India Vs Pakistan ;मैच दोपहर 3 बजे से
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, India Vs Pakistan भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दोपहर 3 बजे से #
अफरीदी का बयान, भारत का पलड़ा भारी
चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे रोमांचक भारत-पाकिस्तान मैच रविवार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. बर्मिंघम में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें तैयार हैं. तमाम टीमों के बीच भारत इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी उसे ही जीत का दावेदार माना जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मुकाबले पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. ये अकेला ऐसा आईसीसी टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) है. पाकिस्तानी टीम भारत के आगे कमजोर ही नजर आ रही है. पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग 8 है और पिछली कुछ सीरीज में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है लेकिन इसके बावजूद भारत के खिलाफ पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. तिहास गवाह है कि जब-जब भारत और पाकिस्तान की टक्कर होती है मुकाबला हमेशा बेहद कड़ा होता है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है क्योंकि पाकिस्तानी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं
जहां पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है.दोनों टीमों के बीच इस आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें से दो पाकिस्तान और एक इंडिया ने जीता. पाकिस्तान ने ये मैच 2004 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में जीते. जबकि 2013 के टूर्नामेंट में भारतीय टीम डकवर्थ लुइस सिस्टम से 8 विकेट से जीती थी. भारत के पास शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली रूप में मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण है.वहीं भारतीय गेंदबाजी की तारीफ शाहिद अाफरीदी से ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गज तक कर चुके हैं. ऐसे में वह हॉट फेवरेट बनी हुई है.
##4 जून को ; भारत का पलड़ा भारी है=- शाहिद अाफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अाफरीदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 4 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में संतुलित टीम होने के कारण भारत का पलड़ा भारी है. भारत-पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में रविवार को एजबेस्टन में भिड़ेंगी. भारत के पास शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली रूप में मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण है.
अाफरीदी ने कहा ‘एक जोशीला पाकिस्तान समर्थक होने के नाते मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान ये मुकाबला जीते, खासकर भारत के खिलाफ. लेकिन हालिया इतिहास और भारतीय टीम की गहराई देखते हुए मुझे पाकिस्तान के ऊपर भारत का पलड़ा भारी लगता है शाहिद अाफरीदी ने विराट कोहली को पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा, ‘कोहली टॉप ऑर्डर में कितने अच्छे बल्लेबाज हैं, ये पूरी दुनिया को पता है. उन्होंने वनडे में कई यादगार पारियां खेली हैं. 2012 एशिया कप में हमारे खिलाफ लगाया शतक मुझे अभी तक याद है. 2015 में विश्व कप में एडिलेड में हुए मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. उनके मास्टर शतक ने ही भारतीय टीम की जीत की नींव रखी थी.’ अाफरीदी ने कहा, ‘मेरे लिए कोहली को गेंदबाजी करना हमेशा से चुनौती रहा है. उनके खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाजों को शानदार खेल दिखाना होगा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी भारत की शुरू से ही ताकत रही है लेकिन, इस बार उनकी टीम में अश्विन के नेतृत्व में अच्छे गेंदबाज हैं. ऑफ स्पिन गेंदबाज ने बीते सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय टीम की सफलता का अहम हिस्सा बने हैं,’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें बाएं हाथ के गेंदबाज रवींद्र जडेजा का अच्छा समर्थन मिलता है. वो भी भारतीय टीम का पिछले कुछ सालों से अहम हिस्सा हैं.
इंग्लैंड के हालात स्पिनरों के मुताबिक नहीं होते लेकिन अश्विन और जडेजा के पास रन रोकने और बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत है.’ उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों को बेहतरीन साथ मिलेगा सीम गेंदबाजों का जिनकी अगुवाई भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी करेंगे.’ अाफरीदी ने डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं युवा गेंदबाज बुमराह की योग्यता और मानसिकता से बेहद प्रभावित हुआ हूं. बुमराह वो गेंद करते हैं जिसे मैं पाकिस्तानी यॉर्कर कहता हूं. वो मुझे हमारे उन गेंदबाजों की याद दिलाते हैं जिन्होंने खासकर 90 के दशक में इस गेंद में महारत हासिल की थी,
##
लाइव टेलिकास्ट
सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/HD स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/HD पर हो रहा है.
मैच का वक्त
मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच एजबेस्टन में होगा में खेला जाएगा. हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.
पाकिस्तान के खिलाड़ि
बाबर आजम: पाकिस्तान की मौजूदा टीम में बाबर आजम सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज हैं. बाबर आजम की तुलना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से की जाती है. 22 साल के बाबर आजम ने 26 वनडे मैचों में 55.08 के औसत से कुल 1322 रन बनाए हैं. बाबर के नाम 5 शतक और 6 अर्धशतक भी हैं. उन्होंने पाकिस्तान के वेस्ट इंडीज दौरे पर 125 रनों की शानदार पारी खेली थी. वो इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसे चैंपियंस ट्रॉफी में बरकरार रहना चाहेंगे. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन इस बार वह अपनी टीम को खिताबी टीम दिलाने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेंगे.
मोहम्मद हफीज: टीम इंडिया को बाबर आजम के अलावा जिस खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है वो हैं मोहम्मद हफीज. पाकिस्तान का ये हरफनमौला खिलाड़ी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का हिस्सा था. हफीज जिन्हें पाकिस्तान टीम में ‘प्रोफेसर’ के नाम से जाना जाता है अब तक कुल 185 वनडे मैच खेल चुके हैं. भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है.हफीज ने 185 मैचों में 32.73 की औसत से 5278 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है वो अबतक 132 विकेट ले चुके हैं. हफीज बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं.
शोएब मलिक: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और अऩुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. मलिक ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था. वह इस फॉर्म को चैंपियंस ट्रॉफी में भी बरकरार रखना चाहेंगे. साथ ही उन्हें भारत के खिलाफ खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. मलिक ने 247 वनडे मैचों में 35.50 की औसत से 6711 रन बनाए हैं.
मोहम्मद आमिर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने का दमखम रखते हैं. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों में से मोहम्मद आमिर भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. 25 साल का ये गेंदबाज टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर चुका है. एशिया कप और 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में मो. आमिर ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था. खुद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मो. आमिर को दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बताया था. आमिर ने 32 वनडे मैचों में 50 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में उनका इकॉनमी रेट भी 4.89 है. आमिर ने वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज में 5 विकेट लिए थे. आमिर टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को शुरुआती ओवरों में बड़े विकेट दिला सकते हैं.
जुनैद खान: आमिर के साथ साथ पाकिस्तान टीम के पास एक और कमाल का गेंदबाज है जो भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकता है. 27 साल के मोहम्मद जुनैद खान पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज हैं, उनके पास 50 से भी ज्यादा वनडे मैच खेलने का अनुभव है. जुनैद ने 58 वनडे मैचों में 5.40 की इकॉनामी रेट से 86 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड की उछाल भरी पिचों पर जुनैद मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर पाकिस्तान का गेंदबाजी अटैक संभालेंगे.