मुम्बई से जम्मूतवी-हरिद्वार के बीच रेलगाड़ी शुभारम्भ
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI-EDITOR
माननीय राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय डा. जितेन्द्र सिंह द्वारा नई दिल्ली से एवं माननीय रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा मुम्बई से जम्मूतवी-हरिद्वार के बीच एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 14606/14605 का शुभारम्भ
इस रेलगाड़ी की नियमित सेवा हरिद्वार से दिनांक 15.08.2016 से तथा जम्मूतवी से दिनांक 21.08.2016 से प्रारम्भ
माननीय राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत सरकार, डा. जितेन्द्र सिंह, ने उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस से तथा माननीय रेलमंत्री, भारत सरकार, श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मुम्बई से आज दिनांक 14.08.2016 को आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध तीर्थ नगरों जम्मू तथा हरिद्वार के बीच एक नई रेलगाड़ी संख्या 14605/14606 की उदघाटन सेवा का शुभारम्भ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए झंडी दिखाकर किया।
जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर आयोजित उदघाटन समारोह के अवसर पर प्रतिष्ठित अतिथि माननीय स्पीकर, विधान सभा, जम्मू एवं कश्मीर, श्री कविन्द्र गुप्ता, माननीय संसद सदस्य, लोकसभा, श्री जुगल किशोर शर्मा एवं माननीय संसद सदस्य, राज्यसभा, श्री शमशेर सिंह मन्हास उपस्थित थे।
महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे, श्री ए.के. पूठिया तथा कई वरिष्ट रेलवे अधिकारी, बड़ौदा हाउस में तथा अपर महाप्रबंधक श्री वेद पाल, मंडल रेल प्रबन्धक, उत्तर रेलवे, फिरोजपुर, श्री अनुज प्रकाश तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी भी इस अवसर पर जम्मू रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे ।
उदघाटन स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04606 जम्मूतवी से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.25 बजे हरिद्वार पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी मार्ग में पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला सिटी, अम्बाला छावनी, जगाधरी तथा सहारनपुर स्टेशनों पर ठहरेगी । इन रेलगाडियों की नियमित सेवा जम्मूतवी से 15.08.2016 से तथा हरिद्वार से दिनांक 21.08.2016 से प्रारम्भ की जायेगी । नई साप्ताहिक रेलगाडी संख्या 14606/14605 जम्मूतवी-हरिद्वार-जम्मूतवी की समय-सारणी निम्नानुसार है:-
रेलगाड़ी संख्या 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी स्टेशन से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.25 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को हरिद्वार स्टेशन से सांय 05.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 04.00 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी ।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, नौ शयनयान श्रेणी, पांच सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी सह-सामानयान वाली रेलगाड़ी संख्या 14606/14605 जम्मूतवी-हरिद्वार-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस मार्ग में पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला सिटी, अम्बाला छावनी, जगाधरी तथा सहारनपुर स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी ।
इस अवसर पर माननीय रेलमंत्री ने अपने सम्बोधन भाषण में कहा कि भारतीय रेल इस राज्य में और रेल सेवाएं बढ़ाने के लिए सतत रूप से प्रयास करती रहेगी । अधिक रेलयात्री सुविधाएं प्रदान किए जाने के मद्देनज़र रेलवे ने एक मल्टीफंक्शनल कॉम्पलेक्स का निर्माण कर उसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं । जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर मैकेनाइज्ड लांड्री लगाए जाने संबंधी कार्य को शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा ।