ऋण, सहकारिता विभाग से प्रदान किया जाएगा जबकि ब्याज का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। बैठक में विधायक गणेश गोदियाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार रणजीत सिंह रावत, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, डीएम पौड़ी सहित अन्य अधिकारी व राठ विकास अभिकरण के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *