मेयर के खिलाफ प्रदर्शन (हरिद्वार की प्रमुख खबरें ) 12 SEP. 16
मेयर के खिलापफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी- मेयर मनोज गर्ग के खिलापफ खोला मोर्चा, जताया विरोध् & स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन #सतीश कुमार दाबडे को संगठन सचिव #ईदगाह कमेटी जुटी बकरीद की तैयारियों में #आबकारी सिपाही डिम्पल को ससुराल वालों ने किया गंभीर रूप से घायल #ईदगाह रोड पर बना गड्ढा परेशानियों का सबब #जेल अधीक्षक को किया सम्मानित # Naushad khan <naushadkhanmain@gmail.com> (himalayauk.org) UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper
हरिद्वार १२ सितम्बर। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तरूण नैयर के नेतृत्व में रोडी बेलवाला उत्तरी हरिद्वार नगर निगम के मेयर मनोज गर्ग के खिलापफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोध्ति करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष तरूण नैयर ने कहा कि मेयर हरिद्वार के लोगों की उपेक्षा कर रहे हैं। लगातार डेंगू महामारी के रूप में फल रहा है सपफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जगह-जगह जल भराव के कारण डेंगू का लार्वा पनपने से लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्रा में व्याप्त गंदगी से लोग परेशान हैं। कई लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे हैं। ब्लॉक महासचिव बादल गोस्वामी ने कहा कि रोडी वेलवाला क्षेत्रा में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है जबकि तीर्थ यात्रिायों का आगमन होता रहता है उसके बावजूद भी नगर निगम के मेयर मात्रा राज्य सरकार पर आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। दवाईयों का छिडकाव नहीं हो पा रहा है। नियमित सपफाई नहीं होने से डेंगू का खतरा बढता ही जा रहा है। ब्लॉक प्रवक्ता अनुज गुप्ता व ब्लॉक सचिव राजा ठाकुर ने कहा कि मेयर मनोज गर्ग नगर निगम की व्यवस्था को संभालने में पूर्ण रूप से फल हो चुके हैं उत्तरी हरिद्वार एवं अन्य क्षेत्राों में कूडा करकट का साम्राज्य बनता जा रहा है। जिन कारणों से लोग मलेरिया, टाईपफाइड, चिकन गुनिया, आदि की चपेट में आ रहे हैं लेकिन मेयर सफद हाथी बने हुए हैं। कई घरों में बच्चे बुखार से पीडत हैं नाले नालियों की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है कई बार नियमित सपफाई को लेकर गुहार लगाई गई लेकिन समस्या का कोई समाधन नहीं हो पा रहा है। ओमप्रकाश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेयर मनोज गर्ग अपनी कार्यप्रणाली में सुधर नहीं लाते हैं तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके खिलापफ वृहद स्तर पर आंदोलन चलायेगा। विश्व प्रसि( तीर्थनगरी में अन्य प्रदेशों से श्र(ालु यात्रिायों का आगमन बना रहता है लेकिन सपफाई व्यवस्था चरमराने से श्र(ावान लोगों की आस्था से खिलवाड किया जा रहा है। पूरे रोडी बेलवाला क्षेत्रा में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। हरकी पौडी एवं विभिन्न घाटों पर भी व्याप्त रूप से गंदगी पसरी हुई है। मेयर के खिलापफ प्रदर्शन करने वालों में अभिनव भारद्वाज, लव पंडित, विशाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मोनू तोमर, विपिन नेगी, अमृतलाल, मुन्ना लाल, बादल, अनुज, बॉबी, हरिद्वारी लाल, विक्की, मोनू कश्यप, इन्द्र प्रकाश, कमल, सतीश, मुन्ना, रवि, अशोक, शिवम, आदि उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग के खिलापफ प्रदर्शन करते भाजपाई-
स्वास्थ्य विभाग के खिलापफ भाजपा कनखल मण्डल ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार १२ सितम्बर। कनखल हरिद्वार मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कनखल चौक पर एकत्रा होकर स्वास्थ्य विभाग के खिलापफ जोरदार नारेबाजी कर डेंगू की रोकथाम की मांग की। मण्डल देवेन्द्र मनवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नाकामी सापफ तौर पर दिखाई पड रही है। कनखल क्षेत्रा में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अध्किारी आंख मूंदे सो रहे हैं। कनखल क्षेत्रा में डेंगू के लार्वे पैदा होने से डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। जिला चिकित्सालय में डेंगू के मरीजों को सही रूप से उपचार नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सकों की कमी के चलते डेंगू के मरीजों को परेशानियां झेलनी पड रही है। महामंत्राी संदीप अरोडा व प्रेमशंकर पिंकी ने संयुक्त बयान में कहा कि राज्य सरकार डेंगू को रोकने में नाकायाब दिखाई दे रही है। चिकित्सालयों में आये दिन डेंगू के मरीज पहुंच रहे है। कनखल क्षेत्रा में कई घरों में डेंगू के मरीज बढते जा रहे हैं। दवाईयों का छिडकाव नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों का कोई निरीक्षण दल कनखल क्षेत्रा में अब तक नहीं पहुंच पाया है। लोगों में डेंगू को लेकर भय बना हुआ है। विधनसभा चुनाव संयोजक विकास तिवारी व जेपी बडोनी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि डेंगू के मरीजों को सही उपचार हरिद्वार में नहीं मिलना राज्य की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। मरीजों को उपचार कराने के लिए देहरादून एवं दिल्ली भागना पडता है। चिकित्सकों की कमी के चलते जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। ब्लड सेप्रेटर मशीन कापफी समय बाद संचालित हो पाई है क्षेत्रा के लोगों द्वारा बार-बार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधर की मांग की जा रही है लेकिन राज्य के मुख्यमंत्राी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। डेंगू का डंक लोगों को सता रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही डेंगू के उपायों को लेकर रोकथाम नहीं की गई तो स्वास्थ्य विभाग के खिलापफ उग्र आंदोलन किये जायेगें। प्रदर्शन करने वालों विष्णु दत्त सेमवाल, सुरेश, विक्की, सुमित लखेडा, संजना शर्मा, हरिओम अनेजा, पुष्पराज कुशवाहा, बीना राजपुर, संदीप कुमार, आदेश धीमान, अनमोल कुमार, सूरज, अभी, उपेन्द्र गुप्ता, जगदीश वैद्य, विक्की शर्मा, निशांत, अरविन्द चौध्री, आदि उपस्थित रहे।
सतीश कुमार दाबडे को संगठन सचिव किया मनोनीत, किया स्वागत
हरिद्वार १२ सितम्बर। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सतीश कुमार दाबडे को संगठन सचिव मनोनीत किये जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर बनी हुई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सतीश कुमार दाबडे का फल मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रेस वार्ता के दौरान मनोनीत किये जाने की जानकारी महानगर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व लम्बे समय से संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय द्वारा मनोनीत किये जाने की घोषणा की गई उन्होंने कहा कि निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए पार्टी हित में करते रहे। संगठन सचिव सतीश कुमार दाबडे ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उस जिम्मेदारी को सहर्ष निभाया जायेगा। कांग्रेस पार्टी की नीतियों रीतियों को प्रचारित-प्रसारित करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जायेगी। सतीश दाबडे ने कहा कि राज्य सरकार की लाभान्वित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए विभागों के अध्किारियों से भी वार्ता की जायेगी। साथ ही समाज कल्याण विभाग तहसील कलेक्ट्रेट भवन आदि में पहुंचने वाले लोगों को कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने में मदद करूगा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एवं मुख्यमंत्राी हरीश रावत का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप उत्तराखण्ड में पार्टी संगठन को मजबूत किया जायेगा। तीर्थपाल रवि ने कहा कि सतीश कुमार दाबडे लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करते चले आ रहे हैं। संगठन सचिव के पद पर मनोनीत की घोषणा करने से पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। दलित समाज के लोगों का सहयोग लगातार कांग्रेस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी २०१७ के विधनसभा चुनाव में जुट जाये पार्टी की रीतियों नीतियों को प्रचारित प्रसारित करें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सम्मिलित कर पार्टी को मजबूत करें। साथ ही केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलापफ बिगुल बजाकर केन्द्र की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराते रहे। तीर्थपाल रवि ने कहा कि लगातार महंगाई की मार से जनता त्रास्त आ चुकी है। केन्द्र द्वारा कांग्रेसशासित प्रदेशों को बजट नहीं दिया जा रहा हैं जिन कारणों से विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है।
ईद की तैयारी करते हुए
ईदगाह कमेटी जुटी बकरीद की तैयारियों में
हरिद्वार १२ सितम्बर। ईद उल अजा ;बकरीदद्ध की तैयारियों के चलते ईदगाह परिसर में ईदगाह कमेटी द्वारा नमाजियों के लिये तैयारियां की जा रही है। उपनगरी ज्वालापुर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्राों में बकरीद की तैयारियों के चलते देर शाम तक बकरों की खरीद पफरोख्त जारी रही। वहीं ईदगाह कमेटी के सेकेट्री हाजी नईम कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बकरीद की नमाज ईदगाह में अदा की जायेगी नमाजियों की सुविध के लिये पूरी तैयारियां कर ली गई है। ईदगाह परिसर एवं मुख्य मार्ग पर सपफाई व्यवस्था को लागू कराया जा रहा है। भारी संख्या में लोग बकरीद की नमाज अदा करने के लिये ईदगाह में पहुंचते है। शहरी एवं देहात क्षेत्रा से लोग नमाज पढने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने ईदगाह परिसर का निरीक्षण किया। एवं अधििनष्ठों को दिशा निर्देश भी जारी किये। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम लागू कराने के लिए ईदगाह कमेटी के सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन से बातचीत भी की गई। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरपफान अंसारी, हाजी रपफी खान ने क्षेत्रा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बकरीद के दौरान सापफ सपफाई का खास ख्याल रखे। ईदगाह कमेटी ईदगाह परिसर पर विशेष इंतजाम पूर्व से करती चली आ रही है। पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अध्किारियों द्वारा भी त्यौहारों के दौरान इंतजामों में मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि अल्लाह के नेक बंदों की अजमाईश का यह दिन होता है। अल्लाह पर सबकुछ कुर्बान करने वालों को अल्लाह नेकीयों से नवाजता है। उन्होंने बताया कि ईद की नमाज साढे नौ बजे ईदगाह में होगी व शहर के अन्य क्षेत्राों में नमाज का अलग-अलग समय रखा गया है लोगों ने बकरीद की तैयारियां जोरों पर की। मण्डी के कुंए घोसियान मैदानियान आदि क्षेत्राों में बकरों की खरीद पफरोख्त जमकर हुई। देर रात्रिा बकरों की खरीदारी में क्षेत्रा के लोग जुटे रहे। जबकि बकरीद के मौके पर पडोसी जनपदों से लोग बकरे लेकर ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्राों में बेचने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन बकरीद के मौके पर बकरे कापफी महंगे हो जाते हैं। १२ हजार से लेकर लाखों रुपये की कीमत में बकरों की खरीद पफरोख्त होती है। राजस्थान के बकरों की बिक्री कापफी महंगी होती है। क्योंकि उन बकरों की ऊंचाई बहुत ज्यादा होती है। हष्ट पुष्ट स्वस्थ बकरों को ही बकरीद पर जिव्हा किया जाता है।
ईदगाह रोड पर बना गड्ढा परेशानियों का सबब
हरिद्वार १२ सितम्बर। सुभाष नगर ईदगाह रोड पर पाईप लाईन लिकेज होने के कारण विभाग द्वारा सडक के बीचोबीच बडा गड्ढा खोदकर छोड दिया गया। जबकि इसी मार्ग से नमाजी ईदगाह में नमाज अदा करने के लिये पहुंचते हैं। भारी संख्या में नमाजी इस मार्ग से होते हुए ईदगाह में पहुंचते हैं। स्थानीय ईदगाह रोड निवासियों ने विभाग के खिलापफ कडी नाराजगी जताई। लोगौं का कहना है कि २० दिन से पाईप लाईन लिकेज का कार्य किया जा रहा था। अब विभाग द्वारा पानी की पाईप लाईन लिकेज तो ठीक कर दी गई लेकिन सडक के बीचोबीच बडा गड्ढा बनाकर छोड दिया गया। स्थानीय लोगों को भारी असुविधओं का सामना करना पड रहा है। बार-बार सडक पर सडक पर जाम की स्थिति बनी हुई है। तसलीम नावेद ने कहा कि बकरीद की नमाज होनी है। ईदगाह रोड से ही नमाजियों की आवाजाही होती है। लेकिन विभाग की उदासीनता का नजारा सापफ तौर पर सडक पर देखा जा सकता है। बीचोबीच बडा गड्ढा एवं मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। बीस दिन से पाईप लाईन तो जोड दी गई लेकिन गडढे को नहीं भरा गया जिन कारणों से आये दिन दुर्घटनायें हो रही है। स्कूल कॉलेज पहुंचने वाले छात्रा-छात्रााओं को भी दिक्कतों का सामना करना पडता है। कई बार लोगों को चोटें लग चुकी हैं। प्रवेज अमजद जापफीर अंसारी ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर सडक के बीचोबीच गडढे को नहीं भरा गया तो विभाग के खिलापफ आंदोलन किया जायेगा। कल नमाज अदा होनी है लेकिन सम्बन्ध्ति विभाग के अध्किारी कुंभकरणी नींद सो रहे हैं। नगर निगम द्वारा सपफाई अभियान को भी नहीं चलाया गया है। जगह-जगह नालियों का कूडा करकट लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा जबकि ईदगाह कमेटी के सेकेट्री हाजी नईम कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्बन्ध्ति विभाग के अध्किारियों से पफोन पर वार्ता की गई। अध्किारियों द्वारा जल्द से जल्द ईदगाह मार्ग पर व्यवस्थाओं में सुधर लाने की बात कही गई और सडक के बीचोबीच खोदे गये गड्ढे को भी बंद करने की जानकारी कमेटी के सदस्यों को दी गई। जबकि आस पास के क्षेत्राों में भी सपफाई व्यवस्था नहीं हुई है। स्थानीय नागरिक नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
जेल अधीक्षक को किया सम्मानित
हरिद्वार १२ सितम्बर। भारत विकास परिषद की शाखा भेल ज्वालापुर एवं शाखा मायापुरी द्वारा आयोजित विकास पखवाडे के समापन के अवसर पर गुरूवचन २०१६ के अन्तर्गत समाज में निस्वार्थ भावना से सेवा कार्यो को समर्पित प्रतिभाओं को किया सम्मानित प्रतिभाओं को किया सम्मानित जिसमें जेल अधीक्षक सुखीजा को हरिद्वार जेल के अंदर किये गए सुधर व कैदियों को पिफर से समाज से जुडने में सक्षम बनाने के लिए उनके द्वारा किए गये निस्वार्थ भावना से सेवा हेतु सम्मानित किया गया इसी प्रकार खडखडी हरिद्वार के शमशान घाट के जीर्णो(ार हेतु पूर्व म्युनिसिपल कमीश्नर हरीराम कुमार को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया गया इसी क्रम में गोपाल कृष्ण बडोला, संदीप अरोडा, कुलभूषण शर्मा को भी उनके द्वारा किये गए निस्वार्थ सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। परिषद के रीजन एनसीआर संरक्षक अविनाश चन्द्र ओहरी ने इस अवसर पर कहा कि प्रतिभाएं अपने निस्वार्थ सेवा कार्यो से चन्द्रमा के सामान स्वयं चमकती है उन्हें सम्मानित कर हम गौरवान्वित होते हैं। इसके पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य होता है कि समाज की ऐसी दैदीप्यमान विभूतियों को अलंकृत कर हम समाज में एक सदेंश देते है कि ऐसे ही कार्यो को करने के लिए निस्वार्थ भावना से अन्य लोग भी आगे आयें। मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक सुखीजा ने कहा कि जेल में कोई व्यक्ति रहना पसंद नहीं करता देव योग से उनसे कुछ कृत्य ऐसे हो जाते हैं जो दण्डनीय अपराध् का रूप ले लेते हैं। हमारा प्रयास है कि भटके हुए लोगों को समाज की धरा से हम जोड सके यही हमारा प्रयास है। जेल में हमने ऐसा वातावरण उत्पन्न किया है कि सजा याफ्रता कैदियों को स्वरोजगार मिल सके इसके लिए उनकी उचित शिक्षा रोजगार जैसे दरिया बुनना पफर्नीचर बनाना अटेचियों के कवर पिफट करना बिजली के सामान बनाना पिफट करना खेती बाडी करना, बागवानी करना और ऐसे अनेकों कार्य जिनसे सम्मान पूर्वक ध्न कमाया जा सके। इस काबिल हमने कैदियों को जीवन की मुख्य धरा से जोडने का प्रयास किया है। सभा में संयोजक नरेश जैनर, मनोज गोयल, अरूण कुमार दादू, कुलभूषण सक्सेना, जगदीश लाल पाहवा, सुरेश जैनर, राजेश अग्रवाल, जी.पी. रतूडी, गिरधरी लाला चंदवानी, सुभाष हंस, प्रेम भाटिया, विश्वास सक्सेना, जगदीश विरमानी, योगी रजनीश, जोगिन्दर तनेजा, मध्ुसुदन अग्रवाल, आदर्श पाल सिंह तोमर, राजकुमार गुप्ता, श्रीमती ट्टचा गौड, अर्चना सक्सेना, आदि उपस्थित हुए।
घायल अवस्था में लेटी महिला सिपाही –
आबकारी सिपाही डिम्पल को ससुराल वालों ने किया गंभीर रूप से घायल
हरिद्वार १२ सितम्बर। आबकारी विभाग में तैनात विवाहिता महिला सिपाही डिम्पल को ससुराल पक्ष वालों के द्वारा जमकर मार पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवारजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिये प्रताडत करने का आरोप लगाया। महिला सिपाही डिम्पल को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए परिवारजनों ने भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता डिम्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि ४ दिसम्बर २०१५ को नितिन पुत्रा हरीशंकर निवासी टिबडी थाना रानीपुर के साथ डिम्पल का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था। डिम्पल ने आरोप लगाया कि ससुराल में लगातार ससुर, सास एवं देवर ननंद एवं पति द्वारा दहेज के लिए प्रताडत किया जा रहा था मारूति स्पिफट कार एवं २ लाख नगदी की मांग की जा रही थी। ससुराल पक्ष द्वारा गाली गलौच एवं मारपीट की घटना आये दिन की जा रही थी। जबकि ससुराल द्वारा मारपिटाई की शिकायत पति से भी की लेकिन पति द्वारा भी मेरा पक्ष नहीं किया गया जिसके चलते ससुराल द्वारा आये दिन दहेज के लिये प्रताडत करना प्रारंभ कर दिया गया। डिम्पल ने पूरे प्रकरण की जानकारी अपने पिता मांगेराम निवासी मोहनपुरा रूडकी को भी की और ससुराल पक्ष द्वारा इस तरह की हरकत करने व मारपीट करने की पूरी जानकारी पिता को दी। डिम्पल को उसके पिता अपने घर ले गये लेकिन कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष द्वारा साजिश के तहत डिम्पल को टिबडी पति के घर बुला लिया गया और ११ तारीख की रात्रिा में घर पर डिम्पल के साथ ससुराल पक्ष द्वारा जमकर मार पिटाई की गई। जिसकी सूचना डिम्पल द्वारा अपने पिता को दी। डिम्पल को घायल अवस्था में उसके पिता ने जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों की देख रेख में डिम्पल का उपचार चल रहा है। डिम्पल के परिजनों द्वारा रानीपुर कोतवाली में मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के प्रयास किये गये। लेकिन पुलिस द्वारा पूरे मामले से पल्ला झाडते हुए पूरे प्रकरण की जांच के बाद ही रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं की गई है। जिस पर परिवारजन पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने से नाराज हैं।
छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों हेतु वाणिज्य विषयक (कॉमर्स) कार्यशाला का आयोजन
हरिद्वार १२ सितम्बर। शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में सेवारत् संस्था सुप्रयास कल्याण समिति द्वारा अपने वार्षिक शैक्षिक कार्यशाला कार्यक्रम के अन्तर्गत कल सायं निर्धन निकेतन के सभागार में स्थानीय छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों हेतु वाणिज्य विषयक (कॉमर्स) कार्यशाला का आयोजन कर उनकी शैक्षिक समस्याओं का निराकरण विशेषज्ञ द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में छात्रों व उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विशेषज्ञ वक्ता डा० सुनील बत्रा जी, उपप्राचार्य, एस०एम०जे०एन० पी०जी० कॉलेज, हरिद्वार ने सूत्र रूप में छात्राओं को जानकारी प्रदान की। उन्होंने ैॅव्ज् सूत्र का विश्लेष्ण करते हुए बताया कि श्ैश् का तात्पर्य ैजतमदजी (शक्ति) है कि छात्रों को अपनी अन्दर की शक्ति को पहचाना होगा और उसे बढाना चाहिए। श्ॅश् का तात्पर्य ॅमंादम (कमजोरियां) अपनी कमजोरियों को पहचान उन्हें दूर करने का व उनसे बचने का प्रयास करें। श्व्श् का तात्पर्य व्चचवतजनदपजल (अवसर) किसी भी अवसर को न चुकना तथा जीतमंज का तात्पर्य (धमकियां/परेशानियां) का मुकाबला कर प्रत्येक छात्र बिना किसी अत्याधिक बाधा के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। उन्होंने खुशी जताई कि उनके द्वारा शिक्षा प्रदान किये गये अनेक छात्र आज राष्ट्र में भिन्न-भिन्न पदों पर राष्ट्र सेवा में संलग्न है। इसी सन्दर्भ में उन्होंने अपने शिष्य अविनाश पौद्दार का भी जिक्र किया, जिनके कार्यो को वैश्विक मान्यता मिली है। श्रीमती ऋचा भगत (चार्टड एकाउण्टेन्ड व हैड ऑफ द डिपार्टमन्ट फाइनेन्स ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मैं खुशी महसूस कर रही हूं कि मैं अपने गुरू डा० सुनील बत्रा के सान्निध्य में सुप्रयास के छात्रों को मार्गदर्शन करने का सुभाग्य मिला है। उन्होंने छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित किया कि आफ सम्मुख उपस्थिति हम तीनों विशेषज्ञों ने अत्यन्त विपरीत विषम, सामाजिक, आर्थिक एवं भौगोलिक परिस्थितियों में जब साधनों व सुविधाओं का अभाव तथा आज जिस पद पर पहुंचे हैं उसको पाने के लिए केवल अपने संकल्प शक्ति व मेहनत के बल पर बिना किसी कौचिंग सफलता प्राप्त की। मैं चाहूंगी कि छात्र व उनके अभिभावक इस लक्ष्य की प्राप्ति क लिए निरन्तर दृढ संकल्प के साथ प्रयासरत रहे। अनेक बच्चे मेहनत तो करते है किन्तु दुसरों के व्यम व नाकारात्मक विचारों से अपने दृढ निश्चय को गिरा देते हैं बिना दृढ निश्चय के किसी भी मुकाम पहुंचा असम्भव ही है। राजकुमार शर्मा असिस्टेन्ट जनरल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक मेरठ, उ०प्र० द्वारा छात्रों को अवगत कराया कि अगर आप बैंकिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं तो आफ निश्चय के सामने कोई भी बाध विघन नहीं डाल पायेगी। बैंक ही एक मात्र ऐसा संस्थान है जहां आप चपरासी के पद से निरन्तर अध्ययन व शिक्षा प्राप्त करते हुए सर्वोच्च पद पर आसीन हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के लिए बैंक आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आसान किस्तों पर ऋण उपलब्ध कराता है। सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक योजनाओं को भी छात्रों व अभिभावकों से बांटा। कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष एड. राजेन्द्र नाथ गोस्वामी द्वारा की गई। महामंत्री डा० सत्यनारायण शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि संस्था वर्तमान में पांच छात्रों का वार्षिक शिक्षा व्यय वहन कर रही है तथा उनके बौद्धिक विकास के लिए शैक्षिक गोष्ठियां, शैक्षिक भ्रमण, कार्यशालाओं आदि का समय समय पर आयोजन विगत १२ वर्षो से करती आ रही है। कार्यक्रम का संचालन रीतू गोयल व कु० शिवांगी ने किया। श्रीमती हर्ष कालरा (अध्यक्ष शिक्षा समिति सुप्रयास एवं श्री सोमित डे सचिव शिक्षा समिति) द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री सरदार परमजीत सिंह चावला, कौशल किशोर मित्तल, एड. अतुल बिश्नोई, श्री चन्द्रशेखर जी जोशी, श्री मुकेश वार्ष्णेय, श्री समीर चावला, डा० प्रशान्त पालीवाल ने डा० शिवम नारायण शर्मा, अजय जोशी, श्रीमती कामना गोयल, श्रीमती नीतू तिवारी, श्रीमती देव सुमन, श्रीमती शिल्पा चावला, श्रीमती सीमा मित्तल द्वारा व्यवस्थाओं में सहयोग दिया गया। कु० सीमा गिरी, कु० भव्या मित्तल, संचित गुप्ता, अमन तिवारी, गौरव अग्रवाल, मोरवान सहित अनेक छात्र छात्राओं ने शैक्षिक कार्यशाला में भाग लिया।
जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए -पफोटो नं०-१०
जल संस्थान की कार्यशैली से हरिद्वारवासी बेहाल ः अनिरूद्ध भाटी
हरिद्वार, १२ सितम्बर। उत्तराखण्ड जल संस्थान की संवेदनहीनता व लचर कार्यशैली से आक्रोशित सैकडों भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व व विधानसभा संयोजक विकास तिवारी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड जल संस्थान के कार्यालय पर धरना देकर जन समस्याओं के निदान की मग की।
मण्डल महामंत्री दीपकनाथ गोस्वामी व विनीत जौली के संचालन में आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जल संस्थान की हठधर्मिता व लचर कार्यप्रणाली से हरिद्वारवासी बेहाल है। जहां की शहर की अनेक कॉलोनियों व बस्तियों में पानी की सुचारू आपूर्ति नहीं हो पा रही है, वहीं अनेक क्षेत्रों में दूषित पानी नलों में आ रहा है। जिसके चलते बीमारियों का प्रकोप बढा है। शहर में बढती बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के साथ-साथ उत्तराखण्ड जल संस्थान भी दोषी है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जल संस्थान पानी के भारी भरकम बिल तो उपभोक्ताओं को थमा देता है, वहीं क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों की मरम्मत की सुध उसके अधिकारी नहीं लेते हैं।
विधानसभा संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। सरकार के मुखिया हरीश रावत अपनी कुर्सी सलामत रखने के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भुगतना होगा।
मण्डल महामंत्री विनीत जौली व दीपकनाथ गोस्वामी ने संयुक्त रूप से कहा कि समूचे हरिद्वार में पानी की भारी किल्लत है। शिवनगर, उत्तम बस्ती, गायत्री विहार, रामगढ, दुर्गानगर, मुखिया गली, भीमगोडा, नई बस्ती, ब्रह्मपुरी, झलकारी बस्ती में पानी की अनियमित आपूर्ति होती है। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर उक्त क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति नहीं की गयी तो भाजपा कार्यकर्त्ता प्रचण्ड आन्दोलन को बाध्य होंगे।
युवा नेता विदित शर्मा ने कहा कि सप्त सरोवर मार्ग पर कच्छी आश्रम के सामने विभागीय कार्य के चलते जल संस्थान के कर्मचारियों ने गड्ढा खोदा था। विभाग के कर्मचारियों की हठधर्मिता के चलते दो सप्ताह बीतने के पश्चात भी गड्ढा नहीं भरा गया है। जिसके चलते स्थानीय निवासियों व तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
वरिष्ठ नेता विष्णु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन में अफसरशाही हावी है। जन समस्याओं के समाधान में विभागीय मंत्री व अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं।
मण्डल उपाध्यक्ष गुलशन भसीन व संदीप गोस्वामी ने संयुक्त रूप से कहा कि पानी के बिल में भारी बढोतरी करने के पश्चात भी जल संस्थान सुविधाएं देने के नाम पर शून्य है। जल संस्थान की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा कार्यकर्त्ता उग्र आन्दोलन प्रारम्भ करेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूनम झा ने कहा कि पानी की किल्लत के चलते महिलाओं को रोजमर्रा के कार्यों में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पडती है। जल संस्थान ने पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं की तो भारी संख्या में महिलाएं भी चूडया भेंट करेगी।
युवा नेता सुमित चौधरी व दीपांशु विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से कहा कि जगह-जगह हो रही लीकेज के चलते घरों में हो रही दूषित पानी की आपूर्ति से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ रहा है।
धरने को वरिष्ठ नेता विष्णु शर्मा, पूनम झा, दीपांशु विद्यार्थी, विदित शर्मा, सुमित चौधरी, अनिता बंसल, मण्डल उपाध्यक्ष गुलशन भसीन, संदीप गोस्वामी, नरेश गिरि, विकल राठी, डॉ. हर्षवर्द्धन जैन, सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट, चन्द्रकान्त पाण्डे, तनुज माहेश्वरी, गंगा शर्मा, सुमित चौधरी, हन्नी शर्मा, नरेन्द्र श्रमिक, ललित सचदेवा, गोमती मिश्रा, गगन यादव, रवि चौहान, अर्चित चौहान, गौरव सचदेवा ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष चौटाला, ललित सचदेवा, पवन सूरी, यश ललवानी, शशांक शर्मा, आशुतोष झा, अनुपम त्यागी, राजू वधावन, रमन व्याकुल, कमल खडका, अमन वार्ष्णेय, गौरव सचदेवा, गौरव भारद्वाज, रवि प्रभारी, राकेश यादव, अमित भाटिया, शुभम अग्रवाल, हन्नी शर्मा, तनुज माहेश्वरी, अमित जैन, अरिहन्त जैन, शैंकी चावला, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, दिव्यम यादव, रामदयाल यादव आदि उपस्थित रहे।