काशीपुर के मुस्‍लिम समाज समेत उत्‍तराखण्‍ड में खुशी की लहर

सेना के शौय और मोदी जी की रणनीति से पूरा हुआ पुलवामा का बदलाः निशंक

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर आंतकवादियों की कमर तोड़ने के लिए वायु सेना के शौर्य और मोदी सरकार की कारगर रणनीति रंग लायी। उन्होंने कहा कि सेना ने पुलवामा के शहीदों का बदला ले लिया, तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने साबित कर दिया कि वह बोलते ही नहीं कर दिखाते भी हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सर्जिकल स्ट्राईक के जरिये पाकिस्तान को संदेश देने की कोशिश की गयी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया आखिरकार वह ऐतिहासिक क्षण भी आया जब आतंकवाद के खिलाफ भारतीय वायु सेना ने सीमा रेखा पार कर दर्जनों आतंकवादी शिविर नष्ट कर दिये और सैकड़ों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह करारा जवाब सशक्त नेतृत्व के बूते ही दिया जा सकता था और मोदी ने यह कर दिखाया। देश की ओर बुरी नजर रखने वाले पाकिस्तान ने अपनी हरकतों पर अंकुश न लगायी तो उसे गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे, देश की सेना किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है और मोदी सरकार की कुशल व कारगर रणनीति पर देश की जनता को पूरा भरोंसा है।

काशीपुर से हमारे प्रतिनिधि पंकज शर्मा के अनुसार- मुस्लिम समाज के बुजुर्गों और युवाओं ने साथ आकर खुशी का इजहार किया;

काशीपुर, हिमालयायूके ब्‍यूरो । जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ आरिफ खान के नेतृत्व में किला गंगे बाबा रोड स्थित पर मुस्लिम समाज के बुजुर्गों और युवाओं ने साथ आकर खुशी का इजहार करते हुए भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला किए जाने पर  मिठाई वितरण कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।

तमाम नागरिको ने खुशी मनाते हुए मिष्ठान वितरण किया व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए,  इस अवसर में मौ आरिफ खान ने कहा कि भारतीय सेना किसी की भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए सक्षम है,दुनिया भर के आतंकवादियों को यह समझ लेना चाहिए कि जो भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसके नापाक इरादों को कुचल दिया जाएगा चाहे वह किसी भी राष्ट्र- धर्म या जाति का व्यक्ति क्यों ना हो, भारतीय वायु सेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर बमबारी की और बताया जा रहा है कि इसमें 300 आतंकी ढ़ेर हुए। पाकिस्तान पर हुए इस कार्रवाई से सारे देश में खुशी की लहर है जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ आरिफ खान  ने भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई को सराहा और उनके जज्बे और हौसले को  को सलाम किया। इस कार्रवाई के लिए भारतीय वायु सेना को सलाम करता हूं। जय हिंद।

इस मौके जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ आरिफ खान, हाजी नजाकत मोहम्मद असलम रियासत अली इरशाद अंसारी इकरार अली सावेज खान आसिफ खान मोहम्मद फैजान मोहम्मद आकिब मोहम्मद बाबू अमजद खान हाजी इस्लाम हाजी सुलेमान हाजी महबूब हाजी यासीन मोहम्मद आरिश आदि थे

वही दूसरी ओर देहरादून से प्राप्‍त समाचार के अनुसार

देहरादून 26 फरवरी l उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने आतंकवाद के खात्मे के लिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई जवाबी कारवाई की प्रशंसा की l उन्होंने कहा कि यह कार्रवाही उन शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्हें विगत दिनों आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा था l    श्री अग्रवाल ने कहा है कि जिस प्रकार विगत दिनों भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया था और उसमें हमारे देश के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे उसके जवाबी कार्रवाई में आज भारत की वायु सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का मुंह तोड़ जवाब दिया l     श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सेना ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह देश आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है l   श्री अग्रवाल ने कहा है कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना समय गंवाए देश की भावनाओं के अनुरूप इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने में अपनी सशक्त नेतृत्व क्षमताओं का उपयोग किया l       उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भारतीय सैनिकों के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि  भारत के सैनिकों द्वारा  की गई आतंकवाद के खात्मे की इस कार्रवाई से संपूर्ण देश और विशेषकर शहीदों के परिजन प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं l

हिमालयायूकेे की विस्‍तार से जारी रिपोर्ट के अनुसार-

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force Attack on Pakistan) ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित आतंकी शिविरों पर मंगलवार को तड़के हवाई हमला किया. भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर पाकिस्‍तान समर्थित जैश-ए-मोहम्‍मद की ओर से किए गए आतंकी हमले से नाराज भारत की तरफ से मंगलवार तड़के PoK में जैश के प्रमुख ठिकाने पर कार्रवाई कर दी गई. भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे जैश के आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए बमबारी की गई की गई.

आज की कार्रवाई से ठीक 12 दिन पहले, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
भारतीय वायु सेना के जेट विमानों ने सुनियोजित हमले के तहत बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया. भारतीय वायुसेना के जेट विमानों के साथ साथ इस मिशन में अन्य सैन्य जेट विमान भी शामिल थे.
भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद आम जनता के जेहन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए बालाकोट को ही क्यों चुना गया? आइए समझते हैं कि बालाकोट पर बम बरसाने के पीछे के असल मायने क्या हैं.
तालिबान के खात्मे के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने अपने कैंप बालाकोट में शिफ्ट कर लिए हैं. साल 2000 से 2001 के बीच जैश ने बालाकोट में ट्रेनिंग कैम्प बना लिए थे. अल रहमान ट्रस्ट के नाम से जैश का एक और संगठन इस इलाके में है. भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि आतंकी अजहर मसूद का रिश्तेदार मौलाना यूसुफ अजहर का रिश्तेदार बालाकोट में चलने वाले सारे आतंकी कैंप का संचालन करता था. वायुसेना की इस कार्रवाई में मौलाना युसूफ अजहर भी मारा गया है.
इसके अलावा बालाकोट से ढाई सौ किलोमीटर दूर पेशावर में भी जैश के ठिकाने हैं. बालाकोट से 40 किलोमीटर दूर PoK के मुज़फ्फराबाद में भी जैश के कैम्प हैं. बालाकोट को आतंकियों का गढ़ माना जाता है. आतंकवादी गतिविधियों की वजह से बालाकोट अमेरिका के भी रडार पर रहा है. इन्हीं वजहों से भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में कार्रवाई की.

##############################
Presented by- हिमालयायूके-
हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला
वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *