सख्त कदम उठाया- मिठाई नही दी & 115 कैदियों को रिहा करने के आदेश
भारत ने सख्त कदम उठाया- सीमा पर ईद के मौके पर मिठाई के आदान-प्रदान की रस्म को टाल दिया; ईद के मौके पर जेलों में बंद ऐसे 115 कैदियों को रिहा करने के आदेश दिए #देश के लिए अपने बेटे को गंवा चुके मोहम्मद हनीफ कह रहे हैं कि घाटी में नेता सत्ता के लिए जवानों को मरवा रहे हैं. #राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कल बोलूंगा।
जम्मू–कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब को शनिवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा. इससे पहले सेना के अफसरों ने उनके पिता मोहम्मद हनीफ से मुलाकात की. देश के लिए अपने बेटे को गंवा चुके मोहम्मद हनीफ के इरादे अब भी कमजोर नहीं पड़े हैं. वह अब भी कह रहे हैं कि घाटी के लिए आतंक घातक है. वह घाटी में मौजूद आतंकवाद के लिए वहां के नेताओं को जिम्मेदार मानते हैं. जम्मूि-कश्मीार में शनिवार को ईद का जश्न पाकिस्तान ने फीका कर दिया. अरनिया सेक्टर पर पाकिस्तान की ओर से सुबह 4 बजे से ही गोलाबारी हो रही है. इसमें 1 जवान शहीद हो गए.
उधर, अनंतनाग में नमाज के बाद ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व सीआरपीएफ जवानों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. पत्थरबाज ISIS का झंडा लहरा रहे थे. सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ने के लिए कार्रवाई की जिसमें 4 पत्थरबाज घायल हो गए और 1 की पहचान कर ली गई है. अनंतनाग में सुबह 6:45 मिनट पर नमाज खत्म होने के बाद ही पत्थरबाज सड़कों पर उत
र आए और नारेबाजी करने लगे. साथ ही पत्थरबाजी शुरू कर दी-
पाकिस्तान के लगातार युद्धविराम उल्लंसघन से नाराज भारत ने सीमा पर ईद के मौके पर मिठाई के आदान-प्रदान की रस्म को टाल दिया है. ईद पर अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच यह परंपरा नहीं निभाई गई.
जेलों में बंद 115 कैदियों को रिहा करने के आदेश दिए
ईद के मौके पर भले ही आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हों, लेकिन सरकार हर स्तर पर नरम रवैया अपना रही है. अब जब देश ईद की खुशियों में मशगूल है, ऐसे मौके पर जम्मू और कश्मीर सरकार ने 115 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य की विभिन्न जेलों में बंद ऐसे 115 कैदियों को रिहा करने के आदेश दिए हैं, जो बहुत गंभीर अपराधों में लिप्त नहीं हैं.
महबूबा मुफ्ती ने कैदियों की रिहाई का आदेश देकर एक बार फिर लोगों को पैगाम देने की कोशिश की है कि सरकार अपनी राह से भटके लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार के इस कदम का विभिन्न राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है. गठबंधन में शामिल बीजेपी ने कहा कि जेल से छूट कर ये लोग अपने परिवार के साथ ईद मनाएंगे, इससे बढ़कर ईद का तोहफा और क्या हो सकता है. रमजान के महीने में केंद्र सरकार ने राज्य में किसी भी तरह की सैनिक कार्रवाई पर रोक लगा रखी है. कश्मीर में भारत की तरफ से एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की गई है. इसके बाद भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कश्मीर के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की गुरुवार की शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके अलावा आतंकवादियों ने सेना के राइफलमैन औरंगजेब की अगुवा करने के बाद हत्या कर दी. उनका भी शव कल बरामद किया गया. इन दोनों घटनाओं ने भारत द्वारा शांति की पहल को ठुकराने का संदेश दिया है.
सेना अफसरों से उन्होंने कहा, सेना को अब कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़कर फेंकना होगा. देश के लिए अपने बेटे को गंवा चुके मोहम्मद हनीफ ने कहा, घाटी में नेता सत्ता के लिए जवानों को मरवा रहे हैं. लेकिन अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख दिखाना होगा. उन्होंने कहा मुझे सिर्फ अपने बेटे को खोने का दर्द नहीं है. ये सिर्फ मेरे परिवार का दुख नहीं है. शहीद औरंगजेब को उसके पैतृक गांव सलानी में सुपुर्दे खाक किया जाएगा. मोहम्मद हनीफ और राज बेगम की 10 संतानों में जिसमें 4 लड़कियां हैं. औरंगजेब चौथे नंबर पर था. हनीफ का बड़ा बेटा मोहम्मद कासिम सेना में कार्यरत है, जबकि उसके दो छोटे बेटे मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शबीर सशस्त्र सेना में शामिल होने के लिए तैयार हैं. तारिक ने लिखित एवं शारीरिक परीक्षा पास कर ली है और 22 जून को होनेवाले मेडिकल टेस्ट के लिए पुणे में था. शबीर ने शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षा की बा
धा को पार कर लिया है और लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा है जो कि 27 जुलाई को होना है. औरंगजेब के पिता हनीफ ने कहा, ‘हमारा सैनिकों का परिवार है.’ लेकिन उनके घर के भीतर, औरंगजेब की मां राज बेगम गमगीन हैं. हनीफ ने कहा कि 14 जून की शाम करीब 4:30 बजे इलाके में तैनात एक सैन्य यूनिट से उन्हें बेटे के अपहरण की जानकारी मिली.
आतंकियों ने गुरुवार सुबह सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर लिया था. शाम को उसका गोलियों से छलनी शव पुलवामा से बरामद हुआ. वह ईद मनाने के लिए छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे. औरंगजेब पुंछ जिले के निवासी थे. शुक्रवार को भारतीय सेना ने शहीद जवान औरंगजेब को श्रद्धांजलि दी. जवान मनवेंद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई, जो बांदीपुरा जिले के पनार जंगलों में जारी एक सैन्य कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए थे.
ईद का त्यौहार मना रहे हैं – राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस पर कल बोलूंगा।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ईद का त्यौहार मना रहे हैं। इस अवसर पर उनके आवास पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ईद के जश्न में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से पाकिस्तान सेना द्वारा आज किए गए सीजफायर पर सवाल पूछा। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस पर कल बोलूंगा। पाकिस्तानी सेना ने आज नोशेरा में सीजफायर का उल्लंघन किया। सीजफायर के दौरान हुई गोलाबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। भारतीय सेना भी पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है। आज पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय सेना की चौंकियों और भारतीय गांवों को निशाना बनाकर हमला किया। भारतीय सेना ने रमजान शुरू होने से पहले ही शांति की घोषणा कर दी थी। भारतीय सेना ने कहा था कि रमजान के पवित्र महीने में भारतीय सेना सीमा पर पहले फायरिंग नहीं करेगा।
Priority is to make sure that Amarnath Yatra is concluded peacefully.The responsibility is not limited only to govt but also civil society.Need to exercise high degree of alertness keeping in mind possibility of mischief happening from across the border: Dr Jitendra Singh,MoS PMO
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)