सत्‍ता के गलियारों से- मुख्‍य खबरें- 26 अप्रैल 17

हिमालयायूके – टॉप न्‍यूज –

देहरादून 26 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून से नारायणबगड़ जाते समय स्थान मुल्यागांव के समीप हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया गया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

देहरादून 26 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से प्रगति(प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन) की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी ने हरिद्वार-देहरादून मार्ग के फोर लेनिंग, अमृत, इंद्रधनुष और स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। हरिद्वार-देहरादून मार्ग के चार लेन बनाये जाने के बारे में मुख्य सचिव ने बताया कि 16 दिसम्बर, 2016 को एचटी लाइन की शिफ्टिंग का कार्य हो गया था। नवम्बर, 2016 को आरबीएम(रीवर बेड मैटेरियल) आदि की अनुमति दे दी गई थी। 31 मार्च 2018 तक फोर लेनिंग का कार्य पूर्ण हो जायेगा।
अमृत(अटल मिशन फाॅर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन) की प्रगति के बारे में मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को बताया कि मिशन की कार्ययोजना बना ली गई है। इस तरह से उत्तराखंड 68 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर देश में नौवें स्थान पर है। गौरतलब है कि स्वच्छ पेयजल मिशन के लिए 2017-2022 तक की कार्ययोजना बनाई गयी है। मिशन शहरों की क्रेडिट रेटिंग के लिए निविदा जारी कर दी गई है। सभी मिशन शहरों में पम्प रिप्लेसमेंट के लिए ऊर्जा आॅडिट का कार्य मई के अंत तक हो जायेगा। स्ट्रीट लाइट के ईएसएल(एनर्जी सेविंग लाइट) के लिए एग्रीमेंट हो गया है। मुख्य सचिव ने मिशन इंद्रधनुष के बारे में बताया कि 8000 परिवारों के 12740 बच्चों का मिशन के अंतर्गत टीकाकरण किया गया है। यह टीकाकरण नियमित होने वाले टीकाकरण अभियान से अलग है।
वीडिया कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव लोनिवि श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, अपर सचिव स्वास्थ्य श्री नितिन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून 26 अप्रैल 2017(मी0से0)
प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु-सिंचाई, वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबन्धन, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक की।
नहरों की समीक्षा करते हुए दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त बन्द नहरों को शीघ्र चालू करने तथा इस हेतु धनराशि दैवीय आपदा मद से जिलाधिकारियों से अवमुक्त कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए लोक निर्माण विभाग के कारण बन्द नहरों हेतु धनराशि लोक निर्माण विभाग से प्राप्त करने हेतु प्रमुख सचिव सिंचाई को सचिव लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। सिंचाई मंत्री श्री महाराज द्वारा विभाग द्वारा प्रस्तावित जलाशयों आदि की योजनाओं का निर्माण पर्यटन एवं स्थानीय लोगों को रोजगार की दृष्टि करने के निर्देश दिये गये। परियोजनाओं को स्वरोजगार परक गतिविधियाँ से जोड़ने अवस्थापना विकास कार्य यथा कैफेटेरिया, गेस्ट हाउस, शौचालय भी तैयार करने के निर्देश दिये। सतपुली-पौड़ी में पर्यटन की दृष्टि से झील निर्माण की योजना तैयार करने के निर्देश दिये। जमरानी बांध परियोजना को पेयजल एवं सिंचाई की दृष्टि से महत्वकांक्षी योजना बताते हुए इसके निर्माण हेतु उत्तरप्रदेश के साथ शीघ्र एमओयू करने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश के साथ शीघ्र परियोजनाओं के बंटवारे को पूर्ण करने हेतु सचिव स्तर पर वार्ता करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी शीघ्र मुलाकात करेंगे।
सिंचाई मंत्री द्वारा प्रदेश में कृषि उपज तथा आवागमन हेतु भविष्य में रोपवे तथा फनीकूलर के निर्माण हेतु आवश्यक तथा तकनीकी दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। नमामी गंगे परियोजना में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित किये जा रहे घाटों-शमशान घाटों आदि का निर्माण समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये गये। भारत सरकार में सिंचाई विभाग के लम्बित प्रकरणों पर एक नोट तैयार करने के निर्देश प्रमुख सचिव आनन्दवर्द्धन को दिये गये। मंत्री द्वारा उक्त प्रकरणों पर शीघ्र ही केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात करने की जानकारी दी गयी इससे पूर्व सिंचाई विभाग से सम्बन्धित परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार कने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि ऊँची पहुँच एवं धनबल के बल पर कतिपय कार्मिक सुविधाजनक स्थानों में सम्बद्धीकरण पर बने रहते हैं, जिसके कारण उनके मूल नियुक्ति वाले स्थान पर कार्य प्रभावित होता है, जिससे कार्मिकों की सेवाओं का लाभ भी स्थानीय जनमानस को नही मिल पाता है, जिससे जन आक्रोश बढ़ता है। सिंचाई मंत्री ने सम्बद्धीकरण पर तैनात कार्मिकों को उनके मूल नियुक्ति वाले स्थान पर तुरन्त वापस भेजने के निर्देश दिये। पांच वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों का स्थानान्तरण पूर्व में प्रचलित स्थानान्तरण नियमावली से करने के निर्देश दिये। सिंचाई मंत्री श्री महाराज ने भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के आरोप लगे कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई कर प्रगति से उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
सिंचाई मंत्री ने वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत स्वीकृत योजनाओं अवशेष धनराशि अवमुक्त न होने के कारण, लम्बित योजनाओं हेतु स्वीकृत धनराशि अवमुक्त न होने का कारण तथा ऐसी योजनाओं पर शत्प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए विस्तार से रिपोर्ट मांगी।
उन्होंने लघु सिंचाई की समीक्षा के दौरान जल स्रोत विहीन स्थान में गूलों के निर्माण में तथा आबादी विहीन गांवों में योजनाओं के चयन पर आपत्ति जताते हुए विस्तार से विवरण मांगा। पौड़ी जनपद की उपयोग में न आने वाली परियोजना मरोड़ा(कलजीखाल) हाईड्रम और उमरासू नहर को उपयोग न लाने पर कड़ी आपति जताते हुए विवरण मांगा। बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई आनन्दवर्द्धन तथा मुख्य अभियन्ता आर.चालीस गावरकर, मुख्य अभियन्ता लघु सिंचाई मोहम्मद उमर सहित राजकीय सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग के समस्त अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।

चमोली 26 अप्रैल 2017 (सू0वि0) महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित बद्रीनाथ दौरे एवं बद्रीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर आयुक्त गढवाल मण्डल विनोद शर्मा एवं पुलिस उप महानिदेशक पुष्पक ज्योति ने बद्रीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने धाम मेे यात्रा काल के दौरान सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द रखने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने कहा कि 6 मई को महामहिम राष्ट्रपति का बद्रीनाथ तथा 03 मई को प्रधानमंत्री का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है। जो प्रदेश के लिए बडे सौभाग्य की बात है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बद्रीनाथ धाम में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द रखने के निर्देश दिये तथा भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की चूक न हो इसलिए अधिक सर्तकता से कार्य करने को कहा। राष्ट्रपति भ्रमण के दौरान श्रृद्वालुओं को दर्शन करने में कोई परेशानी ना हो इसकी सम्मपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने बीकेटीसी के वीआईपी गेस्ट हाउस का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मंदिर समिति को गेस्ट हाउस में उच्च स्तर की व्यवस्थायें करने तथा उप जिलाधिकारी को इसकी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये। ब्रहमकपाली के ठीक सामने फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पंचायत बद्रीनाथ को कड़ी फटकार लगाते हुए कपाट खुलने से पूर्व साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।

मंदिर परिसर में आयुक्त ने यात्रा से जुड़े विभागीय कार्यो की भी समीक्षा की। सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, खाद्यान्न, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यात्राकाल के दौरान सभी सेवाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। यात्रामार्ग वाधित होने पर 15 मिनट के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान धाम में विद्युत आपूर्ति वाधित होने पर उरेडा को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बद्रीनाथ सेना हैलीपैड मार्ग को दुरूस्त करने हेतु बीआरओ तथा मंदिर तक जाने वाले मुख्य पुलिया को रंगरोगन कराने के निर्देश लोनिवि को दिये। श्रृद्वालुओे को गुणवत्तापरक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को समय-सयम पर चैकिंग करने के निर्देश भी दिये। आयुक्त ने बद्रीनाथ हैलीपैड, तप्तकुण्ड, ब्रहमकपाली, मंदिर परिसर आदि स्थलों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, एसओ दीपक रावत, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, मंदिर समिति के कर्मचारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

पौड़ी/दिनांक 26 अप्रैल 2017-
शताब्दी द्वार मैदान गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर लैंसडोन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गढ़वाल राइफल्स के 184 रिक्रूट्स को भारतीय सैना में सम्मिलित होने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने अपने पिता सैनिक स्व0 प्रताप सिंह जो कि गढ़वाल राइफल्स दूसरी बटालियन में तैनात थे तथा दूसरे विश्व युद्ध में भी उन्होंने सेना की ओर से भागीदार की थी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि वे सेना के तौर तरीकों से भी भलीभांति परिचित हैं। रिक्रूटों के शपथ ग्रहण समारोह के 69वें बैच के रिकू्रटों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सेना में भर्ती होकर अच्छा निणर्य लिया। उन्होंने रिकू्रटों से कहा कि वे एकता, अखण्डता, समर्पण व वफादारी के साथ ही ईमानदारी व अनुशासन के बल पर गढ़वाल राइफल्स के साहस व पराक्रम को बनाये रखने में अपना योगदान देंगे। सीएम श्री रावत ने इससे पूर्व गढ़वाल राइफल्स के शहीद स्तंभ पर जाकर फूल मालाएं अर्पित की तथा देश की सेवा में इस रेजिमेंट के इतिहास पर रोशनी डाली। परेड में उपस्थित जवानों का जोश व अनुशासन देखकर जनता के साथ ही सेना के अन्य जवान व अधिकारी भी उत्साहित दिखे। उन्होंने पांच रिक्रूटों को अपने कर्त्तव्य परायण के लिए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक के साथ ही विशेष पदक भी रिक्रूटों को वितरित किये। स्वर्ण पदक पाने वाले राइफल मैन रोहित सिंह, रजत पदक पाने वाले रविन्द्र सिंह, कांस्य पदक पाने वाले उमेश लोधी तथा विशेष पदक प्राप्तकर्ता जीत सिंह एवं जय प्रकाश सकलानी को बधाई दी। उन्होंने शताब्दी द्वार स्टेडियम में इन रिक्रूटों की शानदार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने देहरादून में सैनिक ब्याइज एवं गल्स हॉस्टिल बनाये जाने हेतु दो करोड़ रूपये की व्यवस्था करने भैरवगढ़ी पंपिंग पेयजल योजना के लिए इस सत्र में बजट का प्राविधान करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना देश की सुरक्षा में तत्परता के साथ तैनात है फलस्वरूप आम आदमी को शांति का अनुभव हो रहा हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर की तरह खेतों में प्रोजेक्ट तैयार कर स्वरोजगार लगाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर व अल्मोड़ा के मेडिकल कालेजों में फेकल्टी की नितांत कमी पर सेना के मेडिकल कोर से दूर किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के पिता स्व0 प्रताप सिंह की याद में स्मृति चिन्ह भी गढ़वाल राइफल्स के कमांडेट्स द्वारा मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया। इसके अलावा भारतीय सेना के उप सेना नायक ले0ज0 शरत चंद उत्तम युद्ध सेवा मेडल, एवीएसएम, वीएसएम, वाइस आफ आर्मी स्टाफ ने गढ़वाल राइफल्स के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला साथ ही गढ़वाल राइफल्स के सेंटर कमांडेट ब्रिगे0 इन्द्रजीत चटर्जी ने गढ़वाल राइफल्स सेंटर लैंसडोन द्वारा सेना के अद्वितीय साहस के साथ ही ईमानदारी और अनुशासन पर भी प्रकाश डाली। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री लैंसडोन के गांधी पार्क पहंुचे जहां पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने उनका लैंसडोन पहुंचने पर नागरिक अभिनंदन किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तरांखड को भ्रष्टाचारियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है। प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए सरकार धर्म युद्ध की तरह कार्य करेगी और भ्रष्टाचारियां पर अंकुश लगाएगी। उन्होंने प्रदेश में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने कहा राज्य के पास सीमित संसाधन हैं तथा पारदर्शी एवं संतुलित विकास के लिए राज्य को खनन व अवैध शराब पर सतत निगरानी रखनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे पांच खनन पट्टों को भी सीज कर दिया गया है। उन्होनें कहा कि सरकार अपना बजट बनाने में जनता के सुझावों का भी ध्यान रखेगी और उपस्थित जनता से कहा कि अपने -अपने सुझाव सरकार तक अवश्य पहुंचायें। इसके अलावा प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए एक अलग से सेल का गठन करने की कार्यवाही भी चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब को धीरे धीरे कम किया जाएगा तथा खनन पर दबिश देकर राज्य की आय में बढ़ोत्तरी की जाएगी। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लैंसडोन में झील का निर्माण संबंधित विभाग द्वारा परीक्षण के बाद किया जाएगा तथा मल्टी स्टोरी पार्किंग की व्यवस्था के लिए सर्वे कर प्रस्ताव सरकार को भेजे जाने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिये। उन्होंने दो हैक्टेअर जमीन पर सिटी सेंटर विकसित करने के लिए प्रस्ताव भी मांगा जाएगा। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष के बजट में धन की व्यवस्था कर भैरवगढ़ी पंपिंग पेयजल की व्यवस्था को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा लैंसडोन रोडवेज सेवा की बहाली भी शीघ्र की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप महंत, मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त करें। कार्यक्रम में भाजपा नेता शैलेंद्र बिष्ट, युवा मोर्चा के मोहन नेगी, महिला मंडलाध्यक्ष ममता, भाजपा जिलाध्यक्ष लैंसडोन गणेश खंडेलवाल, धर्मेद्र बिष्ट, संजय रावत, चंद्रकांत द्विवेदी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन से जिलाधिकारी चंद्रशेखर भट्ट, एसएसपी मुख्तार मोहसिन, संयुक्त मजिस्ट्रेट लैंसडोन विनीत तोमर, सीएमओ डा. मनीश अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ऋषिकेश, 26 अपै्रल।
आई0डी0पी0एल स्थित केन्द्रीय विद्यालय ऋषिकेश में आयोजित वार्षिकोंत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने कहा है कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है।
श्री अग्रवाल जी ने कहा कि इस विद्यालय के असत्तीव पर जब संकट के बादल मंडरा रहे थे ऐसे समय में केन्द्र सरकार से सम्र्पक साधकर विद्यालय का भविष्य सुरक्षित किया। उन्होंने अपने विधार्थी जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा है कि किसी भी विद्यालय के लिए उसका वार्षिकोंत्सव महत्वपूर्ण होता है उन्हांेने कहा है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है साथ ही आगे बढने के अवसर भी प्राप्त होते है।
वार्षिकोंत्तसव के अवसर पर विद्यालय के प्रार्चाय श्रीमती रचना देव ने विधान सभा अध्यक्ष के सम्मुख विद्यालय में कार्मस विषय की कक्षाए संचालित करनें का आग्रह किया, जिसकी विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय से जोड़ी हुई हर समस्या के समाधान के लिए मैं तैयार हूॅ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रेरक संस्कृतिक प्रस्तुतियॅा एवं नुक्कड नटक प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में देहरादून के जिलाधिकारी रवि नाथ रमन, केन्द्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त सोमीत श्रीवास्तव, आई0डी0पी0एल0 ऋषिकेश के जी0एम0 जी0एस0बेदी, विद्यालय के प्राचार्य रचना देव, कार्यक्रम का संचालन एस0एन शुक्ला, राकेश चन्द गोयल, उप प्रबन्धक टी0एच0डी0सी0 गिरी जी, प्राधानचार्य श्री0गुरू राम राय दीपक भारद्वाज, डा0 सुनीता, अनिता रतूडी, रविन्द्र राणा, तजेन्द्र नेगी, संजीव चैहान आदि लोग उपस्थित थे।

देहरादून 26 अप्रैल 2017(मी0से0)
प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में प्रदेश की नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध समीक्षा बैठक की।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है, कि नगर पालिकाओं एवं नगर निकायों के आय के स्रोत बढाने तथा सीमा विस्तार, प्रशासनिक ढाँचे को तैयार करने तथा साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत किये कार्यों के सम्बन्ध में आगामी 11 मई को नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों से उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के आय के स्रोत बढाने के सम्बन्ध में भी सुझाव एवं जानकारी ली जायेगी तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में भी चर्चा की जायेगी। श्री कौशिक ने नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं द्वारा लगाये जाने वाले स्ट्रीट लाईट के रेट निर्धाण करने के लिए स्थानीय स्तर पर पैनल बनाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने नगर निगम/नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में रिक्त पदों पर भी शीघ्र भर्ती के निर्देश अधिकारियों को दिये।
इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री श्री कौशिक ने एडीबी द्वारा प्रदेश भर में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की, जिस पर एडीबी के परियोजना निदेशक श्रीधर बाबू अद्दांकी द्वारा एडीबी द्वारा ट्राँच-1 एवं टाँच-2 पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें देहरादून व रूड़की में 2-2 सीवरेज के कार्य कराये जा रहे हैं तथा देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, रूड़की, हल्द्वानी और रामनगर में जलापूर्ति के कार्य कराये जा रहे हैं।
उन्होंने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा जो भी कार्य निर्माणाधीन हैं, उन्हें 10 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात उनके द्वारा सबसे पहले जनपद देहरादून एवं हरिद्वार में किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान कही भी कोई भी कमी एवं कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई जाति है तो सम्बन्धित अधिकारी एवं ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने एडीबी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नये लोन के प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, अपर कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीआइपी झरना कमठान, अपर निदेशक शहरी विकास विभाग नवनीत पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

देहरादून  26 अप्रैल  2017(मी0से0)
विधान सभा सभागार में प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में कोटेश्वर/टिहरी जल विद्युत परियोजना के निर्माण से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास विषयक बैठक सम्पन्न हुई।
श्री उनियाल ने कहा कि विगत दिनांक 3 अप्रैल को उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया था, कि प्रभावितों के लिए गठित तकनीकि समिति द्वारा 8 गाँवों का सर्वे कर लिया जाये। जिसके क्रम में तकनीकि समिति द्वारा उपलब्ध कराई गयी रिपोर्ट में उपरोक्त गांव में उठड़, छोलगांव, नौताड़, पयालगांव को प्रभावित गांवों की श्रेणी में लिया गया है। शेष चार गांव यथा मदन नेगी, बरोला, चांटी, सिरोली, गांव का सर्वे सर्वसम्मति से उचित न बताते हुए पुनः शीघ्र सर्वे करने के निर्देश तकनीकि समिति को दिये गये, साथ ही झील से संबेदनशील भयतोगीनाला का ट्रीटमेंट टीएचडीसी संस्था को करने के निर्देश दिये गये। कृषि मंत्री ने पूर्व में चिन्हित 30 गांवों के प्रभावित 415 परिवारों के लिए आईडीपीएल, पशुलोक, भान्यावाला, मंसादेवी में चिन्हित 157.94 हेक्टेयर भूमि पर विस्थापन/पुनर्वासन की कार्रवाई तत्काल करने की व्यवस्था करने के निर्देश टीएचडीसी प्रबन्धन को दिये।
श्री उनियाल ने तकनीकि समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें झील  परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए क्यांेकि प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी पैतृक सम्पत्ति का त्याग देश की धरोहर टिहरी झील परियोजना निर्माण में किया है। उन्होंने कहा कि अवशेष प्रभावित उपरोक्त 4 गांवों का सर्वे रिपोर्ट आते ही तुरन्त बैठक बुलाई जायेगी, जिसके लिए तकनीकि समिति से युद्धस्तर पर सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये।
विधायक टिहरी धन सिंह नेगी ने कहा कि बैठक में हुई सहमति के अनुरूप टीएचडीसी प्रबन्धन पुनर्वासितों की समस्या का समाधान कर जन भावना का आदर करे। विधायक प्रताप नगर विजय पंवार ने भी टीएचडीसी प्रबन्धन से प्रभावितों के प्रकरण पर संवेदनशीलता से निर्णय लेने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर विधायक घनशाली शक्तिलाल शाह, विधायक प्रीतम सिंह पंवार, जिलाधिकारी टिहरी इन्दुधर बौड़ाई, टीएचडीसी के अधीक्षण अभियन्ता मोहन चन्द्र पाण्डे, ज्यूलोजिकल सर्वे आॅफ इण्डिया के अधिकारी मौजूद थे।

Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; Publish at Dehradun & Haridwar; Mob. 9412932030

Mail; csjoshi_editor@yahoo.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *