पिथौरागढ़ की बेटी श्वेता के भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर स्वागत अभिनंदन करेगा कुर्मांचल परिषद देहरादून

28 फरवरी 2021; ,केंद्रीय कुर्मांचल परिषद देहरादून की बैठक कुर्मांचल भवन GMS Road, Dehradun में सम्पन्न हुई, 21 मार्च 21 को होली समारोह में रंगारंग प्रोग्राम कुर्मांचल भवन में 2 बजे से 5 बजे तक होगा,

देहरादून, केंद्रीय कुर्मांचल परिषद देहरादून की बैठक कुर्मांचल भवन देहरादून में अध्यक्ष श्री कमल रजवार की अध्यक्षता में हुई, जिसमे होली समारोह से सम्बंधित अनेक प्रस्ताव पारित हुए, जिसमें कुर्मांचल परिषद की अनेक शाखाओं ने भाग लिया, संचालन महासचिव चंद्रशेखर जोशी ने किया,

बैठक की अध्यक्षता श्री कमल रजवार ने करते हुए कहा कि, बडोवाला शाखा का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है, जल्द केंद्र वहां मीटिंग कर शाखा का गठन कर देगा, कमल रजवार ने कहा कि कोरोना वेरियर्स सम्मान, कुर्मांचल गौरव सम्मान, नारी शक्ति सम्मान दिए जाने का प्रस्ताव है,

बैठक का मुख्य कार्यवृत्त बताते हुए महासचिव चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि पिथौरागढ़ की बेटी श्वेता के भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाइयां, देते हुए निर्णय लिया गया कि श्वेता को कुर्मांचल परिषद देहरादून आमंत्रित कर स्वागत अभिनंदन करेगा

महासचिव ने बताया कि 21-3-21 को सोशल डिस्टेंस तथा कोविद गाइड लाइन के नियमो का पालन करते हुए कुर्मांचल भवन में 21 मार्च 21 को 2 बजे से होली समारोह का आयोजन होगा, जिसमे अनेक वीआईपी पधारेंगे, कुर्मांचलि संस्कृति में त्यौहार छोड़ना उचित नही माना जाता, इसलिये केंद्र में होली प्रोग्राम किया जा रहा है, वही जिन शाखाओं में कार्यक्रम नही हो रहा है,वो सभी शाखा केंद्र में सहयोग करे, संरक्षक तथा विधायक श्री गणेश जोशी के सक्रिय योगदान के लिये उनको धन्यवाद तथा होली समारोह में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, कुर्मांचल भवन के बेसमेंट में जल निगम की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन के टूटने से भारी पानी रिस कर कुर्मांचल भवन के बेसमेंट में जमा हो रहा है, जल निगम को इसका उपचार करना चाहिए,

होली समारोह के कार्यक्रम हेतु सांस्कृतिक सचिब बबीता शाह लोहानी को अधिकृत किया गया, कार्यक्रम के दिन कोई भी प्रोग्राम स्वीकार योग्य नही होगा,

संरक्षक आरएस परिहार जी ने कुर्मांचल केंद्रीय परिषद तथा शाखाओं के लगातार अनुपस्थित चल रहे पदाधिकारियों को पत्र जारी करने का निर्देश दिया,

विशेष- वंदना बिष्ट अध्‍यक्ष बिलासपुर कांडली कुर्मांचल केंद्रीय परिषद ने परिषद की मीटिंग में होली उत्‍सव से पूर्व भारी तादाद में केक, गाजर का हलवा, मिठाईया, सदस्‍यो को खिलाई, तथा बबिता शाह लोहानी को जन्‍मदिन केक खिलाया, बाद में ज्ञात हुआ कि जन्‍मदिन 27 जून को होता है, पर सबने उनकी भावना की तारीफ की,

इस अवसर पर कमल रजवार, आरएस परिहार, चंद्रशेखर जोशी, बीरेंद्र कांडपाल, गोविंद पांडेय, ललित जोशी एडवोकेट, बबिता शाह लोहानी, वंदना बिष्ट, लीला बिष्ट, मंजू देऊपा, आरएस बिरोरिया, हरीश सिंह बिष्ट, योगेश पांडेय, नन्दन सिंह बिष्ट, हरीश सनवाल, गिरीश तिवारी आदि उपस्थित थे

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *