जल्द ही देहरादून का अपना जिला अस्पताल होगा-मुख्यमंत्री

BIG BREAKING;  बडी खबर- #जल्द ही देहरादून का अपना जिला अस्पताल होगा-मुख्यमंत्री   # * दूरस्थ क्षेत्रों मे तकनीकी के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में क्रान्ति- मुख्यमंत्री  # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हेतु स्वयं मुख्यमंत्री को भी सीधे सुझाव दिये जा सकते है # by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

&   उत्‍तराखण्‍ड से दूसरी बडी खबरे

देहरादून 27 जनवरी, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को पं0 दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन हाॅस्पिटल देहरादून में ई-रक्तकोष, ई-औषधि तथा आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम का शुभारम्भ किया। 

मरीजो व अस्पतालों के बीच की दूरी टेक्नोलाॅजी के माध्यम से कम होगी-मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र

स्वास्थ्य विभाग तथा एनआईसी  को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज राज्य के सभी 35 रक्त बैंक ई-रक्तकोष सेवा, राज्य के 52 हाॅस्पिटल ई-औषधि तथा 45 हाॅस्पिटल आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम से जुड़ चुके है। तकनीकि के प्रयोग से राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र महत्वपूर्ण मुकाम तक पहुंचेगा। स्वास्थ्य विभाग की कार्य-प्रणाली सुविधाजनक होगी तथा रोगियों व तिमारदारों को सुविधा होगी।

 

जल्द ही देहरादून का अपना जिला अस्पताल होगा-मुख्यमंत्री; के इस बयान से व्‍यापक जनचर्चा शुरू हो गयी है, देहरादून जनपद में 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, परन्‍तु देहरादून का अपना जिला अस्‍पताल जल्‍दी मिल जायेगा- यह बयान आया है-

  

उल्लेखनीय है कि आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन सिस्टम(ORS.Gov.in) द्वारा सरकारी अस्पतालों में अप्वाइंटमण्ट लेना आसान हो गया है। आधार नंबर पर आधारित इस सिस्टम से मरीज/तीमारदार राज्य के किसी भी क्षेत्र से राज्य के 45 बड़े हाॅस्पिटलों में संबंधित विभाग एवं दिनांाक हेतु आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पंजीकरण होते ही मरीज के मोबाईल में एस0एम0एस भेजा जाएगा जिसमें डाॅक्टर से मिलने की तारीख व समय होगा। आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन सिस्टम की शुरूआत से मरीजों या तीमारदारों को लम्बी कतारो में नहीं लगना पड़ेगा तथा समय की बचत होगी। देश के लगभग 150 अस्पताल आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुडे हैं जिसमें 45 अस्पताल उत्तराखण्ड में है।  

ई रक्तकोष के माध्यम से वर्तमान में रक्तकोषों में उपलब्ध रक्त यूनिटों की मात्रा, उनका गु्रप तथा रक्त कम्पोनेन्टांे की स्थिति वेबसाईट eraktkosh.in तथा eraktkosh application ऐप के माध्यम किसी भी स्थान से हर समय देखा जा सकता है। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना व रक्त अपव्यय को रोकना, रक्त की गुणवत्ता बनाये रखना, कुशलतापूर्वक व प्रभावशाली ढंग से जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध करवाना ई-रक्तकोष का उददेश्य है। 

सी-डैक नोएडा के तकनीकी सहयोग से विकसित ई-औषधि द्वारा राज्य के 52 हाॅस्पिटलों में उपलब्ध दवाईयों के विवरण को कम्पयटरीकृत करते हुए दवाईयों की उपलब्धता, कमी,  इक्सपायरी की सूचना व गुणवता आदि की निरन्तर माॅनिटरिंग की जा सकेगी। 

डाॅक्टर जेनेरिक दवाईयाॅ लिखे-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने डाॅक्टरों को निर्देश दिये कि वे जेनेरिक दवाईयाॅ लिखे ताकि आम जनता व निर्धन मरीजों को कम से कम खर्च पर अच्छा उपचार मिल सके। 

मुख्यमंत्री को सीधे सुझाव दिये जा सकते है- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हेतु स्वयं मुख्यमंत्री को भी सीधे सुझाव दिये जा सकते है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री किसी भी प्रकार की औपचारिकता में विश्वास नहीं करते। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग या आम जनता भी मुख्यमंत्री को सीधे रचनात्मक सुझाव दे सकती है। अच्छे सुझावों पर गम्भीरता से विचार किया जायेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार सबकी चिन्ता का विषय व जिम्मेदारी होनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक पहाड़ों में स्थानांरित 90 प्रतिशत डाॅक्टर्स ने अपने अस्पतालों में जाॅइनिंग कर ली है। यदि किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो, वह इस सम्बन्ध में चर्चा कर सकता है। 

जल्द ही देहरादून का अपना जिला अस्पताल होगा-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार देहरादून के जिला अस्पताल के बारे में शीघ््रा ही निर्णय लेने जा रही है। जल्द ही देहरादून का अपना जिला अस्पताल होगा। 

दूरस्थ क्षेत्रों मे तकनीकी के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में क्रान्ति- मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य के 35 अस्पतालों में टेली मेडिसिन व टेली रेडियोलाॅजी की शुरूआत से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भी चिकित्सा विशेषज्ञों सेवाऐं पहुचाई जा रही है। मरीजों की जांच एवं डायग्नोस्टिक सुविधाएं, एक्स रे, ईसीजी, सीटी स्केन, एमआरआई, मैमाग्राफी जैसी सुविधाएं विशेषज्ञ टेली रेडियोलाॅजी के माध्यम से तुरन्त प्रदान कर रहे हैं।

विजन 2020 द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार-मुख्य सचिव

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि 2020 में राज्य निर्माण के 20 वर्ष पूरे होने तक सरकार द्वारा राज्य में स्वास्थ्य स्तर को सुधारने हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिनमें 2020 तक मातृ-मृत्यु दर को 165 से घटाकर 100 के भीतर लाना, शिशु मृत्यु दर को 38 से घटाकर 30 प्रति हजार के भीतर लाना तथा प्रत्येक नागरिक को अपने आवास के 10 किलोमीटर के दायरे में स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना शामिल है। 

स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने बताया  कि  पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 156 डेंटिस्टों की तैनाती की गई है। 712 चिकित्सकों/विशेषज्ञ चिकित्सकों की चयन प्रक्रिया गतिमान हैं 62 अन्य चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 16 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जा चुकी है जिसमें बालरोग, स्त्रीरोग, मनोचिकित्सक आदि शामिल है। 58 अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की चयन प्रक्रिया गतिमान है। 

दूरस्थ हाॅस्पिटलों में पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती हेतु राज्य सरकार प्रयासरत-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 440 एएनएम, 600 संविदा फार्मासिस्ट, 12 रेडियोग्राफर की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है तथा 200 उपचारिकाओं एवं 20 नियमित फार्मासिस्टों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जायेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 900 से अधिक संविदा कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी जिनमें 339 उपचारिकाएं, 70 से अधिक लैब टैक्नीशियन, 112 आयुष फार्मासिस्ट व अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि खटीमा में 100 बैड वाले आधुनिक अस्पताल का आरम्भ किया गया है। विश्व बैंक की सहायता से टिहरी जिला अस्पताल पीपीपी मोड में संचालित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। सभी जिला अस्पतालों में आई सी यू की स्थापना की जायेगी। 

मीजिल्स रूबैला टीकाकरण अभियान को राज्य में एक सौ दो फीसदी कामयाबी- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि मीजिल्स-रूबेला टीकाकरण को राज्य में 102 प्रतिशत सफलता मिली है। इसके अन्र्तगत 28 लाख बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। 

108 एम्बुलेस सेवा को मजबूत किया जायेगा- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने बताया कि 108 एम्बुलेन्स सेवा का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। 60 नई एम्बुलैन्स और उपलब्ध करायी जा रही है जिससे एम्बुलैन्स का रोगी तक पहुचने का समय कम हो सकेगा तथा छोटे अस्पतालों से अस्पतालों पर ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। 

इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य श्री नितेश झा ने बताया कि शीघ्र ही विभाग द्वारा डिजिटल पर्ची लाॅन्च की जायेगी। जिसमें मरीज को आॅनलाइन पर्ची उपलब्ध हो जायेगी।

इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना सिंह चैहान, श्री खजान दास, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर सचिव श्री अरूणेन्द्र सिंह चैहान, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ.अर्चना जौहरी भी उपस्थित थी।  

(2)DEHRADUN NEWS;  

देहरादून 26 जनवरी, 2018(सू.ब्यूरो)

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में सामाजिक संस्था मैड द्वारा आयोजित रिस्पना रिटर्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार ने रिस्पना को पुनर्जीवित करने का जो लक्ष्य रखा है उसमें सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहयोग सबसे जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में पर्यावरणविदों, संत समाज, सेना, वैज्ञानिकों, सामाजिक संस्थाओं एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों का सहयोग सरकार को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवन का एक अंग बनाना जरूरी है। यदि हम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से स्वच्छता अभियान में योगदान देते हैं, तो यह समाज के लिए बड़ा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि रिस्पना नदी में वृक्षारोपण, ट्रेंचेज एवं सफाई का पूरा कार्य जनसहयोग से एक दिन में किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।

शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक ने कहा कि रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने का सरकार ने जो निर्णय लिया है, जन सहयोग एवं एक संकल्प तथा एक भाव से कार्य कर यह मिशन पूरा किया जायेगा। ईको टास्क फोर्स के कर्नल एचआरएस राणा ने कहा कि रिस्पना को पुनर्जीवित करने का जो प्लान बनाया गया है, विभिन्न संगठन के सहयोग से यह प्रयास सफल होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सितम्बर तक रिस्पना को पुनर्जीवित करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर मैड संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा की स्वच्छता और निर्मलता पर जनजागरूकता हेतु लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने रिस्पना रिटर्न पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया। 

कार्यक्रम में वैज्ञानिक प्रो. दुर्गेश पंत, मैड संस्था के अविजय एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।  

(3)DEHRADUN NEWS;  

  स्कूल स्तर पर ही संवैधानिक कर्तव्यों के पालन की आदत विकसित की जाए: राज्यपाल

* बच्चों को मोबाईल, इंटरनेट की आभासी दुनिया से निकालकर सामाजिक सम्पर्क में लाया जाए।

* सामाजिक सम्पर्क के लिए आई.क्यू की बजाय ई.क्यू अधिक महत्वपूर्ण।

* श्री भरत मंदिर इण्टर काॅलेज, ऋषिकेश की लाइब्रेरी के लिए राज्यपाल ने 1लाख रू0 देने की घोषणा की। 

     राजभवन देहरादून 27 जनवरी, 2018

   राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कंात पाल ने कहा है कि बच्चों में विद्यालय स्तर पर ही संवैधानिक कर्तव्यों के पालन की आदत विकसित की जानी होगी। इसकी बड़ी जिम्मेदारी अध्यापकों पर है। बच्चों में यह समझ बनानी होगी कि मोबाईल व इंटरनेट की आभासी दुनिया से अधिक महत्वपूर्ण सामाजिक सम्पर्क हैं। राज्यपाल, श्री भरत मंदिर इण्टर काॅलेज, ऋषिकेश के हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। श्री भरत मंदिर इण्टर काॅलेज, ऋषिकेश की लाइब्रेरी के लिए राज्यपाल ने 1लाख रू0 देने की घोषणा की। 

राज्यपाल ने श्री भरत मंदिर इण्टर काॅलेज के हीरक जयंती समारोह के लिए बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर उन्हें आदर्श नागरिक बनाना रहा है। इसके लिए आवश्यक है कि स्कूल स्तर पर ही बच्चों में संविधान के अनुच्छेद 51(ए) में वर्णित संवैधानिक कर्तव्यों के पालन की आदत विकसित की जाए। छात्रों में सामाजिक व नागरिक कर्तव्यों के प्रति बोध व देशभक्ति की भावना उत्पन्न करना भी शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है। 

राज्यपाल ने कहा कि हमेशा बच्चों के प्ण्फण् ;प्दजमससमहमदबम फनवजपमदजद्ध की बात की जाती है। परंतु इससे भी अधिक महत्वपूर्ण म्ण्फण् ;म्उवजपवदंस फनवजपमदजद्ध है। ई.क्यू से टीम वर्क की भावना विकसित होती है। व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए बच्चों को मोबाईल, वाट्सएप की आभासी दुनिया से बाहर निकालकर सामाजिक सम्पर्क में लाना बहुत जरूरी है।  बच्चों को हमारे सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जानी आवश्यक है। 

राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान ही सभ्यता व संस्कृति का आधार होता है। शिक्षा का अर्थ केवल साक्षर बनाना नही बल्कि सुसंस्कृत बना है। केवल किताबी ज्ञान बच्चों को भावनारहित बना देता है। विज्ञान व तकनीकी ज्ञान के साथ ही नैतिक मूल्यों व भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा पद्धति, वर्तमान समय की मांग है। राज्यपाल ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय शिक्षा पद्धति को भी अपनाए जाने की आवश्यकता है। बच्चों के मन-मस्तिष्क में पवित्र व नैतिक भावनाओं का विकास करते हुए चरित्र निर्माण, भारतीय शिक्षा पद्धति का आधार रहा है। आत्म विश्वास व आत्म नियंत्रण सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक माना गया। भारतीय शिक्षा पद्धति में नैतिकता, आध्यात्मिकता, सामाजिकता व राष्ट्रप्रेम  का व्यापक दृष्टिकोण समाहित है। 

आज के सूचना क्रांति व सोशल मीडिया के दौर में बच्चों को तमाम तरह की सूचनाएं व जानकारियां बड़ी आसानी से मिल रही हैं। हम आई.टी के महत्व को नकार नहीं सकते हैं। तेजी से बढ़ती दुनिया के साथ चलना है तो कम्प्यूटर व इंफोरमेशन टेक्नोलोजी को अपनाना होगा। एक ओर जहां इंटरनेट व सोशल मीडिया से अहम जानकारियां मिलती हैं वहीं इसमें बहुत सी सूचनाएं अप्रमाणिक, भ्रामक व गलत तथ्यों पर आधारित होती हैं। इंटरनेट से हमें सूचनाएं मिल सकती हैं परंतु ज्ञान नहीं मिलता है। युवा पीढ़ी को अप्रमाणिक व भ्रामक सूचनाओं से बचाकर उन्हें ज्ञान प्रदान करने का दायित्व शिक्षकों का है। आज जब मोबाईल के माध्यम से इंटरनेट बच्चों के लिए आसानी से उपलब्ध है तो शिक्षकों का दायित्व और भी बढ़ जाता है। छात्रों को अच्छी किताबें पढ़ने व खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जाए। अच्छी पुस्तकें पढ़ें। अच्छी पुस्तकों से अच्छे विचार विकसित होते हैं, इससे वाणी व कर्म पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे अच्छी आदतें विकसित होती हैं जिसका प्रभाव अच्छे चरित्र के रूप में सामने आता है। 

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी संस्था या विद्यालय के लिए हीरक जयंती समारोह बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस विद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक उत्कृष्टता व युवाओं में भारतीय सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों के समावेश के उद्देश्य के साथ वर्ष 1943 में की गई थी। 75 वर्षों की लम्बी अवधि में श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज अपने उद्देश्यों में सफल रहा है। लाखों छात्रों ने यहां से अध्ययन कर देश-विदेश में अपनी सेवाएं दी हैं या दे रहे हैं। 

इससे पूर्व राज्यपाल विद्यालय के एन.सी.सी कैडेट्स से मिले और बेतहरीन प्रदर्शन के लिए उनका उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवायें देने वाले विद्यालय के पूर्व छात्रों को संस्था की ओर विद्यालय रत्न से सम्मानित किया। 

अवसर पर सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, स्वामीराम हिमालय विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के कुलपति डाॅ0 विजय धस्माना सहित विद्यालय के प्राचार्य, प्रबन्धक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

(4)DEHRADUN NEWS;  

 देहरादून 27 जनवरी: शनिवार को देहरादून के विजयपुर हाथीबड़कला नयागांव में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भाजपा में शुचिता के लिए आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत हुऐ 44.54 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया और ग्राम प्रधान ज्योति कोटिया ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को आजीवन सहयोग निधि के लिए 1.96 लाख के चैक सौंपे।

                कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि चुनाव के समय अपनी जाति और धर्म बदलने वाले लोग आज थापली से थापा हो गये हैं। उन्होनें जाति धर्म के नाम पर राजनीति करने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जनता कभी भी अपना प्रतिनिघि नहीं चुनती, क्यों कि जनता को यह बहुत अच्छी तरह से पता होता है कि ऐसे लोग राजनीति में जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थो को पूरा करने के लिए आते हैं। उन्होनें 31 जनवरी को टपकेश्वर में होने वाले लोकार्पण एवं जन्मदिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होने का आग्रह किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुचिता को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी के साथ आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक पहुॅचा जा रहा है। उन्होनें आगामी चुनावों के लिए तैयारी करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति या कार्यकर्ता मात्र 10 व्यक्तियों के साथ बात करें और अधिक से अधिक जनसम्पर्क करें ताकि आगामी चुनावों में भाजपा को बहुमत के साथ जीत हासिल हो। उन्होनें सैंधमारी करने वाले लोगों से भी सावधान होने की बात कार्यकर्ताओं से की। इसके अतिरिक्त नयागांव में यातायात सुविधा उपलब्ध कराये जाने पर कहा कि यदि न्यायालय से आदेश हो जाए तो आरटीए की अगली बैठक में यातायात की व्यवस्था कर ली जाऐगी। उन्होनें पेयजल व्यवस्था को भी अतिशीघ्र सुदृढ़ करने की बात भी की। 

                मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सयंम के साथ काम करना चाहिए। आगामी निकाय चुनावों के लिए आज से ही जनता के बीच जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा ली जा रही जनहित की योजनओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और जनता को जागरुक करने का आहवान भी प्रदेश अध्यक्ष ने किया। उन्होनें कहा कि पार्टी आजीवन सहयोग निधि के माध्यम से जनता का सहयोग प्राप्त कर रही है और आमजन द्वारा इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है। विधायक जोशी की तारिफ करते हुए उन्होनें कहा कि घोड़ाकांड़ ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी, आज देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री सहित देश के सभी दलों के बड़े नेता विधायक जोशी को भली-भॉति जानते हैं और उन्हें पता है कि शक्तिमान के नाम को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा जघन्य साजिश रचकर बदनाम करने की कोशिश की गई थी। यह बात उन्होनें शक्तिमान को नमन करते हुए कही। 

                दो लोगों से दो सौ और आज उससे भी कही अधिक तक पहुॅची पार्टी के बारे में विस्तार से बताते हुए अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साख को देखते हुए आज डब्लूईएफ द्वारा भारत को सम्पूर्ण विश्व में विश्वनीयता के आधार पर प्रथम स्थान दिया है। उन्होनें कहा कि मोदी जी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बदौलत ही आज भारत वैश्विक स्तर पर सर्वप्रथम स्थान पर है। भाजपा में पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में स्वयं के हित को देखा जाता है जबकि अन्य दलों में यह बिल्कुल उल्टा है। उन्होनें कुमॉऊनी भाषा की लोकोक्ति-‘‘पितवे की नथुली में ऐतु गुमान, सुनै की हुछी तो तू हुनी असमान‘‘ (पीतल की नथ पहनकर ही इतना गुमान है यदि सोने की होती तो तू आसमान में होती) के माध्यम से कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा। 

        इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, भाजपा मण्डल महामंत्री दीपक पुण्डीर, खेमबहादुर थापा, गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक टीडी भूटिया, जिला मंत्री सुन्दर सिंह कोठाल, ग्राम प्रधान राकेश शर्मा, दरबान सिंह बिष्ट, निर्मला थापा, राजीव गुरुंग, सिकन्दर सिंह, अनुराग सिंह, ईशांत क्षेत्री, ममत गुरुंग, राहुल रावत, शीतल थापा, मनीष गोनियाल, हिमांशु थपलियाल, सौरभ भट्ट, मुकुन्द गौतम, बीडीसी महेन्द्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

(5)DEHRADUN NEWS;  

उत्तराखण्ड शिवसेना द्वारा निःशुल्क माँ वैष्णों देवी की यात्रा के लिए 60 तीर्थ यात्रियों का दल हुआ रवाना गौरव कुमार ने सभी तीर्थयात्रियों को बधाई देते हुए उनके मंगलमय यात्रा की कामना की

देहरादून। शिव सेना ने निःशुल्क वैष्णों देवी यात्रा के लिए 60 तीर्थयात्रियों को भेजा। शनिवार को डाटकाली मनोकामंना सिद्ध के महंत श्री रमन प्रसाद गोस्वामी द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद शिव सेना उप जिला प्रमुख राज नेगी के नेतृत्व में 60 तीर्थयात्रियों के दल को निःशुल्क माँ वैष्णों देवी यात्रा के लिए रवाना किया गया। शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार व व्यापारी उमेश अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर माँ वैष्णों देवी की यात्रा के लिए बस को रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने यात्रा में जाने वाले सभी लोगों को बधाई दी तथा मंगलमंय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर श्री उमेश अग्रवाल व्यापारी ने भी वैष्णों देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों को बधाई दी।

इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार सहित जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मल्होत्रा, मंजीत कुमार, नितिन कुमार, देवांश गौड़, हेमन्त शर्मा, अजय सहानी, ऋषभ ठाकुर, रवि ग्रोवर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज सरीन आदि मौजूद रहे।

  DEHRADUN NEWS; 

देहरादून, 27 जनवरी 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलैक्टैªट परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों के साथ ध्वजारोहण किया। 

उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ भारतीय गणतंत्र का संकल्प पढा। जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी से राष्ट्रीय की मजबूती, देश के नागरिकों के कल्याण और सभी के मध्य सद्भाव व भाईचारे बनाते हुए कार्य करने की अपेक्षा की।

इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदिया व अरविन्द पाण्डेय  सहित राजव्स, सूचना निर्वाचन,  एन.आई.सी, कोषागार, रजिस्ट्रार आदि कलैक्टेªट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे। 

—0—DEHRADUN NEWS; 

देहरादून, 27 जनवरी 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम  एवं सपठित उत्तराखण्ड दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली  के प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साप्ताहिक बन्दी के दिन वर्ष 2018 हेतु साप्ताहिक बन्दी निश्चित की गयी है जो अगले आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

मसूरी क्षेत्र में कुलड़ी बाजार, माल रोड (लन्दन हाउस से बसन्ती टाकीज तक) पिक्चर पैलेस क्षेत्र  में मंगलवार को तथा लाईबे्ररी क्षेत्र, गांधी रोड, स्केटिंग रिंग के नीचे स्थित दुकानों एवं वाणिज्य  अधिष्ठानों के लिए बसंती टाकीज से लाईब्रेरी की ओर के प्रतिष्ठानों के लिए बुद्धवार, को और लण्ढौर बाजार तथा कैन्टोमेंट क्षेत्र में स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठान के लिए रविवार को साप्ताहिक बन्दी रखी गयी है। 

ऋषिकेश क्षेत्र में ऋषिकेश नगर पालिका के अन्र्गत स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वृहस्पतिवार, वीरभद्र (ऋषिकेश) नोटिफाइड एरिया के अन्र्गत स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिजय अधिष्ठानों के लिए रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। विकासनगर में नगर पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त दुकानों एवं  वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए शनिवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। चकराता में चकराता कैन्टोमैन्ट बोर्ड क्षेत्र में स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए बुद्धवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी।  हरर्बटपुर क्षेत्र में नोटिफाइड एरिया हरबर्टपुर क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए शनिवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। डोईवाला क्षेत्र में डोईवाला नोटिफाईड एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए बुद्धवार को  साप्ताहिक बन्दी रहेगी। देहरादून क्षेत्र हेत  प्रेमनगर, चकराता रोड (बल्लुपुर चैक से आगे) तथा कैन्टोमैन्ट के समस्त क्षेत्र डाकरा बाजार, गढीकैन्ट, पंडितवाड़ी, कौलागढ, बसन्त विहार, रेलवे स्टेशन देहरादून से निरंजनपुर मण्डी तक , जिसमें आढत बाजार सहारनपुर चैक एवं पटेल नगर में रविवार  तथा इण्डस्ट्रीयल एरिया के लिए मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी।

मसूरी, ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता, हरबर्टपुर, डोईवाला एवं देहरादून क्षेत्र के कैन्टोमैन्ट, नोटिफाइड एवं नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्रों के अन्तर्गत स्थित सभी नाईयों एवं हेयर डेªेसर के प्रतिष्ठानों तथा दुकानों के लिए मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। 

मसूरी, ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता, हरबर्टपुर, डोईवाला एवं देहरादून क्षेत्र के सभी ऐसे वाणिज्य प्रतिष्ठान जो आटा चक्की, कोल्ड स्टोरेज, बफखाने, मोटर मरम्मत की वर्कशाप, कारखाने और एयर फिलिंग स्टेशन है, लेकिन अपने उद्योग के लिए विद्युत उपभोग करते है रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी।

DEHRADUN NEWS; 

देहरादून, 27 जनवरी 2018, साहसिक खेल अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि जिला योजना वर्ष 2017-18 के साहसिक पर्यटन मद मे जनपद देहरादून के युवाओं को क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय देहरादून द्वारा माह फरवरी में प्रथम चरण में 5 दिवसीय रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का आयोजन कौडियाला  में करवाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें जनपद देहरादून के कुल 30 युवाओं को उक्तवत साहसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण हेतु 16 वर्ष से 26 वर्ष तक की आयु के युवाओं का चयन कर प्रशिक्षण दिलवाया जाना प्रस्तावित है।

इच्छुक छात्र/छात्रा क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय, 45 गांधी रोड देहरादून (दूरभाष 0135-2653217) से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरों में भरते हुए क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। छात्र/छात्राओं का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा। 

—0—

देहरादून, 27 जनवरी 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया कि 29 जनवरी 2018 को दोपहर 12 बजे मंथन सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री मा0 मदन कौशिक द्वारा जनता की समस्या के निस्तारण हेतु जनसुनवाइ्र का आयोजन किया जायेगा। उन्होने इस सम्बन्ध में जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं/कार्यक्रमों का ठीक से होमवर्क करते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

DEHRADUN NEWS; 

 दून 26 जनवरी, 2018(सू.ब्यूरो)

69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने आज प्रातः 10ः30 बजे परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी., होमगार्ड, पी.आर.डी के जवानों सहित एन.सी.सी ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। 

इस अवसर पर राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झाँकियों को पुरस्कृत किया गया। राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वालों में पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता सैक्टर नैनीताल श्री भगवत प्रसाद शाह, पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता सैक्टर नैनीताल श्री श्रीधर प्रसाद बडोला, प्लाटून कमाण्डर वि0श्रे0 21, 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर श्री गोविन्द लाल, उपनिरीक्षक, ना0पु0, जनपद नैनीताल श्री संजय जोशी, आरक्षी अभिसूचना, एसपी(आर) कार्यालय, हल्द्वानी श्री इरफान खान एवं आरक्षी एसडीआरएफ श्री जितेन्द्र सिंह सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर वर्ष 2014-15 में यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फाॅर एक्सीलेन्स इन पुलिस ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट हेतु उत्तराखण्ड से 02 प्रशिक्षकों उप निरीक्षक, सतर्कता मुख्यालय देहरादून श्री कीर्ति कुमार श्रीवास्तव एवं प्लाटून कमाण्डर, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार श्री सुभाष चन्द्र को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल डाॅ0 के0के0 पाल द्वारा थानाध्यक्ष बनभुलपुरा जनपद नैनीताल श्री दिनेश नाथ महन्त एवं प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश जनपद देहरादून श्री प्रवीण कोश्यारी को भी सम्मानित किया गया। दिनांक 06 जनवरी से 08 जनवरी, 2018 तक टेकनपुर (मध्य प्रदेश) मे आयोजित पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक काॅन्फ्रेन्स में उत्तराखण्ड के इन 02 थानों को श्रेष्ठ पुलिस स्टेशन मे चयनित किया गया है। 

 राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2014 एवं स्वतंत्रता दिवस-2016 एवं गणतंत्र दिवस-2016/17 के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिये अग्निशमन एवं आपात सेवा के अधिकारियोें एवं कर्मचारियों को अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किए।

अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों में फायर सर्विस चालक (वर्तमान मे अग्निशमन द्वितीय अधिकारी-उधमसिंह नगर) श्री हरीश चन्द्र कापड़ी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी (वर्तमान में उपनिदेशक-तक0/प्रशा0 मुख्यालय) श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा, लीडिंग फायर मैन (वर्तमान में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, चम्पावत) श्री प्रहलाद सिंह, अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त जनपद अल्मोड़ा) श्री जगत सिंह बोहरा, फायर सर्विस चालक जनपद हरिद्वार श्री देवेन्द्र सिंह चैहान, अग्निशमन अधिकारी (वर्तमान मे मुख्य अग्निशमन अधिकारी उधमसिंहनगर) श्री नरेन्द्र सिंह कुवंर एवं अग्निशमन अधिकारी, उत्तरकाशी श्री बृजमोहन नौटियाल सम्मिलित हैं।

गणतंत्र दिवस परेड मे परेड कमाण्डर मेजर सौरव चैधरी की अध्यक्षता में सेना, एस0एस0बी, आई0टी0बी0पी0, आर0ए0एफ0 उ0प्र0, हिमांचल पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस, उत्तराखण्ड पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस महिला, होमगार्ड्स, पी0आर0डी0, एन0सी0सी0 ब्याॅयज, एन0सी0सी0 गल्र्स, सी.पी.यू., अश्व दल, अग्नि शमन, पुलिस संचार सहित 31वीं वाहिनी पीएसी के ब्राॅस बैण्ड ने प्रतिभाग किया। 

परेड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मेयर (महापौर) देहरादून श्री विनोद चमोली, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, डी.जी.पी. श्री अनिल रतूडी सहित पुलिस तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि, नागरिक/जनसामान्य भी उपस्थित थे।  

चमोली NEWS; 

चमोली 27 जनवरी,2018(सू0वि0)  

नियमित दिनचर्या से हटकर अधिकारियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के उदेश्य से जिलाधिकारी आशीष जोशी के निर्देशों के क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में ट्रैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साहसिक ट्रैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा कल्याण विभाग, पर्यटन एवं क्रीडा विभाग के सौजन्य से कराया गया। जिसके लिए अल्कापुरी प्रतिक्षालय से बीएसएनएल टाॅवर तक 07 किमी दूरी को ट्रैक रूट निर्धारित किया गया था।

जिलास्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस ट्रैकिंग प्रतियोगिता में बढ चढ कर भाग लिया। दोपहर 2ः00 बजे 28 सदस्यीय ट्रैकिंग दल को अल्कापुरी से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। अल्कापुरी से बीएसएनएल टाॅवर तक की 7 किमी खडी चढाई को ट्रैकिंग दल के सभी सदस्यों ने सफलता पूर्वक पार किया। मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने सबसे कम समय में ट्रैक पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि अर्थ एवं संख्या विभाग के शिशुपाल सिंह रावत को दूसरा एवं केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के विपिन कुमार पॅवार तीसरे स्थान पर रहे। 

ट्रैकिग प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक पूरा करने पर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने ट्रैकिंग दल के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए साहसिक ट्रैकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त दौर में हम लोग शारीरिक क्रियाकलापों व व्यायाम से दूर होते जा रहे है। जिसके अनेक दुष्प्रभाव हमारे जीवनशैली को प्रभावित कर रहे है। उन्होंने कहा कि पैदल चलना किसी भी इंसान को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखता है। ट्रैकिंग प्रतियोगिता में जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र पाण्डे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, टीओ दीपक चन्द्र भट्ट, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, अपर कृषि अधिकारी जीतेन्द्र भाष्कर, जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद थपलियाल, लोनिवि से जय प्रकाश, युवा कल्याण विभाग से देवेन्द सिंह, दिगपाल सिंह, सुशील कुमार, जगदीप सिंह, पर्यटन से सुरेन्द्र लाल, नरेन्द्र लाल, कन्हैया प्रसाद, स्पोटर्स स्टेडियम

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) 

Leading Web & Print Media;Publish at Dehradun & Haridwar;

Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media 

Mail; himalayauk@gmail.com Mob, 9412932030 ; CS JOSHI- EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *