देदून में गंदगी का साम्राज्य- राज्यपाल का ध्यान आर्कष्ट कराया
राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की उपनल के प्रबन्धक निदेशक ने – डेयरी व मुर्गीपालन के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर
राजभवन, देहरादून दिनांक 19 सितम्बर, 2016
राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने आज सोमवार को उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के प्रबन्धक निदेशक ब्रिगेडियर (से.नि.) पी.पी.एस.पाहवा से, संस्था की गतिविधियों की विस्तृत अद्यतन जानकारी ली। प्रबंध निदेशक के पद पर 31 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करने के बाद ब्रिगेडियर पाहवा की राज्यपाल से यह प्रथम शिष्टाचार भेंट थी।
पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं / परिवारों के कल्याण के लिए संस्था के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी लेने के साथ ही राज्यपाल ने जुलाई, 2016 में ली गई बैठक में दिए गये निर्देशों व लिए गये निर्णयों पर कृत कार्यवाही के विषय में भी जानकारी हासिल की।
राज्यपाल ने प्रबंध निदेशक से कहा कि पूर्व सैनिकों के परिवार तथा सैनिकों की विधवाओं के कल्याण व पुनर्वास सम्बंधी सभी योजनाओं पर गम्भीरता से, समर्पित होकर कार्य किया जाना आवश्यक है।
वही इसके अलावा
राज्यपाल से आज, नवगठित राजनैतिक दल ‘सर्व विकास पार्टी‘ के अध्यक्ष राम कृष्ण तिवारी तथा पार्टी के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता हृदय भूषण डिमरी ने मुलाकात की और शहर में चारों ओर फैली गंदगी की ओर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया कि स्वच्छता की ओर ध्यान न दिये जाने के कारण शहर के लोग तरह-तरह की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं।
श्री तिवारी व डिमरी द्वारा राज्यपाल के समक्ष प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर व बेरोजगारी पर अपनी चिंता लिखित में भी जाहिर की गई और निस्तारण के यथोचित कार्यवाही का अनुरोध किया गया।
:::