पश्चिम बंगाल सरकार से बढता जा रहा है तनाव-केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री का टवीट -उनकी गाड़ी पर हमला
6 MAY 2021: Himalayauk Newsportal Bureau: # High Light# प पश्चिम बंगाल सरकार को दो दिन में दूसरी चिट्ठी # पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तसवीरें पुरानी घटनाओं की हैं और जानबूझ कर लोगों को भड़काने और हिेंसा फैलाने के लिए डाली गई हैं # बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा था, ‘ममता जी, आपकी पार्टी ने जीत के बाद जो कुछ भी किया, यह यह दिखाता है कि आपके पार्टी कार्यकर्ता लोकतंत्र में कितना विश्वास रखते हैं। आपके नेता कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप फर्जी हैं। मैं मीडिया से आग्रह करूँगा कि वे देश को सच बताएं।’ # टीएमसी पश्चिम मिदनापुर के ज़िला अध्यक्ष अजीत मैती ने मंत्री के आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह बीजेपी के ख़िलाफ़ लोगों द्वारा एक ‘अचानक विरोध’
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और बीजेपी नेता वी. मुरलीधरन ने दावा किया है कि उनके काफिले पर गुरुवार को हमला कर दिया गया। उन्होंने टीएमसी पर इस हमले का आरोप लगाया है। मंत्री ने हमले का दावा करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने दावा किया है कि पश्चिम मिदनापुर ज़िले के पंचखुड़ी इलाक़े में स्थानीय लोगों द्वारा कथित रूप से हमला किया गया था। मंत्री ने दावा किया कि ‘टीएमसी गुंडों’ ने हमला किया। हालाँकि, उनको चोटें नहीं आई हैं।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, टीएमसी पश्चिम मिदनापुर के ज़िला अध्यक्ष अजीत मैती ने मंत्री के आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह बीजेपी के ख़िलाफ़ लोगों द्वारा एक ‘अचानक विरोध’ था। उन्होंने कहा कि इसमें उनके कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पश्चिमी मिदनापुर में तनाव पैदा कर रही है।
गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कानून व्यवस्था को लेकर कोई रिपोर्ट जब 72 घंटे के बीतने के बाद भी मंत्रालय को नहीं मिली तो मंत्रालय इस पर बेहद गंभीर हो गया. प्रतिदिन पश्चिम बंगाल से ऐसी खबरें आ रही है कि वहां पर इरादतन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और खुद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उनकी गाड़ी पर हमला किया गया. मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव के निर्देशन में 4 सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल भेज दी गई है. इस टीम ने बंगाल में पहुंचकर अपना काम भी शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक 4 सदस्यीय यह टीम पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में जाकर वास्तविक स्थिति का आंकलन करेगी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी राज्य में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पंचखुंडी गांव से सामने आया है, जहां बदमाशों ने केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की कार पर हमला कर दिया। हमले में कार के शीशे तोड़ दिए गए। हालांकि केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच निकलने में कामयाब रहे। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हालात की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय टीम को पश्चिम बंगाल रवाना किया, जो कोलकाता पहुंच गई है।
इस बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं. भाजपा का आरोप है कि चुनाव के बाद उसके लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ हिंसा की जा रही है.
मुरलीधरन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कुछ लोगों को उस गाड़ी के काफिले पर लाठी और पत्थर फेंकते और कार का पीछा करते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा है कि उनकी कार की पिछली खिड़की भी तोड़ दी गई है। मुरलीधरन ने ट्वीट में आरोप लगाया है कि ‘टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, खिड़कियों को तोड़ा, निजी कर्मचारियों पर हमला किया। मेरी यात्रा को बीच में रोकना पड़ा।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उपद्रवियों ने नतीजे आने के तुरंत बाद ही कई जगह भाजपा कार्यालयों में आगजनी कर दी थी। साथ ही, बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर भी कई जगह हमले किए गए। सीएम ममता बनर्जी ने कल शपथग्रहण के बाद भरोसा दिलाया था कि अब से प्रदेश की कानून व्यवस्था वे स्वयं देखेंगी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर अब के बाद किसी ने भी हिंसा की तो उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस-भाजपा की झड़पें जारी हैं। चुनाव के बाद राज्य में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री का दल राज्य में पहुँचा था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक दल इन क्षेत्रों का दौरा कर रहा है। वी मुरलीधर भी उस मंत्रियों के दल में शामिल हैं और इसी को लेकर वह पश्चिम बंगाल में हैं। मुरलीधरन ने दावा किया कि जैसे ही वह इलाके में पहुँचे, लोगों के एक समूह ने उनके काफिले पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। घटना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुरलीधरन ने कहा, ‘यह बंगाल की संस्कृति नहीं हो सकती। महिलाओं पर हमले हो रहे हैं। यह गुंडागर्दी के अलावा कुछ नहीं है। आज भी मेरे वाहन को निशाना बनाया गया। मैं इस संबंध में केंद्र को एक रिपोर्ट दूँगा।’
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चार सदस्यीय टीम को बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हालात का जायजा लेने भेजा है। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में गठित इस टीम ने कोलकाता पहुंचने के बाद डीजी और गृह सचिव के साथ बैठक की। यह टीम अपनी रिपोर्ट सीधे गृहमंत्रालय को देगी, जिसके बाद आगे का फैसला होगा।
उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा, मैं आपको याद दिलाता हूँ कि मतदान के बाद 3 मई को हुई हिंसा के बारे में जानकारी माँगने के बावजूद कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। इस दूसरे पत्र का गैर-अनुपालन गंभीरता से लिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही लोग बंगाल आकर कोरोना फैला रहे हैं. सीएम ममता ने हिंसा के बाद की स्थिति देखने पहुंची केंद्रीय टीम को लेकर कहा, ”कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच टीम यहां आई, चाय पीकर गई. अब अगर मंत्री यहां स्पेशल फ्लाइट से भी आते हैं तो उन्हें आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा. नियम सभी के लिए एक जैसा है. कोरोना यहां इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि बीजेपी के नेता यहां लगातार आ रहे हैं.” उन्होंने फ्री कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”मैंने जो चिट्ठी लिखी थी उसका अब तक जवाब नहीं आया है. वो टीका के लिए 30 हजार करोड़ क्यों नहीं आवंटित कर रहे हैं, जबकि नई संसद और मूर्तियों पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.” ममता बनर्जी ने आगे कहा, ”पीएम केयर्स फंड कहां है? वे (पीएम मोदी) युवाओं की जिंदगी को खतरे में क्यों डाल रहे हैं? उनके नेताओं को इधर उधर जाने की बजाए कोरोना अस्पतालों का दौरा करना चाहिए. उनके नेता यहां आ रहे हैं और कोविड फैला रहे हैं.” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा में 16 लोगों की मौत हुई. इसमें आधे टीएमसी के हैं. चुनाव के बाद हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को दो लाख रुपये का मुआवजा देंगे. पश्चिम बंगाल सरकार कूच बिहार अग्निकांड में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को होम गार्ड की नौकरी देगी.
पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 18,102 नये मामले सामने आए थे और 103 मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य में अब तक 9,16,635 लोग संक्रमित हुए हैं और 11,847 लोगों की मौत हुई है.
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उसी क्षण से केंद्र से उनका टकराव शुरू हो गया। गृह मंत्रालय ने उन्हें कड़ी चिट्ठी लिख कर चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा पर रिपोर्ट माँगी तो राज्यपाल ने शपथ ग्रहण समारोह में ही उन्हें हिंसा के लिए खरी खोटी सुनाई और सहकारी संघवाद पर चलने की नसीहत दे दी।
लेकिन उनकी इस नसीहत के कुछ घंटों के अंदर ही केंद्र सरकार ने एक दूसरी चिट्ठी पश्चिम बंगाल सरकार को भेज दी। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने हिंसा पर कड़ा रुख अपनाते हुए पूछा कि चुनाव नतीजे आने के बाद हुई हिंसा रोकने के उपायों पर पूछे गए सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया गया।
Presents by Himalayauk Newsportal Mail; himalayauk@gmail.com