UK; स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोलेे?- सांसद ने कहा- 333 डेंगू मरीज
बडी खबर- उत्तराखण्ड की राजधानी मे बुरा हाल है- सूबे के स्वास्थ्य मंत्री प्रेस वार्ता में बयान दे रहे हैं कि देहरादून चिकित्सालय में डेंगू के 13 मरीज है, वही सांसद श्री रमेश पोखरियाल ने कहा- देहरादून में 333 डेंगू मरीज है, ऐसे मे सवाल उठ रहा है कि क्या सूबे के स्वास्थ्य मंत्री प्रेस वार्ता में झूठ बोलेे- उन्होेने गुमराह करने वाले आंकडे मीडिया को दिये- सांसद महोदय द्वारा दिया गया बयान भी हल्का बयान नही माना जा सकता-
एक्सक्लूसिव रिपोर्ट- www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportgal)
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डाँक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने मसूरी में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को कांग्रेस मुक्त बनाना है.देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या बढकर 333 पर पहुंचने से उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.डेंगू के कारण अभी तक एक मौत भी दर्ज की गई है
देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या बढकर 333 पर पहुंचने से उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.डेंगू के कारण अभी तक एक मौत भी दर्ज की गई है. हालांकि, इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बीमारी से निपटने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं और सभी मरीजों को उचित उपचार दिया जा रहा है.
मामला तूल पकडने पर प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष एवं यूनानी शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुरेन्द्र सिंह नेगी को प्रेस वार्ता कर सफाई देनी पडी- विधान सभा में स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि वर्तमान में देहरादून चिकित्सालय में डेंगू के 13 मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है, और वे ठीक हैं केवल एक मरीज में प्लेटलेट्स की कमी पाई गयी थी, जिसका उपचार कर ठीक कर लिया गया है।
देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डा वाईएस थपलियाल ने यहां बताया कि शहर के लक्खीबाग इलाके के रहने वाले दस वर्षीय राजा दास की गत 15 अगस्त को डेंगू से मृत्यु हो गई.
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर बालक को स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने दवाई दी थी लेकिन तबियत में सुधार नहीं होने के कारण अगले दिन उसे सरकारी दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे चिकित्सा केंद्र भेज दिया गया, लेकिन उसके परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां 15 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया.
डा थपलियाल ने कहा कि अब तक डेंगू के 4091 संदिग्ध मामले सामने आए हैं जिनमें से 333 में जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है.उन्होंने बताया कि डेंगू के 90 फीसदी मरीजों की हालत तेजी से ठीक हो रही है जबकि बाकी दस प्रतिशत का भी उपचार किया जा रहा है.
उन्होंने दावा किया कि डेंगू को लेकर स्थिति चिंताजनक नहीं है और उससे निपटने को लेकर सभी प्रकार की सुविधायें मौजूद हैं.डा थपलियाल ने कहा कि डेंगू को लेकर एहतियाती कदम उठाए जाने के अलावा जनता को भी उसके बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.