घर पर ही रिलायंस जियो का सिम कार्ड
जियो के सिम के लिए ऑनलाइन आवेदन
रिलायंस जियो ने आधिकारिक तौर पर अपने सिम कार्ड की होम डिलिवरी का काम शुरू कर दिया है। अभी यह एक पायलट प्रोजेक्ट है जिसे बड़े शहरों में लॉन्च किया गया है। कंपनी के इस प्रोजेक्ट के बूते ग्राहक बिना रिटेल स्टोर जाए घर पर ही रिलायंस जियो का सिम कार्ड हासिल कर लेंगे।
पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी इसके लिए एक अलग वेबसाइट लॉन्च करेगी, जहां पर ग्राहक रिलायंस जियो के सिम के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे। इस दौरान ही सिम कार्ड की होम डिलिवरी का वक्त भी निर्धारित किया जा सकेगा। लेकिन, कंपनी का यह पायलट प्रोग्राम अभी इनवाइट सिस्टम पर आधारित है।
रिलायंस जियो सिम कार्ड की होम डिलिवरी का पायलट प्रोजेक्ट फेज़ के आधार पर रोल आउट किया जा रहा है। कंपनी इस प्रोजेक्ट की टेस्टिंग कर रही है। इसे अभी अहमदाबाद, बैंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, पुणे और विशाषापत्तनम के चुनिंदा इलाकों में लॉन्च किया गया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत, लोगों को जियो सिम कार्ड की होम डिलिवरी के लिए इनवाइट भेजा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि यूज़र इनवाइट के लिए आवेदन नहीं दे सकते हैं। बल्कि, रिलायंस जियो खुद ही “प्रभाव” रखने वाले लोगों को इनवाइट देगी। रिलायंस जियो के कमर्चारी भी इस प्रोग्राम के तहत लोगों को रेफर नहीं कर पाएंगे। इसके लिए बनाई गई टीम ही इनवाइट के लिए ग्राहकों का चुनाव कर सकती है।
रिलायंस जियो सिम कार्ड की होम डिलिवरी का इनवाइट पाने वाले यूज़र अपनी चाहत और सुविधा के अनुसार सिम कार्ड मुहैया कराने का वक्त तय कर सकते हैं। आप चाहें तो इनवाइट मिलने के 30 मिनट के अंदर भी डिलिवरी का आवेदन दे सकते हैं।
इसके अलावा रिलायंस जियो ने हाउसिंग सोसाइटी और एंटरप्राइज़ के लिए नए प्रोग्राम की शुरुआत की है, ताकि और नए यूज़र के लिए सिम कार्ड खरीदना आसान हो जाए। हाउसिंग सोसाइटी और एंटरप्राइज़ के अधिकारी इसके लिए वेबसाइट पर सिम कार्ड पाने की इच्छा जता सकते हैं। अगर आवेदन को स्वीकार किया गया तो रिलायंस जियो की टीम उस हाउसिंग सोसाइटी या ऑफिस में जाकर सिम कार्ड देने का काम करेगी। सिम कार्ड खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के पास स्थानीय आधार कार्ड होना चाहिए। और रिलायंस जियो की सेवाओं के लिए एक 4जी स्मार्टफोन।