हरिद्वार के प्रमुख समाचार-

1हरिद्वार ०९ सितम्बर समाचार- जिसको आप समाचार पत्रों में 10 सितम्‍बर को पढोगे-

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए-
तीसरी बार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह को बनाये जाने पर हुआ स्वागत
हरिद्वार ०९ सितम्बर। भाजपा युवा मोर्चा के तीसरी बार जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह को बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर फल मालायें पहनाकर उनका स्वागत किया एवं खुशी मनाते हुए आतिशबाजी की। भाजपा जिला कार्यालय पर नगर विधयक मदन कौशिक ने युवा जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह को शुभकामनायें दी और स्वागत समारोह को सम्बोध्ति करते हुए कहा कि हरजीत सिंह को युवा जिलाध्यक्ष की कमान सौंपने पर युवा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी २०१७ के विधनसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम रहेगी। उन्होंने शुभकामनायें देते हुए कहा कि पार्टी हित में कार्य करते हुए पार्टी की रीतियों नीतियों को प्रचारित प्रसारित करने में जुट जाये। मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि हरजीत सिंह पूर्व से ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करते चले आ रहे हैं। तीसरी बार शीर्ष नेतृत्व ने मौका दिया यह संकेत पार्टी हित में सर्वोपरि होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने कहा कि युवाओं की भूमिका अहम होगी आगामी २०१७ के विधनसभा चुनाव में जुट जाये। संगठित होकर पार्टी हित में कार्य करते रहे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी में सम्मिलित करें। युवा जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर पूरी ईमानदारी से कार्य किया जायेगा। संगठित होकर पार्टी को मजबूत किया जायेाग। भाजपा की रीतियों नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। साथ ही कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को घर-घर प्रचारित करने के लिए वृहद स्तर पर कार्यक्रम चलाये जायेगें। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए नगर विधयक मदन कौशिक एवं मेयर मनोज गर्ग, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताया। जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह को दूरभाष पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बहुत-बहुत शुभकामनायें दी एवं ज्वालापुर विधयक चन्द्रशेखर भट्टे वाले, ग्रामीण विधयक स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधयक आदेश चौहान, लक्सर विधयक संजय गुप्ता ने भी उन्हें पफोन पर शुभकामनायें दी। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर स्वागत करने वालों में संजना शर्मा, रोहित साहू, सुभाष चंचल, शिवांगी त्रिापाठी, अनिरु( भाटी, रवि जैसल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रदीप कालरा, विपिन चौहान, विकास तिवारी, आलोक चौहान, संदीप अरोडा, दीपकनाथ गोस्वामी, अभिषेक गौड, प्रियव्रत गुप्ता, पंकज छाबडा, सुरेश गुलाटी, देवेन्द्र प्रधन, विदित शर्मा, मनोज जखमोला, रेशू चौहान, संदीप चौध्री, आनंद सिंह नेगी, प्रमोद सैनी, अवध्ेश चौध्री, अजय चौध्री, आलोक कटरियार, संजय सैनी, परिक्षित गोस्वामी, मनोज वर्मा, सि(ांत लोहट, चन्द्राकांत पाण्डे, दीपक टंडन, शुभम अग्रवाल, सुमित चौध्री, गुरमीत सिंह, विशाल मूर्ति भट्ट, आदि शामिल रहे।
अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन करते भाजपाई-पफोटो नं०-२
अघोषित बिजली कटौती व पानी की किल्लत को लेकर राज्य सरकार के खिलापफ किया प्रदर्शन
हरिद्वार ०९ सितम्बर। भाजपा मध्य हरिद्वार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती, पानी की किल्लत को लेकर राज्य सरकार के खिलापफ मण्डल अध्यक्ष कामनी सडाना के नेतृत्व में चन्द्राचार्य चौक पर जोरदार नारेबाजी कर विरोध् जताया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोध्ति करते हुए जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि लगातार र्ध्मनगरी में अघोषित बिजली कटौती जारी है सप्ताह भर से विभिन्न वार्डो के नागरिक बिजली कटौती से बेहाल है। मुख्यमंत्राी हरीश रावत पूर्व में हरिद्वार को बिजली कटौती से मुक्त करने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन बार-बार विभिन्न वार्डो एवं हरिद्वार के क्षेत्राों में अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मण्डल महामंत्राी रवि जैसल ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से हरिद्वार की जनता बेहाल है व्यापारी वर्ग परेशान है। बार-बार बिजली गुल होने का सिलसिला विभिन्न क्षेत्राों में जारी है जिन कारणों से जल संकट से भी अनेकों क्षेत्रावासी जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जन समस्याओं के निराकरण के लिए सजग नजर नहीं आ रही है। महामंत्राी सौरभ शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है बिजली विभाग के अध्किारी स्थानीय लोगों की समस्याओं से अंजान बने हुए हैं। कई क्षेत्राों में पानी का संकट बना हुआ है। गृहणियां रोजमर्रा के कार्य नहीं कर पाती है। जिन कारणों से पानी का संकट विभिन्न क्षेत्राों में बना हुआ है। मण्डल उपाध्यक्ष राकेश नोटियाल व विजय गवाडी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना रवईया ठीक करें वरना भाजपा कार्यकर्ता जन समस्याओं के निराकरण के लिए सडकों पर उग्र आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगें। उन्होंने कहा कि पीने का पानी गंदा आ रहा है। बिजली के मोटर घंटों चलाने के पश्चात भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुरी एवं मण्डल उपाध्यक्ष प्रियव्रत गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती को बंद किया जाये साथ ही विभिन्न क्षेत्राों में पानी की आपूर्ति को बहाल किया जाये। राज्य के मुख्यमंत्राी मात्रा घोषणायें तो करते हैं लेकिन घोषणायें मात्रा घोषणायें ही साबित हो रहे है। प्रदर्शन करने वालों में आशीष धीमान, राजेन्द्र कटारिया, मृदुल कौशिक, प्रियव्रत गुप्ता, संगीता गुप्ता, पुष्पाजंलि, शिवांगी त्रिापाठी, गोपाल शर्मा, हैदर नकवी, मनोज ठाकुर, बंसत अरोडा, शुभम अग्रवाल, पवन दबोडया, ज्ञानेश चौध्री, गुंजन क्वात्राा, आशीष अमोली, अदित्य बंसल, अजीत गोयल आदि उपस्थित रहे।

घर वापसी पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए -पफोटो नं०-३
एक दिन पूर्व भाजपा में हुए सम्मिलित कार्यकर्ता कांग्रेस में घर लौटे
हरिद्वार ०९ सितम्बर। २४ घंटे में नाटकीय अंदाज में भाजपा में सम्मिलित हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पिफर हुई घर वापसी। प्रेस वार्ता के दौरान राज्य मंत्राी संजय पालीवाल ने भाजपा पर दबाब की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर भाजपा में सम्मिलित करने का कुचक्र चलाया जा रहा है। इससे पूर्व भी कांग्रेसी कार्यकर्ता को भाजपा में सम्मिलित करने की साजिश की गई थी। उन्होंने प्रेस वार्ता में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोग औछी राजनीति का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा में माला पहनाकर सम्मिलित किया गया था वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है। पूर्व से ही उनका परिवार कांग्रेस में आस्था जताता हुआ चला आ रहा है। विक्रम सिंह नाचीज, संजीव सिंघल, मुकेश चौरसिया, सुनील चतुर्वेदी, मुकेश मित्तल को साजिश के तहत भाजपा में सम्मिलित किया गया जो कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की मानसिकता को दर्शाता है। संजय पालीवाल ने नगर विधयक एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं पर साजिश के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद के समक्ष वार्ड की समस्या के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता वार्ड पार्षद से मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन उनको माला पहनाकर भाजपा में सम्मिलित कर लिया गया जो कि सापफ तौर पर हास्यस्पद नजर आता है। महानगर शहर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि नगर विधयक १५ वर्षो में अपनी विकास की उपलब्ध्यिों को बताये। उन्होंने क्षेत्रा की जनता के लिए कितना विकास किया। मात्रा छलावा कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बरगलाकर भाजपा में सम्मिलित करने का कार्य उनके इशारे पर किया जा रहा है जबकि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस की नीतियों में पूर्ण रूप से विश्वास रखता है। कांग्रेस के सच्चे सिपाही कांग्रेस की नीतियों रीतियों से प्रभावित हैं। उन्होंने कल के हुए घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस में सम्मिलित हो रहे है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आजीज आकर कांग्रेस में सम्मिलित होना भाजपा की नीतियों को सापफ तौर पर दर्शाता है। एक दिन पूर्व भाजपा में सम्मिलित हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रेस क्लब में फल मालायें पहनाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा घर वापसी में उनका स्वागत किया।
संवाद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए -पफोटो नं०-४
छात्रा-छात्रााओं का होगा संवाद कार्यक्रम आयोजित, सांसद देगें जबाव
हरिद्वार ०९ सितम्बर। युवा संवाद कार्यक्रम की जानकारी अभिषेक जगदम्नि ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें ११वीं एवं १२वीं के छात्रा-छात्रााओं के साथ युवा संवाद कार्यक्रम हरिद्वार के बैंकट हॉल में १० तारीख से आयोजित किया जायेगा। ७०० से लेकर १००० छात्रा इस संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेग। अभिषेक जमदग्नि ने युवा संवाद कार्यक्रम पर बोलते हुए बताया कि यूथ व नेताओं के बीच के तालमेल को बनाये रखने के लिए संवाद कार्यक्रम चलाया जायेगा। युवा छात्रा हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से जो भी प्रश्न करेंगे उनका जबाव हरिद्वार सांसद द्वारा निष्पक्ष तरीके से दिया जायेगा। गायत्राी विद्यापीठ डीपीएस केन्द्रीय विद्यालय एवं हरिद्वार के विभिन्न स्कूलों के छात्रा-छात्रााओं से प्रश्न लिये जायेगें। उनके द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जबाव सांसद द्वारा दिया जायेगा। यूथ राजनीति में किस प्रकार सक्रिय भूमिका निभा सके युवाओं की भूमिका राजनीति में किस तरह की हो इस पर भी विस्तृत रूप से युवाओं से चर्चा की जायेगी। अनिल अरोडा ने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम हरिद्वार के छात्रा-छात्रााओं के लिए मददगार साबित होगा क्योंकि आज के परिवेश में राजनैतिक द्वन्द्व को समाप्त करने के लिए युवाओं की इच्छा पर भी विराम लग पायेगा साथ ही राजनैतिक उठापटक व राजनीतिक जानकारियां भी युवाओं को इस संवाद कार्यक्रम से मिल पायेगी। साथ ही अच्छी राजनीति के क्षेत्रा में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए यह संवाद कार्यक्रम मददगार साबित होगा। यूथ व नेताओं के बीच की दूरी को यह संवाद कार्यक्रम दूरी को समाप्त करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक संवाद कार्यक्रम में पूछे गये सवालों के जबाव देगें। जिसमें युवा अपनी इच्छा शक्ति के आधर पर ही सवाल उठायेगें जिनका जबाव हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक देग उन्होंने कहा कि युवाओं की विभिन्न समस्याओं एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर यह संवाद कार्यक्रम छात्रा छात्रााओं के लिये हितकारी सि( होगा। यवाओं में राष्ट्रीय भावना को जागृत करने के लिए समय-समय पर राजनेता अपना योगदान देते चले आ रहे है।

रेल किराया वृ( को लेकर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी-पफोटो नं०-५
रेल किराया वृ( को लेकर युवा कांग्रेसीयों ने पफूंका पुतला
हरिद्वार ०९ सितम्बर। युवा लोकसभा अध्यक्ष राम विशाल देव के नेतृत्व में केन्द्र के खिलापफ जोरदार नारेबाजी कर चन्द्राचार्य चौक पर पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेसियों ने बढती महंगाई एवं रेल किराय वृ( को लेकर जोरदार नारेबाजी की प्रदर्शनकारियों को सम्बोध्ति करते हुए युवा लोकसभा अध्यक्ष रामविशाल देव ने कहा है कि बढती महंगाई लोगों के लिये जी का जंजाल बन रही है। रेल किराय वृ( कर केन्द्र सरकार जनता हितों में कार्य नहीं कर पा रही है। जनता की जेबों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम केन्द्र के द्वारा किया जा रहा है। देश के प्रधनमंत्राी नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये वादे हवा साबित हुए। खाद्य पदार्थो में बहताशा मूल्य वृ( से भारत की जनता त्रास्त आ चुकी है। राज्य मंत्राी संजय पालीवाल ने युवा कांग्रेसीयों को सम्बोध्ति करते हुए कहा कि केन्द्र की जनविरोधी नीतियां से जनता आजीज आ चुकी है बढती महंगाई एवं रेल किराया वृ( लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि मात्रा जनता को लूटने खसोटने का काम केन्द्र सरकार कर रही है। चुनाव के दौरान किये गये वादे झूठे साबित हुए। अशोक अदालती एवं गौरव चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि केन्द्र की नीतियां जनता पर भारी पड रही है। अतिरिक्त रेल किराया वृ( खाद्य पदार्थो में भी बढोत्तरी करेगी रेल किराया वृ( को वापिस लिया जाये यह निर्णय देशवासियों के हित में नजर नहीं आता है। आशीष चौध्री व भारत भूषण तनेजा ने कहा कि रेल किराया वृ( को वापिस लिया जाये वरना केन्द्र के खिलापफ उग्र आंदोलन कांग्रेसी कार्यकर्ता चलाते रहेगें। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया जा रहा है। गरीबी लोगों की मुश्किलें बढ रही है। सब्जी पफल के दाम आसमान छू रहे हैं दालों के दाम बढने से गरीब लोगों के मुंह का निवाला छीना जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द केन्द्र रेल किराया वृ( को वापिस ले वरना कांग्रेसी कार्यकर्ता आंदोलन करने को विवश होगे। प्रदर्शन करने वालों में दिव्यांश शर्मा, पराग चाकलान, नितिन कौशिक, तरूण नैयर, गुलबहार खान, अरशद ख्वाजा, राव पफरमान, राव आपफाक, सचिन बेनिवाल, वरूण बालियान, अमन गर्ग, आदि उपस्थित रहे।

पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलापफ ध्रना देते हुए -पफोटो नं०-६
पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलापफ तीसरे दिन भी ध्रना जारी
हरिद्वार ०९ सितम्बर। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलापफ चन्द्राचार्य चौक पर तीसरे दिन भी ध्रना जारी रहा। ध्रने पर बैठे सचिन चौध्री ने कहा कि हरिद्वार र्ध्मनगरी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगातार जारी है। शिक्षा विभाग के द्वारा भेजी जा रही छात्रा योजनाओं का लाभ गरीब, असहाय, छात्रा-छात्रााओं को नहीं मिल पा रहा है। शिक्षा का बाजारीकरण लगातार किया जा रहा है। मोटी पफीस अतिरिक्त बिल्डिंग शुल्क ड्रेस व कोर्स के नाम पर अभिभावकों को लूटने खसोटने का काम निजी पब्लिक स्कूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन इस ओर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। पार्षद सचिन बेनिवाल ने कहा कि पब्लिक स्कूलों की मनमानी तत्काल रोक लगनी चाहिये। निध्र्न छात्रा-छात्रााओं के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा हैं उन्होंने तीन दिवसीय ध्रने का समर्थन करते हुए कहा कि यह ध्रना हरिद्वार की जनता के लिये मददगार साबित होगा। क्योंकि लगातार पब्लिक स्कूलों की मनमानी के चलते लोगों की जेबों पर डाका डालने का काम पब्लिक स्कूल कर रहे हैं जो कि कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वरूण वालियान ने कहा कि अगर पब्लिक स्कूलों की मनमानी नहीं रूकी तो आगे भी आंदोलन चलाये जायेगे। उन्होंने कहा कि पफीस के नाम पर बिल्डिंग के नाम पर अतिरिक्त शुल्क अभिभावकों से लूटा जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अच्छी शिक्षा लेने से वंचित हो रहे हैं। शिक्षा में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं होना चाहिये। समान शिक्षा का अध्किार सभी को प्राप्त होना चाहिये। उन्होंने कहा कि एडमिशन के नाम पर पब्लिक स्कूल प्रबन्ध्न मोटी शर्ते लागू कर देते हैं ऐसे में निध्र्न छात्रा-छात्राायें अपने भविष्य को लेकर चिन्तित रहते हैं। अच्छी शिक्षा सभी को मिलनी चाहिये सभी को समान शिक्षा मिले जिससे आज का युवा कल के भविष्य को साकार कर सके। पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलापफ ध्रने स्थल पर हरिद्वार के युवा वर्ग ने अपना समर्थन दिया। अंकित चौहान ने कहा कि पब्लिक स्कूलों की मनमानी इस कदर अभिभावकों पर भारी पड रही है कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी पब्लिक स्कूलों की मनमानी नहीं रूक पा रही है। उन्हेांने कहा कि यह मनमानी तत्काल बंद होनी चाहिये।
श्रीचन्द्रचार्य जयंती समारोह आयोजित
हरिद्वार ०९ सितम्बर। अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि जी महाराज ने कहा है कि उत्तराखण्ड देवभूमि है और धर्मस्थलों पर सरकार को कर नहीं लगाने चाहिए इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री हरीश रावत से वार्ता की जायेगी और आशा है कि वे देवस्थलों पर प्रस्तावित करों को वापिस ले लेगें। वे श्री पंचायती अखाडा नया उदासीन में आयोजित भगवान श्रीचन्द्रचार्य जयंती समारोह में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
कांग्रेस को संतों और धर्मस्थलों का सम्मान करने वाला राजनैतिके दल बताते हुए कहा कि हरीश रावत भी इंन्दिरा गांधी एवं राजीव गांधी के आदर्शो का पालन करते हुए संतों का सम्मान करते हैं। नरेन्द्र मोदी के कथित हिन्दुत्ववादी होने पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव से पहले कुछ कहती है और चुनाव जीतने के बाद कुछ और ही करती है राममंदिर के विषय में जैसा भाजपा की पूर्व सरकार में हुआ वैसा ही मोदी जी कर रहे हैं। उन्होंने जुमले बताने वाली सरकार के विषय में जुमले बताकर उदाहरण भी दिये। नमामि गंगे परियोजना को शुद्ध रूप से राजनैतिक बताते हुए कहा कि भाजपा गाय और गंगा के नाम पर केवल राजनीति करती है। गंगा स्वयं स्वच्छ और अविरल है आज गौमुख से गंगा सागर तक गंगा पवित्र भी है और अविरल भी है न तो गंगा को कोई रोक सकता न ही उसे पवित्र बनाने की सामर्थ्य इन नेताओं में है गंगा प्रतिवर्ष अपनी सफाई स्वयं करती है।
योग ऋषि बाबा रामदेव को संत समाज का गौरव बताते हुए कहा कि एक दल विशेष के लोग योग एवं अध्यात्म के आधार पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं जबकि स्वामी रामदेव ने योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से भारतवर्ष और संत समाज दोनों का गौरव बढाया। आयुर्वेद शुद्ध रूप में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है इससे युवा भटकेगा नहीं और उपचार के नाम पर देश का चयन विदेशों में नहीं जायेगा। उन्होंने बाबा रामदेव द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्पों के कार्यो की सराहना की और कहा कि बाबा रामदेव ने योग के माध्यम और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से भारत का पूरे विश्व में भारत का गौरव बढाया है। इसके लिये वह साधुवाद के पात्र है। उन्होंने पंजाब गौरक्षा समिति के अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद तीन माह पूर्व अचानक गायब हो जाने के मुद्दे को लेकर दिल्ली के जन्तर मन्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी और साथ ही केन्द्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। श्री पंचायती अखाडा नया उदासीन के मुखिया महंत भगतराम महाराज ने कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त किया और सभी अखाडे एवं संतों को एकजुट बताते हुए कहा कि संत सदैव धर्म और सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं उनकी कोई भी मांग व्यक्तिगत नहीं होती है समाज तथा राष्ट्रहित कार्य करवाने में संत पहले भी सक्षम थे और आज भी सक्षम है। उन्होंने गंगा पर बनने वाले बांधों पर असहमअत व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा के प्राकृतिक स्वरूप में छेडछाड को संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर अखाडा परिषद प्रवक्ता म० मोहनदास, म०म० हरिचेतनानंद, मुखिया महंत भगतराम, महंत आकाश मुनि, महंत मंगलदास, महंत धूनीदास, महंत जगतार मुनि, महंत सच्चिदानंद, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी सुरेन्द्र मुनि, संत जगजीत सिंह, संत मंजीत सिंह, महंत मोहन सिंह, महंत तीर्थ सिंह, स्वामी ऋषिरामकृष्ण, महंत दुर्गादास, स्वामी शिवानंद भारती, स्वामी कपिल मुनि, स्वामी भगवत स्वरूप, स्वामी श्यामसुन्दरदास शास्त्री, स्वामी चिद्विलासानंद, स्वामी जगदीशानंद, मोहनदास रामायणी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *