हिमालय के अदृश्य और अज्ञात योगी से गोपनीय दस्तावेज शेयर करने का आरोप ; आयकर विभाग का छापा
I-T Dept is conducting searches at premises of ex-MD of NSE Chitra Ramakrishnan. SEBI is probing her role into the alleged violations in securities contract rules related to appointment of Anand Subramanian as group operating officer and adviser to the managing director: Sources
www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media)
17 Feb 22 (Bureau Report) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स की रेड हुई है। उन पर आध्यात्मिक गुरु के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप — मुंबई में चित्रा रामकृष्ण के घर पर आज आयकर विभाग ने छापा मारकर तलाशी ली। सेबी समूह संचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक के सलाहकार के रूप में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति से संबंधित प्रतिभूति अनुबंध नियमों में कथित उल्लंघन में चित्रा की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रकर रहा है। साथ ही तत्कालीन ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम के परिसरों में भी रेड चल रही है।
कुछ दिन पहले चित्रा रामकृष्ण ने दावा किया था कि एक अनजान योगी के इशारे पर कई सालों तक NSE को चलाया।
हिमालयायुके एक्सेकलुसिव
17 फरवरी 22 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स की रेड हुई है। उन पर आध्यात्मिक गुरु के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप है। सेबी ने 11 फरवरी को रामकृष्ण पर जुर्माना लगाया था। मार्केट रेगुलेटर ने एक्सचेंज की गोपनीय जानकारी को किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा करने के लिए चित्रा पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। रामकृष्ण ने दिसंबर 2016 को CEO का पद छोड़ा था।
अदृश्य योगी की सलाह पर लेती थीं फैसले
चित्रा रामकृष्ण हिमालय के अदृश्य योगी की सलाह पर फैसले लेती थीं। इन्हीं बाबा की सलाह पर उन्होंने आनंद सुब्रमण्यम को एक्सचेंज में समूह परिचालन अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक का सलाहकार नियुक्ति किया था।
रामकृष्ण का मानना- कहीं भी प्रकट हो सकते थे योगी
चित्रा रामकृष्ण अप्रैल, 2013 से दिसंबर, 2016 तक NSE की MD एवं CEO थीं। इस दौरान वे एक अनाम योगी से प्रभावित होकर फैसले लेती थीं। चित्रा योगी को शिरोमणि कहती थीं, जो उनके मुताबिक एक आध्यात्मिक शक्ति हैं और पिछले 20 वर्षों से व्यक्तिगत और व्यावसायिक मामलों पर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। चित्रा के मुताबिक, योगी अपनी इच्छानुसार कहीं भी प्रकट हो सकते थे।
चित्रा ने इस बाबा को एक अदृश्य और अज्ञात योगी के रूप में बताया है, जो कथित तौर पर हिमालय में भटकता है और चित्रा के अनुसार एक सिद्ध पुरुष है। रामकृष्ण 2013 से 2016 तक NSE के CEO रहे हैं और उनके दावे के मुताबिक इस दौरान शेयर बाजार के सभी बड़े और छोटे फैसले अनजान योगी के इशारे पर हो रहे थे।