हरिद्वार महाकुम्भ मेला-2021 ; निर्माण कार्य मानक के अनुसार नहीं पाये & Top News UK 19 Dec 19

देहरादून 19 दिसम्बर, 2019(सू.ब्यूरो/ Himalayauk Bureau) # हरिद्वार महाकुम्भ मेला-2021— देवपुरा पुल का कार्य अब तक प्रारम्भ क्यों नहीं किया गया है। जबकि कुम्भ मेला-2021 के प्रारम्भ होने में लगभग एक वर्ष का समय ही शेष रह गया # राजधानी देहरादून के नगर निगम में शामिल नये वार्डों में नगर निगम द्वारा व्यावसायिक टैक्स लगाने को सुकून से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही भोली भाली जनता के साथ छल

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुंबई में राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की और कहा कि सभी उत्तराखंडवासियों की कामना है कि बलूनी जी शीघ्र स्वस्थ होकर जनसेवा में अपना योगदान देंगे।

टाटा ग्रुप ने उत्तराखण्ड में आतिथ्य, ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई #मुम्बई में टाटा सन्स के चेयरमैन सहित टाटा ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की # मुख्यमंत्री ने टाटा ग्रुप को राज्य के विकास में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया Himalayauk Bureau)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्री एन. चंद्रशेखरन चैयरमैन, टाटा सन्स और श्री बनमाली अग्रवाल, अध्यक्ष, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस एंड एयरोस्पेस-टाटा सन्स, से भेंट कर राज्य के विकास में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के लिए राज्य सरकार ने बहुत से महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। मुख्यमंत्री ने टाटा के प्रतिनिधिमण्डल को उत्तराखण्ड आकर विशेष तौर पर पर्यटन, ऊर्जा व विनिर्माण में निवेश की असीमित सम्भावनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

उत्तराखण्ड सरकार व टाटा ग्रुप के अधिकारियों ने उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनाओं पर गहन विचार-विमर्श
टाटा ग्रुप और उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों ने बैठक में राज्य में निवेश की सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। राज्य सरकार के अधिकारियों ने पर्यटन, ऊर्जा, इलेक्ट्रीक वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

राज्य के सभी जिलों में आतिथ्य क्षेत्र में टाटा निवेश करने का इच्छुक

व्यापक विचार विमर्श के बाद, टाटा ग्रुप ने उत्तराखण्ड के सभी जिलों में एएमए(होम स्टे), ताज (रिसोर्ट), जिंजर (बिजनेस होटल), जीवा (स्पा) आदि ब्राण्ड के माध्यम से आतिथ्य क्षेत्र में काम करने की रूचि जाहिर की। टाटा ग्रुप ने गोआ में फोर्ट अगुआडा और अंडमान निकोबार में हेवलॉक की तर्ज पर पर्यटन के लिए टिहरी झील के विकास की इच्छा जताई। टीसीएस आईओएन, राज्य में स्किलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर विकसित करेगी।

नवीकरणीय ऊर्जा व इलेक्ट्रीक व्हीकल पर विशेष फोकस 

टाटा पावर ने माईक्रो ग्रिड सोल्युशन के माध्यम से विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार में सहयोग के लिए प्रस्ताव दिया ताकि उत्तराखण्ड वर्ष 2023 तक नवीकरणीय ऊर्जा से 50 प्रतिशत ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया जा सके। टाटा पावर राज्य में सोलर पम्प विनिर्माण में सम्भावनाओं को भी देखेगी। भारत सरकार की फेम-2 योजना का उपयोग करते हुए उत्तराखण्ड में इलेक्ट्रोनिक व्हीकल सेक्टर के विकास पर भी गहन चर्चा की गई।

ड्रोन टेस्टिंग के एक्सीलेंस सेंटर में सहभागिता

टाटा एडवांस सिस्टम (टाटा ग्रुप की डिफेंस सेक्टर कम्पनी) राज्य में ड्रोन टेस्टिंग का एक्सीलेंस सेंटर विकसित करने में सहभागिता की सम्भावना पर काम करेगी। बैठक में टाटा ग्रुप की ओर से श्री बनमाली अग्रवाल (अध्यक्ष, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस एंड एयरोस्पेस-टाटा सन्स), श्री वी.रामास्वामी (ग्लोबल हेड-टीसीएस ईओएन), श्री पुनित चटवाल (सीईओ, इंडियन होटल्स), श्री राकेश सिंह (प्रमुख, रिन्युएबल्स बीडी-टाटा पावर), श्री गिरीश वाघ (अध्यक्ष, वाणिज्यिक वाहन बीयू- टाटा मोटर्स) जबकि उत्तराखण्ड सरकार की ओर से श्रीमती मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव, उद्योग, श्री दिलीप जावलकर, सचिव, पर्यटन, श्रीमती राधिका झा, सचिव, ऊर्जा, श्री अमित सिन्हा, निदेशक आईटीडीए उपस्थित थे।

हरिद्वार महाकुम्भ मेला-2021 ; निर्माण कार्यो मानक के अनुसार नहीं पाये

हरिद्वार,  दिनांकः  19 दिसम्बर, 2019- हरिद्वार महाकुम्भ मेला-2021  मेला नियंत्रण भवन-हरकी पैड़ी हरिद्वार  द्वारा  जारी समाचार के अनुसार निर्माण कार्यो में सामग्री मानक के अनुसार ही नही लग रही है, निर्माण कार्य ध्‍वस्‍त करा दिया गया, पर इससे बडा सवाल खडा हो गया है कि कितने निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर अनियमितताये पकडी जायेगी, महज कुछ प्रतिशत, यानि घालमेल जारी है

उप मेलाधिकारी हरिद्वार, महाकुम्भ-2021 गोपाल सिंह चैहान एवं तकनीकी प्रकोष्ठ केे सहायक अभियंता अनंत सिंह सैनी द्वारा सतीघाट पर सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहे घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय घाट की ऊपरी सतह पर कंकरीट के कार्य में कोरसैण्ड के स्थान पर स्थानीय बालू का प्रयोग तथा प्रयोग की जा रही सामग्री, मानक के अनुसार नहीं पाये जाने पर तत्समय निर्माण कार्य ध्वस्त करा दिया गया।+

प्रभारी मेलाधिकारी, हरिद्वार महाकुभ-2021 डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने उप मेलाधिकारी के साथ बस्तीराम पाठशाल के निकट निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कार्य स्थल पर कार्य का बोर्ड अभी तक स्थापित नहीं किया गया है। मात्र उसे लाकर रख दिया गया है। उक्त बोर्ड में कार्य प्रारम्भ करने एवं कार्य के सत्यापन की तिथि अंकित नहीं की गई है तथा साइट अभियंता एवं विभागीय अभियंता का नाम व मोबाइल नम्बर भी अंकित नहीं है। जो की निर्देशों का उल्लंघन है। अपेक्षा की जाती है कि दिये गये निर्देशों का अनुपालन तत्काल प्रभार से सुनिश्चित करते हुए बोर्ड स्थापित किया जाय।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कंटिग फेज का कार्य जारी है। विभागीय अवर अभियंता रश्मि रावत मौके पर उपस्थित नहीं थी। एन0जैड0 कांस्ट्रक्शन कंपनी के सहायक इंजीनियर कलीम अहमद उपस्थित थे। उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास दो पुलों का कार्य है। जिसमें केवल बस्तीराम पाठशाला पुल का ही प्रारम्भ हुआ है। देवपुरा पुल का कार्य अभी प्रारम्भ नहीं हुआ है। साइट अभियंता को मौके पर साइट लैब दिखाने को कहा गया, जिसे वह नहीं दिखा पाये जो की एम0ओ0यू0 के शर्तों का उल्लंघन है। अधीशासी अभियंता लोनिवि व अधीक्षण अभियंता तकनीकी प्रकोष्ट कुम्भ मेला को निर्देशित किया जाता है कि एम0ओ0यू0 की शर्तों का उल्लंघन करने पर वांछित जुर्मान आरोपित कर अवगत करायें तथा विभागीय अभियंता रश्मि रावत की अनुपस्थित व अनुश्रवण पर उनका स्पष्टीकरण लेकर इस कार्यालय को उपलब्ध करायें

पूर्व में भी अधीक्षण अभियंता तकनीकी प्रकोष्ठ कुम्भ मेला द्वारा किये गये निरीक्षण की कमियों को दूर नही किया गया है तथा उक्त निरीक्षण आख्या पर प्रति उत्तर भी अप्र्राप्त है, जो की कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।
यह भी अवगत करायें कि देवपुरा पुल का कार्य अब तक प्रारम्भ क्यों नहीं किया गया है। जबकि कुम्भ मेला-2021 के प्रारम्भ होने में लगभग एक वर्ष का समय ही शेष रह गया है।

हरिद्वार,  दिनांकः  19 दिसम्बर, 2019

अपर जिला मजिस्ट्रेट/उपजिला निर्वाचन अधिकारी,हरिद्वार ने जानकारी देते हुये बतायाा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा निर्वाचन नामावलियों का 01 जनवरी,2020की तिथि के आधार पर दिनांक 16 दिसम्बर,2019से 15 जनवरी,2020 तक आलेख्य प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयो मे और समस्त मतदान केन्द्रों मे बीएलओ की उपस्थिति में निर्वाचक नामावलियों का निःशुल्क निरीक्षण किया जायेगा।  ऐसे नागरिक जिन्होने 01 जनवरी,2020 को 18वर्ष  या उससे अधिक आयु पूर्ण कर ली हो तथा विर्वाचक बनने की क्षमता रखता हो या फोटो पहचान पत्र मे या निर्वाचन नामावली में किसी भी प्रकार का संसोधन किया जाना हो तथा एक स्थान से दूसरी स्थान पर स्थान परिवर्तन कराना हो अलग अलग प्रारूप मे उनके आवेदन स्वीकार किये जायेगे। सभी प्रारूपों में मतदाता को सही सही भरवाने मंे बीएलओ पूर्ण सहयोग करेगें।
उन्होने संबंधित अधिकारियेा को निर्देशित किया कि अपने  मतदेय स्थल के सभी निवासियों को घर घर जाकर कार्यक्रम के बारे मे अवगत कराये। कोई भी नागरिक जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर रहा हो वो छूटने न पाये।

हरिद्वार,  दिनांकः  19 दिसम्बर, 2019

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार श्री भगवत किशोर मिश्रा ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस.डी. शाक्य तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रसव पूर्व लिंग चयन निषेध अधिनियम (पीसीपीएनडीटी) की जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में पीसीपीएनडीटी की पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी क्षेत्र के चिकित्सकों तथा रेडियोलोजिस्ट से समन्वय स्थापित कर प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण करने पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का निषेध न करने के साथ लिंग परीक्षण व परीक्षण उपरान्त कन्या भू्रण हत्या जैसे गम्भीर अपराध नियंत्रित करने तथा पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये।
डाॅ0 शाक्य ने बताया कि जनपद हरिद्वार के शाह क्लीनिक, लक्सर रोड़, जगजीतपुर, सौन्धी नर्सिंग होम आर्यनगर ज्वालापुर, संजीवन हाॅस्पिटल गणेशपुर रूड़की अल्ट्रासाउंड केन्द्रों द्वारा नवीनीकरण हेतु आवेदन किया गया, जिनका अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) हरिद्वार द्वारा निरीक्षण कर नवीनीकरण किया गया जबकि अग्रवाल मेड़िकल सेन्टर लक्सर को नोटिस जारी किया गया है।
इसके अतिरिक्त आर्युदा क्लीनिक, गोविन्दपुरी, रानीपुर मोड, क्वाड्रा हाॅस्पिटल, एन0एच058 निकट मोनफोर्ट स्कूल रूड़की, आशिर्वाद हैल्थ केयर एण्ड फर्टीलिटी सेन्टर, न्यू हरिद्वार रानीपुर मोड़ अल्ट्रासाउंड केन्द्रों द्वारा पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया, जिनका निरीक्षण उपरांत पंजीकरण किया गया है। शर्मा इमेंजिंग, अपोजिट सैनी आश्रम, ज्वालापुर तथा जया मैक्सवैल, एन0एच058 बहादराबाद बाईपास बौंगला बहादराबाद को मानक पूर्णं न होने के कारण प्रतीक्षा में रखा गया है।
बैठक में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट 13 के अंतर्गत केन्द्रों में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीनों में किये गये परिवर्तन को पंजीकरण प्रमाण (फार्म बी) में अंकित कर पुनः जारी किया जाना है।
हाई-टेक पैथोलाॅजी एण्ड अल्ट्रासाउंड सेन्टर रूड़की के द्वारा अपनी वाॅल्यनटरी सील पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को बाई बैक कर नई अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने के सम्बन्ध में अनुमति जारी की गयी है।
प्रमुख अधीक्षक, हर मिलाप मिशन जिला चिकित्सालय द्वारा अवगत कराया गया कि गुलाटी नर्सिंग होम रानीपुर मोड़ हरिद्वार के केन्द्र स्वामी अपने केन्द्र में स्थापित सील पोर्टेबल मशीन को हर मिलाप मिशन जिला चिकित्सालय हरिद्वार को दान करना चाहते हैं, जिसकी समिति ने सराहना की।

हरिद्वार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर ए0के0 चैधरी ने अवगत कराया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार के अंतर्गत बहादराबाद, रूड़की तथा लक्सर ब्लाॅक के तीन प्रतिनिधियों के पद रिक्त हैं। रिक्त पदों पर जनपद हरिद्वार में निवासरत उत्तराखण्ड के मूल निवासी
सेना के तीनों अंगों के हवलदार से सूबेदार तक तथा इसके समकक्ष रैंक के पूर्व पात्र सैनिक अपना आवेदन 28 दिसम्बर 2019 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में जमा कर सकते हैं।

फोटो : विंटरलाइन कार्निवाल आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों संग बैठक करते समिति के उपाध्यक्ष मसूरी विधायक गणेश जोशी।

देहरादून 19 दिसम्बर : 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक मसूरी के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले विंटरलाइन कार्निवाल के सफल आयोजन के सम्बन्ध में मसूरी महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष व मसूरी से विधायक गणेश जोशी ने अधिकारियों संग बैठक की। उन्होनें कहा कि पहाड़ो की रानी मसूरी आने वाले किसी भी पर्यटक को कोई असुविधा न हो, इसे प्राथमिकता पर लिया जाए।

       बालाहिसार स्थित अपने आवास पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विधायक जोशी कहा कि पार्किंग के सुलभ इंतजात, यातायात प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत की उपलब्धता, बढ़ती ठड़ के चलते अलाव व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था को भी नियमित रुप से देखें। उन्होनें कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।

विधायक जोशी ने बताया कि 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गांधी चौक में 108 फीट ऊॅचे झण्डे का लोकार्पण किया जाऐगा। साथ ही मैथोडिस्ट चर्च में फसाड़ लाईटें लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाऐगा। उन्होनें कहा कि भिलाडू खेल मैदान का कार्य भी जल्द प्रारम्भ किया जाऐगा।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, मुकेश धनाई, रमेश खण्डूरी, मनोज खरोना, कुलदीप जदवान, अभिलाष सहित एमडीडीए के ईई श्याम मोहन शर्मा, जलसंस्थान के एई त्रेपन सिंह रावत, जलनिगम से एई कार्तिक काम्बोज, एसडीओ विद्युत विभाग पंकज थपलियाल, लोनिवि जेई संसार सिंह उपस्थित रहे।

नकली राजधानी के नगर निगम में शामिल नये वार्डों में व्यावसायिक टैक्स का विरोध करे आम जनता।हम देंगे साथ —- आखिरकार जनता करे तो क्या करे जाये तो जाये कहां।

उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ केंद्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने राज्य की नकली राजधानी देहरादून के नगर निगम में शामिल नये वार्डों में नगर निगम द्वारा व्यावसायिक टैक्स लगाने को सुकून से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही भोली भाली जनता के साथ छल करार दिया है।

गुसाईं ने कहा कि पहले हरिद्वार रोड पर मोहकमपुर फ्लाईओवर को छोटाकर माजरी माफी,  हरिपुर, नवादा आदि क्षेत्रों के मुख्य  प्रवेश द्वार को ढका।मोहकमपुर बाजार को नेस्तानाबूत किया।आजाद आम जनता की मर्जी के खिलाफ गुलामी जैसे फरमान से ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल किया और अब मन्दी की हाहाकार के बावजूद ये भोली भाली जनता को खूनचूस टैक्स की तैयारी।

       गुसाईं ने पीड़ित व शोषित जनता का आह्वान किया कि यदि सारी जनता इस टैक्स का विरोध करे तो दल इस आंदोलन को बिना शर्त अपना समर्थन व नेतृत्व देने को तैयार है। दल की राज्य निर्माण की ऐतिहासिक भूमिका के साथ साथ हमेशा स्थानीय व क्षेत्रिय जनता के हक हकूक की लड़ाई बड़े ही ईमानदारी से लड़ा है ये बात अलग है कि संसाधनों के अभाव व आपसी लड़ाई के कारण हम जनता को समझाने में सफल नहीं  रहे। वर्तमान में महँगाई अपने चरम पर है,राष्ट्रीय दल हमेशा से पहाड़ का दोहन व पहाड़वासियों का शोषण करते आ रहे हैं और करते रहेंगे,हमें भेड़ चाल के बजाय ठण्डे दिमाग से इन सबको समझने की आवश्यकता है।

गुसाईं ने शहर से मरकरी लाईटों को हटाकर इस कबाड को न ये वार्डों में लगाया जा रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा।दल दून नगर निगम से माँग करता है कि मरकरी लाईटों को हटाकर एल ई डी लाईटों को लगाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करे अन्यथा नगर निगम के खिलाफ आन्दोलन किया जायेगा।

चमोली 19 दिसंबर,2019(सू0वि0)  
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 04-बद्रीनाथ, 05-थराली(अ.जा.), 06-कर्णप्रयाग की फोटोयुक्त विधान सभा निर्वचक नामावलियों को शुद्व एवं त्रुटि रहित बनाए जाने हेतु 01 जनवरी,2020 की अर्हता तिथि के आधार पर 16 दिसंबर 2019 को आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2019 तक की अवधि में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का जन साधारण के निरीक्षण हेतु जनपद के समस्त मतदेय स्थलों, तहसील कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रातः10ः00 से सायं 5ः00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में उपल्ब्ध रहेगी।


उन्होंने बताया कि ऐसे अर्ह व्यक्ति जो 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है और उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है तो वे अपना नाम विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मलित करने हेतु संबधित मतदेय स्थल के बीएलओ के माध्यम से प्रारूप-6 पर आवेदन कर सकते है। यदि किसी कारणवश आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम की प्रविष्टि विधानसभा निर्वाचक नामावली से हटायी जानी है तो प्रारूप-7 पर तथा यदि किसी मतदाता से संबधित प्रविष्टि में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो या संशोधन किया जाना हो तो ऐसे निर्वाचक प्रारूप-8 पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला संपर्क केन्द्र के टोल फ्री नंबर 01372-1950 पर संपर्क किया जा सकता है।  

चमोली 19 दिसंबर,2019(सू0वि0)  जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट परिसर में दैवीय आपदा के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि दैवीय आपदा के तहत किए गए कार्यो की फोटो, एमबी और थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन करके निर्धारित प्रारूप में तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, सिंचाई, जिला पंचायत, विकासखण्डों से वित्तीय वर्ष 2017-18, वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में आपदा में क्षतिग्रस्त पुर्ननिर्माण कार्यो पर चर्चा की गई। 

जिलाधिकारी ने कहा कि विगत समय में जिले में दैवीय आपदा के तहत क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुर्ननिर्माण के लिए विभागों को धनराशि आवंटित की गई थी, लेकिन आपदा के तहत प्रस्तावित कई योजनाओं के  कार्य पूर्ण होने या न होने संबधी जानकारी विभागों ने अभी तक उपलब्ध नही कराई गई है। उन्होंने दैवीय आपदा के तहत पुराने व नए सभी कार्यो की फोटो, एमबी, यूसी तथा तीसरी पार्टी से पुर्ननिर्माण कार्यो की सत्यापित रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियो ंको दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि आपदा के तहत पुर्ननिर्माण कार्यो की रिपोर्ट न मिलने पर विभागों के खिलाफ आरसी काटने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

जनपद में हो रही अत्यधिक बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सड़क से जुड़े विभागों को बर्फबारी से अवरूद्व मोटर मार्गो को तत्काल खोलने हेतु पर्याप्त संख्या में मैनपावर, जेसीबी मशीन व अन्य उपकरण रखने के साथ-साथ चूना और नमक का भी स्टोर रखने के निर्देश दिए। बर्फबारी की चेतावनी को मध्येनजर जिलाधिकारी ने सड़क से जुडे सभी विभागों को अगले दो महीनों के लिए अतिरिक्त जेसीबी मशीन हायर करने को कहा। जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर बर्फबारी से मार्ग अवरूद्व होने पर पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए लोनिवि को इस मोटर मार्ग पर दो जेसीबी नीचे तथा एक जेसीबी मशीन पूरे समय औली में ही रखने के निर्देश दिए। विगत वर्षात में अवरूद्व हुए हापला-पोखरी मोटर मार्ग को धनराशि के अभाव में अभी तक न खोले जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए मार्ग को शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवरूद्व सड़कों को खोलने का दायित्व संबधित विभाग का ही है। आपदा में केवल मानकों के अनुसार ही धनराशि दी जाएगी। आने वाले दिनों में ठंड और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को अर्लट रहने के भी निर्देश जारी किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *