अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुभारंभ & कॉर्डिनेशन और कनेक्शन जरूरी – CM & चिटफंड कंपनी घोटाले के मुख्य सरगना अस्थाना लखनऊ से गिरफ्तार & Top News 1 March 21

1 March 2021: Himalayauk Newsportal # सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ #गैरसैंण में सेमवार से विधानसभा बजट सत्र का आगाज :सरकार के 4 साल 18 मार्च को पूरे; सीएम त्रिवेंद्र की विधानसभा डोईवाला के लच्छीवाला में; स्टेट लेवल का सबसे बड़ा कार्यक्रम #धीरे-धीरे महाकुम्भ मेला परवान चढ़ता जा रहा है # जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने पेशवाई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया # हल्द्वानी मे लगने वाली 21000 एलईडी लाइटों का सांसद अजय भटट एवं मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ# विचाराधीन बन्दी की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु नगर मजिस्ट्रेट जाॅच अधिकारी नामित # आयुक्त गढवाल मण्डल, रविनाथ रमन ने वैक्सीन का टीका लगवाया # मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक #  उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी उपनल कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ खड़ा रहेगा

गंगा किनारे हुआ 29वें सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ

देहरादून/ऋषिकेश, 01 मार्च, 2021। Himalayauk Newsportal  उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित 29वें सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में मुख्यअतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने विधिवत रूप से वेद मंत्रों के बीच दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि मुनिकीरेती व ऋषिकेश ऋषि मुनियों की भूमि होने के कारण योगनगरी के रूप में विश्व विख्यात जननी भी है। योग का महत्व मनुष्य के अन्दर की बुराइयों को समाप्त कर, अच्छी गतिविधियों को संचालित करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया में प्रचारित किया है, उसका संदेश भी दुनियाभर में जाएगा।

पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना काल में योग का काफी महत्वपूर्ण स्थान रहा है। निरंतर योग करने से कोई भी बीमारी नहीं आती है। योग प्रवचन या कथा नहीं, बल्कि प्रयोगात्मक कला है। जिसको करने से कोई भी बीमारी नजदीक तक नहीं आती है। उन्होंने कहा कि दुनिया की किसी भी दवाई में बीमारी का निदान नहीं है, उसका निदान तो योग में ही है। योग और आयुर्वेद से दुनिया में जीवन के प्रति जागृति लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो लोग योग कर रहे थे, उसे किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं हुई और जो योग नहीं कर रहे थे वह आज भी  अवसाद की जिन्दगी में जी रहे हैं।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बताया कि योग की असली परिभाषा आत्मा का परमात्मा से मिलन करवाना है। योग समाधि की ओर भी ले जाता है। जिसको करने के लिए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करने की आवश्यकता है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता है। जिसके प्रचार प्रसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी योगदान रहा है। जिसके कारण आज देश ही नहीं दुनिया में योग के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ी है। ऋषिकेश व मुनिकीरेती योगनगरी के रूप में विश्व में विख्यात हुई है। उनहोंने कहा कि आज योग सप्ताह में जो योगी प्रतिभाग कर रहे हैं, वह यहां से योग सीख कर पूरी दुनिया में इसका प्रचार-प्रसार करें।

गढ़वाल मंडल के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष चैहान ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार की कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कक्षा व्यवस्थाएं की गई है। जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में इस वर्ष 350 से अधिक साधकों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के टीवी कार्यक्रम मास्टर शेफ विजेता पंकज भदोरिया भी शामिल हो रहे हैं। जिनकी देखरेख में साधकों को हेल्दी खाना भी परोसा जाएगा। इसी के साथ फूड प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस दौरान उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा योग के साथ धोती नीति का प्रदर्शन भी किया गया।

इस मौके पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, दर्जाधारी राज्यमंत्री करण वोहरा, विवेक चौहान अपर निदेशक, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, गुरु गोपाल दास, स्वामी परमात्मानंद, ऊषा माता, योगी सिद्धार्थ, ग्रैंडमास्टर अक्षर, समाजसेवी बच्चन पोखरियाल, ऋषिकेश मंडी परिषद के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, पुष्पा बर्थवाल, स्वामी आत्मा स्वरूप, भाजपा नेता चंद्रवीर पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

गैरसैंण में सेमवार से विधानसभा बजट सत्र का आगाज

गैरसैण:  Himalayauk Newsportal भराड़ीसैंण गैरसैंण में सेमवार से विधानसभा बजट सत्र का आगाज हो गया है. मौजूदा सरकार का ये अंतिम बजट है. चुनावी वर्ष होने के चलते हैं इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. स्वाभाविक है कि ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार का ये बजट लोक लुभावन होगा. पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, विपक्ष ने राज्यपाल का अभिभाषण पूरा सुने बिना ही सदन से वॉकआउट कर दिया.

विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभिभाषण से पूर्व उन्हें प्रतियां नहीं दी गईं और जब वॉकआउट करने लगे तब प्रतियां बांटी गईं. विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए जनता को गुमराह करने वाला बताया. विपक्ष का आरोप है कि जिला विकास प्राधिकरण खत्म करने को लेकर बनाई गई कमेटी 8 महीने पहले ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है लेकिन इस रिपोर्ट का क्या हुआ सरकार ने इस पर कुछ भी नहीं बताया. अभिभाषण में इसका कोई जिक्र नहीं हुआ साथ ही बेरोजगारी, किसानों की समस्या का भी अभिभाषण में कोई जिक्र नहीं था.

वहीं, दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने इसे गलत करार दिया. मदन कौशिक का कहना है कि विपक्ष पहले से ही वॉकआउट करने की सोच कर आया था. राज्यपाल के अभिभाषण को बिना सुने वॉकआउट करना गलत है.

राज्यपाल का अभिभाषण –

झांझरा में सरकार 134 करोड़ की लागत से साइंस सिटी की स्थापना कर रही है.
– पौड़ी के 10 गांव स्वामित्व योजना के अंतर्गत उधमसिंह नगर के 40 गांव को 6804 स्वामित्व कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.
– मौसमी सब्जियों के लिए कृषि बागवानी जड़ी-बूटी उत्पादन में अधिकतम 30 वर्षों का पट्टा दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
– लोक सेवा आयोग की तरफ से विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष 905 भर्तियां की जा चुकी हैं, 1002 रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
– समूह ग के 4346 रिक्त पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयन प्रक्रिया जारी है.
– 6 करोड़ की लागत से उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र की अल्मोड़ा में स्थापना की जा रही है.
– मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए यम्केश्वर में डॉप्लर रडार लगाने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है.
– उत्तराखंड में नर्सों के 1020 पदों का सृजन किया गया है जिनकी नियुक्तियां की जा रही हैं.
– कोविड-19 हेतु 214 एंबुलेंस तैनात हैं, अतिरिक्त एंबुलेंस भी खरीदी जा रही हैं.
– राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून और श्रीनगर में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएंगी.
– उत्तराखंड में 51 हेलीपैड का उपयोग रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत संचालित किया जा रहा है.

सरकार के 4 साल 18 मार्च को पूरे; सीएम त्रिवेंद्र की विधानसभा डोईवाला के लच्छीवाला में; स्टेट लेवल का सबसे बड़ा कार्यक्रम

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता और नेता में कॉर्डिनेशन और कनेक्शन सबसे जरूरी है. सीएम का कहना है कि उनकी कोशिश जनता के साथ कॉर्डिनेशन बेहतर करने की है. ऊत्तराखंड में 2 मंडल, 13 ज़िलों और 70 विधनसभा क्षेत्रों की सियासत को साधना किसी एक नेता के लिए आसान काम नहीं है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्री, विधायकों और दर्जाधारियों को साफ संदेश दिया है कि जनता की सुनें और जो जनता कहे वो काम करें. त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल 18 मार्च को पूरे हो रहे हैं और इसी मौके पर सरकार 70 विधानसभाओं में कार्यक्रम की तैयारी कर रही है. स्टेट लेवल का सबसे बड़ा कार्यक्रम सीएम त्रिवेंद्र की विधानसभा डोईवाला के लच्छीवाला में होगा, जबकि हर विधानसभा क्षेत्र के प्रोग्राम में विधायक प्रोग्राम के अध्यक्ष होंगे.

कांग्रेस 14 मार्च के बाद पूरे राज्य में रैली करने की तैयारी कर रही है और ये रैलियां स्टेट लेवल की होंगी. खबर है कि 3 रैलियां गढ़वाल और 3 रैलियां कुमाऊं मंडल में होंगी, ताकि सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे राजनीतिक अभियान का संदेश पूरे राज्य में जाए.

धीरे-धीरे महाकुम्भ मेला परवान चढ़ता जा रहा है

हरिद्वार कुंभ मेले ( Haridwar Kumbh Mela ) को लेकर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से तगड़े इंतजाम किए हैं. यहां पहुंचने वाली श्रद्धालुओं (devotees) की भीड़ को पूरी तरह नियंत्रण में रखने की चुनौतियों के बीच पुलिस प्रशासन ( police administration) की नजर आपराधिक गतिविधियों पर भी है. राज्य के सबसे बड़े आयोजन में वह कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है और इसी को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर की मदद से आतंकी और अपराधियों पर नजर रखी जाएगी. इस सॉफ्टवेयर की मदद से जैसे ही कोई अतंकी या बड़ा अपराधी मेला परिसर में प्रवेश करेगा वह फौरन की खुफिया पुलिस के रडार पर आ जाएगा. पलक झपकते सीसीटीवी कैमरे उसकी फोटो को स्कैन करते हुए पुलिस को अलर्ट भेज देंगे.

हरिद्वार। 1 मार्च (सूचना) Himalayauk Newsportal महाकुम्भ मेले में विभिन्न अखाड़ों द्वारा आयोजित पेशवाईयां आकर्षण का केन्द्र होती है। भव्य पेशवाईयों में साधु-संतों एवं धर्म गुरूओं के दर्शन मात्र से ही लोग अभिभूत हो उठते हैं तथा लोगों को परम-आलौकिक आनंद की अनुभूति होती है। यह बात मेलाधिकारी दीपक रावत ने कही है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे महाकुम्भ मेला परवान चढ़ता जा रहा है। निर्धारित स्नान की तिथियों में लोगों की आस्था का सैलाब धर्मनगरी में देखने को मिल रहा है।  
उन्होंने कहा कि विभिन्न अखाड़ों के प्रस्तावित शाही प्रवेश तथा अखाड़ों के निकलने वाले पेशवाई-जुलूसों के मार्गों की अच्छी हालत होना अनिवार्य है। ताकि पेशवाई-जुलूसों के आयोजन में कोई गतिरोध उत्पन्न न हो। उन्होंने मेला व्यवस्था में लगे अधिकारियों से कहा कि 3 मार्च से शुरू हो रहे पेशवाई-जुलूसों के मार्गों की सभी व्यवस्थाएं समय रहते दुरूस्त कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि जहां से अखाड़ों के पेशवाई-जुलूस निकलेंगे, उन मार्गों की हालत अच्छी हो। मार्गों में किसी प्रकार के गडढे, कीचड़, खुले हुए मेनहाॅल तथा किसी अन्य प्रकार की गंदगी, कूड़ा-कचरा नहीं होना चाहिए। पेशवाई जुलूस मार्गों की सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। कहीं पर भी किसी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। विद्युत, टेलीफोन व केबिल आदि के तार इतने नीचे नहीं होने चाहिए जो पेशनवाईयों के रथों एवं ध्वजों को छूएं।
श्री रावत ने मेलाधिकारी स्वास्थ्य, नगर आयुक्त, नगर निगम, मुख्य अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता लोनिवि, जल संस्थान, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम, अधिशासी अभियंता भूमिगत विद्युत केबिल परियोजना तथा अधिशासी अभियंता अनुरक्षण शाखा (गंगा)जल संस्थान को निर्देशित किया है कि वह आपसी समन्वय करते हुए दो दिन के भीतर पेशवाईयों के मार्गों से सभी बाधाएं दूर करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अपर मेलाधिकारी, महाकुम्भ हरबीर सिंह से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक स्थल एवं प्रत्येक मार्ग का निरीक्षण कर लें तथा इन मार्गों पर होने वाले सभी कार्य समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग के कारण अखाड़ों की पेशवाई-जुलूस को किसी प्रकार की असुविधा होती है तो उसके लिए सम्बंधित विभाग उत्तरदायी होगा। कुम्भ से सम्बंधित सभी प्रकार के कार्य अधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल होने चाहिए। ताकि साधु-संत समाज तथा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

कुंभ मेले को लेकर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से बेहद सतर्क है. पहली चुनौती भीड़ को नियंत्रित रखने की है. इसको लेकर कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने मिलकर समन्वय बनाते हुए अपने-अपने बॉर्डर पर श्रद्धालुओं पर निगरानी रखने की योजना बनाई है. इसके साथ ही दूसरी सबसे बड़ी चुनौती मेले के आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की है, जिसको लेकर पुलिस अधिकारी आतंकियों और शातिर अपराधियों पर भी नजर रखेगी. इसके लिए डिजिटल सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है. मेले में आर्टिफिशियल इंटेलीजेस सॉफ्टवेयर की मदद ली जा रही है. इसकी मदद से कई सीसीटीवी में आतंकियों की फोटो अपलोड की जाएगी. इससे कुंभ क्षेत्र में आतंकियों के पहुंचते ही पुलिस को इसकी फौरन ही जानकारी मिल जाएगी. पुलिस अधिकारी इसके बाद वहां पहुंचे अतंकी को घेरकर गिरफ्तार कर लेगी. इसमें कई बड़े अपराधियों की फोटो भी लोड की गई है. बताया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की गई है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेस सॉफ्टवेयर को सीसीटीवी कैमरों में अपलोड किया जाएगा.

जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने पेशवाई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया

हरिद्वार Himalayauk Newsportal । आज जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने पेशवाई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पांडेवाला ज्वालापुर, तुलसी चैक, एस एम डिग्री कालेज मार्ग, कनखल बड़ा अखाड़ा, नया अखाड़ा उदासीन मार्गो के निर्माण, मरम्मत, साफ-सफाई ट्रेफिक व्यवस्था आदि पर अखाड़ा पदाधिकारियों से वार्ता की। निरीक्षण के दौरान निरंजनी अखाड़ा के श्री महंत रविन्द्र पुरी ने भी विचार विमर्श किया।
डीएम ने आज निरंजनी, अटल, आनंद, जूना, पंच अग्नि,   आह्वान आदि अखाड़ो के पेशवाई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।  उनके साथ अपर मेलाधिकारी श्री हरवीर सिंह मौजूद रहे।

हल्द्वानी मे लगने वाली 21000 एलईडी लाइटों का सांसद अजय भटट एवं मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ

हल्द्वानी 01 मार्च  2021 (सूचना) Himalayauk Newsportal –  सोमवार को लगभग  27 करोड (26.85 करोड) लागत से नगर निगम हल्द्वानी मे लगने वाली 21000 एलईडी लाइटों का सांसद अजय भटट एवं मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया।
अपने सम्बोधन मे सांसद श्री भटट ने कहा एलईडी लाईट लगने से बिजली के बिलों मे कमी आयेगी वही रात्रि में शहर एलईडी लाईओं से जगमगायेगा। उन्होने कहा हमारी सरकार का प्रयास है कि जो भी योजनायें चलाई जा रही है उन योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुचे यही सरकार का लक्ष्य है।
  मेयर डा0 रौतेला ने कहा यह भारत सरकार का उपक्रम है।  एलईडी लाईट लगाने का कार्य ईईएसएल कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया प्रथम चरण में नगर में 21000 लाईटे लगाई जायेंगी। कम्पनी द्वारा इन लाईटों का रखरखाव सात वर्षो तक का अनुबंध किया गया है। उन्होने कहा एलईडी लगने से विद्युत की खपत 50 प्रतिशत कम हो जायेगी। श्री रौतेला ने बताया कि यह कार्य दो से तीन माह के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने कहा एलईडी लाईट खराब होने पर टाॅल-फ्री नम्बर जल्द जारी  किया जायेगी जिससे आम आदमी भी टाॅल-फी नम्बर पर खराब लाईट की जानकारी दे सकता है। श्री रौतेला ने कहा वर्तमान में नगर निगम मे जहां अभी तक नये वार्डो मे लाईटे नही है वहां पर भी एलईडी लाइट लगाने का कार्य जल्द किया जायेगा।
कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, उपाध्यक्ष उच्चशिक्षा उन्नयन समिति डा0 बहादुर सिह बिष्ट, उपाध्यक्ष केएमवीएम रेनू अधिकारी, उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अजय राजौर,जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, पार्षद नीमा तिवारी,रेनू तिवारी, तन्मय रावत, भूवन जोशी,महेश, रेनु टण्डन, महबूब अली,मण्डल अध्यक्ष नवीन पंत,सचिन साह,दीपक मेहरा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती,प्रताप बिष्ट,प्रतिभा जोशी, ज्ञानेन्द्र जोशी,विपिन जोशी,नीरज बिष्ट, आकाश गर्ग, संजय दुम्का, भूवन तिवारी,प्रदीप जनोटी,विशाल नेगी, गीता जोशी, हरीश मनराल, प्रकाश आर्य,योगेश शर्मा, हरिओम अरोडा,पनराम, हरीश पाण्डे, पंकज जोशी के अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल सिह, सहायक नगर आयुक्त बृजेन्द्र चैहान के अलावा बडी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

विचाराधीन बन्दी की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु नगर मजिस्ट्रेट जाॅच अधिकारी नामित

हल्द्वानी 01 मार्च 2021 (सूचना) – उप कारागार हल्द्वानी में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी अनीस खां उर्फ गामा पुत्र मंजूर खाॅ निवासी वार्ड नं0 31 मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा की 2 जनवरी को डाॅ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट ने विचाराधीन बन्दी अनीस खां उर्फ गामा की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को जाॅच अधिकारी नामित किया है।
जाॅच अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने सर्वसाधारण से अपेक्षा की है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण या साक्ष्य प्रस्तुत करने हो तो किसी भी कार्य दिवस में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

आयुक्त गढवाल मण्डल, रविनाथ रमन ने वैक्सीन का टीका लगवाया

देहरादून Himalayauk Newsportal दिनांक 01 मार्च 2021 (जि.सू.का), आज आयुक्त गढवाल मण्डल, रविनाथ रमन ने दून चिकित्सालय के नये ओपीडी भवन में बने टीकाकरण कक्ष में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है उन्होंने सभी जनमानस से टीका लगवाये जाने का आह्वान किया।
आयुक्त गढवाल ने टीकाकरण के उपरान्त आधे घण्टे तक आबर्जरवेशन कक्ष में बिताए तथा उन्हें इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सभी जनमानस से निर्धारित समय में टीका लगवाने का अनुरोध किया, इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एनएस खत्री आदि उपस्थित थे।

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक

देहरादून दिनांक 01 मार्च 2021 (जि.सू.का), Himalayauk Newsportal मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत जनपद में चयनित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के विकासखण्ड चकराता, कालसी, विकासनगर और सहसपुर में चयनित कुल 17 आदर्श ग्राम पंचायतों में वर्तमान समय में विभिन्न विभागों के विभागीय और अभिकरण (डपटेलिंग) द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में सड़क, सम्पर्क मार्ग, खण्डजा, शौचालय, कूड़ा निस्तारण, आंगनबाड़ी भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आजीविका के साधन, खेती का विकास, पशुपालन, पेयजल, विद्युतीकरण, बैंकिंग वित्तीय समावेशन, सीएससी सेन्टर, आवासीय येाजना, सोलर लाईट इत्यादि जो भी ग्राम पंचायत विकास समिति द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत में प्रस्तावित कार्य हैं उनको उचित गुणवत्ता, पारदर्शिता और निश्चित समयावाधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों को सम्पादित करने के दौरान विभिन्न विभागों की बहुत सी योजनाओं का समेकन करते हुए कार्य करने तथा स्थानीय परिवेश के अनुरूप कारगर होने वाली योजनाओं पर विशेष फोकस  करते हुए उसको प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकास कार्यों की अनिवार्य रूप से जीओ मैपिंग करने तथा चयनित 17 ग्राम पंचायतों में से भी 2 गा्रम पंचायतों को अलग से चयनित करते हुए उनको विशेष प्राथमिकता से विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन गावों की अधिक जनसंख्या है तथा वहां पर यदि अधिक भवन की आवश्यकता हो और वहां भूमि की यदि उपलब्धता हो तो वहां पर बहुद्देशीय भवन बनाए जाएं।
उन्होंने जल संस्थान व पेयजल निगम को पेयजल से सम्बन्धित कार्यों, स्वजल को कूड़ा प्रबन्धन व शौचालय निर्माण, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य उप केन्द्र अथव वेलनेस सेन्टर निर्माण, लोक निर्माण विभाग को सड़क व सार्वजनिक सम्पर्क मार्ग निर्माण, उरेड़ा को सोलर लाईट से सम्बन्धित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित गांव की डिमाण्ड के अनुरूप विकास कार्यों को पूरा करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विदित है कि जनपद देहरादून में 4 विकासखण्डों में कूल 17 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित है जहां विकास कार्य चल रहे हैं। इसमें चकराता विकासखण्ड के हाजा, मलेथा, कुराड़-खनाड़-सिंचाड, सावरा, कोटा-क्वानू, बुरास्वा व मंझगांव द्वार, कालसी, के ध्वैरा, ठाणा, समाल्टा-ददौली, हाजटा व सराड़ी, विकासनगर के पपड़ियान व बावनधार तथा सहसपुर के मिसरापट्टी, कोटड़ा कल्याणपुर और वंशाीवाला ग्राम पंचायतें सम्मिलि है।
इस दौरान बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम मीसा सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ दिनेश चैहान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी उपनल कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ खड़ा रहेगा

अल्मोड़ा -01 मार्च 2021- उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी कि ओर से अल्मोड़ा के एक होटल के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के विजय सिंह अधिकारी, संयोजक सोमेश्वर द्वारा किया गया।

विजय सिंह अधिकारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा ’ उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी अपने अध्यक्ष माननीय श्री संजय कुण्डलिया जी के नेतृत्व में राज्य के लोगों के सामने एक राजनीतिक विकल्प देने जा रहा है, जो समग्र उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है और जो बहुआयामी विकास के लिए दृढ़ निश्चय ले चुके है। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी आने वाले चुनाव में प्रदेश के 70 के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और विजई होंगे

’उत्तराखंड सरकार ने अब प्रदेश के लोगों को दमन करना शुरू कर दिया है प्रदेश के हजारों परिवार अब ऐसे संकट से घिरने जा रहे हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का आभाव हो सकता है। राज्य में उपनल कर्मियों के साथ जो दुर्व्यवहार और सोतेलापन सरकार ने अख्तियार किया है वह बहुत ही निंदनीय है। अगर एक दफ्तर में 2 लोग एक ही काम कर रहे हो तो उन्हें एक समान वेतन मिलना चाहिए कि नहीं चाहिए इसका जवाब हर कोई दे सकता है। नियमित कर्मचारियों के वेतन आसमान पर हैं और वही उपनल कर्मियों के वेतन बेहद कम है। समान कार्य के लिए समान वेतन होना एक जायज मांग है। कई विभागों में ऐसा देखा गया है कि उपनल कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश कर रही सरकार उसी पद पर अब नियमित कर्मचारी नियुक्त करने जा रही है। यह कैसी नीती राज्य सरकार की है और कितनी दुष्ट तरीके से 22 हजार परिवारों को रोजी रोटी छीनने का काम राज्य सरकार करने जा रही है। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी इसकी निंदा करता है और वह उपनल कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ खड़ा रहेगा जब तक उनको इंसाफ मिल नहीं जाती!

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के शंकर दत्त जोशी- संयोजक द्वाराहाट ने कहा ’उत्तराखंड के सैकड़ों लोक कलाकारों के साथ जो हो रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। स्थिति ऐसी हो गई है कि दो वक्त की रोटियों का बंदोबस्त करना मुश्किल हो चुका है। लोक कलाकारों का इससे पहले इस तरह बुरा हाल कभी नहीं हुआ था। सरकार के विभागों द्वारा किए गए वादा एवं उसके अमल में बहुत फर्क दिखाई दे रहा है। लोक कलाकारों  को लॉकडाउन में वैसे ही काम की बहुत किल्लत थी लेकिन सरकारी वादे  और आश्वासन के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल पाया है। अल्मोड़ा के जो लोक कलाकार हैं उनका कहना है कि हमें एक ऑडिशन के लिए देहरादून जाना पड़ता है जहां न रहने की व्यवस्था है और ना ही खाने पीने की।  हमारे पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि हम अपने  रहने का इंतजाम देहरादून में करें। सरकार अपने पोर्टल  पर जितने भी कलाकारों का पंजीकरण ले चुका है उन सभी को काम दे ताकि वे अपने बेरोजगारी दूर कर सकें और अपने घर परिवार का भरण पोषण कर सके।

अमर सिंह संयोजक सल्ट ने स्थानीय मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य और बेरोजगारी की समस्या चरम पर है। बड़ी राजनीतिक दल दिल्ली से उत्तराखंड के किस्मत का फैसला लिखते और मिटाते हैं और यह सिलसिला बरसों से चलता आ रहा है। अब समय आ गया है कि हमें अपने क्षेत्र के राजनीतिक दल जैसे उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी द्वारा हर स्थानीय मुद्दों का हल निकालना ही पड़ेगा। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी उत्तराखंड के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और वह उत्तराखंड के संपूर्ण एवं समग्र विकास का रोड मैप उत्तराखंड वासियों को देने जा रहा है।

उत्तराखंड का दोहन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंसी द्वारा कॉरपोरेट सरकार के माध्यम से किया जा रहा है एवं हमारे स्थानीय विकास और मुद्दों को नजरअंदाज करते हुए हमारी धरोहर को दिल्ली से आकलन किया जा रहा है। हम अपने संपूर्ण उत्तराखंड वासियों से अनुरोध करते हैं कि वे उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और अपनी विकास और रोजगार की रेखा को अपने अनुसार तय करें। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी  राज्य के सभी लोगों को सामान्य रूप से देखती है एवं सभी को अपने क्षमता अनुसार काम करने का अवसर प्रदान करता है। यदि कोई महिला या पुरुष हमारे पार्टी में जुड़़ते हैं तो उन्हें शुरुआती दौर में ही संयोजक का पद दिया जाता है जिससे ऊंच-नीच और भेदभाव ही खत्म हो जाता है। मैं सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी से जुड़े और अपने प्रदेश की विकास को अपने हाथों से लिखें।

प्रेस वार्ता में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी कि ओर से विजय सिंह अधिकारी -संयोजक सोमेश्वर, शंकर दत्त जोशी- संयोजक द्वाराहाट, अमर सिंह – संयोजक सल्ट एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

चिटफंड कंपनी घोटाले के मुख्य सरगना अस्थाना लखनऊ से गिरफ्तार

प्रदीप कुमार अस्थाना ने उत्तराखंड और यूपी में करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया

उत्तराखंड की चम्पावत पुलिस ने चिटफंड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी घोटाले के मुख्य सरगना प्रदीप कुमार अस्थाना को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है. पुलिस को आशंका है कि प्रदीप कुमार अस्थाना ने उत्तराखंड और यूपी में करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया होगा. मुख्य सरगना की गिरफ्तारी से घोटाले से जुड़े और कई राज खुल सकते हैं. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नॉन बैंकिग फाइनेंस से संबंधित अल्मोड़ा में चार, पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर में आठ एवं चम्पावत में तीन अभियोग समेत कुल 21 मामले दर्ज हैं.

एसपी सिंह के मुताबिक चम्पावत पुलिस द्वारा उक्त घोटाले के मुख्य सरगना की धरपकड़ के लिए मुखबिरों को सतर्क कर सर्विलांस सैल को निगरानी पर लगाया गया था. सरगना के संबंध में जानकारी के लिए अन्य जनपदों व प्रदेशों से सम्पर्क साधा गया.  पुलिस ने शनिवार को घोटाले के मुख्य सरगना प्रदीप कुमार अस्थाना को थाना विभूति खंड, लखनऊ उत्तर प्रदेश गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपित को चम्पावत लाकर उससे पूछताछ कर वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

एसपी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपित के खिलाफ उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के लगभग 30 से 40 मुकदमे पंजीकृत होना प्रकाश में आया है. बता दें कि पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा एवं चम्पावत जिले में नॉन बैंकिग फाइनेंस कम्पनी घोटाले को लेकर  पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला ने पर्यवेक्षण अधिकारी चम्पावत के एसपी लोकेश्वर सिंह को नियुक्त किया गया है. जल्द ही मामले में बड़ी सफलता पुलिस को मिलने की उम्मीद है.

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *