हरियाणा में सत्ता् की चाबी JJP को मिली;हिमालयायूके का आकंंलन सटीक
हरियाणा विधानसभा चुनाव ; : सरकार बनाने को कांग्रेस में हलचल तेज, हुड्डा दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस : हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) (JJP) किंगमेकर साबित # www.himalayauk.org (Leading Newsportal) Mob 9412932030
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल द्वारा23 अक्टूबर २०१९ को प्रकाशित आलेख सटीक साबित हुआ- जिसमें यह साफ लिखा गया था कि हरियाणा में बीजेपी के नेताओ की नींद गायब हो चुकी है अभी तक वह मोदी फैक्टर के सहारे नैया पार लगाने के ओवर कॉफिडेंस में थे- फाइनल रूझान सामने आते ही उनकी नींद उडा दी https://himalayauk.org/haryana-assambly-election-result-24-oct-2019/
बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं- दुष्यंत चौटाला पर डोरे डाले- हुड्डा को फ्री-हैंड
CM खट्टर को BJP आलाकमान ने दिल्ली किया तलब- दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की नई सरकार में अहम भूमिका #दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की पार्टी नई सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली है. # कांग्रेस ने जेजेपी को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया # चौटाला ने कहा कि हम परिणाम आने के बाद ही तय करेंगे की हमें बीजेपी के साथ जाना है या कांग्रेस के साथ # महाराष्ट्र में बीजेपी को 100 के आसपास सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं हरियाणा में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का ख्वाब भी पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं हरियाणा में कांग्रेस को 17 सीटों का फायदा होता दिखाई दे रहा है. # चौटाला ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं और सूत्रों का यह भी कहना है कि बीजेपी भी दुष्यंत चौटाला पर अंदर ही अंदर डोरे डाल रही है # बीजेपी सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि पार्टी आलाकमान ने अपने सभी प्रवक्ताओं को कहा हैं टीवी डिबेट में जेजेपी पर हमले ना करें # हरियाणा में कांग्रेस की ओर से JJP नेता दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम पद का ऑफर, लेकिन चौटाला सीएम पद के लिए अड़े # हरियाणा में बीजेपी का 75+ सीटों का सपना टूटा, कार्यालय और सीएम हाउस पर सन्नाटा पसरा
पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जलालाबाद और फगवाड़ा सीट पर आगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा को नुकसान होते देख पार्टी आलाकमान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है. खट्टर अब करनाल की जगह दोपहर दो बजे दिल्ली आएंगे. दिल्ली में वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. वहीं, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना आईटीबीपी का कार्यक्रम भी छोड़ दिया. बता दें, अमित शाह 58वीं रेजिंग डे परेड के अवसर पर ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर के लखनावली स्थित आईटीबीपी 39 बटालियन कैंप जाने वाले थे. वहां वह आईटीबीपी के 35 वीर जवानों और अफसरों को सम्मानित करने वाले थे.
अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों की बात करें तो भाजपा को कांग्रेस कड़ी टक्कर देते हुए दिख रही है. पिछली बार 90 में से 47 सीट जीतने वाली भाजपा अभी 42 सीटों पर आगे बनी हुई है. वहीं कांग्रेस 27 सीटों पर आगे बनी हुई है. ऐसे में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से कांग्रेस ने समर्थन के लिए संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने जेजेपी को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया है. वहीं, जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला का कहना है कि उनकी पार्टी नई सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली है. उन्होंने कहा कि राज्य में अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो उनकी पार्टी नई सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगी.
चौटाला ने कहा कि हम परिणाम आने के बाद ही तय करेंगे की हमें बीजेपी के साथ जाना है या कांग्रेस के साथ या फिर विपक्ष में बैठना है. हमारी पार्टी ने जाति और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम किया है. हम राज्य में 75 फीसदी युवाओं को नौकरी देने, किसानों को सही कीमत , और महिलाओं सुरक्षा पर प्राथमिकता से काम चाहते हैं.