कैबिनेट मंत्री यजमान – ब्राहमण सभा द्वारा कराया महायज्ञ
& HARDWAR TOP NEWS; Presented by; www.himalayauk.org (Newsportal) Bureau
कैबिनेट मंत्री को यजमान बनाकर ब्राहमण सभा द्वारा कराये गये महायज्ञ की चर्चा
कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ब्राहम्ण सभा आयोजित महायज्ञ में शामिल
कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक जी को ब्राहमण सभा हरिद्वार की ओर से आयोजित महायज्ञ मं मुख्य यजमान बनाया गया,
हरिद्वार। माननीय कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ज्योतिष संस्था एवं सर्व ब्राहम्ण सभा की ओर से वीआईपी घाट हरकी पैड़ी पर राष्ट्र एकता व रक्षा को लेकर आयोजित महायज्ञ में शामिल हुए है। उन्होंने ’राष्ट्र रक्षा’ यज्ञ में पूर्ण आहुति देकर सम्पूर्ण देश व समाज की रक्षा के लिए मां गंगा से कामना की। मां गंगा की आरती की। गंगा मैया से मनुष्य व देवभूमि के कल्याण की प्रार्थाना की।
इस अवसर पर संयोजक आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, डा. जयप्रकाश शर्मा, अरूण बंसल, शुभी शर्मा, रजनी शास्त्री, डा. ललित दिनेश शर्मा, गुरू वेेणु गोपाल आदि उपस्थित रहे।
सर्व ब्राहम्ण सभा की ओर से वीआईपी आयोजित महायज्ञ में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने पूर्ण आहुति देकर मां गंगा से कामना की। ब्राहमण सभा द्वारा कराये गये महायज्ञ की चर्चा चारो ओर रही-
हरिद्वार । नीति आयोग द्वारा ’’विजन-2022‘‘ के तहत जनपद के विकास से जुड़े विभागों को योजनाओं की प्रगति का वास्तविक व वर्तमान डाटा उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये हैं ताकि इस डाटा के आधार पर अगले 01 वर्श में होने वाली प्रगति का निरीक्षण किया जा सकें।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने नीति आयोग द्वारा मागंे गये डाटा को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट स्थित अपने सभाकक्ष में बैठक कर अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य एवं पोशण, षिक्षा, कृशि, बैंकिग, स्क्लि डवलपमेन्ट, इन्स्फ्रास्टक्चर आदि से सम्बन्धित जो भी वास्तविक व वर्तमान डाटा मांगा गया है उसे सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा 31 जनवरी तक जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाय। ताकि डाटा नीति आयोग को उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिष्चित कर लिया जाय कि जनपद के समग्र विकास को लेकर अगले पांच वर्शांे हेतु बनायी गयी कार्य योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कितने मानव संसाधनों की आवष्यकता होगी ताकि यह रिपोर्ट भी नीति आयोग को उपलब्ध करायी जा सके। साथ उन्होंने निर्देष दिये कि विजन-2022 के तहत विभागों द्वारा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर जो एक वर्शीय व पंचवर्शीय एक्षन प्लान तैयार किया गया है वह जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाय ताकि जिलाधिकारी स्वयं विभागों के एक्षन प्लान का निरीक्षण कर सकें।
गौरतलब हो कि भारत सरकार ने विजन-2022 के अन्तर्गत देष के 115 जनपदों का चयन किया है। विजन-2022 के तहत अगलें पांच वर्शाें तक इन चयनित जनपदों के समग्र विकास का लक्ष्य रखा गया है और यह कार्य नीति आयोग को दिया गया है। इन चयनित 115 जनपदों में जनपद हरिद्वार भी षामिल है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी स्वाति.एस. भदौरिया, जिला विकास अधिकारी पुश्पेन्द्र चैहान, सीएमओ अषोक कुमार गैरौला, लीड बैंक अधिकारी अनिल कुमार झा, जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत नेगी आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। प्रदेश के सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग द्वारा 29 जनवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से हरिद्वार के देवपुरा में स्थित पन्नालाल भल्ला इण्टर काॅलेज में किया जायेगा। रोजगार मेले का उद्घाटन श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण एवं आयुष माननीय मंत्री हरक सिंह रावत करेंगे। उनके साथ सचिव सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग, महानिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग श्री पंकज पाण्डेय भी उपस्थित होंगे।
हरिद्वार। कैबिनेट में हुए निर्णय के अनुसार जनपद हरिद्वार के लिए नियुक्त प्रभारी मंत्री माननीय सतपाल महाराज तथा प्रमुख सचिव, सचिव उत्तराखण्ड शासन ने विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक तथा जनपद स्तर की जन समस्याओं का निराकरण करने हेतु दिनाकं 31 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे सीसीआर सभागार निकट हरकी पैड़ी में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित किया है।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को विभागीय जानकारियों सहित जनता मिलन कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
हरिद्वार षहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर निर्माण से जुड़े विभागों के साथ चर्चा
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में हरिद्वार षहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर निर्माण से जुड़े विभागों के साथ चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि गंगा घाटों, सती कुण्ड, मंषादेवी व चण्डदेवी पैदल मार्ग, षहर के चैराहों, प्रमुख द्वारों, लोनिवि के गेस्ट हाऊस, कांगड़ी म्यूजियम, पुलों, पार्क, सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के साथ ही कावड़ पटरी बनाये जाने, विद्युत केबिल अण्डर ग्राउण्ड किये जाने, प्रमुख स्थानों पर उचित विद्युत व्यवस्था किये जाने, विद्युत पोल्स लगाये जाने, नालों में जाला लगाये जाने, अस्थायी व स्थायी पब्लिक षौचालय बनाये जाने, अण्डर ग्राउण्ड डस्टविन आदि बनाये जाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार कर 31 जनवरी तक प्रस्तुत की जाय। ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधियों द्वारा हरिद्वार षहर सौन्दर्यीकरण को लेकर विभागवार बनायी गयी योजनाओं का पावर प्रजेन्टेषन के माध्यम से निरीक्षण किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधियों के बाद स्वयं मुख्यमंत्री जी भी षहर सौन्दर्यीकरण को लेकर तैयार की गयी विभागवार योजनाओं का पावर प्रजेन्टेषन के माध्यम से निरीक्षण करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा घाटों व सती कुण्ड का सौन्दर्यीकरण माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में षामिल है। इनके सौन्दर्यीकरण पर विषेश ध्यान देने की आवष्यकता है। माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को हरिद्वार षहर के सभी घाटों की सूची इस विवरण के साथ उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये कि कौन से घाट का कितना क्षेत्रफल राज्य उत्तर प्रदेष व कितना क्षेत्रफल राज्य उत्तराखण्ड के हिस्से में आता है। उन्होंने कहा कि घाटों के आस-पास के ऐसे स्थानों का भी चिह्नीकरण कर लिया जाय जहां पर सफाई व्यवस्था बनाये रखना आवष्यक है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित निर्माण व अन्य कार्याें की योजना को स्लाईड के माध्यम से दर्षाते हुए यह स्पश्ट किया जाय कि जिन कार्याें का सौन्दर्यीकरण होना है वे वर्तमान में कैसी अवस्था में हैं तथा निर्माण के बाद किस अवस्था में होगें। उन्होंने निर्देष दिये कि सभी सम्बन्धित विभाग सौन्दर्यीकरण कार्याें में आने वाले व्यय का भी लेखा-जोखा तैयार रखें ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी को योजना में आने वाले व्यय के बारे में भी अवगत कराया जा सके। उन्होंने निर्देष दिये कि यह भी सुनिष्चित कर लिया जाय कि निर्मित कार्यों का मेन्टेनेन्स किसके द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं को लेकर कार्ययोजना इस प्रकार तैयार की जाय कि बार-बार मेन्टेनेन्स की आवष्यकता न पडे़।
बैठक में नगर आयुक्त/एचआरडीए के उपाध्यक्ष नितिन भदौरिया द्वारा पावर प्रजेन्टेषन के माध्यम से षौचालय, चैंजिंग रुम, पार्क आदि की कार्ययोजना व सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित अन्य षहरों के चित्रों का भी प्रदर्षन किया गया।
बैठक में एडीएम ललित नारायण मिश्र, सचिव एचआरडीए बंषीधर तिवारी, ईई यूपीसीएल वीएस पंवार, ईई पेयजल निगम मौ0 मीसम, ईई लोनिवि एसके गर्ग,ईई जल संस्थान नरेष पाल सिंह, जेई सिंचाई विभाग धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का प्रचार सांस्कृतिक दलों के माध्यम
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने भौंरी गांव के बीच स्वंय जाकर शिक्षा चेतना अभियान के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ायी। सीडीओ आज राजकीय इण्टर काॅलेज भौंरी पहुंची। जहां उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान तथा नीति आयोग की योजनाओं के अंतर्गत चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का प्रचार सांस्कृतिक दलों के माध्यम से कराया।
सीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि हरिद्वार जनपद के सौ ग्रामों में साक्षरता दर न्यूनतम पायी गयी है। इनमें से बीस गांवों को वृहद प्रचार-प्रसार हेतु चुना गया है। ग्राम भौरी से इस कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में नामांकन मे बढ़ोतरी, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी व समाज मे चेतना जगाना है। आउट आॅफ स्कूल चिल्ड्रेन, ड्राॅप चिल्ड्रेन को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। सीडीओ ने ’टीच माय मम्मी’ पर एक विचार बच्चो के बीच रखा, जिसमें उन्होंने सरल शब्दों में बच्चों को बताया कि वह स्वंय ही अपने अशिक्षित अभिभावकों को शिक्षित करने का प्रयास करें। ताकि रोटी की तलाश में शिक्षा से वंचित अभिभावक घर में ही शिक्षा प्राप्त कर सकें। साथ ही सपनों की उड़ान बस साक्षरता महत्व का प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था व संचालन राजकीय कन्या काॅलेज भौरी की प्रधानचार्य श्रीमती विनिता शर्मा द्वारा की गयी।
इस अवसर पर सीईओ हरिद्वार डाॅ0आरडी शर्मा, डीओ माध्यमिक एमएस बिष्ट, डीईओ बेसिक ब्रम्हपाल सैनी, बीडीओ परमिंदर कौर व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, अल्पलसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा ग्राम प्रधान भौरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
Leading Web & Print Media; Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media
Mail; himalayauk@gmail.com Mob, 9412932030