गुजरात ; पटेल समाज का अपमान ;तूल पकडेगा
गुजरात के भावी सीएम विजय रुपानी ने गुजरात के राज्यपाल ओपी कोली से मुलाकात की. उन्होंने सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया. उनके साथ इस दौरान डिप्टी सीएम नितिन पटेल और अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे. रुपानी गुजरात के सीएम के पद पर कल ‘विजय मुहुर्त’ में दोपहर बाद 12 बजकर 39 मिनट पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. नितिन पटेल शुक्रवार को सीएम बनते बनते डिप्टी सीएम बन गये. रविवार को गुजरात में नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. लेकिन, नितिन पटेल के नाम पर विरोधियों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. विरोधी इसे पटेल समाज का अपमान बता रहे हैं. इसे लेकर गुजरात की राजनीति गरमा भी सकती है.
गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का नाम आने के बाद हार्दिक पटेल ने अपनी प्रतिक्रिना में कहा कि रूपाणी बीजेपी प्रमुख अमित शाह के खास हैं और अब उनके इशारे पर ही गुजरात में काम होगा.
हार्दिक ने दावा किया कि रूपाणी सिर्फ नाम के लिए ही मुख्यमंत्री होंगे और पूरा काम अमित शाह करेंगे.
दिनभर नितिन पटेल के नाम की चर्चा के बाद रूपाणी का नाम तय किए जाने पर हार्दिक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पटेल समुदाय को गुमराह किना है और कहा कि यदि नितिन पटेल को पटेल समाज में अपनी थोडी भी इमेज बचानी हैं तो वह तुरन्त उपमुख्नमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दे.
हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि पटेल समुदाय का गुजरात में एक बार फिर अपमान हुआ है वहीं रूपाणी का नाम तय कर अमित शाह ने गुजरात में नई राजनीति की शुरूआत करने की कोशिश की है. हार्दिक ने कहा कि उनका आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.
विजय रूपानी के नाम की तो कल दिन भर कहीं चर्चा भी नहीं थी. नितिन पटेल को तो सिर्फ अपने नाम के औपचारिक एलान का इंतजार था. लेकिन, शाम को नितिन पीछे छूट गये और पार्टी ने रूपानी को गुजरात की गद्दी पर बिठाने का फैसला ले लिया. और यहीं से सज गया रूपानी के सिर पर ‘कांटों का ताज’.