हिंदी कॉमेडी नाटक’ हैलो डार्लिंग’

Hindi Play'Hello Darling' (2)मुंशी प्रेमचंद फेस्टिवल,’प्रेम-उत्सव २०१६’ में विक्रमजीत सचदेव सम्मानित
फिल्म अभिनेत्री शीबा और विंदू दारा सिंह हिंदी कॉमेडी नाटक’ हैलो डार्लिंग’ में
हिंदी कॉमेडी नाटक’ हैलो डार्लिंग’ १३ और १४ अगस्त को मुंबई में

Our Mumbai Bureau;  www,himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspapers) publish at Dehradun & Haridwar.

मुंबई। सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शीबा तथा फिल्म और टीवी एक्टर विंदू दारा सिंह अब लोगो को हिंदी कॉमेडी नाटक ‘हैलो डार्लिंग’ नज़र आएंगे। जिसका मंचन शनिवार को भाईदास हॉल, विलेपार्ले, मुम्बई में रात ८:३० बजे तथा रविवार को बांद्रा में स्थित ‘रंग शारदा आडिटोरियम’ में रात ७:३० बजे को किया जाएगा।जिसके निर्माता-निर्देशक योगेश संघवी है और इसके लेखक मीर मुनीर है। इसमें फिल्मों की सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शीबा, पायल गोगा कपूर, विभा भगत, मनीष अरोरा और विंदू दारा सिंह इत्यादि हैं।पति और पत्नी एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए और एक-दूसरे से विश्वासघात नहीं किया जाना चाहिए। यह संदेश एक बहुत ही हास्य तरीके सेMujeeb Khan and His wife, Paranjit Singh & Vikramjit Sachdev at Munsi Premchand Utsav,Sathay College, vile Parle,Mumbai इस नाटक के माध्यम से दर्शकों को दिया है। यह एक शो है कि सभी कॉमेडी थिएटर प्रेमियों के प्यार करेंगे! विंदू दारा सिंह कहते हैं, “यह एक आंख खोलने संदेश के साथ एक विनोदी खेल है। मैं मजाक कर रहा हूँ और रिहर्सल का आनंद ले रहे। फिल्मों के विपरीत, वहाँ एक की कोई संभावना नहीं है नाटकों में फिर से ले, तो हर एक को उसका सबसे अच्छा कर रही है,उनके प्रदर्शन के सर्वश्रेष्ठ देने के लिए। ”

मुंशी प्रेमचंद फेस्टिवल,’प्रेम-उत्सव २०१६’ में विक्रमजीत सचदेव सम्मानित
मुंबई।आइडियल ड्रामा और इंटरटेनमेंट अकादमी के मुजीब खान द्वारा मुंशी प्रेमचंद की १३६ वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुंशी प्रेमचंद फेस्टिवल ‘प्रेम- उत्सव २०१६’ का आयोजन विले पार्ले (ईस्ट) में स्थित साठे कॉलेज के ऑडिटोरियम में चल रहा है। फेस्टिवल में मुंशी प्रेमचंद के १३६ कहानियों पर आधारित नाटकों को लोगों को दिखाया जा रहा है। जिसके निर्देशक और कर्ताधर्ता मुजीब खान है।एक ही लेखक पर कई नाटकों का निर्देशन के लिए निर्देशक मुजीब खान के नाम पहले से ही लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड में दर्ज़ किया जा चूका है। ९ अगस्त २०१६ को इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट इनकमटैक्स कमिश्नर परणजीत सिंह थे। जहाँ पर सामजिक संस्था,’ विचार दर्शन सोसीला डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन’ के डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह को परणजीत सिंह और मुजीब खान हाथों ‘प्रेमचंद सम्मान’ से सम्मानित किया गया। जिसके लिए विक्रमजीत सिंह सभी को धन्यवाद दिया। और कहा,”आज हमारा साहित्य लोग भूलते जा रहे हैं। हिंदी साहित्य गायब होने की कगार पर है।मुजीब खान बहुत अच्छा काम कर रहे है। सरकार को ऐसे लोगों को बढ़ावा देना चाहिए और ऐसे लोगों को ‘पदमश्री’,’पदमभूषण’ या ‘ महाराष्ट्र गौरव’ जैसे सम्मान दिया जाना चाहिए।”

One thought on “हिंदी कॉमेडी नाटक’ हैलो डार्लिंग’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *