जयपुर पोलिस हमको अरेस्ट किया- हार्दिक पटेल

उत्तराखंड,UP,बिहार,दिल्ली सभी जगह गया लेकिन एक भी प्रदेश में तकलीफ़ नहीं हुवी,पोलिस ने भी सहयोग दिया.फिर राजस्थान में ही क्यूँ? जयपुर पोलिस हमको अरेस्ट किया- राजस्थान वसुंधरा सरकार के आदेश पर जयपुर एरपोर्ट पर उतरते ही – जयपुर पोलिस ने अरेस्ट का कारण जान को ख़तरा हैं एसा बताया. आज़ाद भारत में स्वतंत्रता छिन लेना का प्रयास हर एक भाजपा प्रदेश में हो रहा हैं। जयपुर DCP ने कहा ऊपर से आदेश हैं। आपको हमारे साथ चलना होगा. नागरिक को क्या खाना,पीना,रहना यह अब पोलिस कहेंगी?
राजस्थान में एसा हैं क्या???? मुझे अभी मुक्त किया…
यह हैं हमारे देश की आज़ादी की एक आम नागरिक जयपुर नहीं जा शकता. इतनी सारी पुलिस एक आम आदमी के पीछे क्यूँ??
अाज की खबर – आज- कल बासी खबर नही- केवल

Leading Digital Newsportal;www.himalayauk.org
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को राजस्‍थान के जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पटेल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ”राजस्थान में वसुंधरा सरकार के आदेश पर जयपुर एरपोर्ट पर उतरते ही जयपुर पोलिस ने हमको अरेस्ट किया।” हार्दिक ने इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट कर राजस्‍थान की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। हार्दिक ने कहा कि उनसे जयपुर डीसीपी ने कहा कि ‘ऊपर से आदेश हैं।’ हार्दिक ने ट्वीट किया, ”जयपुर पोलिस ने अरेस्ट का कारण जान को खतरा है, ऐसा बताया। आज़ाद भारत में स्वतंत्रता छीन लेने का प्रयास हर एक भाजपा शासित प्रदेश में हो रहा है। जयपुर DCP ने कहा ऊपर से आदेश हैं। आपको हमारे साथ चलना होगा। नागरिक को क्या खाना, पीना, रहना यह अब पोलिस कहेगी? राजस्थान में ऐसा हैं क्‍या?” हार्दिक के गिरफ्तारी की जानकारी वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने राजस्‍थान सरकार से तुरंत उन्‍हें रिहा करने को कहा।
केजरीवाल ने इस कार्रवाई को ‘बेतुका’ बताते हुए कहा कि ”गिरफ्तार? बेतुका। वसुंधरा सरकार को उन्‍हें तुरंत रिहा करना चाहिए।” दोपहर 3 बजे के करीब, हार्दिक ने ट्वीट कर बताया कि उन्‍हें ‘मुक्‍त’ कर दिया गया है। हालांकि उन्‍होंने सवाल उठाया कि ‘इतनी सारी पुलिस एक आदमी के पीछे क्‍यों लगाई गई?’ उन्‍होंने लिखा, ”मुझे अभी मुक्त किया… यह है हमारे देश की आज़ादी कि एक आम नागरिक जयपुर नहीं जा सकता। इतनी सारी पुलिस एक आम आदमी के पीछे क्यूं?” हार्दिक ने कहा, ”मैं उत्तराखंड, UP, बिहार, दिल्ली सभी जगह गया लेकिन मुझे एक भी प्रदेश में तकलीफ़ नहीं हुई। पोलिस ने भी सहयोग दिया। फिर राजस्थान में ही क्‍यूं?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *