एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपये पेनल्टी; RBI

बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. आरबीआई ने अपने आदेशों और गाइडलाइंस का पालन नहीं करने के चलते बैंक पर पेनल्टी जड़ दिया है. डिपॉजिट पर ब्याज दरों, बैंक द्वारा रिकवरी एजेंटों के रखने और बैंक में कस्टमर सर्विसेज में आरबीआई के गाइडलाइंस का पालन नहीं करने के चलते ये पेनल्टी लगाया गया है. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 सितंबर 2024 को बताया कि, उसने 3 सितंबर 2024 को एक आदेश जारी कर एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपये का पेनल्टी लगाया है. आरबीआई के मुताबिक डिपॉजिट पर ब्याज दरें, रिकवरी एजेंटों को रखने और बैंकों में कस्टमर सर्विसेज जो प्रदान की जाती है उसके लिए आरबीआई के निर्देशों के नॉन-कम्पलायंस के चलते ये पेनल्टी लगाया गया है. आरबीआई ने कहा, बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत उसे मिले अधिकारों के तहत उसने ये कार्रवाई की है. 

आरबीआई के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक बैंक की फाइनेंशियल पोजीशन का पता लगाने के लिए सुपरवाइजरी इवैल्यूएशन के लिए जांच की गई. इस जांच में आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन पाया गया जिसके बाद बैंकों को नोटिस जारी किया गया कि क्यों ना उसपर पेनल्टी लगाया जाए. बैंक से मिले जवाब और पर्सनल सुनवाई के बाद आरबीआई ने बैंक के खिलाफ आरोपों को सही पाया. 

एचडीएफसी बैंक ने कुछ खास डिपॉजिट स्वीकार करने के लिए डिपॉजिटर्स को 250 रुपये का गिफ्ट दिया था जो कॉम्प्लिमेंटरी लाइफ इंश्योरेंस कवर के पहले वर्ष के प्रीमियम के तौर पर था. साथ ही बैंक ने ऐसी ईकाईयों के सेविंग डिपॉजिट अकाउंट खोले जो इसके लिए पात्रता नहीं रखते थे. साथ ही बैंक ये सुनिश्चित करने में विफल रही कि शाम 7 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक कस्टमर्स से संपर्क नहीं किया जाए. 

इस बारे में आरबीआई के निर्देशों और गाइडलाइंस का पालन नहीं करने के चलते ही एचडीएफसी बैंक पर ये पेनल्टी लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *