बद्रीनाथ हाइवे अवरूद्व +देहरादून  शहर में जलभराव की स्थिति

बद्रीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी के पास पोस्ता गिर जाने से सड़क मार्ग अवरूद्व हो गया है #लामबगड में पत्थर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बार-बार अवरूद्व # ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आयी बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा # देहरादून  शहर में उत्पन्न जलभराव की स्थिति

देहरादून 12 जुलाई 2017, भारी वर्षा के कारण जनपद में हुई क्षति एवं शहर में उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने आज रिस्पना एवं बिन्दाल नदी, जोगीवाला, कारगी चैक, आई.एस.बी.टी क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने तथा नददेहरादून 12 जुलाई 2017, भारी वर्षा के कारण जनपद में हुई क्षति एवं शहर में उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने आज रिस्पना एवं बिन्दाल नदी, जोगीवाला, कारगी चैक, आई.एस.बी.टी क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने तथा नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को तत्काल अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानान्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा सभी अधिकारियों को अपने फोन खुले रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं थाना इन्चार्जों को ीाी अलर्ट रहते हुए किसी भी हादसे से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा।
—0—

देहरादून 12 जुलाई 2017, जनपद में भारी वर्षा होने के कारण जनपद के शहर एवं दूरस्थ क्षेत्रों में नदी-नालों में जलस्तर बढने से नदी-नालों को पार करते समय छात्र/छात्राओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा तथा कोई अप्रिय घटना न हो को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन द्वारा जनपद में संचालित समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूल को 13 जुलाई 2017 को बन्द रखने के आदेश दिये गये हैं। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये वे समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये।

ऋषिकेश 12 जुलाई।
ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आयी बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने क्षेत्रीय विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी आज नेपाली फार्म, साहब नगर, ठाकुरपुर, गढ़ी और सोमेश्वर नगर आदि सहित अनेक क्षेत्रों में गये।
विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा अनुमन्य मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिये। साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि जिलाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यदि आवश्यकता हो तो एस.डी.आर.एफ. को भेजा जाय।
श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है साथ ही शासन प्रशासन को किसी भी समस्या के समाधान हेतु सचेत कर दिया गया है। सोमेश्वर नगर गली नं0-2 मेें बरसती पानी भर जाने के कारण एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है। विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों को यथासम्भव सरकार के माध्यम से मुआवजे की राशि उपलब्ध करायी जायेगी।
विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने आज पुनः अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि बाढ़ का पानी अधिक भर जाने के कारण यदि कुछ लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करना पड़े तो उसके लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, सभासद शिव कुमार गौतम, सुमित पवांर, गजेन्द्र साही, राजपाल पवांर, विजय राम पेटवाल चेतन शर्मा, प्रशान्त चमोली, सौरभ कैन्तयूरा, जसविन्दर राणा, कमल राणा, विजेन्दर आदि उपस्थित थे।

चमोली 12 जुलाई,2017 (सू0वि0)
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को 1,571 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 450 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। 11 जुलाई तक 6,46,460 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 86,321 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। 11 जुलाई को प्रातः 8ः00 बजे अलकनंन्दा नदी का जलस्तर 954.26 मी0, नन्दाकिनी का 868.03 मी0 तथा पिण्डर का 769.00 मी0 मापा गया। वही तहसील चमोली में 23 एमएम, कर्णप्रयाग में 4.2 एमएम, जोशीमठ 16.1 एमएम, पोखरी में 10.00 एमएम, गैरसैंण में 32 एमएम तथा थराली में 15.6 एमएम वर्षा रिकार्ड की गयी।

जिले में हो रही बारिश के चलते बद्रीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी के पास पोस्ता गिर जाने से सड़क मार्ग अवरूद्व हो गया है। साथ ही लामबगड में पत्थर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बार-बार अवरूद्व हो रहा है। लामबगड-बैनाकुली के बीच 25 से 30 गाडियां है, जिनमें 250 करीब तीर्थयात्री बताये जा रहे है। सड़क मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है। वही पाण्डुकेश्वर से एसडीआरएफ तथा 5 अन्य कर्मचारियों को लामबगड़ भेजा जा चुका है। गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है। वर्षाकाल के दौरान अब तक जिले में 88 ब्रान्च सड़के अवरूद्व हुई थी जिनमें से 63 सड़कों को खोल दिया गया है। तथा शेष सड़कों को खोलने की कार्यवाही गतिमान है।

चमोली 12 जुलाई,2017 (सू0वि0)
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 26 से 28 अगस्त तक तीन दिवसीय रूपकुण्ड महोत्सव का आयोजन विकास खण्ड देवाल के बेदनी में आयोजित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि महोत्सव की तैयारियों को लेकर 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमति मुन्नी देवी शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।

www.himalayauk.org (Himalaya Gaurav Uttrakhand) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI-EDITOR;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *