साल 2017 ; शनि की चाल का राशियों पर असर

न्याय का देवता शनि  26 जनवरी 2017 से वृश्चिक से धनु राशि में  =असर = कर्मों का दंड=  2016; जाता साल; 17 आता साल- राशियों पर असर ; 2017 आपके लिए कैसा; 2016 के आखिरी महीने में मेष, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वाले लोगों को धन हानि और अचानक नुकसान हो सकता है। फालतू खर्चा भी बढ़ेगा। किस्मत का साथ नहीं मिलने से कुछ लोगों के काम भी बिगड़ सकते हैं। वृष, मिथुन, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए ये महीना ठीक-ठीक रहेगा। दिसंबर में सूर्य और मंगल के राशि परिवर्तन से नौकरी और बिजनेस में बड़े बदलाव होंगे।

वही शनि ग्रह के अनुसार, साल 2017 आपके लिए कैसा रहेगा?  सितारे आपके लिये इस साल क्‍या विशेष कर रहे हैं या कहां कब आपको परेशानियों में डाल रहे  है।
ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है क्योंकि मनुष्यों को उनके अच्छे-बुरे कर्मों का दंड शनिदेव ही देते हैं। 26 जनवरी 2017 से शनि वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश रहेगा। वक्री होने के कारण 21 जून को पुन: वृश्चिक में आएगा फिर मार्गी होकर 26 अक्टूबर से धनु में प्रवेश करेगा। 2017 में शनिदेव किस प्रकार आपकी राशि को प्रभावित करेंगे-
मेष-
साल 2017 की शुरूआत में शनिदेव आपकी राशि से आठवे स्थान पर रहेंगे। इस पर शनि की ढय्या का प्रभाव रहेगा। 26 जनवरी को शनि धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। पुन: वक्री होकर 21 जून को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, जहां 26 अक्टूबर तक रहेंगे। यह पूरा साल मेष राशि वालों के लिए काफी उठा-पटक व अस्थिरता वाला रहेगा। स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा, लेकिन नौकरी व बिजनेस में आपको इस साल बहुत मेहनत करनी पड़ेगा।
परिवार के लोग व दोस्त हर मुश्किल में आपके साथ रहेंगे। 21 जून से 26 अक्टूबर के बीच परिवार के किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। बिजनेस में कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं, जिसके कारण धन हानि के योग बन सकते हैं। दुश्मन आप पर हावी हो सकते हैं। कोई झूठा आरोप भी आप पर लग सकता है। पैसों की समस्या इस साल बनी रहेगी। मेहनत के बाद भी संतोषजनक परिणाम नहीं मिल पाएंगे।
व़ष
26 जनवरी 2017 से वृषभ राशि वालों पर शनि की ढय्या लगेगी। इस साल शारीरिक समस्याएं जैसे- पेट दर्द, सिर दर्द, शुगर व हार्ट से संबंधित बीमारियां बार-बार परेशान करेंगी। बनते हुए काम में बार-बार रूकावटें आएंगी। बिजनेस में भी हालात ठीक नहीं रहेंगे। आप अगर अपना काम बढ़ाने की सोच रहें हैं तो ये समय ठीक नहीं है। अगर आप नौकरीपेशा है तो इच्छा के विरुद्ध आपका तबादला हो सकता है।
बॉस आपके काम से नाराज रहेंगे। 21 जून से 26 अक्टूबर के बीच कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। घर-परिवार में भी छोटी-छोटी बातों पर विवाद की स्थिति बन सकती है। भाइयों में संपत्ति को लेकर कहासुनी हो सकती है। इस साल बच्चों की पढ़ाई, करियर या विवाह से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय आप ले सकते हैं। नौकरी में टारगेट का लेकर परेशान रहेंगे। पैसों को लेकर किसी अजनबी पर बिल्कुल भी भरोसा न करें।
मिथुन साल 2017 में शनिदेव आपकी राशि से छठे व सातवे स्थान पर रहेंगे। शनि की यह गति आपके लिए फायदेमंद रहेगी। धन प्राप्ति के योग बनेंगे। खर्च भी ज्यादा होगा। घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। परिवार व मित्रों से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। 6 अप्रैल से 25 अगस्त के बीच शनि के वक्रीय होने के कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है।
घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है। संतान को लेकर चिंता रहेगी। 25 अगस्त के बाद शनि मार्गी होकर करियर व बिजनेस को सही दिशा देंगे। किसी जरूरतमंद दोस्त की मदद करेंगे। इस साल परिवार में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है। वाहन, भूमि आदि की खरीदी के योग भी इस साल बन रहे हैं। शेयर, सट्‌टा आदि से बचकर रहें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रेम-प्रसंगों से भी बचें।
कर्क
साल 2017 की शुरूआत में शनिदेव आपकी राशि से पांचवे स्थान पर रहेंगे। 26 जनवरी से धनु राशि में प्रवेश करते ही इस राशि के लिए शनि छठे भाव में रहेगा। शनि की यह स्थिति मध्यम फल देने वाली रहेगी। शनि के कारण जहां आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, वहीं संतान व परिवार की ओर से परेशानी हो सकती है। बिजनेस बढ़ाने की योजना पर काम होगा। पुराना रूका हुआ धन भी इस साल आपको मिल सकता है।
हेल्थ में इस साल थोड़ा सुधार रहेगा। कोर्ट केस में स्थिति पक्ष में नहीं रहेगी। पति-पत्नी में थोड़ी अनबन रह सकती है। कोई पुराना काम मेहनत करने से इस साल हो जाएगा। संतान पक्ष से जुड़ी समस्याएं किसी की मदद से हल होने की उम्मीद है। दुश्मन आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। प्रेम संबंधों में सावधानी रखें तो बेहतर रहेगा। आपके किसी खास व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
सिंह साल 2017 इस राशि वालों के लिए उम्मीदों से भरा होगा। इस वर्ष शनि की ढय्या का अल्पकालिक प्रभाव इस राशि पर रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी। अगर कोई पारिवारिक विवाद चला रहा है तो उसका निपटारा भी इस साल हो सकता है। इस साल अचल संपत्ति जैसे- मकान, प्लॉट या फ्लैट खरीदने के योग बन रहे हैं। रुपयों के लेन-देन में किसी पर भरोसा न करें तो बेहतर रहेगा।
पुराना रूका हुआ पैसा भी इस साल मिल सकता है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो अधिकारी वर्ग आपके काम से खुश रहेगा। 21 जून से 26 अक्टूबर के बीच शनि के वक्रीय होने से थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। स्टूडेंट्स के लिए ये साल अच्छा रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। इस साल आपके निजी व ऑफिस के टारगेट पूरे होने के योग बन रहे हैं।
कन्‍या
इस राशि वालों के लिए साल 2017 चुनौतियों से भरा रहेगा। छोटे-छोटे कामों को पूरा करने के लिए भी पूरी कोशिश करनी पड़ेगी। इस साल बिजनेस, नौकरी व निजी जीवन सभी क्षेत्रों में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साल 2017 में इस राशि पर अंशकालिक ढय्या का प्रभाव रहेगा। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपसे कोई बड़ी भूल हो सकती है, जिससे बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं।
हर काम बहुत ही सोच-समझकर करें। बिजनेस बढ़ाने की योजना सफल तो हो जाएगी, लेकिन इसका कोई खास फायदा अभी नहीं होगा। भविष्य में इसका अच्छा रिटर्न मिल सकता है। पैसा आएगा, लेकिन खर्च भी हो जाएगा। बैंक बेलेंस में कोई खास इजाफा नहीं होगा। बिजनेस पार्टनर की हरकतों पर नजर जरूर रखें। कोई अपना आपको धोखा दे सकता है। वाहन सावधानी से चलाएं। बिजनेस के लिए किसी से उधार लेना पड़ सकता है।
तुला साल 2017 की शुरूआत में तुला राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण रहेगा। 26 जनवरी से 21 जून के बीच यह साढ़ेसाती उतर भी जाएगी। यह साल इस राशि वालों के लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा। इस साल स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा, लेकिन पैसों को लेकर काफी उठा-पटक करनी पड़ सकती है। आप पैसा कमाने के लिए काफी प्रयास करेंगे, लेकिन पॉजीटिव रिजल्ट आने में संदेह है। काम का दबाव ज्यादा रहेगा।
नौकरी में जो टारगेट मिले हैं, उन्हें पूरे करने में संदेह है। परिवार के किसी सदस्य को लेकर चिंता रहेगी, उस चिंता का समाधान 26 जनवरी से 21 जून के बीच हो सकता है। इसी दौरान स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं भी सामने आएंगी। नौकरी में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा। बिजनेस में पार्टनर व कर्मचारियों पर पूरी नजर रखें। जितना पैसा आएगा, उतना खर्च हो जाएगा।
व़श्‍चिक
साल 2017 में पूरे समय इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। 26 जनवरी तक शनि आपकी राशि में रहेंगे, इसके बाद दूसरे स्थान पर रहकर फल देंगे। यह साल आपके लिए कुछ खास नहीं रहेगा। हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण बिजनेस पर भी फोकस नहीं कर पाएंगे, इससे नुकसान होने की संभावना है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो किसी लापरवाही के कारण बॉस की डांट-फटकार सुनने को मिल सकती है।
बिजनेस में भी कड़ी चुनौती मिलेगी। इस कठिन समय में परिवार के लोग आपका पूरा-पूरा साथ देंगे। 6 अप्रैल से 25 अगस्त तक शनि के वक्र काल में आप पर कोई मुसीबत आ सकती है। पैसों को लेकर किसी पर भरोसा न करें तो बेहतर रहेगा। स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत का फल मिलेगा। बिजनेस के लिए किसी से उधार लेने की स्थिति बन सकती है। यात्रा पर खर्च होने के योग बन रहे हैं। अजनबी पर भरोसा न करें।
धनु इस राशि पर पूरे साल शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा, जिसके कारण इन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हेल्थ को लेकर समस्याएं तो रहेंगी साथ ही बिजनेस में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। निजी व बिजनेस के टारगेट पूरे नहीं होंगे। 26 जनवरी से 21 जून के बीच शनि आपकी राशि में रहेंगे। स्टूडेंट्स के लिए भी यह समय ठीक नहीं कहा जा सकता। मेहनत के मुताबिक परिणाम नहीं मिलेंगे।
बिजनेस को लेकर जो भी निर्णय लें, काफी सोच-समझकर लें। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। परिवार के लोग हर मुश्किल समय में आपका साथ देंगे। पैसों की तंगी पूरे साल बनी रहेगी। बिजनेस का कोई राज आपके दुश्मनों का पता लग सकता है, इसलिए अपने कर्मचारियों पर नजर रखें। 26 अक्टूबर के बाद की स्थिति और भी विकट हो सकती है। प्रेम संबंधों के कारण आप अपने लक्ष्यों से भटक सकते हैं।
मकर साल 2017 में इस राशि पर अंशकालिक रूप से शनि की ढय्या का प्रभाव रहेगा। 26 जनवरी से 21 जून तक व 26 अक्टूबर से साल भर तक शनि आपकी राशि से बारहवें स्थान पर रहेगा। व्यर्थ की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। बिजनेस में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। शनि के प्रभाव से साल भर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहेंगी। बिजनेस बढ़ाने की योजना है तो ये समय ठीक नही हैं क्योंकि मेहनत का फल नहीं मिल पाएगा।
नौकरी में प्रमोशन के चांस बन सकते हैं। आपकी योग्यता से सफलता मिलेगी। परिवार वालों व दोस्तों का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। नया घर खरीदने का मन बन सकता है। आपके दुश्मन आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, संभलकर रहें। इस साल आपके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। पेट से संबंधित रोग होने की संभावना है।
कुम्‍भ
इस राशि वालों के लिए साल 2017 बहुत ही शानदार रहेगा। इस साल शनि गोचरवश आपकी राशि से दसवे व ग्यारहवे स्थान पर रहेगा। हेल्थ प्रॉब्लम्स खत्म होंगी, साथ ही आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर बनेगी। पुरानी समस्याओं का निदान इस साल होने के योग बन रहे हैं। 6 अप्रैल से 25 अगस्त के बीच शनि वक्री रहेगा, इस दौरान छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इस दौरान बिजनेस में भी सावधानी रखें।
शनि के वक्र काल में नौकरीपेशा लोग संभलकर काम करें। इस साल इनकम के और भी सोर्स बनेंगे। परिवार व दोस्तों के सहयोग से तरक्की मिलेगी। पुराने विवाद इस साल समाप्त हो सकते हैं। प्रतियोगियों को पीछे छोड़ देंगे। परिवार में कोई शुभ प्रसंग आ सकता है। यात्राओं से पैसा व नाम दोनों मिलेंगे। बिजनेस बढ़ाने की योजना पर इस साल काम हो सकता है।
मीन साल 2017 में शनि आपकी राशि से नौवे व दसवे स्थान पर रहेंगे। शनि की यह स्थिति आपके करियर के लिए अच्छी साबित होगी। इनकम ऑफ सोर्स इस साल बढ़ सकते हैं। आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। बिजनेस में सफलता के पूरे-पूरे योग बन रहे हैं। नौकरी में बॉस आपके काम से खुश रहेंगे, प्रमोशन भी मिल सकता है। दोस्तों व सहयोगियों से पैसों का लेन-देन करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए ये समय अच्छा रहेगा।
आपके विरोधी लाख कोशिश के बाद भी आपका बुरा नहीं कर पाएंगे। बिजनेस में किसी अनुभवी का सलाह आपके काम आएगी। 6 अप्रैल से 25 अगस्त के बीच शनि की वक्र स्थिति में पैसों के लेन-देन को लेकर सावधानी रखें। अजनबी लोगों पर भरोसा न करें। कोई अपना ही आपको धोखा दे सकता है। सरकारी मामलों में किसी विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही कोई निर्णय लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *