मुख्यमत्री द्वारा आपदाग्रस्त मरखोला गांव का हवाई निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्री रावत ने मौके पर ही प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल को दूरभाष पर पीड़ित परिवार के मुखिया चन्दन सिंह को यूपीसीएल में संविदा के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये
पौड़ी/देहरादून 21 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को पाबौ ब्लाक के मरखोला में अतिवृष्टि के कारण जमींदोज हुए मकान में दबकर मारे गये लोगों की अन्त्येष्टी में शामिल हुए। नयार नदी के किनारे कोटेश्वर घाट में मुख्यमंत्री श्री रावत ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस दुःखद घटना के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को भी सांत्वना प्रदान की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने मौके पर जिलाधिकारी, पौड़ी चन्द्रशेखर भट्ट को निर्देश दिये कि आपदा के मानकों के अनुसार अहेतुक सहायता के रूप में 7 मृतकों के परिजनों को कुल 28 लाख रूपये के अतिरिक्त गृह अनुदान एवं मवेशियों की क्षतिका मुआवजा भी अविलम्ब उनके परिजनों को प्रदान किया जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने मौके पर ही प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल को दूरभाष पर पीड़ित परिवार के मुखिया चन्दन सिंह को यूपीसीएल में संविदा के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व आपदाग्रस्त मरखोला गांव का हवाई निरीक्षण कर स्थित का जायजा लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ ही क्षेत्रीय विधायक गणेश गोदियाल, विधायक चैबट्टाखाल तीरथ सिंह रावत, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राजपाल बिष्ट, ब्लाक प्रमुख गेंदालाल टम्टा, नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा, जिलापंचायत सदस्य डीएन शाह सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने अन्त्येष्टि स्थल पर पहुंचकर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजली अर्पित की।
ज्ञातव्य है कि गत दिवस पाबौ ब्लाक के मरखोला गांव में अतिवृष्टि के कारण एक दुमंजिला मकान जमींदोज होने के फलस्वरूप एक ही मकान में निवास करने वाले दो परिवार के सात लोगों को मृत्यु हो गई। जिनमें पांच महिलाए एवं दो पुरूष शामिल है। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी चंद्रशेखर भट्ट ने शासन को अवगत कराते हुए राहत और बचाव टीम को मौके पर जाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा देर रात्रि से ही राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा, उपजिलाधिकारी पीएल शाह तथा तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, सीओ धन सिंह तोमर समेत प्रशासन एवं पुलिस के दर्जनों जवान मौके पर पहंुचे। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ राहत व बचाव अभियान चलाकर देर रा़ित्र को ही पांच शव मलवे से बरामद कर लिये थे। प्रातः सात बजे तक प्रशासन की टीम ने दो अन्य शवों को भी बरामद कर लिया था।