कुंभ फर्जीवाड़े पर कांग्रेस का सनसनीखेज खुलासा, फोटो जारी & उपचुनाव को लेकर मदन कौशिक का कुतर्क- Top UK News 23 June 21

23 JUE 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media # रेवियन कम्पनी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 लाख रूपये का चैक # ‘स्कूल फॉर लाइफ’ की सोशल इंटर्नशिप ‘सृजन’ का वर्चुअल शुभारम्भ #मुख्यमंत्री ने किया ‘‘कुम्भः आस्था विरासत और विज्ञान‘‘ काफी टेबलबुक का विमोचन # अल्मोड़ा में रोजवैली नर्सरी निर्माण से पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा – सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत – #चमोली जिले में 45 प्लस आयवर्ग में 98.1 प्रतिशत वैक्सीनेशन # 10 जुलाई को न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली तथा गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन# चमोली – बच्चों को घर पर ही गुणवत्तापरक आॅनलाइन शिक्षा देना सुनिश्चित किया जाए # चमोली – सड़क, बिजली, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा # हरिद्वार – स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना # राशन वितरण कार्यक्रम में कांग्रेसजनों द्वारा वितरित # कुंभ फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड और एजेंसी के मालिक के तार जुड़े हैं भाजपा के दिग्गजों के साथ-गरिमा मेहरा दसौनी # उपचुनाव को लेकर मदन कौशिक कर रहे हैं कुतर्क- गरिमा मेहरा दसौनी

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

रेवियन कम्पनी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 लाख रूपये का चैक

देहरादून 23 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से रेवियन कंपनी के डायरेक्टर श्री आलोक शंकर ने भेंट  कर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत रेवियन कम्पनी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 लाख रूपये का चैक सौंपा। 

मुख्यमंत्री ने इसके लिए रेवियन कंपनी का आभार व्यक्त किया।

‘स्कूल फॉर लाइफ’ की सोशल इंटर्नशिप ‘सृजन’ का वर्चुअल शुभारम्भ

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज  (यूपीईएस) ‘स्कूल फॉर लाइफ’ की सोशल इंटर्नशिप ‘सृजन’ का वर्चुअल शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्तित्व में आने से ही यूपीईएस समाज के लिए अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहा है। छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में भी अनेक अवसर प्रदान करता रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति एवं मौलिक शिक्षा हमारी सांस्कृतिक विरासत की देन है। सृजन इंटर्नशिप हमारी भावी पीढ़ी को देश व समाज की उन्नति के लिए रचनात्मकता एवं सकारात्मकता में सहयोग देगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह इंटर्नशिप छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगी।

इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से कुलाधिपति यूपीईएस डॉ. जे.एस. चोपड़ा, कुलपति डॉ. सुनील राय, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री जे. सुन्द्रियाल आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘कुम्भः आस्था विरासत और विज्ञान‘‘ काफी टेबलबुक का विमोचन

देहरादून 23 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में कुंभ मेले के महत्व पर आधारित कॉफ़ी टेबल बुक ‘‘कुंभः आस्था, विरासत और विज्ञान‘‘ का विमोचन किया। इस कॉफी टेबल बुक में कुंभ से सम्बंधित फोटोग्राफ्स, कुंभ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, कुंभ का विज्ञान आदि विषयों का समावेश किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह ने कहा कि कुम्भ मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक है। कुम्भ मेला का महत्व सर्वकालिक है। उन्होंने कहा कि कुम्भ से संबंधित इस प्रकार की रचना के प्रकाशन से कुम्भ के सांस्कृतिक एवं पौराणिकता का भी प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने इसके लिये प्रकाशक मंडल के प्रयासो की भी सराहना की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री शत्रुघ्न सिंह, सलाहकार डॉ. आरबीएस रावत, आईजी कुम्भ मेला श्री संजय गुंज्याल, यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ. राजेन्द्र डोभाल, कुम्भ मेला नोडल अधिकारी (मीडिया) मनोज श्रीवास्तव, पुस्तक के संपादक कुँवर राज़ अस्थाना आदि उपस्थित थे।

अल्मोड़ा में रोजवैली नर्सरी निर्माण से पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा – सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून 23 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में सहकारिता विभाग के अंतर्गत राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड की सहकारिताओं की सर्वांगीण विकास, ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन एवं कृषकों के जीवन स्तर में सुधार हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के साथ ही प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। इसके लिए साईलेज (पशुओं हेतु चारा) उत्पादन एवं वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि अदरक की संयुक्त सहकारी खेती कृषकों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। 

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में रोजवैली नर्सरी निर्माण से अल्मोड़ा में पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। कृषकों द्वारा बंजर छोड़ी गयी भूमि भी उपयोग में लायी जा सकेगी।

मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने कहा कि मंडुवा एवं झंगौरा हेतु कलस्टर विकास परियोजना को और अधिक बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूशनल बाईंग (संस्थागत खरीद) पर फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडुवा एवं झंगौरा को मिड डे मील में प्रयोग किया जा सकता है। बड़ी मात्रा में उपभोग होने से किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन एवं मौन पालन के क्षेत्र में और अधिक फोकस किए जाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव श्री वी0 षणमुगम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

चमोली जिले में 45 प्लस आयवर्ग में 98.1 प्रतिशत वैक्सीनेशन

चमोली 23 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) जिले में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहां संक्रमित मामलों की संख्या रोजाना सिमट रही है वही रिकवरी रेट बढकर 99 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटों में 6 व्यक्ति में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 10 कोविड मरीज ठीक होने के बाद सक्रिय मामले भी घट कर 116 रह गए है। जिले में कुल 12032 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 11654 लोग ठीक हो गए है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के मार्ग निर्देशन में जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। कोरोना महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत वैक्सीनेशन कार्यो पर जोर दिया जा रहा है। जिले में 45 प्लस आयवर्ग में 98.1 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। जबकि 18 प्लस में 26.8 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले एहतियात के तौर पर यात्रा से जुड़े सभी होटल, ढाबें, वाहन चालक एवं अन्य व्यवसायियों का भी तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है बद्रीनाथ धाम में आज मंदिर समिति के कर्मचारियों, व्यवसायियों एवं स्थानीय जनता को मिलाकर 300 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। अगले दो दिनों में बद्रीनाथ धाम के आसपास गांव क्षेत्रों में सभी का वैक्सीनेशन पूरा किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोविड को लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बाजारों में भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने व मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग भी लगातार जारी है। पिछले चैबीस घंटो में जिले से 803 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 564 गांवों में जाकर 26533 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 4112, गैरसैंण बैरियर पर 2295 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब 5 मरीज भर्ती है। जबकि 111 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 13278 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियमित निगरानी रखी जा रही है।

10 जुलाई को न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली तथा गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

चमोली 23 जून,2021(सू.वि. Himalayauk ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 जुलाई को जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर सहित बाहय स्थित न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली तथा गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें फौजदारी के शमनीय मामले, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक/कुंटम्ब न्यायालयों के मामले, श्रम, भूमि अर्जन के मामले, सिविल अपील व राजस्व के मामले, मनरेगा, विद्युत, जलकर के बिलों, बिक्रीकर, आयकर, अप्रत्यक्षकर, वेतन भत्तों, वन, आपदा प्रतिकर, क्षतिपूर्ति, विविध अपील, आपराधिक अपील, मूल वाद, याचिकाएं, नगरपालिका एवं नगर पंचायत, दुकान, पुलिस अधिनियम इत्यादि सहित अन्य ऐसे मामलों का निस्तारण जो सुलह-समझौते के आधार पर हो सके का निस्तारण किया जाएगा। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव ने सर्वसाधारण से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराना चाहते है वे किसी भी कार्य दिवस में संबधित न्यायालय में मामलों को लोक अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मामलों को संदर्भित करवा सकते है।

चमोली – बच्चों को घर पर ही गुणवत्तापरक आॅनलाइन शिक्षा देना सुनिश्चित किया जाए

चमोली 23 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk )   जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को बैरांगना में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र तथा राजकीय इंटर काॅलेज की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के आॅनलाईन व आॅफलाईन पठन-पाठन, ई-लर्निंग व्यवस्था और विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए खेलकूद सामग्री, म्यूजिकल उपकरण, फर्नीचर आदि सहित वाॅलपेन्टिंग कार्यो का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जब तक स्कूलें बंद है तब तक बच्चों को घर पर ही गुणवत्तापरक आॅनलाइन शिक्षा देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को दी जा रही आॅनलाइन शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए बीईओ एक दिन में कम से कम दो स्कूलों के साथ गूगल मीट कक्षाओं से जुड़े और इसका आंकलन करें। साथ ही 15-15 दिनों का सलेबस निर्धारित करते हुए उसका हर महीने मूल्यांकन करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि विद्यालयों में जो भी निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है उनको आजकल में ही पूरा कराया जाए। ताकि स्कूल खुलने पर सभी सुविधाएं उपलब्ध रहे। स्कूलों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानचार्य समय समय पर स्कूलों की मेन्टनेंस को चैक करते रहे ताकि विद्यालय भवन खराब न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही प्राथमिक विद्यालय के कक्षों में टाइल्स तथा शौचालय से बरसाती पानी की निकासी के साथ ही आंगनबाडी भवन की मरमम्त और इंटर काॅलेज के कैम्पस में सोलर लाईट की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के भवन एवं कक्षों में वाॅल पेंन्टिंग कार्यो तथा विद्यालय को उपलब्ध कराए गए कम्प्यूटर, पोर्टेवल माइक सिस्टम, डायस पोटेवल, वाटर प्यूरीफायर, फास्ट एड वाॅक्स, बुक सैल्स, म्यूजिकल उपकरणों, खेलकूद सामग्री व झूले, फिसल पट्टी आदि की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही आंगनबाडी का निरीक्षण के साथ ही जीआईसी में ई-लर्निंग व्यवस्था का जायजा भी लिया और स्कूल की अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि स्कूल के लिए हर सुविधाएं मुहैया की जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में पौधरोपण भी किया।

इस अवसर पर डीईओ बेसिक नरेश कुमार हल्दयानी, बीईओ एलएम टम्टा, जीआईसी के प्रधानाचार्य केएस बडवाल, प्रवक्ता मनोज तिवार, प्रा0वि0 की प्रधानाचार्य चन्द्र लता आदि मौजूद थे।

चमोली – सड़क, बिजली, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा

चमोली 23 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk )   जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सड़क, बिजली, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि विगत दिनों बारिश के चलते जहाॅ भी सड़के, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बाधित है उनको जल्द से जल्द सुचारू किया जाए और प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का आंकलन कर इसकी रिपोर्ट दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण जहां भी निजी एवं सरकारी परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ है संबधित पटवारी के माध्यम से शीघ्र उसका आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध करें ताकि प्रभावितों को समय से मुआवजा वितरण किया जा सके। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि बरसात सीजन के लिए जो मीशीने हायर कर रखी है उसके अतिरिक्त भी जेसीबी मशीनों की व्यवस्था रखें ताकि सड़क अवरूद्व होने पर अतिरिक्त मशीने की जरूरत पडने पर उपयोग में लाया जा सके। साथ ही सभी एसडीएम एवं सड़क निर्माणदायी संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सड़कों का निरीक्षण करने और सड़कों पर पडे मलवे का शीघ्र उचित निस्तारण कराने के निर्देश दिए ताकि बरसात के दौरान सड़क कटिंग के मलवे से किसी के घर एवं खेतों को नुकसान न पहुॅचे। इसके अतिरिक्त नेटवर्क विहीन क्षेत्र में राहत टीम को सेटलाईट फोन के साथ ही भेजने के निर्देश दिए ताकि उनसे रेग्यूलर संपर्क रखा जा सके। जिलाधिकारी ने सड़क, विद्युत, पेयजल आपूर्ति बाधित होने तथा व्यवस्था को सुचारू करने की सही तिथि एवं समय की जानकारी नियमित रूप से कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए विगत कुछ दिनों में बरसात के कारण जितनी भी सड़के बंद पडी है। उनको प्राथमिकता पर सुचारू करना सुनिश्चित करें। कहा कि कुछ स्थानों पर जेसीबी मशीन को पूरे दिन काम करना पड रहा है ऐसे में मशीनों के लिए अतिरिक्त तेल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एडीएम को निर्देशित किया कि तहसीलों में भी तेल का स्टाॅक उपलब्ध करा दें ताकि आपात स्थिति में इसको उपयोग किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़क बंद होने पर आपात स्थिति में जहां पर भी लोगों को ठहराया जा रहा है उसके बिल का भुगतान भी समय पर कराना सुनिश्चित करें।

वीसी में तहसीलों से अवगत कराया गया कि पोखरी में 18, कर्णप्रयाग-1 में 24 तथा कर्णप्रयाग-2 में 19 तथा गोपेश्वर में 2 सहित कुल 169 सड़के बंद हुई थी जिसमें से 107 सड़के सुचारू कर दी गई है। आज सुबह तक कुल 62 सड़के बंद थी जिसमें से 11 सड़के सुचारू करने के बाद अब 51 सड़के बंद है जिन्हे खोलने का काम जारी है। इसके अलावा पोखरी, नारायणबगड तथा कर्णप्रयाग में कुछ स्थानों पर पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने का काम जारी है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, डीडीएमओ एनके जोशी, तहसील स्तर से सभी एसडीएम सहित विद्युत, जल संस्थान एवं सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारी जुडे थे। 

हरिद्वार – स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना

हरिद्वार Himalayauk । जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने आज बालावाली क्षेत्र में आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। शिविर में श्री धीर सिंह निवासी ग्राम डुमनपुरी ने उपचार हेतु आर्थिक सहायता के सम्बन्ध मंे,श्री गोपाल कुण्डलीवाल एवं ग्रामीण ग्राम हबीबपुर कुडी द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र बनवाये जाने के सम्बन्ध में, श्री मन्नू निवासी ग्राम रघुनाथपुर द्वारा आवासीय घर के ऊपर से विद्युत लाईन-हटवाने के सम्बन्ध में आवेदन दिया।

श्रीमती अनिता द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र डुमनपुरी में विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में, श्री गोपाल कुण्डलीवाल एवं निवासी ग्राम कुडी भगवानपुर द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाये जाने के सम्बन्ध में, श्री समय सिंह ग्राम कलसिया द्वारा विद्युत पोल न होने के कारण विद्युत सुविधा न मिलने की शिकायत दर्ज करायी गयी। श्री होशराम ग्राम गिद्धावली ने टूटे हुए विद्युत पोलों के स्थान पर नये विद्युत पोल लगाने, श्री कमल ग्राम कलसिया ने विद्युत की लाईन व विद्युत पोल लगाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया।

कलसिया ग्राम के ब्रह्मपाल व अन्य ग्रामीणों द्वारा पानी की टंकी एवं मरम्मत के सम्बन्ध में,  गोपाल कुण्डलीवाल एवं अन्य निवासी ग्राम कुडी भगवानपुर द्वारा ग्राम कुडी भगवानपुर में 400 फीट गहरा हैण्डपम्प लगवाये जाने, श्रीमती ममता ग्राम रघुनाथपुर उर्फ बालावाली में पेयजल लाईन स्थापित करने, सुरेश ग्राम कलसिया एवं नीटू ग्राम डुमनपुरी ने अतिवृष्टि से फसलों को हुई क्षति के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया।

प्रमोद शर्मा ग्राम बालावाली ने मोटरमार्ग निर्माण के सम्बन्ध में, मुकेश कुमार ग्राम कलसिया एवं हरपाल सिंह ग्राम डुमनपुरी ने भूकटाव हेतु पेचिंग कार्य के सम्बन्ध में, सुरेश कुमार पूर्व प्रधान ग्राम कलसिया ने तटबन्ध बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थन पत्र दिया।

सुखपाल ने कुडी भगवानपुर में जूनयिर हाईस्कूल बनाये जाने के सम्बन्ध में, गोपाल कुण्डलीवाल ने प्राथमिक विद्यालय कुडी भगवानपुर के रास्ते में जल भराव की समस्या एवं बालावाली पुल से कुड़ी भगवानपुर-रायसी-लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर उत्तराखण्ड परिवहन की बस संचालन के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया।
शिविर में पूर्ति विभाग को राशन कार्ड बनवाये जाने के सम्बन्ध में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। समाज कल्याण विभाग को आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन आदि के सम्बन्ध में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए।

शिविर में विकास विभाग को शौचालय निर्माण, आवासीय मकान स्वीकृत किये जाने, टिनसेट निर्माण, छत की मरम्मत करवाये जाने, नाले की सफाई, पुल निर्माण, पानी निकासी आदि के सम्बन्ध में 171 आवेदन प्राप्त हुए। कु0 शीतल ने सिलाई सेंटर खोले जाने हेतु आर्थिक सहायता की मांग की, लखेन्द्र ने छत की मरम्मत करवाये जाने के सम्बन्ध में आवेदन किया, नीता देवी ने शौचालय व टिनसेट निर्माण के सम्बन्ध में आवेदन किया।

शिकायत निवारण शिविर में पंचायतराज विभाग 01, चिकित्सा विभाग 02, विद्युत 08, पेयजल 03, जल निगम 01, राजस्व विभाग 06, लोक निर्माण विभाग 04, सिंचाई 03, शिक्षा 02, नलकूप 01, परिवहन 01, वन 01, पूर्ति विभाग 21, समाज कल्याण 40 एवं विकास विभाग से सम्बन्धित 171 समस्याओं सहित कुल 350 से अधिक समस्याओं का पंजीकरण स्थानीय लोंगों द्वारा कराया गया।

जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए नया कदम उठाया गया है। घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क कर शिकायतें प्राप्त की गयी। सभी संबंधित अधिकारियों को शिविर में बुलाया गया है।   प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि एक सप्ताह में प्राप्त शिकायतों/आवेदनों की पात्रता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मनरेगा के अंतर्गत किये जाने वाले संभावित कार्यों को एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लगातार एसडीएम सहित सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर सर्वे किया जा रहा है। इस संबंध में व्यापक योजना बनाने की आवश्यकता है, किस तरह से तटबंध को मल्टीपल तरीके से मजबूत बनाया जा सकता है।

शिविर के उपरान्त जिलाधिकारी ने बालावाली में तटबंध के निकट कलसिया क्षेत्र का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि  2018 में बांध टूट गया था, जिसके कारण सिल्ट आ जाती है। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए 02 स्पर प्रस्तावित किये गये हैं। इसका स्थायी समाधान तटबंध बनाने पर ही हो सकता है। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को यह भी बताया कि 2020 में भारत सरकार की एक टीम ने इसका मौका मुआयना भी किया था। सिंचाई विभाग द्वारा इस संबंध में अप्रैल 2021 में इसका रिवाइज इस्टीमेट भेजा गया है।

डुमनपुरी क्षेत्र के लोगों द्वारा पेयजल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने गांव में पहुंचकर रनीपाल सिंह के घर पहुंचकर हैंडपम्प से गिलास में पानी लेकर देखा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पीने का पानी कहीं ओर से लाना पड़ता है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पानी का सैंपल लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गांव में बच्चों से मिलकर आंगनबाड़ी से मिलने वाले राशन के बारे में पूछा, बच्चों ने बताया कि आंगनबाड़ी से राशन मिल रहा है। कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में पूछने पर पूर्व प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव में लगभग 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

इसके बाद जिलाधिकारी ने शेरपुर बेला में कुछ दिन पूर्व बारिश के उपरान्त टूट गये तटबन्ध का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तटबंध टूटने के कारण क्षेत्र में जलभराव व बाढ़ की समस्या आयी है, सिंचाई विभाग वाइब्रेंट लगाकर उसको सुरक्षित बना रहे हैं, आस-पास के खतों में जलभराव हो रखा है, पूरे पानी के निकासी हो जाने पर इसको पूर्णं रूप से ब्लाॅक किया जाएगा। कार्य अभी चल रहा है। साथ ही क्षेत्र में एक नाले के ऊपर स्ट्रक्चर बनाया गया है, इस संबंध में  एसडीएम को निर्देश दिये गये है कि गांव में किसानों के साथ बैठक करेंगे, यदि यह पानी के बहाव को रोक रहा है तो उसे हटाने पर विचार करेंगे। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग द्वारा बाढ संबंधी कार्ययोजना भेजी गयी है, स्वीकृति मिलने पर उक्त कार्य भी किये जाएंगे।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री दिव्य प्रताप सिंह, एसडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, सीएमओ हरिद्वार श्री एस0के0 झा, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री डी0के0 सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी श्री वी0के0 सिंह यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, डीपीआरओ श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी, डीडीओ श्री पुष्पेन्द्र चैहान, अधिशासी अभियंता पेयजल मौ0 मीसम, तहसीलदार लक्सर आदि उपस्थित थे।

राशन वितरण कार्यक्रम में कांग्रेसजनों द्वारा वितरित

DEHRADUN Himalayauk राशन वितरण कार्यक्रम में कांग्रेसजनों द्वारा गरीब जरूरत मंद परिवारों को कोरोना काल में पहुंचाई जा रही सहायता के तहत आज प्रदेष कांग्रेस महामंत्री श्रीमती गोदावरी थापली नें श्री उपेन्द्र ंिसह थापली के सहयोग से उपलब्ध कराई गयी खाद्य सामग्री को विधानसभा मसूरी क्षेत्रांतर्गत चिड़ोवंाली, कंडोली, ब्रह्मावाला खाला, मंदाकिनी विहार,  जरूरत मंद 300 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री सहीत मास्क सैनेटाईजर आदी वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होनें कहा बेरोजगारी के चलते चाहे प्रदेश का हताश व निराश युवा वर्ग हो, चाहे महिलाओं के प्रति बढते हुए अपराध हों, चाहे किसानों की आत्महत्या हो, जन विरोधी जिला विकास प्राधिकरणों का गठन हो, भू-कानून में बदलाव कर भू माफियाओं को संरक्षण का मामला हो, जनभावनाओं के विरूद्ध देवस्थानम बार्ड का गठन हो, बढती हुई मंहगाई हो या कोरोना काल में सरकार की निष्क्रियता व लचर स्वास्थ्य सेवायें हो या फिर आबकारी में घर-घर तक शराब पहुंचाने का मामला हो अथवा कुम्भ जैसे महापर्व में भ्रष्टाचार व अपमान का मामला हो। यह सारे वे छाले हैं जो उत्तराखण्ड की जनता के मन में गहरे घाव किये हुए हैं।

उन्होनें भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकारें कोरोना महामारी में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। कोरोना काल में मंहगाई अपने चरम पर है परन्तु भाजपा सरकारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं तथा इसके कारण आम जरूरत की चीजों के दाम भी दुगने-तिगुने हो चुके हैं। गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड रहा है। टीकाकरण का दंभ भरने वाली भाजपा के राज में दोहरे मापदण्ड अपनाये जा रहे हैं। निजी चिकित्सालयों में टीका उपलब्ध है परन्तु सरकार के हाथ खाली हैं।

श्रीमती थापली नें महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित  तोमर, सुरेन्द्र रावत, अर्जुन रावत, राधा देवी, मंजू देवी, दीप चैहान, सन्नी पंवार हितेक्ष क्षेत्री, संजय कुमार, पिं्रयांश छाबड़ा, राहुल पंवार, परमिंदर आॅबराय आदी कांग्रेसजनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस संकट की घडी में उन्होंने जनता के कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा कर कांग्रेस पार्टी की परम्परा का निर्वहन किया है।

कुंभ फर्जीवाड़े पर कांग्रेस ने सनसनीखेज फोटो जारी की

कुंभ फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड और एजेंसी के मालिक के तार जुड़े हैं भाजपा के दिग्गजों के साथ-गरिमा मेहरा दसौनी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कुंभ फर्जीवाड़े को लेकर एक बड़ा खुलासा # यह फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी का मालिक और मास्टरमाइंड शरत पंत मैक्स कारपोरेट सर्विसेज कुम्भ मेला कंपनी का मालिक # पत्नी मल्लिका पन्त भी कम्पनी की मालकिन # शरद पंत के भाजपा के नेताओं के साथ किस तरह के संबंध # शरद पंत भुवन जोशी के भांजे हैं जो कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के पीए #

दसोनी ने कहा यह फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी का मालिक और मास्टरमाइंड शरत पंत मैक्स कारपोरेट सर्विसेज कुम्भ मेला कंपनी का मालिक है, इसकी पत्नी मल्लिका पन्त भी कम्पनी की मालकिन है। दसौनी ने कहा कि शरद पंत की जिस तरह से भाजपा के सभी दिग्गजों के साथ फोटो सामने आ रही हैं उससे यही साबित होता है शरद पंत के भाजपा के नेताओं के साथ किस तरह के संबंध हैं और इतने बड़े स्तर के फर्जीवाड़े को अंजाम वह किसके इशारे पर और संरक्षण में दे पाया। दसोनी ने कहा कि शरद पंत भुवन जोशी के भांजे हैं जो कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के पीए हैं और दसोनी ने आरोप लगाया कि उन्हीं के रसूख और संबंधों के चलते शरद पंत को यह ठेका दिलवाया गया।

दसोनी ने कहा कि जिस तरह से कुंभ फर्जीवाड़े में उत्तराखंड राज्य की और कुंभ की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को तार-तार करने का काम किया गया है उसके लिए उत्तराखंड राज्य की जनता भाजपा की प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार को कभी माफ नहीं कर पाएगी।

दसोनी ने कहा कि जिस तरह से एजेंसी को काम देने के बाद पूरी की पूरी सरकार और प्रशासन  कुम्भकर्ण की नींद में सो गए और कुंभ के दौरान होने वाले टेस्टिंग के प्रति किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई ना ही कोई मॉनिटरिंग की गई उसको देखते हुए यही लगता है कि जानबूझकर शरद और उसकी कंपनी को लोगों की जान और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की खुली छूट दी गई ।

दसोनी ने कहा इतना ही नहीं एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट केवल अप्रैल आखिर तक का था लेकिन जिस तरह से मई के महीने में भी उस कंपनी के द्वारा टेस्टिंग प्रक्रिया अनवरत जारी रखी गई वह भी अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न है ।दसोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार को इस मामले में आड़े हाथों लेते हुए बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। दसौनी के अनुसार राज्य की जनता को सरकार के द्वारा की गई इस घोर लापरवाही के बारे में अवगत कराना जरूरी है। उत्तराखंड सरकार राज्य की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता जहां-जहां कुंभ की वजह से संक्रमण फैला उसकी गुनहगार है और भाजपा को देश से माफी मांगने चाहिए।

उपचुनाव को लेकर मदन कौशिक कर रहे हैं कुतर्क- गरिमा मेहरा दसौनी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा के सुबे के अध्यक्ष मदन कौशिक पर उत्तराखंड की जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। दसोनी ने कहा कि या तो मदन कौशिक कम पढ़े लिखे हैं या जानबूझकर जनता को उलझाने का प्रयास कर रहे हैं। दसोनी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 164 (4)कहता है कि शपथ ग्रहण की तारीख से 6 महीने के भीतर मुख्यमंत्री को चुनाव लड़कर विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना अनिवार्य है लेकिन मदन कौशिक दो बातों को उलझाने का प्रयास कर रहे हैं। चर्चा इस विषय पर नहीं हो रही है कि सरकार का कार्यकाल कितना रह गया ,चर्चा इस विषय पर है कि संविधान के लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151(क)के अनुसार जो सीट रिक्त हुई है वह किस तारीख को हुई है और उसकी रिक्ति से लेकर सरकार के कार्यकाल तक 1 साल शेष रहता है या नहीं?? दसोनी ने कहा की मदन कौशिक जानबूझ पूरी डिबेट कर रुख दूसरी दिशा में मोड़ने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

दसोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के उपचुनाव को लेकर जिस तरह के कुतर्क मदन कौशिक दे रहे हैं उससे उनके संविधान को लेकर अल्प ज्ञान और बौद्धिक क्षमता का परिचय मिलता है। गरिमा दसोनी ने कहा की मदन कौशिक दिक्कत यह है कि वह अपनी सरकार और मुख्यमंत्री को बचाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।दसौनी ने कहा कि गिनती 22 अप्रैल से ही शुरू होगी जिस दिन गोपाल सिंह रावत जी के निधन के बाद गंगोत्री की सीट खाली हुई थी। 

दसोनी ने कहा कि भाजपा स्वयं को संविधान से भी ऊपर समझ रही है ,सभी नियमों को भी ताक पर रखने को तैयार है। भाजपा के राज में देश में जंगलराज चल रहा है। दसोनी ने मदन कौशिक को सलाह देते हुए कहा की अच्छा होगा यदि मदन कौशिक को ज्ञान नही है तो किसी संविधान विशेषज्ञ से राय लेने के बाद ही बयान बाजियां करें क्योंकि इस तरह के कुतर्क देने से वह अपना ही मखौल उड़वा रहे और पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं। दसोनी ने कहा कि मदन कौशिक को ज़िद छोड़कर प्रदेश को राजनीतिक अस्थिरता की ओर धकेलने के लिए की प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *